शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

बिल्डर को कब्जा दिलाने गई पुलिस पार्टी पर हमला

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गुरुवार को गाज़ियाबाद के शाहपुर बम्हैटा में कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर बिल्डर द्वारा कराए जा रहे निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हो गई। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक दारोगा जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कल दिन भर पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से बचती रही मगर पता चला है कि देर रात तक पुलिस 16 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी।दरअसल शाहपुर बम्हैटा एक बिल्डर ने में किसानों से जमीन खरीदी थी। लेकिन किसानों इस जमीन पर बिल्डर को कब्जा नहीं दिया जा रहा था। कब्जे के लिए बिल्डर ने उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की। अर्जी पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने जमीन न खाली कराने की वजह पूछी थी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी से हलफनामा मांगा गया था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जमीन पर बिल्डर को कब्जा दिलाना शुरू किया। तीन दिन पहले पुलिस ने ग्रामीणों से भूमि को कब्जामुक्त करा दी थी और भूमि पर एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। बृहस्पतिवार को बिल्डर भूमि पर निर्माण करा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने पथराव किया। इसमें एक दारोगा नरपाल सिंह के सिर में चोट लगी। वह जब भागे तो गिर गए। गिरने से उनके हाथ में भी चोट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...