सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

बजट: विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021-22 के लिये सोमवार को राज्य विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित बताते हुए कहा कि यह सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमाज के विकास को समर्पित है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के लोकतांत्रिक भावना से परिपूर्ण यह बजट सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उन्नाव कांड: 8 ट्विटर यूजर्स के खिलाफ मामला दर्ज

उन्नाव। उन्नाव जिले में असोहा थाना इलाके के बबुरहा गांव में दलित लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संबंध में झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में आठ ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि बबुरहा गांव में हुई घटना के मामले में आठ ऐसे ट्विटर खाते चिह्नित किए गये हैं। जिनके माध्यम से इस मामले में गलत एंव भ्रामक सूचना फैलाई गयी थी। उन्‍होंने बताया कि इन सभी ट्विटर खातों और इनके यूजर्स के खिलाफ सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि जिन ट्विटर खातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, उनमें निलिम दत्ता, मोजो स्‍टोरी, जनजागरण लाइव, सूरज कुमार बौध, विजय आम्बेडकर यूपी, अभय कुमार आजाद 97 और राहुल दिवाकर, नवाब सतपाल तंवर भीम सेना चीफ नामक ट्विटर खाते शामिल हैं।

हेराल्ड मामले में बढ़ीं सोनिया-राहुल की मुश्किलें

बढ़ती महंगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

नंदन राम 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कामेटी के दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी के नेतृत्व में हाथों में तख्ती एवं सरपे सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ता काररोड पर एकत्रित हुए जहां से सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कई मार्गों से पदयात्रा के रूप में जुलूस निकाला।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए वाक्ताओ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है पर भाजपा की गलत नीति व बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है। इससे महंगाई बढ़ती जा रही है और समाज का हर वर्ग दुखी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत ज्यादा थी, इसके बावजूद भी भारतीय बाजार में तेज की कीमतें काबू में रही। आज चाहे तेल हो या एलपीजी सब गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री रोजाना फिजूल बयानबाजी करते है।
उन्होंने ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कोई नीति लाकर तेल की कीमतों को कम नहीं करेगी तो काग्रेस का प्रदर्शन और तेजी से बढ़ेगा।

घोटाला: सीबीआई के समन पर रुजिरा का जवाब

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी। रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं।

रक्षा विनिर्माण क्षमता बढ़ाने को प्रतिबद्ध 'भारत'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के पास हथियार एवं सैन्य उपकरण बनाने का सदियों पुराना अनुभव है। लेकिन देश की आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा, कि भारत अब अपनी रक्षा विनिर्माण क्षमता को तेज गति से बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। रक्षा क्षेत्र में केंद्रीय बजट प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में उठाये गए कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले हमारे यहां सैकड़ों तोपखाने (ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां) होती थीं। दोनों विश्व युद्धों में भारत से बड़े पैमाने पर हथियार बनाकर भेजे गए थे, लेकिन आजादी के बाद अनेक वजहों से इस व्यवस्था को उतना मजबूत नहीं किया गया, जितना किया जाना चाहिए था।

पेट्रोल पर 7.40 रुपये व डीजल पर 7.10 रुपये कम

रोशन कुमार  

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल की रिकॉर्ड कीमतों को लेकर धर्म संकट का सामना कर रही है, लेकिन इन चार राज्यों ने ग्राहकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत दी है। हालांकि, हिस्सा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है और इन राज्यों ने टैक्स घटाया है।

पेट्रोल पर टैक्स कम करने वाले राज्यों की गिनती में रविवार को पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया। यहां चुनाव होने वाले हैं। राज्य सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपया वैट कम कर दिया है। पेट्रोल और डीजल पर वैट सबसे पहले राजस्थान ने घटाया था। राजस्थान में 29 जनवरी को वैट 38 फीसदी से 36 फीसदी किया गया था।असम ने भी 12 फरवरी को 5 रुपये टैक्स में कम किये। यहां भी चुनाव होने वाले हैं। ये पांच रुपये बीचे साल कोविड-19 से लड़ने के लिए राज्य में लगाया गया था। मेघालय ने सबसे अधिक राहत दी। यहां राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 7.40 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये कम किये।

अभी तक केंद्र सराकर ने एक्साइज ड्यूटी पर कटौती करने से साफ मना कर दिया। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये ड्यूटी के जरिये बढ़ाया है। अभी तक केंद्र सराकर ने एक्साइज ड्यूटी पर कटौती करने से साफ मना कर दिया। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 16 रुपये ड्यूटी के जरिये बढ़ाया है। मार्च से मई 2020 के बीच भारत की कच्चा तेल खरीदने की लागत 19.9 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी क्योंकि तब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि तेल उत्पादक देशों के संगठन (ओपेक) के फैसले से आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है। ओपेक ने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। ये उत्पादन जनवरी से बढ़ेगा।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि ये हालात सरकार के लिए धर्म संकट है। रहा है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसनाक मुद्दा है और कीमतें में कमी के अलावा कोई भी जवाब लोगों को संतुष्ट नहीं कर सकता। केंद्र और राज्य दोनों को उपभोक्ताओं के लिए उचित स्तर पर खुदरा ईंधन मूल्य में कमी लाने के लिए बात करनी चाहिए ।

