शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

खरगोशों- चूहे की प्रजाति से इंसानों में कोरोना फैला

बीजिंग। चीन के वुहान से ही दुनियाभर में कोरोना फैला। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की जांच में सामने आई है। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट का मानना है, कि वुहान में खरगोशों और चूहे की प्रजाति के बिज्जुओं से इंसानों में कोरोना फैला। दरअसल डब्ल्यूएचओ की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कोरोना कहां से और कैसे फैला? संगठन के विशेषज्ञों का मानना है कि वुहान के बाजार में बेचे जाने वाले खरगोशों, बिज्जुओं व चूहे की ऐसी प्रजाति के अन्य जीवों से ही कोरोना संक्रमण इंसानों में फैला। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना जीवों के जरिए ही फैला है। वॉल स्ट्रीट जनरल ने विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि अभी वुहान के जानवरों के मार्केट में जीवों के सप्लायर्स की जांच करने की जरूरत है। इतना ही नहीं अभी यह भी जांच का विषय है कि मार्केट में वैध या अवैध तरीके से किन मरे हुए या जिंदा जानवरों को बेचा गया था। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि यूरोप में कोरोना के मामले सामने आने के बाद चीन में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग हुई थी। हालांकि, एक्सपर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस लैब से नहीं फैला। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की टीम पिछले हफ्ते ही चीन से वापस लौटी है। विशेषज्ञों ने कहा कि वुहान में कोरोना जानवरों के मार्केट से फैला या नहीं, अभी यह बात स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पहले चीन में चमगादड़ों के जरिए कोरोना फैलने की बात कही जा रही थी। लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। एक्सपर्ट ने यह जरूर बताया कि किसी और जानवर के जरिए चमगादड़ के संक्रमित होने फिर उससे इंसानों तक कोरोना के पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था। यहां तक की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी रैलियों और सरकारी प्रेस ब्रीफिंग में भी चीन पर कोरोना फैलाने और जानकारी छिपाने समेत तमाम गंभीर आरोप भी लगाए थे। बता दें, चीन से कोरोना कैसे फैला इसकी जांच करने के लिए विश्व स्वासथ्य संगठन की टीम चार सप्ताह की चीन यात्रा पर वहां गई थी। पिछले हफ्ते ही उनकी यात्रा पूरी हुई है। लौटने के बाद टीम ने जिनेवा में अपनी जांच को लेकर मीडिया को अवगत कराया।

पंजाब सरकार ने जनता हित में जारी किया फरमान

राणा ओबराय
चंडीगढ़। राज्य में अब वाहन मालिक अपने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपियां अपने पास रख सकते हैं। क्योंकि पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने डी. एल. और आर. सी. के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट को मंज़ूरी दे दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब की ट्रांसपोर्ट मंत्री रजि़या सुलताना ने बताया, कि यदि ट्रैफिक़ पुलिस और आरटीओज़ चैकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की माँग करते हैं तो मोबाइल ऐप्स – एमपरिवहन और डिजीलॉकर के ज़रिये डाउनलोड करके यह दस्तावेज़ दिखाए जा सकते हैं। इससे वाहन मालिकों को ये दस्तावेज़ प्लास्टिक कार्ड या दस्ती रूप में रखने की ज़रूरत नहीं होगी। पंजाब में अब डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी माने जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की तरफ से पंजाब राज्य क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के समूह सचिवों /एसडीएम और एडीजीपी ट्रैफिक़ को पुलिस विभाग के चैकिंग स्टाफ को जागरूक करने के लिए इस सम्बन्धी एक पत्र जारी किया गया है और अधिकारी को यह यकीनी बनाने के लिए कहा गया, कि ट्रैफिक़ पुलिस की तरफ से मौके पर वैरीफिकेशन के दौरान स्मार्टफोन में ‘वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट’ को वैध माना जाए। रजि़या सुलताना ने निर्देश दिया की आम लोगों को जागरूक करने के लिए ‘वर्चुअल’ डीएल और आरसी की मंज़ूरी सम्बन्धी जानकारी राज्य के ट्रांसपोर्ट कार्यालयों के नोटिस बोर्डों पर दर्शाई जाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल पंजाब मुहिम को अमल में लाने से यह प्रणाली भ्रष्टाचार को भी ख़त्म करेगी और डी.एल. तथा आर.सी. की हार्ड कॉपी उपलब्ध न होने की सूरत में लोगों को भारी जुर्मानों से बचने में सहायता करेगी। पंजाब में अब डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भी माने जाएंगे वैध के लिए इमेज नतीजेराज्य ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डॉ. अमर पाल सिंह ने आगे बताया कि यदि कोई अपना ड्राइविंग लाइसेंस / वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट घर भूल जाता है या खो जाता है या प्रिंटिड स्मार्ट चिप वाले डी.एल. या आर.सी. की डिलीवरी न होने की सूरत में, उसे चिंता करन की ज़रूरत नहीं। वह सिर्फ डिजीलॉकर या एमपरिवहन ऐप को डाउनलोड करके अपने वर्चुअल डीएल या आरसी को अपने मोबाइल में रख सकता है। यह अब पूरी तरह वैध है और चैकिंग के समय दिखाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब आवेदक की आरसी या डीएल को रजिस्टर्ड और लाइसैंसी अथॉरिटी की तरफ से मंजूरी दी जाती है तो मंजूरी सम्बन्धी संदेश उसके फ़ोन पर आता है और फिर ये दस्तावेज़ ऐप में से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

