शनिवार, 10 अप्रैल 2021

मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति ने जारी किएं निर्देश

राणा ओबराय        
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अब सभी कक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन चलाई जाएंगी। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एनके तनेजा ने यह निर्णय लिया है। मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति ने निर्देश जारी किएं। सभी विभागाध्यक्षों को इसकी सूचना दे दी गई है। पिछले साल कोविड-19 के चलते जिस तरह से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई थी। 

उसी तरह से इस बार भी सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जाएंगी। इसमें छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी भी की जाएगी। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष को नियमित रूप से छात्रों को पढ़ाने के लिए कहा है। जिससे उनका साल भी खराब न हो और वह कोविड-19 से बच भी सकें। विश्वविद्यालय की ओर से पिछले साल ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ई कंटेंट भी अपलोड किए गए थे। ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ ही विश्वविद्यालय ने ई कंटेंट तैयार करने के लिए भी कहा है। उधर, कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं चल रही हैं। 

कॉलेजों को ले हैं अभी कोई निर्देश नहीं दिया गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में करीब चार लाख छात्र-छात्राएं मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। कोविड-19 के तहत सभी केंद्रों को आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। परीक्षा के दौरान सभी छात्रों को मास्क पहन कर आना होगा। साथ ही परीक्षा कक्ष में छात्रों को दूर दूर बैठाया जाएगा। गेट पर प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा कोविड-19 छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके लिए दोबारा से व्यवस्था कराई जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पहल की शुरुआत

अतुल त्यागी              
हापुड़। जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। एसपी नीरज जादौन ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर जनपद के हजारो थ्रीव्हीलर टेम्पुओं के चारो तरफ एक चार अंको का नंबर लिखवाया है। साथ ही थीव्हीलर के अंदर थ्रीव्हीलर के अंदर टेम्पू चालक का फोटो उनका लाइसेंस नंबर, थ्रीव्हीलर नंबर लिखवाया है। 
ताकि, कोई भी महिला जब थ्रीव्हीलर में बैठकर यात्रा करे तो उस नंबर को नोट कर अपने पपरिजनों और रिश्तेदारों को भेज दे। 

वही, महिलाये भी एसपी की इस पहल की सराहना कर रही है। एसपी नीरज जादौन ने बताया, कि जनपद में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर थ्रीव्हीलर के चारो तरह एक चार अंको का नंबर लिखवाया गया है, जोकि, जनपद से शुरू है। इससे नंबर से पुलिस को काफी मदद मिल रही है। साथ ही वो महिलाये जो रात या अकेले यात्रा करती है तो इस नंबर को नोट कर अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भेज सकती है। ताकि, कोई अनहोनी पर थ्रीव्हीलर का पता लगाया जा सके। एसपी नीरज जादौन ने बताया की इन नंबरों से कई घटनाओ का भी खुलासा किया गया है।

हापुड़: बदमाशो ने व्यापारी को मारीं गोली, भर्ती

अतुल त्यागी          
हापुड़। जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड़ पर गुड़ व्यापारी से गोली मारकर लूट का मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है, कि गुड़ व्यापारी आपने घर से गुड़ मंडी के लिए जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशो ने व्यापारी को रास्ते मे रोक लिया और थैला देने के लिए कहा। 

वही जब व्यापारी ने लुटेरों का विरोध किया तो बदमाशो ने व्यापारी को गोली मार दी। गनीमत ये रही, कि शर्ट की जेब मे मोबाइल होने के कारण गोली रपट गयी और व्यापारी के पेट मे जा लगीं। वही आननफानन में व्यापारी को गंभीर हालत के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

भारत में कोरोना संक्रमण के 1,45,384 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 19 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामलों में से एक हैं। 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे।

सरकार ने कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला नहीं लिया

राणा ओबराय          

चंडीगढ़। हरियाणा में नाइट कर्फ्यू को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कहा है कि अभी तक सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस पर हम विचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी यह सुझाव दिया है। लेकिन नाइट कर्फ्यू कब से लगाना है, कहां पर लगाना है ? इस पर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के बाद ही फैसला लेंगें। देश में कोरोना वैक्सीन की कमी में कोरोना वैक्सीन को एक्सपोर्ट करना देश को खतरे में डालना है। 

राहुल गाँधी ने ये ट्वीट कर भारत सरकार पर निशाना साधा है। जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए उन्हें बड़ी नसीहत दी है। विज ने कहा है कि ऐसे समय में राजनीति करना ठीक नहीं है। जब सारा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। राजनीति करने के और बहुत मुद्दे है।

भारत ने बांग्लादेश को उपहार में दी कोरोना वैक्सीन

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली/ ढाका। पाचं दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत की ओर से बांग्लादेशी सेना को कोविड-19 की एक लाख डोज वैक्सीन उपहार में दी है। जनरल नरवणे ने बांग्लादेश के तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात करके दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की है। जनरल नरवणे ने अपनी यात्रा के पहले दिन 08 अप्रैल को बांग्लादेश के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल एम शाहीन इकबाल से मुलाकात करके आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बांग्लादेशी वायुसेना के एयर वाइस मार्शल एम अबुल बशर के साथ भी द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। नरवणे और बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष जनरल अजीज अहमद के बीच दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सामरिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। जनरल अजीज ने उम्मीद जताई कि रोहिंग्या संकट के समाधान में भारत बांग्लादेश का समर्थन करेगा। 