महगांई को लेकर राहुल ने सरकार पर साधा निशाना

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है।राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब यह जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं है, बल्कि कम हुआ है।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर है। आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है।’’

संक्रमण: वायरस के 14,199 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है। वहीं संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है। देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है।


चुनाव से पहले योगी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है। विधानसभा में बजट पेश होने से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक बुलाई। कैबिनेट बैठक सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर हुई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये पांच लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश क‍िया। ये बजट पूरी तरह पेपरलेस है। ये योगी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष निःशुल्क यूनिफॉम उपलब्ध कराये जाने हेतु 40 करोड़ रुपये की व्यवस्था। सभी बच्चों को जूता-मोजा एवं स्वेटर उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-2022 हेतु 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र/ छात्राओं को स्कूल बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में 110 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित।
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु 3406 करोड़ रुपये की बजट का प्रस्ताव। वर्ष 2021-2022 के बजट में समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18,172 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था।

सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

राहुल सिंह दरम्वाल 
हल्द्वानी। कुछ समय पहले युवाओं ने नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की थी। लेकिन कोई समाधान नही होने पर आज फिर उक्त युवाओं ने युवा कांग्रेस नेता सुमिर हृदयेश से हल्द्वानी में मुलाकात कर आगे की रणनीति पर गहन चर्चा की। चर्चा के उपरांत सभी ने  कंपनी प्रबंधन और एनटीटीएफ संस्था द्वारा की गयी धोखाधड़ी और वादाखिलाफी के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही।
बैठक के उपरांत सैकड़ो की संख्या में धोखाधड़ी के शिकार युवाओं ने सुमित हृदयेश (सदस्य, एआइसीसी और पीसीसी) के नेतृत्व में पंतनगर थाना पहुँच पुलिस प्रशासन से शांतिपूर्वक गाँधीवाधी तरीके से थाना प्रभारी जी को अपनी पीढ़ा से अवगत कराया और बताया कि आशिर्वाद योजना के नाम पर उन्हें जो डिप्लोमा दिया गया वो पूर्ण रूप से अवैध है। इस डिप्लोमा को राज्य या केंद्र सरकार की किसी यूनिवर्सिटी से मान्यता नही है और ना ही एआइएसआइटी से मान्यता है। उनके मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करवाकर उनको कही और जाने से रोका गया और अब उनको कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाकर मझधार मे छोड़ दिया गया है। इस दौरान हरीश पनेरू (प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस) जी ने अपनी ओर से उक्त विषय पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने के लिये प्राथमिकता दर्ज करवायी। सुमित हृदयेश ने कहा कि वे उत्तराखंड की जवानी को यू बर्बाद होते नही देख सकते। रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने वालो के खिलाफ हर प्रकार की लड़ाई में वें सबसे आगे खड़े रहेंगे। सुमित हृदयेश ने शासन प्रशासन को इस मामले की गंभीरता को देखते हुवे शीघ्र अति शीघ्र कठोर कार्यवाही कर शोषित युवाओं को न्याय दिलवाने की बात कही।

धोनी के लिए कही ये बात, दिया भावुक मैसेज

सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रोबिन ने धोनी के लिए कही ये बड़ी बात, चेन्नई के फैंस को दिया भावुक मैसेज
इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली। आईपीएल 2021के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा चेन्नई की टीम में शामिल हुए हैं। रोबिन ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए समर्थन को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वे एमएस धोनी, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू के साथ खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। वे पहली बार येलो जर्सी में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे चेन्नई की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। और इस साल टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीताना चाहते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स उथप्पा की छठी आईपीएल टीम होगी।
इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उथप्पा आईपीएल के एक सीजन में दो बार सबसे ज्यागा रन बनाकर आॅरेंज कैप भी हासिल कर चुके हैं।
आईपीएल 2020 में खराब रहा था फॉर्म
आईपीएल 2020 रॉबिन उथप्पा के लिए कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि, इसका एक कारण यह भी रहा कि राजस्थान ने उन्हें मिडिल आॅर्डर में बल्लेबाजी का मौका दिया था जबकि वह टॉप आॅर्डर बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2020 के 12 मैचों में उथप्पा के बल्ले से सिर्फ 196 रन निकले थे। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा था।
 इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं उथप्पा
उथप्पा इस लीग में पहले सीजन से खेल रहे हैं। इस लीग के 189 मैचों में उनके नाम 129.99 के स्ट्राइक रेट से 4607 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना दूसरा खिताब जीता था । तो उथप्पा ने उस जीत में 660 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम स्क्वाड पर एक नजर
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, हरि निशांत आदि शामिल हैं।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...