सोमवार, 1 मार्च 2021

दिल्ली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे सीएम बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 01 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली बहुप्रतिक्षित हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ऑनलाइन शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) में होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के लगातार प्रयासों से प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर अब देश की राजधानी नई दिल्ली से सीधे विमान सेवा से जुड़ेगी। 01 मार्च से प्रारंभ हो रही बिलासपुर-नई दिल्ली विमान सेवा में बिलासपुर से दिल्ली के लिए 72 सीटर एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईटें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

साल भर बाद खुले यूपी के प्राइमरी स्कूल, स्वागत

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। कोरोना की वजह पूरे एक साल की बंदी के बाद सोमवार से प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल खुल गए हैं। इस दौरान कई स्‍कूलों में उत्‍सव जैसा माहौल है। एक बाद स्‍कूल आए बच्‍चों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सहपाठियों से स्‍कूल में मुलाकात हुई बच्‍चों के चेहरे पर पहले जैसी खुशी नज़र आई। हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम है।प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब प्रदेश सरकार ने बंद प्राइमरी स्कूलों को दोबारा खोलने का आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीएम योगी ने स्कूलों को खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। इसके पहले अक्‍टूबर 2020 में उच्च कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो गई थी। बाकी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल गये हैं। वहीं प्रदेश के प्राइमरी स्कूल आज से खुले हैं।

कई स्‍कूलों में उत्‍सव जैसा माहौल...

एक साल बाद आज से पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुले हैं तो कई स्‍कूलों में उत्‍सव जैसा माहौल है। सरकारी स्‍कलों में पहला दिन उत्‍सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस संबंध में शासन की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई थी। विद्यालय को सजाने संवारने के साथ ही चौपाल, ज्ञानोत्सव जैसे कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। पहले दिन कई विद्यालयों को गुब्‍बारों से सजाया गया है। आज मिड डे मील में बच्चों का मन पसंद नाश्ता और भोजन परोसा जाएगा। कोविड काल की कहानियों को भी आज बच्‍चे और शिक्षक रोचक अंदाज में बयां करेंगे। आज के दिन को उत्‍सव के रूप में मनाने की तैयारी पिछले एक हफ्ते से चल रही थी। बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के बारे में अभिभावकों से सहमति भी ली गई है।

इलायची खाने के जानिए फायदे, बिमारी से बचाव

छोटी सी इलायची के फायदे बहुत होते हैं। इलायची खाने के फायदे की हम बात करें तो इलायची में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो हमें कई सारी गंभीर बीमारियों से बचाते है। आमतौर पर इलायची दो तरह की होती है काली और हरी। हरी इलायची का उपयोग जहां पूजा-पाठ और व्यंजनों में किया जाता है, तो वहीं मोटी काली इलायची को मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं हरी इलायची के फायदे  बता रहे हैं।– इलायची का नियमित सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी जा सकती है। इलायची के एंटी इंफेलेमेंटरी तत्व मुंह का कैंसर, त्वचा के कैंसर की कोशिकाओं से लड़ने में कारगर साबित होते हैं।इलायची खाने से पेट में अल्सर की समस्या से छुटकारा मिलता है। क्योंकि इलायची के रोजाना सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है। शोध के मुताबिक, इलायची का अर्क गैस्ट्रिक अल्सर के आकार को कम से कम 50 फीसदी तक पूरी तरह खत्म कर देता है। अगर आप गैस, एसिडिटी और पेट की समस्या से ग्रस्त हैं, तो हमेशा खाने के बाद इलायची का सेवन करें। इलायची में मैग्नीशियम और पौटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य बना रहता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है। इलायची सांस की बीमारी में भी बेहद फायदेमंद होती है। क्योंकि इलायची की तासीर गर्म होती है। इसलिए दिन में एक या दो बार चबाकर या खाने में मिलाकर सेवन करना चाहिए। फेफड़ों के संकुचन और अस्थमा में भी कारगर है।

