सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियन बनें राजकुमार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। क्रॉसबॉ वोटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 10 वीं राष्ट्रीय क्रॉसबॉ शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन प्रताप विहार स्थित लीलावती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के राजकुमार को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। जिन्होंने 100 में से 95 अंक प्राप्त किएं।दसवीं क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप के आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग 10 कैटेगरी ओं में किया गया।जिसमें राजकुमार आयरन साहू, शुभम कर्दम, गोपीनाथ साहू, विशाल सिंह, कमलजीत सिंह, प्रदुमन सिंगज, आर्ची अग्रवाल, दीपिका, अलका में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि ट्रॉफी पर कब्जा ओवरऑल चैंपियन उत्तर प्रदेश के राजकुमार ने किया। इस दौरान इस दौरान  दक्क्षा परिवार फाउंडेशन के चार खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लिया और मेडल प्राप्त किया जिसमें एक गोल्ड दो सिल्वर तथा एक ब्राउस प्राप्त किया। आयोजक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों में से अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए क्रॉसबॉ शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कैंप लगाकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चैंपियनशिप में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र शर्मा, प्रवीण अग्रवाल , नीरज कालरा, नीरज अरोरा, नवीन परासर, राजेन्द्र सिंह,सोनू बग्गा,संजीव शर्मा,राज खतीब,सतिंदर सिंह,रकम सिंह, अंश अनिल कौशिक आदि उपस्थित थे। रेफरी पैनल मे गोपी नाथ साहू, अलका,सुरेश कश्यप,सनी कश्यप,नरेंद्र सिंह,जमील अहमद,भागवत प्रसाद,राज कुमार गुपता, राजीव मुंडेलवाल, सचिन त्यागी, तुषार सिंह रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...