गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

प्रियंका के काफिले की 4 गाड़ियां आपस में टकराई

प्रियंका गांधी के काफिले की 4 गाड़ियां आपस में टकराई, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले युवक नवरीत सिंह की मौत पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही हैं। प्रियंका गांधी के अलावा आज राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी भी उनके परिजनों से मिलने पहुंचेंगे। आज नवरीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम है। प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में भाग लेंगी और परिजनों को सांत्वना देंगी।
रामपुर जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले की गाड़ियां हापुड़ रोड पर आपस में टक्करा गईं। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें देखा गया था। कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाता है। इस ट्रैक्टर के नीचे नवरीत सिंह दब जाते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी।

अयोध्या: आवंटित 5 एकड़ जमीन पर उठा विवाद

अयोध्या की मस्जिद निर्माण में अड़ंगा- आवंटित 5 एकड़ जमीन पर उठा विवाद, हाईकोर्ट में में चुनौती 08 फरवरी को सुनवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को एक रिट याचिका दाखिल कर अयेाध्या जिले के धन्नीपुर गावं में मस्जिद बनाने के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को आवंटित कुल 29 एकड़ जमीन में से पांच एकड़ को विवादित बताया गया है। याचिका दिल्ली की दो महिलाओं ने दायर किया है। इस पर 8 फरवरी को सुनवाई संभावित है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद टाइटल सूट मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 7 नवंबर 2019 को पारित निर्णय के अनुपालन में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की अनुमति से सुन्नी वक्फ बोर्ड केा उक्त जमीन आवंटित किया है।
याचिका दायर कर दोनों महिलाओं ने आवंटित जमीन मे से पांच एकड़ पर अपना हक होने का दावा किया है। साथ ही यह भी कहा है। कि उक्त 5 एकड़ की जमीन के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के समक्ष एक मुकदमा विचाराधीन है।
दिल्ली की दो महिलाओं रानी कपूरी व रमा रानी ने दाखिल की याचिका
यह याचिका रानी कपूर पंजाबी व रमा रानी पंजाबी की ओर से दाखिल की गई है। याचियों का कहना है। कि बंटवारे के समय उनके माता-पिता पाकिस्तान के पंजाब से आए थे। वे फैजाबाद (अब अयोध्या) जनपद में ही बस गए। बाद में उन्हें नजूल विभाग में ऑक्शनिस्ट के पद पर नौकरी भी मिली। उनके पिता ज्ञान चंद्र पंजाबी को 1560 रुपए में पांच साल के लिए ग्राम धन्नीपुर, परगना मगलसी, तहसील सोहावल, जनपद फैजाबाद में लगभग 28 एकड़ जमीन का पट्टा दिया गया।

4 पुलिसकर्मियों की मौत का आरोप,नक्सली अरेस्ट

एनआईऐ को बड़ी कामयाबी। खूंखार नक्सली गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मियों को उतारा था। मौत के घाट

रांची। केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एनआईए ने झारखंड के लातेहार में डेढ़ साल पहले एक हमले में 4 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्यारोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए की प्रवक्ता जया रॉय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह के रूप में की गई है। मृत्युंजय सीपीआई माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है। मृत्युंजय का नाम खतरनाक नक्सलियों में लिया जाता है। नवंबर, 2019 को झारखंड के लातेहार में 4 पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या कर दी गई थी। गश्त के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था। चंदवा के लुकईया मोड़ के समीप पुलिस गश्ती की टीम खड़ी थी। इसी दौरान भाकपा माओवादियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। जिसके बाद पुलिस स्टेशन चंदवा, जिला लातेहार, झारखंड, में केस दर्ज हुआ था। हालांकि, शुरुआती तफ्तीश में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई थी। हमलावरों ने पुलिस पार्टी के हथियार और गोला-बारूद भी लूट लिया था। मामला बेहद संगीन था। लिहाजा मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई। एनआईए की प्रवक्ता जया रॉय के मुताबिक, जांच करने के दौरान एनआईए ने लातेहार, लोहरदग्गा और पलामू जिलों के कई जगहों पर तलाशी ली। चंदवा में मृत्युंजय कुमार सिह के ठिकानों में से एक पर तलाशी के दौरान 2.64 करोड़ रुपये की बेहिसाब धनराशि भी बरामद की गई। मृत्युंजय भाकपा माओवादियों का जोनल कमांडर है। उसपर भंडरिया में हत्या, आर्म्स एक्ट, नक्सल कांड सहित कई मामले दर्ज हैं।
मृत्युंजय भुईयां लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चकलवा टोला नावाडीह का निवासी है। जांच से यह भी पता चला है। कि घटना से एक दिन पहले मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भालूजंगा जंगल में भाकपा (माओवादी) के क्षेत्रीय समिति सदस्य रवींद्र गंझू से मुलाकात की थी। और उन्हें हमले के लिए पैसे मुहैया कराए थे। गिरफ्तार आरोपी को एनआईऐ की स्पेशल कोर्ट, रांची में पेश किया गया।