बैठक के दौरान दोनों जनरलों ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अच्छे संबंधों और भविष्य में आपसी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा सीमा सड़क संगठन के कार्यान्वयन, सेना के पायलटों के प्रशिक्षण, रक्षा विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों के आदान-प्रदान, आपसी रक्षा सहयोग पर चर्चा की गई। जनरल नरवणे ने बांग्लादेश के संग्रहालयों के लिए उपहार में टी-55 टैंक की प्रतिकृति और 75/24 मिमी हॉवित्जर की तस्वीर भेंट की। इन टैंक और हॉवित्जर ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
यात्रा के दूसरे दिन जनरल नरवणे ने पत्नी वीना नरवणे के साथ बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान मेमोरियल संग्रहालय’ का दौरा किया। यह संग्रहालय बंगबंधु के जीवन और संघर्ष को दर्शाता है, जिन्होंने अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। भारत की ओर से बांग्लादेश सेना को कोविड-19 की एक लाख डोज वैक्सीन जनरल नरवणे ने उपहार में दी। बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष जनरल अजीज अहमद ने महामारी से निपटने में भारत के सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पहले दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच मौजूदा करीबी संबंधों को और मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचने के बाद नरवणे ने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 2021 भारत-बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों, पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ औ शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशताब्दी का प्रतीक है। 

एमपी के कई जिलों में 22 तक लगा लाॅकडाउन

भोपाल। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश में बड़वानी,राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक निरंतर लाॅकडाउन रहेगा। वहीं बालाघाट,नरसिंहपुर,सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। इंदौर शहर,राऊ नगर,महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर ( ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक निरंतर लाॅकडाऊन रहेगा। मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ़्रेन्स हुई। जिसमें ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद ये फ़ैसला लिया गया। 

सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 सीआरपीसी में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे। पैथोलॉजी,रेडियोलॉजी स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहां की संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमें उन्हें बचाना है और हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 
इस महामारी से लड़ने के लिए दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए हम अपने आप को खतरे में डालकर भी काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भगवान के बाद किसी के पास जीवन बचाने का दर्जा है तो वह हमारे स्वास्थ्य के लिए काम करने वालों के पास है।

मतदान केंद्र: सुरक्षा बलों की फायरिंग में 4 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के सीतलकुची में जिस 126 नंबर मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है। आयोग ने फिलहाल वहां पर मतदान को रोक दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य प्रवक्ता सेफाली शरण ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है। 
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बंगाल के लिए नियुक्त किए गए विशेष पर्यवेक्षक की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के 126 नंबर मतदान केंद्र पर फिलहाल मतदान प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से शाम 5.00 बजे तक इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पहली बार मतदान करने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव फैल गया था जिसके बाद हालात को संभालने पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को घेरकर गांव वालों ने हमला कर दिया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। 

प्रधान पद के उम्मीदवार पाएं गए कोरोना पॉजिटिव

हरिओम उपाध्याय       
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। पंचायत चुनावों की गहमागहमी के बीच लोगों की लापरवाही पर कोरोना भारी पड़ने लगा है। आम आदमी के साथ ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। इस माह विकासखंड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। 

जिले से आयी कोरोना रिपोर्ट में ग्राम पंचायत मैलारायगज में प्रधान पद के उम्मीदवार कोरोना पॉजीटिव। इनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गांव पहुंच कर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है। प्रधान प्रत्याशी बीते कई दिनों से बीमार थे दो दिन पूर्व इनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों इन्हें लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया  गए हैं।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

सरायपाली/रायपुर। अवैध शराब बेचते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 25 लीटर शराब जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोड़ेसरा के सभापति साव (47) शराब की तस्करी कर रहा है। वह अवैध बिक्री के लिए काटामुड़ा तालाब की तरफ शराब लेकर जा रहा है। 

सूचना पर टीम काटामुड़ा तालाब से बोड़ेसरा आने वाले पगड़ंडी मार्ग में पुलिस ने घेराबंदी कर इतंजार कर रहे थे। उसी समय आरोपी उस मार्ग से अपने घर जा रहा था। उसके हाथ में बोरी था, जिसकी तलाशी लेने पर 5-5 पैकेट में महुआ शराब मिला। कुल 25 लीटर शराब था। जिसकी कीमत 5 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

5 दिन के कोविड-19 रोधी टीके का भंडार बचा

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब में केवल पांच दिन का कोविड-19 रोधी टीके का भंडार बचा है और उन्होंने केन्द्र सरकार से टीके की आपूर्ति का कार्यक्रम साझा करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 85,000 से 90,000 लोगों को टीके लग रहे हैं और इस दर से पंजाब का मौजूदा 5.7 लाख टीकों का भंडार पांच दिन में समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने केन्द्र से टीकों की नयी खेप प्राप्त होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर पंजाब एक दिन में दो लाख टीके लगाने के अपने लक्ष्य को हासिल करता है तो उसके पास टीकों की जो खुराक है। वह तीन दिन में समाप्त हो जाएगी। यहां जारी एक सरकारी बयान में सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अगली तिमाही के लिए पुख्ता आपूर्ति कार्यक्रम साझा करने को कहा है।

चुनाव की तैयारियों को लेकर 'स्वतंत्र' की बैठक

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इटावा पहुंचकर शनिवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र के साथ दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन प्रदेश भर में बहुत मजबूत है। बूथ से लेकर गांव तक कार्यकर्ताओं की समर्पित फौज है। 

इस चुनाव में भी कार्यकर्ताओं तथा जनता जनार्दन के बदौलत बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी भारी संख्या में जीतकर आयेंगे। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतकर आएंगे। सपा और प्रसपा हार की डर से मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने एक भी दागी अपराधी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...