नशों की बीमारी को लेकर होगा फेसबुक पर सेशन

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। महानगर स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेहरू नगर के मशहूर सर्जन डॉ आशीष गौतम 3 मार्च को शाम 7:30 बजे फेसबुक पर लाइव पर एक सेशन करेंगे। इस लाइव सेशन के दौरान पैरों की नसों की गम्भीर बीमारी से परेशान लोग परामर्श ले सकेंगे। अपने लाइव कार्यक्रम के दौरान डॉ गौतम पैरों की नसों की बीमारी(वेरिकोज़ वेन्स) के बारे में परामर्श देंगे। डॉ गौतम ने अपने लाइव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पैरों की नसों में मौजूद वाल्व शरीर मे रक्त को पैरों से ह्रदय की ओर ले जाने में मददगार होते हैं। किंतु पैरों में मौजूद इन वाल्वों में रुकावट के कारण शरीर में रक्त संचार ठीक प्रकार से नहीं हो पाता और टांगों में नसों के गुच्छे बन जाते हैं। इस बीमारी में पैरों में सूजन, भारीपन, खुजली, सरसराहट व छाले जैसी समस्या शुरू हो जाती हैं। इस समस्या से एक बेहतर सर्जरी के जरिये निजात पाई जा सकती है। इस सर्जरी को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठते रहते हैं जिन्हें दूर करने के लिए डॉ आशीष गौतम फेसबुक लाइव सेशन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 3 मार्च की शाम साढ़े सात बजे उनका फेसबुक लाइव शुरू होगा। इस लाइव में अधिक से अधिक लोग जुड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा सकें इसीलिए डॉ गौतम ने एक फेसबुक लिंक भी साझा किया है।

कराटे स्कूल ने प्रीमियर लीग में जीते 7 मेडल

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग 2021में 7 मेडल जीत कर राज्य का नाम रोशन किया। यह अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा रविवार 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 450 से अधिक कराटे खिलाडियों ने विभिन्न आयु व भार वर्ग में हिस्सा लिया। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि विजेता खिलाड़ियों में सुमन जायसवाल और पूरण सिंह ने कराटे के काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता तथा आध्या भंडारी ने काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में सिल्वर मेडल जीता। वहीं अभिनव सिंह ने कुमिते में सिल्वर मेडल जीता। इस प्रकार इंदिरापुरम कराटे स्कूल की टीम ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के आयोजक धनंजय त्यागी ने मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारियों कृष्ण रावत, प्रदीप वर्मा, नैना रावत, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।

सुल्तानपुर: फीस वसूली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

सुल्तानपुर। कोरोना काल के दौरान भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस के विरोध में युवा कांग्रेस उतरी सड़क पर... जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र के नेतृत्व में सड़क पर उतरे युवा,कोरोना काल के दौरान स्कूल फीस आधी करने की मांग.... सड़क किनारे स्थित स्कूलों/महाविद्यालयों के सामने ब्रेकर बनाये जाने व महिलाओं/छात्राओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस की जांच समेत तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतरने ऐलान। 

सुल्तानपुर: स्वास्थ्य महकमे के ई-टेंडर में हुआ खेल

सुल्तानपुर। यूपी के योगी सरकार चाहे जितना जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा कर ले लेकिन दिन प्रतिदिन गड़बड़ घोटाले की खबर किसी न किसी जिले से आती ही रहती है। ऐसा ही एक मामला सीएमओं दफ्तर का है। जहां पर 41 वाहनों के पौने चार करोड़ के ई-टेंडर में सीएमओ व उनके बाबुओं ने पिछली फर्म को फिर सेटिंग गेटिंग कर सहमति दे दी है। बतातेे चले कि वाहनों की इस ई टेंडर प्रकिया में अन्य जिलों में पूरे यूपी के फर्मो को आवेदन करने का अधिकार है। वही इस जिले में अभी तक काम कर रही फर्म को लाभ पहुंचाने के लिये यूपी के बजाय अयोध्या मण्डल के फर्म को आवेदन करने के लिये निविदा निकाली गई। इससे स्पष्ट है कि सीएमओ डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी व मातहत बाबूओ की संलिप्तता अवश्य है। इस टेंडर में कुल 17 फर्मो ने आवेदन किया था जिसमे में 7 फर्मे ऐसी थी जिनके कागजात व दस्तावेज पूरे थे लेकिन सीएमओ साहब ने छुट्टी के दिन ही अन्य सभी फर्मों को अमान्य करते हुए अपनी चहेती फर्म के नाम टेंडर पारित कर दिया।जबकि विगत 25 फरवरी को शिकायतकर्ता एक बार फिर शुभम सिंह ने ई टेंडर में घाल मेल की शिकायत सीएम,मंत्री,कमिश्नर,डीएम,एसडीएम से की थी और उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश भी दिए थे लेकिन मनबढ़ सीएमओ ने बिना शिकायतों के निस्तारण के टेंडर खोलते हुए अंतिम रूप दे दिया गया है।जिससे योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जिले का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर कालिख पोतने का काम किया है।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...