सोमवार, 1 मार्च 2021

कराटे स्कूल ने प्रीमियर लीग में जीते 7 मेडल

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के 4 खिलाड़ियों ने राजस्थान राज्य के जयपुर जिले में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग 2021में 7 मेडल जीत कर राज्य का नाम रोशन किया। यह अंतर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इंडियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा रविवार 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 450 से अधिक कराटे खिलाडियों ने विभिन्न आयु व भार वर्ग में हिस्सा लिया। इन्दिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि विजेता खिलाड़ियों में सुमन जायसवाल और पूरण सिंह ने कराटे के काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता तथा आध्या भंडारी ने काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में सिल्वर मेडल जीता। वहीं अभिनव सिंह ने कुमिते में सिल्वर मेडल जीता। इस प्रकार इंदिरापुरम कराटे स्कूल की टीम ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के आयोजक धनंजय त्यागी ने मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर स्कूल के पदाधिकारियों कृष्ण रावत, प्रदीप वर्मा, नैना रावत, संजय दुबे, लक्ष्मी वर्मा ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...