शनिवार, 6 मार्च 2021

समस्याओं को लेकर योगी से मिलें, खाप के सदस्य

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और अपनी समस्यायें बताईं। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा पर पिछले एक सौ दिन से चल रहे आंदोलन को देखते हुये इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्यायें सुनी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। खाप प्रतिनिधियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कुछ विधायक भी थे।
इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है। तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती।
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाद, बीज लेते हैं। बैंक से कर्ज लेते हैं। उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है।
भूपेन्द्र चौधरी ने खाप चौधरियों के समक्ष कृषि कानूनों को लेकर पक्ष रखा और कहा कि इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं है। आने वाले समय में निजी क्षेत्र के जरिये ही कृषि निवेश बढ़ाया जा सकता है। नए कृषि कानूनों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का ज्यादा रेट मिलेगा।

गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के 50 साल पूरे

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर के प्रेरणास्रोत भारत के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर रहे हैं। और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह बात लिखी।
उन्होंने लिखा 50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था। उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाये और हम सभी को एक हीरो मिल गया। उन्होंने कहा भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की। अचानक से भारत में क्रिकेट को नये मायने मिल गए। मैं बचपन से यह जानता था। कि मुझे किसके जैसा बनना है। आज भी कुछ नहीं बदला है। वह मेरे हीरो आज भी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर।

आत्महत्या कांड: आरोपी पति को भेजा गया जेल

अहमदाबाद। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले आयशा आत्महत्या कांड में पकड़े गए मृतका के पति आरिफ को आज यहां पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ खान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। आज शनिवार को अदालत में और रिमांड की मांग नहीं करने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अहमदाबाद के वटवा इलाक़े में अलमीना पार्क की निवासी आयशा बानु मकरानी (23) ने गत 25 फरवरी को एक वीडियो बनाने के बाद रिवरफ़्रंट से साबरमती नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी। बेहद भावुक करने वाले इस वीडियो में उसने कहा था। कि आरिफ ने ही उसे मर जाने और इसका वीडियो बनाने को कहा है। वह एक निजी बैंक में काम करती थी। आयशा की जुलाई 2018 में राजस्थान के जालोर ज़िले के निवासी आरिफ से शादी हुई थी। पर वह पिछले साल मार्च से यहां अपने माता- पिता के घर रह रही थी। आरोप है। कि आरिफ के किसी अन्य महिला से सम्बंध हैं। वह आयशा के सामने ही इस महिला से फ़ोन पर अश्लील वीडियो चैट करता था। जिससे वह काफी परेशान थी। पुलिस राजस्थान के पाली से पकड़े गए आरिफ को गत मंगलवार को यहां लायी थी।

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया

संदीप मिश्र  
रायबरेली। कोरिहर में न्यू सम्राट स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट जो कि पिछले कई दिनों से चल रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडेशन के मुखिया मनोज द्विवेदी दादा पधारे और उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए कार्यक्रम के संयोजक नीरज अवस्थी, राजा कुशवाहा, चंदन अवस्थी, राम बहादुर कुशवाहा आदि रहे। द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा, कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और आपसी भाईचारे का भी निर्वाहन होता है। खिलाड़ी समाज को एक में रखने का अच्छा संदेश देते हैं। खेल धर्म जाति से ऊपर उठकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक काम करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं के बेहतर खेल के लिए हमारी तरफ से हर संभव मदद मिलती रहेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण द्विवेदी, अमित द्विवेदी, राजा शुक्ला, अमित शुक्ला, राकेश अवस्थी, सम्मी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम की हालत भी सरकार की जैसी

अकांंशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की हालत भी मोदी सरकार जैसी ही है। बच्चा झुलाकर लौटे दाढ़ीवाले कप्तान के कदम नहीं उठ रहे। आज शनिवार को ज़ीरो पर निकल लिए।
वह तो हमारी खुशनसीबी है। कि ऋषभ पंत जैसा महारथी टीम में है। आज शनिवार को इस खिलाड़ी ने दिल जीत लिया। 81/4 की हालत में मैदान में उतरे और शतक ठोककर दिखा दिया कि देश के लिए खेलते समय सीधी रीढ़ का होना ज़रूरी है।
अगर रोहित दबकर न खेले होते तो आज शनिवार को  150 रन की लीड होती। खैर, टीम में एक कोच भी है। शाम होते ही टुन्न होकर सुन्न हो जाता है। दाढ़ीवाले और कोच की मनमानी के बीच युवा खिलाड़ियों ने फिर बता दिया है, कि झोला उठाने का वक़्त आ गया है।