पंजाब ने बजट सत्र की तारीखों का किया ऐलान

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना बजट 8 मार्च को पेश करेगी। अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 15वीं विधानसभा के 14वें सत्र (बजट सत्र) को 1 से 10 मार्च तक के लिए बुलाने की मंजूरी दी गई और राज्यपाल वी.पी. सिंह बडनोर। जो आधिकारिक तौर पर राज्य विधायिका को बुलाते हैं। इस बाबत सिफारिश भेज दी गई है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी देने हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इस दौरान अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने के अलावा विधानसभा में सत्र 2018-19 के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट और वर्ष 2019 के लिए राज्य के वित्तीय और वित्तीय खातों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर विनियोग विधेयक भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मिलीं राहत

राणा ओबराय
चंडीगढ। हरियाणा के पूर्व सीएम और जेबीटी भर्ती मामले में दोषी ओपी चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ओपी चौटाला ने हाईकोर्ट में जेल से रिहाई की मांग की है। इस मामले में अब 23 फरवरी तक पैरोल की अवधि को बढ़ा दिया है।
ओपी चौटाला ने कोर्ट में याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने अधिसूचना के तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुषों और 70 फीसदी से अधिक विकलांगता वाले कैदियों को विशेष छूट देने का हवाला दिया है। इस मामले में अब कोर्ट की तरफ से हैरानी जताई गई है। कोर्ट में दिसंबर 2019 के आदेशों की अनुपालना ना करने पर जबाव मांगा है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के आदेशों के अधीन डिवीजन बेंच के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए और चौटाला की पैरोल अवधि 23 फरवरी तक तक बढ़ा दी। 86 वर्षीय पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने वकील अमित साहनी के मार्फत दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि उनके मुवक्किल दिसंबर 2019 में न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगा सहगल की खंडपीठ द्वारा पारित आदेशों के अनुरूप लगभग पूरी सजा काट चुके हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने याचिकाकर्ता/दोषी को विशेष छूट नहीं दी है। इस पर कोर्ट ने चौटाला के वकील से पूछा कि इस याचिका को एकल न्यायाधीश के समक्ष सूचीबद्ध क्यों किया गया है, जबकि याचिकाकर्ता के मामले पर विचार करने के निर्देश डिवीजन बेंच द्वारा दिसंबर 2019 में पारित किए गए थे। पूर्व सीएम के लिए अपील करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन और एडवोकेट अमित साहनी ने दलील दी कि माननीय न्यायालय से संपर्क करने के लिए कितनी बार याचिकाकर्ता को जरूरत होगी, जबकि ओपी चौटाला लगभग पूरी सजावधि काट चुके हैं और उन्हें विशेष छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

