बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

यूएई ने मंगल की कक्षा में पहुंचाया 'अंतरिक्षयान'

आबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात की अंतरिक्ष एजेंसी ने इतिहास रचते हुए पहली ही कोशिश में अपने अंतरिक्षयान को मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचा दिया है। यूएई का होप यान करीब 120,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्‍कर लगा रहा है। मंगल के गुरुत्वाकर्षण बल के पकड़ में आने के लिए यूएई के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्षयान के इंजन को करीब 27 मिनट तक चालू रखा। इस ऐतिहासिक सफलता के अवसर पर दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद बिन मखतूम और अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी स्पेस एजेंसी का दौरा कर वैज्ञानिकों का हौसला आफजाई किया। यूएई का होप यान अगले कुछ महीने तक मंग्रल ग्रह के वातावरण का अध्‍ययन करेगा। यूएई के इस मिशन का लक्ष्य मंगल ग्रह के पहले ग्लोबल मैप को तैयार करना भी है। ये मिशन इसलिए खास है क्योंकि इससे पहले के रोवर मंगल के चक्कर ऐसे काटते थे कि वह दिन के सीमित वक्त में ही उसके हर हिस्से को मॉनिटर कर पाते थे। इससे अलग होप का ऑर्बिट अंडाकार है जिसे पूरा करने में इस रोवर को 55 घंटे लगेंगे। इसकी वजह से यह मंगल के हिस्सों पर दिन और रात में ज्यादा समय के लिए नजर रख सकेगा। मंगल के एक साल में यह हर हिस्से पर पूरे दिन नजर रखेगा।वैज्ञानिकों के सामने सबसे ज्यादा खतरा इस अंतरिक्षयान की स्पीड थी। उन्हे डर था कि अगर वह तेजी से जाता है तो होप मंगल ग्रह से दूर निकल जाएगा और अगर होप धीमे जाता है तो वह मंगल ग्रह पर नष्‍ट हो जाएगा। हालांकि, यूएई के वैज्ञानिकों ने इन सबपर विजय पाते हुए अपने मिशन को सफलतापूर्वक मंगल की कक्षा में पहुंचा दिया। यूएई इस प्रोजेक्ट को अरब के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में भी पेश करना चाहता है। उधर, वैज्ञानिकों का कहना है कि यूएई, अमेरिका और चीन के यान का मंगल तक पहुंचना दुनिया में बढ़ती रेस को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया की महाशक्तियां धरती के बाद अंतरिक्ष में अपना दबदबा स्‍थापित करना चाहती हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि एक महीने के अंदर तीन अंतरिक्ष यान का मंगल की कक्षा की ओर पहुंचना अप्रत्‍याशित है। इन सब यानों से हमारी मंगल ग्रह के बारे में जानकारी बढ़ेगी। अभी तक अमेरिका ही एकमात्र ऐसा देश है। जिसने मंगल पर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यान उतारा है और उसने यह कमाल आठ बार किया। नासा के दो लैंडर वहां संचालित हो रहे हैं, इनसाइट और क्यूरियोसिटी। छह अन्य अंतरिक्ष यान मंगल की कक्षा से लाल ग्रह की तस्वीरें ले रहे हैं, जिनमें अमेरिका से तीन, यूरोपीय देशों से दो और भारत से एक है। मंगल ग्रह के लिये चीन ने अंतिम प्रयास रूस के सहयोग से किया था, जो 2011 में नाकाम रहा था।

