शुक्रवार, 5 मार्च 2021

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के वाहन पर फेंका हथगोला


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के वाहन को निशाना बनाकर हथगोला फेंका। आधिकारिक सूत्रो ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा में भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के पास क्यूआरटी के एक वाहन की ओर हथगोला फेंका हालांकि इसमें विस्फोट नहीं हुआ। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हथगोला को निष्क्रिय कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

25 को पर्दे पर नजर आएगी फास्ट एंड फ्यूरियस 9


लॉस एंजिलिस। फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरिज की नौंवी फिल्म अब 25 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के अभिनेता एवं निर्माता विन डीज़ल ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र जारी कर फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की जानकारी दी। उन्होंने टीज़र साझा करते हुए लिखा आखिरकार, सौभाग्यशाली और कृतज्ञ।
निर्देशक जस्टिन लिन की इस फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर एवं अभिनेता जॉन सीना, अदाकारा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रियुस्टर, नताली इमानुएल, हेलेन मिरेन, चार्लीज़ थेरॉन, अभिनेता सुंग कांग, गायक एवं अभिनेता टायरिस गिब्‍सन और रैपर एवं अभिनेता क्रिस ‘लुडाक्रिस’ ब्रिजेस नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस9 पहले मई 2020 में प्रदर्शित होनी थी। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज तारीख पहले दो अप्रैल 2021 और फिर 28 मई 2021 की गई थी।

हापुड़: रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार   
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। आपको बता दें, कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। वही राह चलते व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उठाकर जिला अस्पताल के लिए लेकर जा रहे थे तो दोनों युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों युवक चांदपुर, धनोरा गजरौला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जहाँ दोनो युवको के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। वही पुलिस ने दोनों युवक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सिंगल पियर पर बनेगा 8 लेन फ्लाईओवर, निर्माण

राणा ओबराय
गुरुग्राम। केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गुरूग्राम में द्वारका एक्सपै्रस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सपै्रस वे के हरियाणा में पड़ने वाले हिस्से का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।गडकरी आज केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अनुरोध पर एक्सपै्रस वे का निरीक्षण करने आए थे। राव के अलावा उनके साथ दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी तथा गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला भी थे। श्री गडकरी ने खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से द्वारका एक्सपे्रस वे के निर्माण की प्रगति का जायजा लेना शुरू किया। वे राव इंद्रजीत सिंह के साथ मीडिया प्रतिनिधियों की विशेष बस में ही सवार होकर इस पूरे एक्सपै्रस-वे को देखने गए। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी के निरीक्षण से द्वारका एक्सपै्रस वे के निर्माण कार्य को गति मिलेगी।

सरकार की योजना को अस्पताल लगा रहे पलीता

पंकज कपूर   

विकासनगर। सरकार की अटल आयुष्मान योजना बहुत ही कल्याणकारी योजना है। लेकिन कुछ सूचीबद्ध अस्पताल मनमानी के तहत मरीजों को इलाज करने से मना कर देते हैं और ऑपरेशन आदि के नाम पर निर्धारित धनराशि के बावजूद अलग से मोटी रकम की मांग करते हैं। जिस कारण आमजन को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उक्त मामले में शुक्रवार को जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक वार्ता के दौरान कहा कि, प्रदेशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों को 13 जनवरी 2021 तक लगभग 187.92 करोड रुपए आवंटित किया जा चुका है और आज तक लगभग 250 करोड रुपए अस्पतालों को आवंटित हो चुका है। बड़े दुख की बात यह है कि, कई अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी करते हैं। जो मरीजों पर भारी पड़ती है। मोर्चा सरकार से मांग करता है, कि समय-समय पर अस्पतालों की मानिटरिंग हो और अलग से धनराशि की मांग करने वाले तथा इलाज करने से मना करने वाले सूचीबद्ध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो। इसके लिए मोर्चा शीघ्र ही जरूरतमंदों को न्याय दिलाने को लेकर शासन में दस्तक देगा।