बीजेपी के गढ़ में घुसकर हमला बोलने का ऐलान


कोलकाता। कुछ भी कहें, लेकिन ममता बनर्जी ने आज शनिवार को बीजेपी के कथित गढ़ में घुसकर हमला बोलने का ऐलान कर दिया है। ममता उसी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। जो तृणमूल छोड़कर बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। शुभेंदु अधिकारी कभी ममता के राइट हैंड माने जाते थे। 2011 में उन्होंने इसी नंदीग्राम में किसानों की जमीन हड़पने को लेकर आंदोलन की व्यूह रचना की थी। यानी ममता ने यह मान लिया है, कि उनके लिए फिर उसी कुरुक्षेत्र में वापस लौटकर अपनी ताकत आजमाने का वक्त आ गया है। जहां से उन्होंने बंगान की सियासत में खुद को खड़ा किया था।
यह सभी जानते हैं। कि नंदीग्राम में कौन जीतने वाला है।
अलबत्ता शुभेंदु अधिकारी ने कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को आश्वस्त करने की नाकाम कोशिश की थी। कि वे नंदीग्राम से ममता को 50 हजार वोटों से हरा देंगे। लेकिन बीजेपी अभी तक अपने ट्रंप कार्ड को आजमाने की हिम्मत नहीं दिखा सकी है।
हालांकि, ममता ने बीते जनवरी में ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। इसलिए बीजेपी इसे कोई आकस्मिक घटना मान भी नहीं सकती।
तृणमूल की लिस्ट में 90 से ज्यादा नए चेहरे हैं। 50 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। और यह भी केवल बंगाल में ही हो सकता है। कि बीजेपी के दो बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ तृणमूल ने उनकी पत्नियों को ही खड़ा कर दिया है।
दैनिक भास्कर जैसे आधारहीन, तथ्यहीन और गोदी मीडिया की रिपोर्टों पर न जाएं, जो दिल की धड़कनों को संभाल नहीं पा रहे सौरव गांगुली को डिप्टी सीएम बनवाकर अपनी पीठ ठोंक रही है।
कुल मिलाकर ममता ने आज 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर यह दिखा ही दिया है। कि उनकी तैयारी पहले से है। उधर, बीजेपी अभी तक 70 नाम ही तय कर पाई है।
अगर तृणमूल के पास एम यानी ममता हैं। तो बीजेपी के पास 3 एम है। मनी, मसल और मीडिया।
बीजेपी का जनाधार इन्हीं तीनों ढकोसलों पर टिक गया है।

जायके का सफर, दिलखुश छोटा बर्गर

जायके का सफर
दिलखुश छोटा बर्गर बनाने की विधि 
आज आपको प्रसिद्ध सेफ के द्वारा स्वादिष्ट छोटा बर्गर बनाने की विधि बता रहे हैं। छोटा बर्गर बनाने की विधि में सबसे पहले जरूरी सामग्री की आवश्यकता होती है। जिसमें उबले हुए मैश्ड लालू- दो कप 
रोस्टेड जीरा आधा चम्मच 
गरम मसाला आधा चम्मच 
हरा धनिया एक चौथाई कप 
कसा हुआ गाजर दो चम्मच 
मिर्च-मसाला स्वाद के अनुसार डाल सकते हैं।
दिलखुश छोटा बर्गर बनाने के लिए आपको नॉनस्टिक तवे की आवश्यकता पड़ेगी और एक चौथाई कप तेल।
इसमें आप भूरे या सफेद ब्रेड बर्गर या बन का उपयोग कर सकते हैं।
दो व्यक्तियों के लिए 4 या 6 बर्गर का उपयोग कर सकते हैं। साथ-साथ सलाद के लिए टमाटर, प्याज, खीरा, बंद गोभी और चुकंदर आदि के साथ निर्मित चटनी या केचप आदि का उपयोग कर सकते हैं। 
विधि:- आलू की टिक्की बनाकर नॉनस्टिक तवे पर सुनहरा होने तक भूनें। इसी प्रकार मिनी बर्गर को भी सुनहरा भूरा होने तक भून लें। परत दर परत सलाद व चटनी और बर्गर रख ले गर्मागर्म सर्व करें। 
सेफ कविराज खैलानी

कोरोना: 24 घंटे में 18,327 नए मामले सामने आएं

कोरोना के बढ़ते केस दे रहे चेतावनी, 24 घंटे में 18,327 नए मामले, 108 लोगों की मौत
अकांंशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं। और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आकड़ों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे। लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी।
संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है। और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,06,92,677 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,51,935 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। संक्रमण से जिन 108 लोगों की मौत हुई है। उनमें 53 मरीज महाराष्ट्र के हैं। इसके अलावा केरल के 16 और पंजाब के 11 मरीज मृतकों में शामिल हैं।
देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,57,656 मौतें हुई हैं। जिनमें महाराष्ट्र से 52,393 , तमिलनाडु से 12,513, कर्नाटक से 12,354, दिल्ली से 10,918, पश्चिम बंगाल से 10,275, उत्तर प्रदेश से 8,729 और आंध्र प्रदेश से 7,172 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है। उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा कि उसके आकडों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।

दलाई लामा ने कोरोना टीके की पहली खुराक लीं


धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली। दलाई लामा के कार्यालय ने आध्यात्मिक गुरु को टीके की पहली खुराक की व्यवस्था के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया। टीका लेने के बाद दलाई लामा ने लोगों से आगे आने और टीका लगवाने की अपील की।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चक्का-जाम

