सोमवार, 5 अप्रैल 2021

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी की

नरेश राघानी    
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 25 मई तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 29 मई 2021 तक चलेगी। वहीं राजस्थान बोर्ड राज्य में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से 12वीं परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को विदेश में पढ़ाई करने का मौका देगी।बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य में प्रथम आने वाली छात्रा को 4 वर्षीय डिग्री की पढ़ाई के लिए विदेश में पढ़ने का अवसर मिलेगा।जिसका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है।

निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी संघर्ष में होगीं सफल

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनपद लखनऊ के बसपा के वरिष्ठ नेता एवं इण्डियन सोशल जस्टिस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मवीर आजाद,आरएस स्वराज एवं जनपद कानपुर देहात के बसपा के पूर्व जिला सचिव ओम प्रकाश शंखवार ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।पार्टी सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता ग्रहण समारोह में कर्मवीर आजाद के नेतृत्व में इण्डियन सोशल जस्टिस मिशन के पदाधिकारी सर्वश्री मोनू गौतम, शनि कुमार, अभिषेक गौतम, अनिल कुमार, संतोष कुमार, चन्द्रशेखर, राम बहादुर, सर्वजीत सहित सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस पार्टी में कर्मवीर आजाद सहित सभी शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी प्रदेश के गरीब, कमजोर, वंचितों की लड़ाई पूरे प्रदेश में लड़ रही है। उनके अधिकारों के संरक्षण और बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहाकि आज आप लोग इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं। निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी अपने संघर्ष में सफल होगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रवक्ता डाॅ. उमा शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र तिवारी बबलू पूर्व पार्षद, विक्रम पाण्डेय आदि वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सर्विस कॉस्ट में बढ़ोत्तरी, कारों की कीमतों में इजाफा

 अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। आम आदमी कभी अपनी पसंद और शौक के लिए कार नहीं खरीदता, बल्कि अपने परिवार की सहुलियत के लिए कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाली कार का चुनाव करता है। अब तक देश में लोग सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कार खरीदना पसंद करते थे। लेकिन, नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया था। भारत में इस समय कच्चे माल की कीमतों और सर्विस कॉस्ट में बढ़ोत्तरी की वजह से कारों की कीमतों में इजाफा किया गया। अब कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आप कम बजट में फैमिली कार की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो जाती है। क्योंकि आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती फैमिली कारें ले कर आए हैं।

इटावा: 38 शिक्षकों को किया बर्खास्त, मामला दर्ज

इटावा। जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी करने वाले 38 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि 28 शिक्षक एसआईटी जांच और 10 शिक्षक जिला स्तरीय टीम की जांच में फर्जी मिले थे। शासन स्तर से कराई गई एसआईटी जांच में इन शिक्षकों की बीएड सत्र 2004-05 का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।शासन ने पूरे प्रदेश में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने ब्लॉक के फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। जिले में इतने फर्जी शिक्षक पाए जाने से सनसनी फैल गई है।

'सरकार' बनाने के लिए प्रत्याशियों ने ठोकी दावेदारी

 अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। गांव में सरकार बनने के लिये एक-एक पद के लिए आधा दर्जन-दर्जन के ऊपर प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोक रखी है। कही-कही तो प्रधान पद के लिए एक दर्जन से भी अधिक प्रत्याशी है। यही वजह है कि प्रत्याशी दिन-रात मतदाताओं की चौखट से लेकर खेत खलिहानों तक जाकर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। होली के बाद इन दिनों में जहां किसान अधिकतर गेंहू की कटाई कर गेंहू को सुरक्षित घर तक पहुचाने के लिये दिन रात एक कर खेत खलिहानों में लगे रहते थे और देखा जाय तो गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है। इस बार गांव की सरकार बनाने के लिये हो रहे चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिये दावेदार सुबह भोर की पहर से लेकर खड़ी दोपहरी और आधी रात तक अपने समर्थकों के साथ गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों में पहुचकर मतदाताओं को रिझाने के लिये हर हरबा अख्तियार कर रहे हैं।

अंसारी को लाने निकलीं टीम, भेजीं गई पीएससी

लखनऊ /चंडीगढ़। पंजाब के रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लाने के लिए पुलिस टीम निकल गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन पीएससी पंजाब भेंजी गयी है।जीपीएस सिस्टम से लैस वज्र वाहन के साथ यूपी पुलिस के 30 जवान व एक अधिकारी रवाना हुए हैं। पूरे कार्यक्रम को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा गोपनियता बरती जा रही है। इधर बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। बतादें कि जनवरी 2019 से पहले मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखा गया था।

हरियाणा: सीएम खट्टर ने घोषणाओं का पिटारा खोला

राणा ओबराय      
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों के हित व उनका आर्थिक विकास करने के मकसद से आज घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। अब गांव में सफाई का काम करने वाले को साढे 12 हजार रूपये से बढकऱ 14 हजार रूपये तथा शहरी सफाईकर्मी को 15 हजार की बजाए 16 हजार रूपये व सीवरेज मैन को 10 हजार रूपये की बजाए 12 हजार रूपये मासिक वेतन मिलेगा।वेतन विलम्ब से नहीं, हर माह समय पर मिलेगा। इसकी सुनिश्चितता के लिए उन्होंने कहा कि देरी की स्थिति में सरकार की ओर से उपायुक्त को दी गई। 1 करोड़ रूपये की राशि में से सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया। फिर भी यदि किसी कारण से तनख्वाह समय पर नहीं मिलती, तो वह अगले महीने 500 रूपये हर्जाना लगाकर मिलेगी। यही नहीं वित्त विभाग में सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए जिस बजट का प्रावधान है, उसे दूसरे किसी कार्य पर खर्च नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं रविवार को करनाल की कालीदास रंगशाला में आयोजित सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए की।

उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई का काम जोखिम भरा है।इससे सुरक्षा के लिए प्रदेश के रेवाड़ी व गुरूग्राम से एक नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। इस व्यवस्था के तहत अब सभी सीवर मेन होल में सेंसर लगाए जाएंगे, ओवर फ्लो होने पर उसका सम्बंधित कार्यालय में अलर्ट आएगा और मशीन से उसकी सफाई सुनिश्चित हो सकेगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...