रेलवे स्टेशनों पर विश्राम गृह को खोलने की अनुमति

अकांंशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेल मंडलों को रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को फिर से खोलने पर निर्णय लेने की अनुमति दे दी है। इसके लिए स्‍थानीय परिस्‍थतियों को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। रेलवे बोर्ड ने आई.आर.सी.टी.सी द्वारा संचालित प्रतीक्षालयों, रेल यात्री निवास तथा हॉटलों को फिर से खोलने की पिछले वर्ष अक्‍टूबर में ही अनुमति दे दी थी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस समय विभिन्‍न विशेष एक्‍सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं को आवश्‍यकता के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

घर बैठे कर सकते हैं पैन कार्ड में बदलाव, ऑनलाइन

इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली। आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड सबसे जरुरी सरकारी दस्तावेज है। पैन कार्ड के बिना ना आप आसानी से बैंक में खाता खुलवा सकते हो और ना ही आयकर रिटर्न भर सकते हो। इसलिए अपने पैन कार्ड का ना सिर्फ ध्यान रखे बल्कि बनवाते समय सही जानकारी दें। अक्सर कुछ लोग पैन कार्ड बनवाते समय गलत जानकारी दे देते है। जिसकी वजह से उनका पैन किसी काम नहीं आता। अगर ऐसी ही गलती आपसे भी हुई है तो घबराएं नहीं अब आप ये गलती घर बैठे आसानी से ठीक करवा सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप पैन कार्ड की कॉपी घर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 106 रुपये 90 पैसे का भुगतान करना होगा। लेकिन डिजिटल कॉपी के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ किसान आंदोलित हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने खट्टर सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए है।आज हरियाणा विधानसभा की शुरूआत से पहले कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिस पर 23 विधायको के हस्ताक्षर है।  कांग्रेस ने प्रस्ताव लाने का कारण खट्टर सरकार में भरोसा न होना बताया है। कांग्रेस द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर 10 मार्च को चर्चा होगी। इस दौरौन आफताब अहमद समेत कई विधायक सचिवालय पहुंचे थे।

बाप ने लड़की को प्यार करने की सजा दी, मौत

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान के दौसा से एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बाद में पुलिस थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। पिता ने थाने में कहा कि उसी ने अपनी बेटी की हत्या की ताजुब्ब की बात यह है कि लड़की ने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने भी पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिये थे कि उसे सुरक्षा उपलब्ध करवायी जाये। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लड़की को प्यार करने की सजा अपनी मौत से चुकानी पड़ी।जानकारी के अनुसार, हत्या की शिकार हुई पिंकी सैनी दौसा शहर के रामकुंड इलाके की रहने वाली थी। वह रोशन महावर नामक लड़के से प्रेम करती थी। गत 16 फरवरी को परिजनों ने पिंकी की शादी जबरन लालसोट क्षेत्र के एक गांव में करा दी थी।

शादी के बाद पिंकी सैनी 21 फरवरी को अपने प्रेमी रोशन के साथ घर से फरार हो गई और राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ले ली। वहां पिंकी ने रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई। इसके साथ ही परिजनों पर जबरन शादी का आरोप लगाया।

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 12 को प्रस्तुत

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का आज शुक्रवार को दोपहर में आगाज हो रहा है। इससे पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है जिसमें कई अहम फैसले लिये गए हैं।हरियाणा का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है।
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। 12 मार्च को दोपहर में बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद पेश करेंगे वहीं अगले दो दिन छुट्टी के बाद 15 मार्च को बजट पर चर्चा होगी।

हिमाचल: लव मैरिज के 6 महीने बाद पत्नी की हत्या

श्रीराम मौर्य   
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के पुरुवाला गांव में एक मकान से महिला का शव बरामद किया गया है। महिला का शव संदूक में छिपाया गया था। पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि आरोपी पति सुनील ने लव मैरिज की थी और शादी के बाद अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी। 

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...