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 3 नेशनल हाईवे बंद

श्रीराम मौर्य 
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में भारी हिमपात और बारिश हुई है। बुधवार रात को सूबे के मैदानी इलाकों में जहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं शिमला और मनाली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। आलम यह है कि सूबे में तीन नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। फिलहाल शिमला-नारकंडा-रामपुर हाईवे बर्फबारी के चलते बाधित है। इसके अलावा चौपाल एरिया में खड़की और देहा सड़क मार्ग बाधित है। यहां पर 2 से 4 इंच तक बर्फ गिरी है। वहीं, औट-लूहरी-आनी हाईवे 305 भी जलोड़ी जोत पर भारी हिमपात के चलते बंद है। मनाली लेह हाईवे भी मनाली के नेहरू कुंड से आगे बंद हैं। वहीं, सूबे में करीब 100 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही ठप है। लाहौल घाटी पूरी तरह से सफेद हो गई है।

पिछली सरकारों में वोट बैंक का बहीखाता था बजट

नोएडा में हाईप्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश हुआ

 विजय भाटी 
 गौतम बुध नगर। दिल्‍ली-एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा में हाईप्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सेक्‍स रैकैट वेव मॉल में चल रहा था। डीसीपी ने बताया कि स्‍पा सेंटर से पकड़ी गईं युवतियों को पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर के DCP ने बताया कि ग्राहकों और स्‍पा ऑनर पर PITA के तहत कार्रवाई की जाएगी। वेव मॉल में स्‍पा सेंटर की आड़ में सेक्‍स रैकेट चलाने के भंडाफोड़ होने से लोक सकते में हैं। स्‍पा सेंटर की आड़ में देह व्‍यापार का धंधा चलाने की गुप्‍त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर वहां से युवतियों को छुड़ाया।

एसबीआई ने ग्राहकों को दी सौगात, रजिस्ट्रेशन कराया

अकांशु उपाध्याय

 नई दिल्ली। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और अभी तक आपने अपने खाते में नॉमिनी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपको एसबीआई ने बड़ी सौगात दे दी है। एसबीआई ने नॉमिनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसका मतलब ये होगा कि अब ग्राहकों को बैंक नहीं जान। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि अगर आपके अकाउंट में नॉमिनी डिटेल्स नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह काम अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।  इसके अलावा यह सुविधा हर एसबीआई ब्रांच में भी उपलब्ध है। ट्वीट के मुताबिक, अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका सेविंग या करेंट अकाउंट   है, फिक्स्ड या रेकरिंग डिपॉजिट  है तो घर बैठे नॉमिनी को रजिस्टर किया जा सकता है। अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो एसबीआई की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद रिक्वेस्ट एंड इन्क्वॉयरी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे, जिसमें से ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प चुनना है। अगर एसबीआई में आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो वह डिटेल्स सामने आ जाएगी। सही विकल्प का चयन करने के बाद नॉमिनी की डिटेल्स भरनी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद नॉमिनी का नाम जुड़ जाएगा।पहले  ऐप पर लॉगिन करना है। होम बटन पर क्लिक कर सर्विस रिक्वेस्ट विकल्प का चयन करना है। सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा वहां ऑनलाइन नॉमिनेशन का विकल्प दिया गया है। क्लिक करने पर अकाउंट डिटेल सलेक्ट करना है और नॉमिनी की पूरी जानकारी अपडेट करनी है। यहां आपसे नॉमिनी के साथ रिलेशनशिप की भी जानकारी मांगी जाती है। अगर पहले से कोई नॉमिनी है और उसे अपडेट करना है तो सबसे पहले कैंसिल नॉमिनेशन के जरिए वर्तमान नॉमिनी को कैंसिल करना होगा उसके बाद नए नॉमिनी की पूरी जानकारी भरनी होगी।

अगर खाताधारक की किसी वजह से मौत हो जाती है तो उस खाते में जमा राशि पर नॉमिनी का पूरा अधिकार होता है. नॉमिनी के तौर पर जिसका भी रजिस्ट्रेशन होता है उसे पूरी रकम मिल जाती है. नॉमिनी न होने पर खाताधारक का पैसा बैंक में ही रह जाता है। एक अनुमान के मुताबिक बैंकों में करोड़ों रुपये ऐसे खाताधारकों के नाम पर जमा हैं जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन उनके खाते में नॉमिनी न होने की वजह से पीड़ित परिवार को रकम नहीं मिल पा रही है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...