बुधवार, 12 मई 2021

नागालैंड: एक सप्ताह तक 'लॉकडाउन' की घोषणा

कोहिमा। नागालैंड ने कोविड के जानलेवा संक्रमण को देखते हुए 14 मई से 21 मई तक पूरे नागालैंड में एक सप्ताह तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। मंगलवार को राजधानी कोहिमा में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के आवास पर हुई उच्चस्तरीय आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नागालैंड सरकार के प्रवक्ता नेबा क्रुनू ने कहा कि लॉकडाउन 14 मई की सुबह 06 से 21 मई तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि नगालैंड में भी प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है, जबकि मरीजों की लगातार मौतें भी हो रही हैं। जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

सरकार ने प्रतिबंधों को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने राज्य के 36 शहरों में कोरोना के चलते रात्रि कर्फ्यू और अतिरिक्त सीमित प्रतिबंधों को एक सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू के दौरान सहयोग करने के लिए छोटे-बड़े व्यापारियों और आमजनता को धन्यवाद दिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने और लोगों को राहत पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य के 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू और सीमित प्रतिबंधों को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। राज्य के 8 महानगरों सहित 36 शहरों में रात्रि का कर्फ्यू अब 18 मई तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

नियंत्रित तरीके से दिल्ली को खोलना पड़ेगा: हाईकोर्ट

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि कोरोना के मामले कम होने पर आप को बहुत ही नियंत्रित तरीके से दिल्ली को खोलना पड़ेगा। वरना हम पुरानी वाली स्थिति में फिर से पहुंच जाएंगे। जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इलाज न मिल पाने की वजह से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह बात तब कही जब दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले आ रहे हैं, पता नहीं लॉकडाउन कब तक हट पाता है। तब जस्टिस सांघी ने कहा कि दिल्ली को काफी नियंत्रित तरीके से खोलना होगा, वरना हम वही पुरानी स्थिति में पहुंच जाएंगे। इस पर वकील गौतम नारायण ने कहा कि इसके लिए हमें खुद को भी दोष देना होगा। तब कोर्ट ने कहा कि इसमें सरकार की भी भूमिका रही है। हमने चुनाव कराए, हमने मेला करने की अनुमति दी। एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि अभी भी ये चीजें हो रही हैं, हम इस पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। तब जस्टिस पल्ली ने कहा कि इस लहर में कई नौजवान लोग गए हैं। इस लहर के खत्म होने के बाद पता नहीं हम किन-किन लोगों से दोबारा मिल पाएंगे। इस मेहरा ने कहा कि छोटे बच्चों का पूरा सहारा खत्म हो जा रहा है। 24 से 38 घंटे में पूरा परिवार बर्बाद हो जा रहा है। 

100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा: सिसोदिया

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी को कोवैक्सीन की “अतिरिक्त” खुराकें नहीं उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोवैक्सीन का भंडार समाप्त हो गया है और नतीजतन 17 स्कूलों में बनाए गए करीब 100 टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है। सिसोदिया ने कहा, “कोवैक्सीन निर्माता ने एक पत्र में कहा कि वह अनुपलब्धता के चलते दिल्ली सरकार को संबंधित सरकारी अधिकारी के निर्देश के तहत खुराकें उपलब्ध नहीं करा सकता है। इसका मतलब केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति को नियंत्रित कर रही है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र को टीकों का निर्यात रोकना चाहिए और व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए देश में दो टीका उत्पादकों के टीका फॉर्मूले को अन्य कंपनियों के साथ साझा करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध टीकों को भारत में उपयोग के लिए उपलब्ध कराने तथा तीन महीने के भीतर हर किसी को टीका लगाने का राज्यों को निर्देश देने का भी आग्रह किया।

गाजियाबाद: धारा-144 की अवधि 31 मई तक बढ़ाईं

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। जिले में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण कारण रखते हुए धारा 144 की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण करुणेश ने आदेश जारी कर धारा 144 की अवधि को तीन हफ्ते के लिए बढ़ाया है। पिछले आदेश के मुताबिक ज़िले में 10 मई तक धारा 144 लागू की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले में सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार या शव यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही 20 लोगों से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन द्वारा शादी समारोह में 50 व्यक्तियों से अधिक के शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

सलमान बना सकते हैं ‘मोस्ट वांटेड भाई’ का सीक्वल

कविता गर्ग                    

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि यदि उनकी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ लोगों को पसंद आती है तो वह इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। सलमान इन दिनों ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि दर्शकों को ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पसंद आती है तो वह इसका सीक्वल जरूर बनायेंगे। सलमान खान ने कहा कि ‘राधे’ वांटेड का सीक्वल नहीं हैं। इस फिल्म में केवल किरदार का नाम ‘राधे’ है और वह केरल का है और एक पुलिस वाला है। फिल्म में कमिटमेंट वाला डायलॉग जरूर है लेकिन वो भी अलग अंदाज में है। फिल्म ‘वांटेड में मेरे पुलिस वाले होने और विनोद खन्ना के मेरे पिता होने का सस्पेंस था। ‘राधे’ वांटेड नहीं है। राधे में कोई सस्पेंस नहीं है। यह मनोरंजन, अच्छा म्यूजिक, शानदार एक्शन और बहुत अच्छे प्लॉट के साथ बनाई गई है। गौरतलब है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।