गाजियाबाद में खुलें छठी से आठवीं तक के स्कूल

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में आज छठी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। देशव्यापी लॉकडाउन में स्कूलों के बंद होने के बाद अब लगभग 10 महीने बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के स्कूल आज से कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के साथ खुलेंगे। पहली से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल 1 मार्च से खुलने हैं। इससे पहले नौवीं से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 19 अक्टूबर से खुल चुके हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का खास तौर पर ध्यान रखें। सभी स्कूलों के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे छात्रों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए मानक संचालन: ऑफलाइन क्लास लेने के लिए माता-पिता की रजामंदी चाहिए होगी। अगर बच्चा चाहे तो ऑनलाइन भी क्लास ले सकता है। स्कूलों के सभी सामान्य क्षेत्र जैसे कि पानी की टंकी, वॉशरूम, प्रयोगशाला और पुस्तकालय को स्कूलों के खोलने से पहले सैनेटाइज किया जाना चाहिए। डाक्टर और डॉक्टरों की टीम कॉल पर ही स्कूल में सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी। कक्षाओं और कर्मचारियों के कमरे की बैठने की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि हर समय उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही एक दिन में कक्षाएं लेने की अनुमति दी जाएगी। स्कूलों को खेल गतिविधियों और सुबह की असेंबली जैसी घटनाओं का संचालन करने की अनुमति नहीं है। स्कूलों में कोविड -19 लक्षणों वाले छात्रों को तुरंत घर भेजा जाएगा। सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों के लिए हर समय फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। छात्रों को स्कूल में अपने मास्क का आदान-प्रदान करने की अनुमति नहीं है। कर्मचारियों और अन्य श्रमिकों के लिए दस्ताने, फेस कवर और हैंड वाश उपलब्ध होंगे। मिड डे मील स्वच्छता के साथ दिया जाएगा और सभी खाना बनाने वालों को स्कूलों को फिर से खोलने से पहले कोविड -19 परीक्षणों से गुजरना होगा और खाना बनाते समय फेस मास्क पहनना होगा।

कौशाम्बी: 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया

कौशाम्बी। सैनी क्षेत्र के बाबू सिंह डिग्री कॉलेज संयारा में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीठेपुर संयारा ग्राम के निर्वतमान प्रधान राजेंद्र कुमार पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आर के सर ने इस योजना का परिचय लक्ष्य एवं उद्देश्य की चर्चा की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह परमार तथा अध्यापक प्रमोद सिंह अंगद गुप्ता, अंकित कुमार शर्मा, अतुल कुमार तिवारी, सुधाकर सिंह, दीपक कुमार, रुबीना शिवानी पटेल और विद्यार्थीगण लोग उपस्थित रहे।
नथन पटेल 

आंदोलन: ट्विटर ने 500 अकाउंट पर लगाई रोक

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा केवल भारत में ही कुछ आकउंट को बंद करने के आदेश के तहत उसने कुछ आकउंट पर रोक लगायी है। हालांकि, नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं, राजनीतिज्ञों एवं मीडिया के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक नहीं किया है। क्योंकि ऐसा करने से अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार का उल्लंघन होगा।ट्विटर ने जोर देकर कहा कि वह अपने उपयोगकर्ताओं की अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करना जारी रखेगी और इसके लिए वह सक्रियता से भारतीय कानून के तहत विकल्पों पर विचार कर रही है जो ट्विटर एवं उपयोगकर्ताओं के खातों को प्रभावित करते हैं।उल्लेखनीय है कि सरकार ने ट्विटर से ऐसे कई आकउंट को बंद करने को कहा जिनसे कथित तौर पर देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भ्रामक एवं भड़काऊ सूचनाएं साझा की जा रही हैं। सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। इस बारे में रुख स्पष्ट करने की मांग पर ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि नुकसानदेह सामग्री वाले हैशटैग कम नजर आए, इसके लिए उसने कदम उठाए हैं जिनमें ऐसे हैशटैग को ट्रेंड करने से रोकना एवं खोजने के दौरान इन्हें देखने की अनुशंसा नहीं करना शामिल है। ट्विटर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी इन उपायों को लागू करने की जानकारी दे दी है। ट्विटर ने रेखांकित किया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सभी आदेशों के तहत 500 से अधिक अकाउंट पर कार्रवाई की है। इनमें ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करने का कदम भी शामिल है। ट्विटर ने कहा, ” …  बुधवार को हमने अकाउंट को बंद करने के आदेश में चिह्नित अकाउंट के एक हिस्से पर हमारी देश में विषयवस्तु नीति के तहत केवल भारत में ही रोक लगाई है। ये अकाउंट भारत से बाहर उपलब्ध रहेंगे।” माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने उन अकाउंट की जानकारी नहीं दी जिनपर कार्रवाई की गई है। ट्विटर ने कहा कि उसने मीडिया संस्थानों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं एवं राजनेताओं के अकाउंट पर कार्रवाई नहीं की है क्योंकि, ”हम नहीं मानते कि जिस तरह की कार्रवाई के निर्देश हमे दिए गए हैं वह भारतीय कानून और अभिव्यक्ति की रक्षा करने के हमारे सिद्धांत के अनुरूप है।” कंपनी ने तर्क दिया कि ऐसा करना भारतीय कानून में मिले अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन होगा।

