सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

बागपत: 1 दर्जन से अधिक दुकानदारों पर हमला

बागपत। सरेबाजार दुकानदारों में लाठी-डंडे चलें।
एक दर्जन से अधिक दुकानदार हुए गम्भीर रूप से घायल हुए। आने-जाने वाले लोग भी घायल हुए। बीच बाज़ार लाठी-डंडों से हुए संघर्ष में भगदड़ मची। ग्राहकों को लेकर दुकानदारों में संघर्ष हुआ। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला हुआ। 

चुनावी राज्य: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

असम। चुनावी राज्य असम के लिये सरकार का खजाना खोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने दशकों तक राज्य व पूर्वोत्तर की अनदेखी की।एक महीने में असम के अपने तीसरे दौरे में 3,222 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोदी ने सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार और केंद्र द्वारा पिछले कुछ सालों में विकास के संतुलन के लिये उठाए गए कदमों का जिक्र किया।

वृंदावन कुंभ के दर्शन के लिए हवाई सेवा शुरू की गई

मथुरा। मथुरा में वृन्दावन कुंभ का आनन्द लेने के लिए प्राइवेट कम्पनी पारस एविएसन ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। जिसमें वृन्दावन परिक्रमा को भी शामिल किया गया है। कम्पनी के एमडी विशाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ”ज्वाय राइड” के नाम से शुरू की गई यह सेवा वृन्दावन से शुरू होकर वृन्दावन पर ही समाप्त होगी। इसके तहत वृन्दावन के सभी प्रमुख मन्दिरों को शामिल किया गया है।प्रेम मन्दिर से शुरू की गई सेवा के तहत परिक्रमा मार्ग को भी लिया गया है,लेकिन कंपनी का मुख्य फोकस वृन्दावन कुंभ होगा। जिसमें श्रद्धालु न केवल कुंभ को देख सकेंगे बल्कि नवनिर्मित देवरहा घाट, शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे।

कौशाम्बी: 5 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया

 रेंजर्स के प्रवेश व निपुण का पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में दिनांक 22 फरवरी 2021 से रोवर्स/ रेंजर्स के प्रवेश व निपुण का पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हर्षवर्धन मिश्र की औपचारिक घोषणा के साथ हुआ शिविर का आरंभ प्रार्थना गीत, ध्वजारोहण व झंडा गीत के साथ किया गया।
सोमवार को रोवर /रेंजर प्रशिक्षुओं को प्रार्थना गीत, स्काउट गाइड प्रतिज्ञा एवं नियम के विषय में बताया गया साथ ही प्रशिक्षुओं को रोवर /रेंजर का उद्देश्य व कर्तव्य के विषय में बताया गया. प्रशिक्षण की शुरुआत प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर किया गया। प्राचार्य  जी ने प्रशिक्षुओं को बताया कि रोवर /रेंजर का प्रथम कर्तव्य है कि राष्ट्र सेवा ,समाज सेवा तथा उत्तरदायित्व का बोध है। इसके लिए स्वयं में अनुशासित होना आवश्यक है। सोमवार के प्रशिक्षण  में पर्यावरण संरक्षण, गतिविधियां  काशी प्रांत द्वारा प्लास्टिक प्रबंधन व सप्राकृतिक वदन  विषय के अंतर्गत प्लास्टिक पर्यावरण के लिए वृक्ष की भूमिका के विषय के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए एकोबिक्स बनाएंगे का संकल्प लिया गया। शिविर का आयोजन रेंजर प्रभारी डॉ रीता दयाल और रोवर प्रभारी डॉ नीरज कुमार सिंह द्वारा कराया गया है। प्रशिक्षण श्याम बाबू द्वारा दिया गया इस अवसर डॉ अरविन्द कुमार ,डॉ अजय कुमार, डॉ स्वाति चौरसिया, डॉ भावना केशरवानी, डॉ नीलम बाजपेई उपस्थित रहे।  

हापुड़: युवक ने किशोरी पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

अतुल त्यागी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में सोमवार रात बर्तन मांज रही किशोरी पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंककर फरार हो गया। किशोरी को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया हैं। जानकारी के अनुसार सिम्भावली के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में एक सिरफिरे ने रविवार रात घर में घुसकर उसकी 15 वर्षीय बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ ड़ाल दिया। जिससे वह चिल्लाने लगी। पकड़े जानें.के डर से आरोपी फरार हो गया। किशोरी की चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन मौकें पर पहुंचे और किशोरी को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां युवती की हालत गंभीरता को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलतें ही  सैकड़ों ग्रामीण थानें  पहुंचें,जहां आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थानें का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी।

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बनें राजकुमार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। क्रॉसबॉ वोटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 10 वीं राष्ट्रीय क्रॉसबॉ शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन प्रताप विहार स्थित लीलावती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के राजकुमार को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। जिन्होंने 100 में से 95 अंक प्राप्त किएं।दसवीं क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप के आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग 10 कैटेगरी ओं में किया गया।जिसमें राजकुमार आयरन साहू, शुभम कर्दम, गोपीनाथ साहू, विशाल सिंह, कमलजीत सिंह, प्रदुमन सिंगज, आर्ची अग्रवाल, दीपिका, अलका में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि ट्रॉफी पर कब्जा ओवरऑल चैंपियन उत्तर प्रदेश के राजकुमार ने किया। इस दौरान इस दौरान  दक्क्षा परिवार फाउंडेशन के चार खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लिया और मेडल प्राप्त किया जिसमें एक गोल्ड दो सिल्वर तथा एक ब्राउस प्राप्त किया। आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में से अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए क्रॉसबॉ शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कैंप लगाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चैंपियनशिप में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र शर्मा, प्रवीण अग्रवाल , नीरज कालरा, नीरज अरोरा, नवीन परासर, राजेन्द्र सिंह,सोनू बग्गा,संजीव शर्मा,राज खतीब,सतिंदर सिंह,रकम सिंह, अंश अनिल कौशिक आदि उपस्थित थे। रेफरी पैनल मे गोपी नाथ साहू, अलका,सुरेश कश्यप,सनी कश्यप,नरेंद्र सिंह,जमील अहमद,भागवत प्रसाद,राज कुमार गुपता, राजीव मुंडेलवाल, सचिन त्यागी, तुषार सिंह रहे।

डीएम शंकर पाण्डेय ने लगवाया कोरोना का टीका

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। रविवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर पहुंचकर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कोविड -19 वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया और शालीनता से अपने आप को टीका लगवाने के उपरान्त मेडिकल स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। जिलाधिकारी को मेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड -19 टीकाकरण रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एन के गुप्ता, डब्लूएचओ के डॉ. अभिषेक सहित तमाम अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...