कोरोना टीके की पहुंच से महामारी पर विजय होगी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश के हर घर तक कोरोना टीके की पहुंच बनाने से ही महामारी पर विजय हासिल की जा सकती है। लेकिन मोदी सरकार ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया और यही वजह है कि देश मे निर्मित जिस टीके की कमी की हम आज किल्लत झेल रहे है। उसके लिए विदेशों से पहले ही ऑर्डर मिल रहे थे और हमारी सरकार सोती रही। प्रियंका वाड्रा ने कहा, “ भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है।
भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 प्रतिशत की गिरावट आई।” उन्होंने आगे कहा, “ मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया। अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था।

विश्व: कोरोना से 33.17 लाख लोगों की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 15.93 करोड़ से अधिक हो गई और करीब 33.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 93 लाख 38 हजार 940 हो गयी है, जबकि 33 लाख 17 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तरा थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख 78 हजार 374 हो गयी है जबकि करीब 5.83 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के समय आगे आये अभिनेता अनुपम

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर कोरोना महामारी संकट के समय आगे आये हैं और उन्होंने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है। बॉलीवुड के कई स्टार्स जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। अनुपम खेर भी लोगों की मदद के लिये आगे आये हैं। अनुपम ने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है।
अनुपम खेर इलाज से संबंधित सामग्रियों को अस्पतालों तक फ्री में पहुंचवा रहे हैं। इसमें ‘अनुपम खेर फाउंडेशन’ के अलावा दो और फाउंडेशन मदद कर रहे हैं। अनुपम खेर फाउंडेशन ने इस काम को अमेरिका के ‘ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन’ और देश में स्थित ‘भारत फोर्ज’ के साथ मिलकर शुरू किया है। वह अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और लाइफ सेविंग चीजों को फ्री डिलिवरी कर रहे हैं।

मैच: वाटलिंग ने प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाईं

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बी जे वाटलिंग ने घोषणा की है, कि वह अगले महीने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। दक्षिण अफ्रीका में जन्में वाटलिंग ने अगले सत्र के लिये न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली सूची से पहले यह घोषणा की है।
पैंतीस वर्षीय वाटलिंग ने न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट मैचों में अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 2009 में सलामी बल्लेबाज और कामचलाऊ विकेटकीपर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन 2013 में जब ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी तो वाटलिंग न्यूजीलैंड के पहली पसंद के विकेटकीपर बन गये।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,33,40,938 हुईं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई। जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे लीटर तक की वृद्धि की

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। मुंबई में डीजल भी 90 रुपये प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपये के पार निकला है। गत 04 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं जबकि दो दिन स्थि​र रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपये, चेन्नई में 93.84 रुपये और कोलकाता में 92.16 रुपये का हो गया।डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपये और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

कोलंबिया: विरोधी प्रदर्शन में 42 लोगों की मौंत हुईं

बोगोटा। कोलंबिया के मानवाधिकार लोकपाल ने बताया कि देश में दो सप्ताह पहले शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन में अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 168 लोगों के लापता होने की खबर भी है। प्रदर्शनों के बुधवार को भी जारी रहने का अनुमान है। मानवाधिकार लोकपाल ने पांच मई को बताया था कि प्रदर्शन में 24 लोगों की मौत हुई है और 89 लोग लापता हैं।
लोकपाल द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े ‘टेम्ब्लोर्स’ के आंकड़ों से मेल खाते हैं।‘ टेम्ब्लोर्स’ एक गैर-सरकारी समूह है, जो पुलिस द्वारा की जाने वाली हिंसा पर नज़र रखता है। ‘टेम्ब्लोर्स’ ने मंगलवार को बताया था कि प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया हिंसा में 40 लोगों की मौत हुई है और वहीं दंगे रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई।

ट्विटर ने भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया

अकांशु उपाध्याय                      .
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए भारत को 1.5 करोड़ डॉलर डोनेट किया है। इस समय भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है।  दुनिया के कई देश भारत की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं.ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यह राशि तीन गैर-सरकारी संगठनों - केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है। केयर को 1 करोड़ डॉलर, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं। सेन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू, आस्था आधारित, गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। यह दान राशि कोविड मरीजों के इलाज के लिए दी जा रही है। इसका उपयोग वेंटिलेटर्स, बेड्स और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदने में किया जाएगा। बयान में यह भी कहा गया कि ये उपकरण सरकारी अस्पतालों, कोविड -19 देखभाल केंद्रों और अन्य अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे। संदीप खडकेकर ने डोर्सी को दिया धन्यवादसेवा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष संदीप खडकेकर ने ट्विटर के सीईओ डोर्सी को धन्यवाद देते हुए कहा, यह सेवा का काम है और मुझे खुशी है कि आपने आगे आकर हमारी मदद की। हम आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और कोरोना संक्रमित मरीजों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। उन्होंने आगे कहा, इस समय हम सबको एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की जरूरत है। यदि हम ऐसा करते हैं तो जल्द ही इस वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण    
1. अंक-270 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, मई 13, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी सवंत-2078। 
सहरी 03:59, इफ्तार 07:12। 30 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:04, सूर्यास्त 07:05।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 11 मई 2021