एसएसपी ने अमावस्या के पर्व को लेकर बैठक की

बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। माघ मेला के तृतीय एंव सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर एक दिन पूर्व सेही श्रद्वालुओं स्नानार्थियों का आवागमन प्रारम्भ हो गया हैं। इस दौरान श्रद्वालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित सुगम आवागमन व संगम स्नान के लिये व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये है। इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिकपुलिस,यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस कर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस के कमाण्डों व्यवस्थापित किये गये है। श्रद्वालुओं के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु घाटों/जल में लगेहुयेजल पुलिस,एस.डी.आर.एफ/फ्लड कम्पनी के जवानों व गोताखोरों के द्वारा सर्तकता बरती जा रही हैं। सभी स्नानार्थियों से अनुरोध किया जा रहा है, कि सावधानी पूर्वक स्नान करें, किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं।मेले मे आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्वालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में ही पॉच स्थानों पर पार्किग की समुचित व्यवस्था की गयी है तथा यह प्रयास किया गया है, कि संगम स्नान हेतु आने वालों को स्नान घाट तक न्यूनतम पैदल न चलना पड़े इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज ,माघ मेला पुलिसअधीक्षक डा.राजीव नारायण मिश्र लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर रहे। पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से लगातार अनुरोध किया गया की सभी श्रद्वालु /स्नानार्थी को कोविड-19 का संक्रमण रोकने एवं बचाव हेतु कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें, तथा मेले के स्वच्छता एंव सुरक्षा में हमारा सहयोग करे। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ड्रोन के द्वारा भी लगातार मेला क्षेत्र/घाटों की निगरानी की जा रही हैं। माघ मेला के महापर्व मौनी अमावस्या को लेकरश्रद्वालुओंस्नानार्थियों में धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया जा रहा है।

प्रयागराज: माघमेले में होगा मौनी अमावस्या का स्नान

 बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। माघमेले में कल मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान होगा जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला आज से ही जारी हो गया है। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, प्रयागराज के शिविर में कोविड-19 व टीकाकरण जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पुरस्कार जीतकर विभाग के शिविर में अपनी उपस्थिति का आभास कराया। उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोविड-19 व टीकाकरण जागरुकता के संबंध में सही उत्तर देने वाले दस विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ जारी हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति सही उत्तर देकर पुरस्कार जीत सकता है। आज पुरस्कार प्राप्त करने वालों में धर्मेन्द्र कुमार, छोटे लाल यादव, राम भावन सिंह, प्रेमनारायण पाठक, राजवन पटेल, चन्द्रिका प्रसाद, दूधनाथ सिंह, घनश्याम व अजय कुमार शामिल हैं। श्री रिजवी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके बारे में किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों से संपर्क करके विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बुधवार को सोनम सरोज एण्ड पार्टी जौनपुर, बैसवारी आल्हा मण्डल रायबरेली, अशोक कुमार लोकगीत बिरहा पार्टी जौनपुर और बिरहा लोकगीत पार्टी, वाराणसी के कलाकारों द्वारा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन कलाकारों को लखनऊ के सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा तथा मो0 सलाम के नक्कारे के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। लखनऊ के अन्य कलाकार श्रुति गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार राजपूत, मनोज मेहता, गीता शुक्ला, बबली भण्डारी, संध्या प्रजापति और शिखर पाण्डे द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयी जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालियाँ बजाकर भरपूर उत्साहवर्धन किया।