अपनी रेटिंग्स को रखा बरकार: सचिव एसीएस

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने कहा कि शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कार्यरत पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर देश भर के राज्यों की वितरण इकाइयों की एकीकृत रेटिंग को प्रकाशित करता आ रहा है। इस मूल्यांकन के अनुसार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी वर्ष 2015-16 की ‘बी’ रेटिंग में सुधार कर वर्ष 2018-19 में ‘ए-प्लस’ रेटिंग पायी जबकि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी वर्ष 2015-16 की ‘बी’ रेटिंग को सुधार कर वर्ष 2018-19 में ‘ए’ रेटिंग प्राप्त की। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
यह जानकारी श्री पी के दास ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए इससे भी अहम बात यह रही की कोरोना-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के बावजूद हरियाणा पॉवर डिस्कॉमस ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखा-परीक्षा के अनुसार 9 वें वार्षिक एकीकृत रेटिंग में अपनी स्थापित रेटिंग्स को बरकार रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को नियमित बाधारहित बिजली प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस सन्दर्भ में, विविध सूचना प्रोद्योगिकी कदमों की पहचान और योजना तैयार कर इन्हें हरियाणा राज्य डिस्कॉमस जैसे उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) के माध्यम से अगले 6 महीने की अवधि में क्रियान्वित करने की योजना है। इसी क्रम में समयोचित डेटा अवाप्ति सिस्टम (आरटी-डीएएस) की राज्य के सभी वितरण संभारक (फीडर्स) में तैनाती की योजना है। पी के दास ने कहा कि आरटी-डीएएस के क्रियान्वयन से बिजली वितरण की समयोचित निगरानी संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अनवरत ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप हरियाणा की दोनों बिजली प्रसारण इकाइयां – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन के मामले में पिछले चार वर्षों से लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।

सीढ़ियों के पास सैनिटाइजर की बोतले खाली मिलीं

राणा ओबराय
चंडीगढ। देश और चंडीगढ से वैश्विक कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है। चंडीगढ में रोजना कोरोना के कुछ नए केस देखने को मिल जाते हैं। चंडीगढ प्रशासन कोरोना से बचाव के तरीकों में किसी भी तरह की लापरवाही कोताही नही बरतना चाहता है। परन्तु इसके विपरीत सेक्टर 17 चंडीगढ स्तिथ 30 बेज बिल्डिंग में जहाँ हरियाणा सरकार के अनेको विभाग के मुख्यालय हैं। इस बिल्डिंग में आइएएस/आईपीएस अधिकारियों के साथ साथ रोजाना सैंकड़ों अधिकारी व कर्मचारी कार्य पर आते हैं। 17 फरवरी को जब हमारी टीम 30 बेज बिल्डिंग में गयी तो देखा लिफ्ट औऱ सीढ़ियों के पास लगी सैनिटाइजर की बोतले पूरी तरह खाली है। इसका मतलब चंडीगढ यूटी व हरियाणा प्रशासन कोरोना महामारी को हल्के में लेने लग गया हैं। यह किसी कर्मचारी की लापरवाही है। कारण चाहे कुछ भी हो अभी हम सबको कोरोना महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग और मास्क लगाना जरूरी है। तांकि हम सब में से कोई महामारी की लपेट में न आ जाये।

कांग्रेस: हम दो-हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को सरकार पर ‘ईंधन-टैक्स-जीवी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में कटौती कर देश की आम जनता को राहत प्रदान की जाए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े छह वर्षों में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 21.50 लाख करोड़ रुपये जनता से वसूले हैं।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”ईंधन-टैक्स-जीवी मोदी सरकार देश की जनता के लिए अभिशाप बन गई है। उसने मई 2014 से आज तक पेट्रोल-डीजल पर कर लगाकर 21.50 लाख करोड़ की लूट की है। इसलिए बीजेपी का नया नाम है ‘भयंकर जनलूट पार्टी’ है।” कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”11 दिन से लगातार देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। 1 मई 2019 के बाद आज तक पेट्रोल की कीमतें 15.21 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमतें 15.33 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई जा चुकी। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल 90 रुपए पार हो गया है।”