संपूर्ण लॉकडाउन व संक्रमण 'संपादकीय'

संपूर्ण लॉकडाउन व संक्रमण     'संपादकीय'   
देश में शराब खुलेआम बिक रही है। देश में संपूर्ण लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा हैं ? क्या खुलेआम शराब सरकार बिकवा रहीं है ?
देश में कोरोना के हालातों को देखकर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का समय है। अस्पतालों के सामने सड़कों पर कोरोना संक्रमितों के शव पड़े हैं। श्मशान घाट में शवों को जलाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई हैं। ऐसी स्थिति में जिंदगी चुनें या मौत ? 
पीएम मोदी ने मौत को चुना। जो भी लोग मरेंगे, तो मर जाने दो।  वैक्सीन बनने के बाद भी कोरोना क्यों बढ़़ रहा है ? क्या नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर जीवन से तंग आ गए हैं ? क्या देश के पीएम कोरोना से लोगों को मरवा रहे हैं ? एक राजा का कर्तव्य यें होता है, कि वह अपनी प्रजा को सुखी रख सकें। बल्कि यह नहीं, कि अपनी प्रजा की जान से खिलवाड़ करें, राजनीति, राजनीति और बस राजनीति। अगर राजा का मकसद यह है, कि भ्रष्टाचार और अत्याचार करें, तो उस राजा को अपना पद नैतिकता के आधार पर छोड़ देना चाहिए। यह भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था के अनुसार संविधानिक अधिनियम है। 
'फेसबुक' एकमात्र दुनिया की सबसे बड़ी चोर संस्था हैं। जिससे भारत का व्यापार अंबानी ग्रुप से जुड़ा हैं। साथ में गूगल भी एक ऐसा यंत्र है, जो सरकार के निर्देशानुसार काम करता है। अगर किसी आदमी को राजा ही बनना है, तो उसे सन्यासी बनने की इच्छा को त्याग देना चाहिए। दाढ़ी बढ़ाने से कोई तपस्वी नहीं बनता। तपस्वी बनने के लिए भक्ति-भावना और प्रेम चाहिए।

शराब बेकता हूं खुलेआम, क्योंकि नहीं कोई दीवार, 
एक बात बोलूंगा, तो नखरें हो जाएगें तार-तार, 
कोविड़-19 तो बुखार हैं, पर बोलूंगा बार-बार।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

24 घंटे में 999 ने कोविड़-19 संक्रमण को मात दी

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 999 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। इस अवधि में जिले में 7 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इस अवधि में 817 ये संक्रमित भी मिले हैं। पिछले 2 दिनों से गाज़ियाबाद में नए संक्रमितों की संख्या 600 से नीचे ही रही थी। संख्या बढ़ने का कारण टेस्ट की संख्या बढ़ना भी हो सकता है। दरअसल राज्य के अन्य जिलों की भांति गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी नहीं देता है कि 24 घंटों में कुल कितने टेस्ट किए गए। वर्तमान में सक्रिय सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 5275 हो गई है।

ट्रेक्टर व मशीन ने समस्त गाँव को सेनिटाइज किया

अतुल त्यागी                
हापुड़। जिस तरह समस्त देश और अपना गाँव एक अदृश्य संक्रमण से जूझ रहा हैं। जो कई परिवारों की खुशियां छिन चुका है। उस को हम सभी की सतर्कता और सुरक्षा से हराया जा सकता है। जो वादा आप सभी से था, हर घर सैनिटाइजर, हर घर सुरक्षित का। आज दूसरे सप्ताह भी समस्त गाँव को सेनिटाइज किया गया। जिसमें गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान कुलदीप त्यागी खुद निकले। ट्रैक्टर और मशीन लेकर, और घर-घर गली-गली को सेनिटाइज किया।

यूपी: 24 घंटे में 306 कोरोना संक्रमितों की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय            

खनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,463 नये मामले आये और 306 मरीजों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नये मरीज आने के बाद कुल मामले 15,45,212 पहुंच गए हैं। जबकि राज्य में 306 और मौतें होने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16,043 हो गई है। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 94 हजार से अधिक की कमी आई है। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम 23 मौतें हुई हैं। जिसके बाद कानपुर में 16, मेरठ में 15, झांसी और गौतमबुद्ध नगर में 12- 12, आगरा और आजमगढ़ में 11-11, बस्ती में 10 तथा वाराणसी में आठ मुत्यु हुई हैं।

दिल्ली में कोरोना मृतकों की संख्या-20,010 हुईं

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई। वहीं, 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर अब 17.76 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 70,000 से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इस दौरान 1.40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका भी लगाया गया। वहीं, अस्पतालों में 22,953 बेड (बिस्तर) में से 3,890 बेड खाली हैं।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...