प्रयागराज में शिल्प मेले का हुआ भव्य उद्घाटन

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जनपद के सौजन्य से जन सहयोग एवं विकास संस्था सोराव प्रयागराज द्वारा 8 फरवरी से 21 फरवरी 2020 तक 14 दिवसीय शिल्प मेले का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एन.सी.जेड़.सी.सी) निकट साईं मंदिर प्रयागराज पर किया गया है। शिल्प मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदया महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं संस्था के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव की उपस्थिति में महापौर ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहां की दूरदराज से आए हुए अपने उत्पादन के साथ हस्तशिल्पयो को उत्पादन के विक्रय के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। हस्तशिल्प यों के प्रयास हेतु संस्था जन सहयोग एवं विकास संस्था का प्रयास सराहनीय है।संस्था के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव एवं संस्था के नफीस मलिक ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को कम से कम रेट पर अच्छे उत्पादन उपलब्ध कराना है। जिसका लाभ सीधे तौर पर हस्तशिल्प यों को जाएगा जिससे आत्मनिर्भर बनेंगे। इसी का में पूछे जाने पर उन्होंने बताया शिल्प मेले में दक्ष शिल्पी ओ की लगभग 200 दुकाने बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु लगाई गई है। जिसमें कोलकाता की साड़ी, गुजराती 5 वर्ष की चादर, कारपेट पैच वर्क की चादर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सौंदर्य उत्पादन, इंटीरियर्स, फर्नीचर, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट, लहंगा चुनरी, साड़ी व डिजाइनर सूट, लाख ज्वेलरी ,कड़ा कॉटन शर्ट, खादी कुर्ता, राजस्थानी व्यंजन, बेडशीट, फुलवारी जूती, मूंगा साड़ी, बनारस की साड़ी, आजमगढ़ का ब्लैक पॉटरी आदि बहुत सारे आइटम की दुकानें लगी है।

हापुड़ः समस्त ढाबों की गहनता से चेकिंग की गई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जिलाधिकारी जनपद के आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी जनपद के निर्देशन में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ एवं श्री विकास चौधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो धौलाना द्वारा समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ मेरठ रोड पर समस्त ढाबों की गहनता से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई। ढाबा के मालिकों को निर्देशित किया गया कि ढाबों पर शराब न पिलाई जाए। हो रही जहरीली शराब कांड के बारे में एवं आबकारी की धारा 60 की सजा के बारे में उनको बताया गया। देसी शराब, विदेशी मदिरा एवं बियर की दुकानों नानपुर देवली, पोपई हिरन पूरा, बलवापुर एवम आलमनगर की चेकिंग की गई। स्टाक का सत्यापन किया गया, सही पाया गया। चेकिंग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह द्वारा दी गई है।

आमजन में है पार्टी के खिलाफ गुस्सा: गजराज

अतुल त्यागी
हापुड़। शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतनपुरा, कासिमपुरा, नबी करीम में बैठक की और नए लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतनपुरा और कासिमपुरा-नबी करीम में वार्ड अध्यक्ष भी नियुक्त किए। चेतनपुरा में रामकिशन को वार्ड अध्यक्ष बनाया और कासिमपुरा-नबी करीम में पवन कुमार को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के जनविरोधी मंसूबों से सारी जनता वाकिफ हो गई है। मोदी सरकार ने 2014 से लेकर अबतक सिर्फ और सिर्फ कमजोर तबके, किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। साथ ही ये सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत और द्वेष की राजनीती करती है। केंद्र और राज्य में शासन कर रही सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वेष के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं देगी। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि हर वर्ग, हर तबके, हर उम्र के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। ये बताता है कि किस तरह से आम जनता कांग्रेस के शासन को याद कर रही है। इस मौके पर राम सहाय, हंसरम, वेदप्रकाश, रामसिंह मास्टरजी, हरगूलाल जी, सदाकत अली, महबूब, रामप्रसाद, बृजलाल, मांगेराम, वीरो देवी, रीता सिंह, बलबीरी देवी, नौशाद, सुनीता गौतम, दिलीप सिंह, बिजेंद्र, खेम सिंह, नरेंद्र कुमार, वीर सिंह, राजू, एससी एसटी प्रदेश सचिव सविता गौतम, एससी एसटी जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, रघुवीर सिंह, भरत लाल शर्मा, गौरव गर्ग, अनूप कर्दम, विक्की शर्मा, अंकित शर्मा, विनोद जाटव, देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

