बुधवार, 17 मार्च 2021

चीन के साथ भारत के संबंध जटिल बनें हैं: सरकार

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ उसके संबंध जटिल हैं और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि उनके संबंधों की भावी दिशा एक दूसरे की संवेदनाओं, सरोकारों और आकांक्षाओं के सम्मान पर आधारित होनी चाहिए। लोकसभा में अजय मिश्र टेनी के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह बात कही। मुरलीधरन ने कहा कि जहां तक सीमा विवाद का प्रश्न है। दोनों पक्षों का मानना है, कि इस विषय पर अंतिम समाधान होने तक द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन बनाये रखना अनिवार्य आधार है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को दूर करने के लिये किसी भी मुद्दे पर मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर भी सहमति व्यक्त की।

ईरान: अग्नि उत्सव के दौरान 6 की मौत, 331 घायल

तेहरान। ईरान में नवरोज त्योहार के पूर्व मनाये जाने वाले चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव के दौरान हुए हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 अन्य घायल हो गए। ईरानी समाचार एजेंसी तस्निम ने आपातकालीन सेवा के अधिकारियों के हवाले से बुधवार को इस बात की जानकारी दी।आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोजताबा खालेदी के मुताबिक आग लगने की कई घटनाएं हुईं जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 लोग घायल हो गए। ईरानी नव वर्ष की शुरुआत पर मनाये जाने वाले त्योहार नवरोज से पूर्व चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव मनाया जाता है। इसमें लाखों लोग आग पर कूदते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम और मध्य एशिया के कई हिस्सों में नवरोज का त्योहार मनाया जाता है।

अमेरिका: मसाज पार्लर में गोलीबारी, 8 की मौत

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा शहर में दो मसाज पार्लर और एक अन्य उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा शहर में दो मसाज पार्लर और एक अन्य उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

बिहार परिषद के 12 सदस्य किए गए मनोनीत

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को बिहार विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत किया। निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित राज्य सरकार द्वारा जारी एक गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद के लिए राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर और निवेदिता सिंह शामिल हैं। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ एवं संजय सिंह तथा भाजपा से जनक राम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर एवं निवेदिता सिंह शामिल हैं।

बेंगलुरू-जयपुर के बीच उड़ान, बच्ची को दिया जन्म

बेंगलुरू। इंडिगो की बेंगलुरू-जयपुर उड़ान के दौरान विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,”बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ. सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।”इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5:45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।

'भारत-बांग्लादेश' जल प्रबंधन पर बढ़ाएंगे सहयोग

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। भारत-बांग्लादेश जल संसाधन सचिव स्तर की बैठक यहां मंगलवार 16 मार्च को हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पंकज कुमार, सचिव (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्रुद्धार) ने किया। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव कबीर बिन अनवर ने किया। भारत और बांग्लादेश 54 नदियों का पानी आपस में साझा करते हैं जो दोनों देशों के लोगों की आजीविका पर सीधे असर डालती हैं। दोनों पक्षों ने इस मामले में अपने बीच करीबी सहयोग की प्रशंसा की।बयान में कहा गया है, ”दोनों पक्ष नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए।” दोनों देश अगली सचिव स्तर की बैठक ढाका में करने पर भी राजी हो गए।

मुंबई ने 4 गेंद में किया लक्ष्य हासिल, नागालैंड सिमटा

कोहिमा। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में नागालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला यहां मौजूदा महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी के दौरान होलकर स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की कप्तान और तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने पांच रन देकर सात विकेट चटकाए। नागालैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 17.4 ओवर में 17 रन पर ढेर हो गई। नगालैंड की चार शीर्ष बल्लेबाज किकायांग्ला, ज्योति, कप्तान सेंतिलेम्ला और एलिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई। नागालैंड की कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सरिबा नौ रन के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रही। सयाली के अलावा एस ठाकुर ने एक जबकि एम दक्षिणी ने दो विकेट चटकाए। मुंबई की सलामी बल्लेबाजों इशा ओझा और रुशाली भगत ने इसके बाद तीन चौकों और एक छक्के की मदद से चार गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने 156 बनाएं रन, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जहां सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कप्तान कोहली की पारी पर बटलर अकेले ही भारी पड़ गए।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया गया था। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। मैच में विराट कोहली ने तो कप्तानी पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने जहां 17 गेंद में  15 रन बनाए, पारी में दो चौका लगाया। लोकेश राहुल एक बार फिर से फेल रहे। लोकेश राहुल 4 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके।