दुश्मन पर लगेगा अचूक निशाना, परीक्षण किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अत्याधुनिक टैंक रोधी मिसाइलों हेलिना और ध्रुवस्त्र का रेगिस्तान की फायर रेंज में आज संयुक्त रूप से परीक्षण किया गया। जो पूरी तरह सफल रहा है। ये मिसाइल प्रणाली स्वदेशी है और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसे विकसित किया है। मिसाइल प्रणाली की क्षमता को आंकने के लिए न्यूनतम और अधिकतम दूरी के साथ पांच मिशन छोड़े गये। इन मिसाइलों को स्थिर तथा गतिमान लक्ष्यों पर निशाना साधने के लिए दागा गया। इनमें से कुछ मिशन को मुखास्त्र के साथ अंजाम दिया गया। एक मिशन को गतिमान लक्ष्य पर निशाना साधने के लिए हेलिकॉप्टर से भी दागा गया।

नेताजी को भुला देने की बहुत कोशिशें हुईं: शाह

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भुला दिए जाने के बहुत प्रयास किए लेकिन उनकी देशभक्ति और शहादत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। बंगाल के क्रांतिकारियों के सम्मान में यहां स्थित नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित शौर्यांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। गृह मंत्री ने कहा, ”बहुत प्रयास किए गए कि सुभाष बाबू को भुला दिया जाए, परन्तु कोई कितना भी प्रयास करे। उनका कर्तव्य, देशभक्ति और उनका सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों तक भारत वासियों के जहन में जस का तस रहने वाला है।” उन्होंने कहा कि सुभाष बाबू को देश की जनता इतने वर्ष के बाद भी उतने ही प्यार और सम्मान से याद करती है जितना उनके जीवित रहने और संघर्ष के दौरान करती थी।

बिल्डर को कब्जा दिलाने गई पुलिस पार्टी पर हमला

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गुरुवार को गाज़ियाबाद के शाहपुर बम्हैटा में कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर बिल्डर द्वारा कराए जा रहे निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक दारोगा जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कल दिन भर पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बचती रही मगर पता चला है कि देर रात तक पुलिस 16 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी।दरअसल शाहपुर बम्हैटा एक बिल्डर ने में किसानों से जमीन खरीदी थी। लेकिन किसानों इस जमीन पर बिल्डर को कब्जा नहीं दिया जा रहा था। कब्जे के लिए बिल्डर ने उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की। अर्जी पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने जमीन न खाली कराने की वजह पूछी थी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी से हलफनामा मांगा गया था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जमीन पर बिल्डर को कब्जा दिलाना शुरू किया। तीन दिन पहले पुलिस ने ग्रामीणों से भूमि को कब्जामुक्त करा दी थी और भूमि पर एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। बृहस्पतिवार को बिल्डर भूमि पर निर्माण करा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इसमें एक दारोगा नरपाल सिंह के सिर में चोट लगी। वह जब भागे तो गिर गए। गिरने से उनके हाथ में भी चोट आई है।

कौशाम्बी: 690 अधिवक्ताओं का मतदान संपन्न हुआ

कौशाम्बी। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के अधिवक्ताओं के चुनाव का मतदान 19 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ। जनपद के लाइब्रेरी हॉल में सुबह से मतदान शुरू हुआ। देर शाम तक 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। मतदान शांतिप्रिय तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। मतदान के बाद 20 फरवरी को मतगणना होगी। मतदान को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें और मतगणना के दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के मनु देव त्रिपाठी शिव कुमार पांडेय रमेश कुमार पांडेय राकेश कुमार जयसवाल सहित 4 दावेदार है। महामंत्री पद पर तुषार तिवारी उर्फ मोनू कृष्ण कुमार यादव अजय कुमार पांडेय गोपाल जी शुक्ला पुरुषोत्तम लाल गुप्ता दावेदार है। कोषाध्यक्ष पद पर शशि प्रताप तिवारी अरविंद प्रताप सिंह और अनिल तिवारी दावेदार हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दो अधिवक्ता दावेदार है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पाँच अधिवक्ता दावेदार है।संयुक्त प्रशासन मंत्री पद पर दो दावेदार संयुक्त प्रकाशन मंत्री पद पर तीन दावेदार और संयुक्त पुस्तकालय मंत्री पद पर दो दावेदारों के बीच चुनाव होना है। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी में 780 अधिवक्ता मतदाता है। जिनमें आज 690 अधिवक्ताओं ने मतदान किया है। उपाध्यक्ष के दो पद पर फजले अरब खान और अजय सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वरिष्ठ सदस्य के 6 पद और कनिष्ठ सदस्य के छह पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
सुशील केशरवानी 