सहारनपुर पहुंचने से पहले गरजीं 'प्रियंका', 144 लागू

सहारनपुर पहुंचने से पहले ही गरजीं प्रियंका गांधी,किया ये बड़ा ऐलान,धारा-144 लागू,भरी फ़ोर्स तैनात
पालूराम
सहारनपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज सहारनपुर में होने वाली महापंचायत से पहले ही ट्वीट कर बडा ऐलान किया। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी। भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। प्रियंका गांधी के सहारनपुर दौरे के चलते जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही महापंचायत स्थल पर भारी फोर्स तैनात की गई है।
प्रियंका गांधी आज मां शाकंभरी देवी मंदिर में मत्था टेकने के बाद चिलकाना में किसान पंचायत को संबोधित करेंगी। पंचायत के जरिये सियासी तीर चलाए जाएंगे तो किसानों की पीड़ा को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारियां कांग्रेसियों ने पूरी कर ली हैं।
सहारनपुर के चिलकाना में होने वाली किसान पंचायत में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। वहीं प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दी है। कांग्रेस नेता गांव-गांव जाकर लोगों को पंचायत में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं। पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे महासचिव प्रियंका गांधी किसान पंचायत में पहुंचेंगी। मंच तैयार है। और कार्यक्रम स्थल पर लगभग 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इतने ही लोगों के खड़ा होने की व्यवस्था है। पैठ बाजार और पशु मंडी स्थल में वाहन पार्किंग रहेगी। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था को संभालने के लिए वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।
कांग्रेस की किसान पंचायत के दौरान शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर छह एसएचओ, 10 सब इंस्पेक्टर, 40 कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएसी, एक व्रज वाहन, 10 महिला कांस्टेबल, पांच ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के अलावा थाना चिलकाना की पुलिस भी शामिल रहेगी। कांग्रेस नेताओं का चिलकाना से पुराना नाता रहा है। चिलकाना में वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आई थीं और उन्होंने तत्कालीन सिंचाई मंत्री महमूद अली खान के चुनाव के लिए प्रचार किया था। इसके बाद 1983 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राजीव गांधी भी यहां पहुंचे थे और बड़ी जनसभा को संबोधित किया था।
किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी नेता प्रचार में जुटे हैं। विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर, जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि जायर हुसैन चांद सहित सभी छोटे बड़े नेता क्षेत्र में दो दिन से प्रचार में लगे हैं। पंचायत में भीड़ जुटाने के लिए सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने तूफानी दौरा किया। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष चौ. हाशिम के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा, हथौली, मंझाडी, शेखपुरा, मिल्को, नानौली, कांसेपुर, पठानपुरा आदि सहित अनेक गांवों को दौरा कर लोगों से सुल्तानपुर में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। चौ. हाशिम ने बताया कि मां शाकंभरी मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी रायपुर खानखा में दुआ के लिए जाएंगी। वहां से चिलकाना के कार्यक्रम में पहुंचेंगी। डॉ. मेघराज सैनी, आशु, खूबचन्द, मांगेराम, ताहिर, असलम, रिजवान, मेहरबान आदि रहे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की किसान महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसानों के आंदोलन को देखकर सुरक्षा के लिए आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगवाया है। कांग्रेस की चिलकाना में महापंचायत है। इसे देखकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर और शामली से भी फोर्स आएगी।

कार्रवाई: मुठभेड़ में 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने की कार्रवाई – मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, तीन फरार
शिराज खान
फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब रोकने के अभियान के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निर्देशन में ग्राम नगरिया थाना मक्खनपुर में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के ग्राम नगरिया पहुँचे तो अवैध शराब बनाने वाले व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये। मौके से एक अभियुक्त हरीमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरिया थाना मक्खनपुर को 01 देशी रायफल 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 खोका कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब बना रहे तीन व्यक्ति फरार हो गये। मौके पर ही भारी मात्रा में अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरण यूरिया, खाली क्वाटर व रेफर आदि बरामद हुये। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...