पाकिस्तानी पीएम को विदेशी मामले में भेजा नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी तथा उसकी अपनी जांच समिति को नोटिस जारी कर 22 मार्च को उनके समक्ष पेश होने और पार्टी को विदेश से मिले चंदे के दस्तावेज छुपाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के असंतुष्ट संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर द्वारा पार्टी के दस्तावेजों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले के खिलाफ की शिकायत के बाद ये नोटिस जारी किए गए हैं। ‘जियो न्यूज’ की एक खबर के अनुसार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इरशाद क़ैसर की अध्यक्षता में पाकिस्तान के तीन सदस्यीय चुनाव आयोग (ईसीपी) की पीठ ने शिकायत पर सुनवाई की और नोटिस जारी किए।खबर के अनुसार, बाबर के वकील अहमद हसन शाह ने पीटीआई के खातों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने दस्तावेज हासिल करने के लिए सूचना के अधिकार का इस्तेमाल किया है। इस कानून के तहत याचिकाकर्ता को दस्तावेज हासिल करने का अधिकार है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दस्तावेजों को गुप्त रखते हुए, ईसीपी की जांच समिति, जांच की शर्तों का उल्लंघन कर रही है, जिसके तहत दोनों पक्षों की उपस्थिति में जांच करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि समिति का गोपनीयता का आदेश गैरकानूनी है। इसके बाद, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए याचिकाकर्ता बाबर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान को डर है कि बैंक की गोपीनय जानकारी सार्वजनिक होने पर, पीटीआई के खाते में अवैध रूप से आए अरबों रुपये का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि बाबर ने पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर खान के साथ मतभेद पैदा होने पर 2014 में ईसीपी के समक्ष विदेशी चंदे से जुड़ा मामला दर्ज कराया था।

इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर किया हमला

जेरुसलम। इजरायल की वायु सेना ने गोलन पहाड़ियों से सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिसाइल हमला किया है। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि गोलन पहाड़ियों से स्थानीय समयानुसार 10:35 बजे यह हमला किया गया। सीरिया की वायु रक्षा प्रणालियों ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को विफल कर दिया।सना की मंगलवार देर शाम रिपोर्ट के अनुसार देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने दमिश्क के दक्षिणी बाहरी इलाके में हमले को विफल कर दिया है। सीरिया की राजधानी के मध्य कम से कम चार धमाके सुने गए। इजरायली सेना ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बाराबंकी: किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट

 रमन चौधरी 

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में बुधवार को खेत में सिंचाई के विवाद में एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया, कि मानपुर डेहुवा गांव निवासी किसान महादेव सुबह ट्यूबवेल से अपने खेत में पानी लगा रहा था।जिसका विरोध शत्रुघ्न (70) ने किया तो कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते शत्रुघ्न को अकेला पाकर महादेव ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में शत्रुघ्न ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे शिवम सैनी का कहना है कि कुछ लोग खेत में पानी लगाए हुए थे तो शत्रुघ्न के मना करने पर महादेव और उनके साथी पकड़ कर ले आए और उनको पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

एक्ट्रेस सलमान जाचं करेंगे ‘बंटी-बबली 2’ का ट्रेलर

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 का ट्रेलर लांच कर सकते हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुवेर्दी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल है।बंटी और बबली में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। बंटी और बबली 2 फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। चर्चा है कि बंटी और बबली 2 का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो सकता है। कहा जा रहा है कि यशराज की टीम प्लान कर रही है कि फिल्म के ट्रेलर लाइव लॉन्च को सलमान खान से करवाया जाए।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...