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज (शनिवार) सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक केएमपी एक्सप्रेसवे (कुंडली-मानेसर-पलवल) जाम करेंगे। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन को 100 दिन हो गए हैं। 26 नवंबर को किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी। सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंचकर एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक कर देंगे। इसके अलावा, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से किसान क्रमश। डासना और बहादुरगढ़ टोल प्लाजा को ब्लॉक करेंगे। शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम-मानेसर को जाने वाले केएमपी एक्सप्रेस वे को ब्लॉक करेंगे।
किसानों की योजना टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल फ्री कराने का है। किसानों ने यह भी कहा है। कि बॉर्डर के सभी नजदीकी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया। ये टोल प्लाजा शांतिपूर्ण तरीके से अवरुद्ध किए जाएंगे। इनसे राहगीरों को परेशानी नहीं होगी। हम राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। उन्हें कृषि कानूनों के बारे में हमारे मुद्दों से भी अवगत कराया जाएगा। राजवीर सिंह जादौन ने आगे कहा ‘आपातकालीन वाहनों को बिल्कुल भी नहीं रोका जाएगा चाहे वह एम्बुलेंस हो या फायर ब्रिगेड या विदेशी पर्यटकों की गाड़ी हो सैन्य वाहनों को भी इस दौरान नहीं रोका जाएगा।
बता दें, तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर से किसान आंदोलन कर रहे हैं। मांगें पूरी होने तक घर न लौटने के फैसले पर अड़े हुए हैं। सरकार से तमाम दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसदन में खुद कह चुके हैं कि एमएसपी था। और रहेगा फिर भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। आब तक 11 दौर की वार्ता असफल हो चुकी है।
किसान आंदोलन के दौरान हालात तब बेकाबू हो गए जब 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली में उपद्रव किया गया। उपद्रवी लाल किला तक पहुंच गए और वहां झंडा लगा दिया। आईटीओ, लाल किला, नांगलोई समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा और उपद्रव के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई। उपद्रवियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां भी हुईं। सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर के आंदोलन स्थल को बंद करने के लिए बैरिकेडिंग और कंटीले तार भी लगाए गए। अब एक बार फिर किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है।

बच्ची को ऑपरेशन से बिना पेट सिले किया बाहर

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में शनिवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्राइवेट हॉस्पिटल का एक अमानवीयता देखने को मिला है। यहां इलाज के लिए पूरी रकम दे पाने में परिवार ने असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद 3 साल की बच्ची को ऑपरेशन टेबल से बिना पेट का सिले ही बाहर कर दिया गया। पैसों के बिना इलाज के अभाव में बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। मामला सामने आने के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
दरअसल, प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले ब्रह्मदीन मिश्रा की 3 साल की बेटी को पेट में बीमारी थी। मां-बाप ने इलाज के लिए प्रयागराज के धूमनगंज के रावतपुर एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कुछ दिन बाद बच्ची के पेट का ऑपरेशन किया गया और फिर दोबारा पेट का ऑपरेशन किया गया। बच्ची के पिता के मुताबिक इस ऑपरेशन का डेढ़ लाख रुपए ले लेने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने पांच लाख की डिमांड की। जब रुपए नहीं दे पाए तो बच्चे सहित हॉस्पिटल प्रशासन ने परिवार को बाहर भेज दिया और कहा अब इसका इलाज यहां नहीं हो पाएगा। 
इसके बाद पिता अपनी बेटी को लेकर कई हॉस्पिटल तक गए। लेकिन सभी हॉस्पिटलों में बच्ची को लेने से मना कर दिया गया। कहा गया कि बच्ची की हालत बहुत क्रिटिकल है। वह नहीं बच पाएगी बच्ची जिंदगी की जंग हार गई और उसने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची के पिता का आरोप है। कि डॉक्टर्स ने बच्ची के ऑपरेशन के बाद सिलाई टांका नहीं किया और परिवार को ऐसे ही सौंप दिया। इसी वजह से दूसरे हॉस्पिटल ने बच्ची को लेने से मना कर दिया। बाद में इलाज के अभाव में बच्ची ने दम तोड़ दिया।

महिला दिवस के मौके पर सरकार ने दिया तोहफा

महिलाओं को मिलेगी फ्री एंट्री

आगरा। हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएस आई) ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा के ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में महिलाएं निशुल्क प्रवेश कर पाएंगी। एएसआई ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। बीते साल संस्कृति मंत्रालय ने महिलाओं को निशुल्क प्रवेश देने की सुविधा शुरू की थी। जिसे इस साल भी बढ़ाया गया है।
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि मंत्रालय से आदेश आ चुके हैं। महिला दिवस पर भारतीय हों या विदेशी, सभी महिलाओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। स्मारकों में प्रवेश के लिए उन्हें टिकट बुक करने की जरूरत नहीं है। वहीं 10 से 12 मार्च तक ताजमहल में मुगल शहंशाह शाहजहां के 366 वें उर्स पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। 10 और 11 मार्च को दोपहर दो बजे के बाद और 12 मार्च को सुबह से शाम तक पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर पाएंगे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...