गुरुवार, 10 जून 2021

सिकाडा ने अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा में खलल डाला

वाशिंगटन डीसी। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि एक खास तरह के कीट अमेरिका में 17 सालों बाद जमीन के नीचे से निकल रहे हैं। अब ये कीड़े एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि इन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहली विदेश यात्रा में खलल डालने का काम किया है। बाइडेन जब बुधवार को अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे तो वायुसेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान एक सिकाडा उनकी गर्दन के पीछे आकर बैठ गया था। सभी सुरक्षा के घेरे को तोड़ते हुए ये कीड़ा बाइडेन के पास पहुंचा जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे हटाया। जो बाइडेन ने इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों से ये भी कहा कि आप लोग सिकाडा से सावधान रहें। अभी मेरे ऊपर एक बैठ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

बाइडेन की पहली विदेश यात्रा के लिए दर्जनों पत्रकार उनके साथ यूनाइटेड किंगडम जा रहे थे। हालांकि इन पत्रकारों के चार्टर्ड प्लेन को भी सिकाडा कीड़ों ने अपना शिकार बनाया और इसके चलते इस प्लेन को 7 घंटों बाद चलाया जा सका था। ये कीड़े प्लेन के इंजन में भी घुस गए थे जिसके चलते इस फ्लाइट के टाइम को काफी आगे बढ़ाना पड़ा। ये प्लेन रात 9 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन आखिरकार ये रात 2.15 मिनट पर टेकऑफ के लिए तैयार हो पाया था।
गौरतलब है कि वाशिंगटन डीसी क्षेत्र अमेरिका के उन कई हिस्सों में से एक है, जो सिकाडा के झुंड से प्रभावित है। ये कीड़े धीरे-धीरे अमेरिका के 15 राज्यों में उभर रहे हैं। सिकाडा इससे पहले साल 2004 में बाहर आए थे और और कहा जा रहा है कि अब 2038 तक नजर नहीं आएंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि सिकाडा कीट से कोई खतरा नहीं है क्योंकि ना तो ये इंसानों को ढूंढते हैं और ना ही उन्हें काटते हैं। सिकाडा कीड़ों की लंबाई 2 इंच तक हो सकती है। ये आमतौर पर दिखने में काले होते हैं और इनके पंख नारंगी होते हैं। लाल आंखों वाले इन कीड़ों के छह पैर होते हैं।

परीक्षा-2020 के लिए नई तारीखों का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो अगस्त से सिविल सेवा परीक्षा-2020 के इंटरव्यू कराने का निर्णय लिया है। बता दें कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण इंटरव्यू टाल दिए गए थे। आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा तथा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) से गुजरना होता है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण आयोग ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए होने वाले साक्षात्कार इस वर्ष अप्रैल में टाल दिए थे।

यूपीएससी की ओर से जारी वक्तव्य में बताया गया, ‘‘हालात की समीक्षा करने के बाद आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए व्यक्तित्व परीक्षण की प्रक्रिया दो अगस्त 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है।’’ उसने बताया कि साक्षात्कार के लिए ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। मुख्य परीक्षा के परिणाम इस वर्ष 23 मार्च को घोषित किए गए थे तथा साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करने के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन्हें एहतियाती तौर पर टाल दिया गया।

ऐपी के पूर्व सीएम नबाम के खिलाफ एफआईआर

इकबाल अंसारी                

ईटानगर। सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने के एक मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। यह मामला कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण का ठेका देने से जुड़ा है।

मामले की शुरुआती जांच के बाद सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने निविदाएं आमंत्रित किए बगैर ही इस काम का ठेका तुकी के परिजन के नियंत्रण वाली कंपनियों को दे दिया। उस दौरान तुकी राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। इससे राज्य सरकार को घाटा हुआ और मंत्री तथा उनके संबंधियों को ‘गलत तरीके से’ लाभ पहुंचा।

बादशाह का नया गाना 'पानी-पानी' रिलीज हुआ

कविता गर्ग              

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस और रैपर बादशाह का नया गाना 'पानी-पानी' रिलीज कर दिया गया है। 'पानी-पानी' गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं इस गाने के लिरिक्स बादशाह और आस्था ने लिखे हैं। इस वीडियो सॉन्ग में कोरियोग्राफी पियुष भगत और शाजिया सामजी ने की है। इस गाने को बादशाह के साथ आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है। म्यूजिक वीडियो में जैकलीन और बादशाह की केमिस्ट्री देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडीस बंजारा लुक में नजर आ रही हैं। जैकलीन ने कहा, "जब बादशाह ने मेरे पास 'पानी पानी' के लिए संपर्क किया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मुझे यकीन था कि यह ट्रैक धमाकेदार होने वाला है। हमने एक बेहद आश्चर्यजनक रेगिस्तानी परिचय बीच शूटिंग की और नतीजा एक शानदार संगीत वीडियो है।"


बिना इंटरनेट वाले गरीब को टीका लगवाने का हक

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ज़रूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि जिन गरीबों के पास इंटरनेट नहीं है और वे बिना पंजीकरण के पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पर आते हैं तो उनको भी टीका लगवाने का हक़ है और उन्हें इस हक़ से वंचित नहीं रखा जा सकता। राहुल गांधी ने कहा है कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं। जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है। इसलिए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए।कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया “वैक्सीन के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर चल कर आने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।

यूपी: बारिश के साथ बदला 'मौसम' का मिजाज

हरिओम उपाध्याय                  

लखनऊ। बिहार की सीमा से सटे पूर्वांचल के जिलों से लेकर तराई के जिलों और राजधानी तक मौसम का मिजाज पौ फटने के साथ ही बदल गया। कई जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश भी हुई। इसका विस्तार पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के कई जिलों में दोपहर तक देखने को मिलेगा। लखनऊ के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हुई है। बरेली में गर्मी से पस्त लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक लगभग 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चलेंगे। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लेकिन मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र में मौसम में आए बदलाव से लोगों को मंगलवार के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम खुला था। तेज धूप की वजह से उमस भी भीषण थी। लखनऊ जैसे जिले में तो शाम ढलने के बाद भी गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ा था. हालांकि आज सुबह से धूप न निकलने से स्थितियां बदली हुई हैं।

देश में कोरोना संक्रमित संख्या-2,91,83,121 हुईं

अकांशु उपाध्याय                             
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, 6,148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई। वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार ने अपने आंकड़ों का एक बार फिर मिलान किया और संक्रमण से राज्य में 9,429 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 
देश में 60 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 11,67,952 है ,जो कुल मामलों का चार प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 63,463 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.77 प्रतिशत हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,21,98,253 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,04,690 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.69 प्रतिशत है। पिछले 17 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.43 प्रतिशत हो गई है। 
संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 28वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,76,55,493 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 24,27,26,693 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...