एटा: पीयूष द्वारा एटा का वार्षिक निरीक्षण किया गया

पंकज कुमार 
एटा। पुलिस महानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ पीयूष मोर्डिया द्वारा जनपद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। समय प्रातः 08.00 बजे से पुलिस लाइन एटा पहॅुचकर पुलिस लाइन में सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत पुलिस लाईन का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स परिसर में बने क्वार्टर गार्द, एम.टी अनुभाग, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर.ओ प्लांट एवं बैरिकों आदि का भ्रमण किया गया। जिसमें भोजनालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं भोजन उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित की सराहना की। पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। 
बैरिकों में साफ-सफाई पर ओर ध्यान देने और पुलिस लाईन के अनुशासन रजिस्टर, निलम्बन रजिस्टर को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन की मैगजीन में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात् समय 10.30 बजे से 12.30 बजे तक पुलिस कार्यालय का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे प्रशासनिक भवन/परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया। पत्र व्यवहार शाखा एवं आंकिक शाखा में चल रहे मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने और इन शाखाओं में नियुक्त लिपिकों के कार्यों का निकटता से पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत समय 12.30 बजे से 13.30 बजे तक समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी/अपराध समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पर बल दिया गया तथा क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को उनके सर्किल/थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचितजाति तथाअनुसूचित जनजाति के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए, इन मामलों में पीड़ितों को मिलने वाली आर्थिक धनराशि के लम्बित मामलों में जिलाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ बैठक कर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। महिलाओं/छोटे बच्चों, पीड़ित/गरीब व्यक्ति सम्बन्धी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने, जाति/धर्म के आधार पर कार्यवाही न करने, अवैध शराब, नकली शराब बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गयी।
उपस्थित अधिकारियों को अपनी तीन प्राथमिकताओं (1) घटनास्थल पर थानाध्यक्ष तत्काल पहुॅचे (2) वादी से दुव्र्यवहार कदापि न करें (3) थानाध्यक्ष का व्यक्तिगत आचरण उच्चकोटि का हो से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया, कि इन तीनों बिन्दुओं पर यदि कोई शिकायत प्राप्त हुयी तो उसे गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह तीनों बिन्दु अच्छी पुलिसिंग के सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू है। पुलिसिंग संबंधी प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया गया कि धारा 363/366 भादवि के अपराधों की विवेचना थानाप्रभारी स्वयं करें तथा अपहृता की बरामदगी तत्काल सुनिश्चित करें, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित न रखें- 72 घण्टे के अन्दर यह निर्णय लेकर कि घटना सत्य है अथवा असत्य है। तदनुसार विवेचनात्मक कार्यवाही कर त्वरित निस्तारण करें। वास्तविक रूप से सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सक्रिय अपराधियों की सूची पर लाकर उनकी निगरानी करे।
थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु 15 दिवस का विशेष अभियान चलवाकर मा. न्यायालय से निस्तारित अभियोगों का पर्चा फैसला निकलवाकर उसके आधार पर मालों का अधिक से अधिक नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत रात्रि की अपेक्षा दिन में दबिश का आयोजन करना और जामीनान की थाने पर माह में एक बार उपस्थिति अनिवार्य करने का सुझाव भी थाना प्रभारियों को दिया गया। गोष्ठी के अन्त में समस्त थानाप्रभारियों को गैर प्रान्त की/अवैध शराब की बिक्री पर तथा जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की कड़ी हिदायत देते हुए स्पष्ट किया गया कि इन अवैध धंधों का किसी थाना क्षेत्र में होना पाये जाने को अत्यंत गम्भीरता से लिया जायेगा और थानाप्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में जनपदीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भेंट वार्ता कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया। गोष्ठी के उपरांत नगरीय थाना बागवाला तथा ग्रामीण थाना मलावन‌ पर पहुंचकर, थाने का निरीक्षण किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई एवं कम्पयूटर उपकरणों के रखरखाव/ संचालन का कार्य संतोषजनक पाया गया। थाना के भोजनालय में साफ सफाई उच्चकोटि की पाई गयी। थाने पर लम्बित मामलों, लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने हेतु थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ व्दारा जनपद एटा से जनपद अलीगढ़ हेतु प्रस्थान किया गया।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...