मंगलवार, 19 जनवरी 2021

अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है आलिया

मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि कुछ ही वक्त में जब वह बेहतर महसूस करने लगीं तो उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया। फिक्र की कोई बात नहीं है। लेकिन आलिया को हॉस्पिटल ले जाया जाना उनकी सुरक्षा के लिहाज के किया गया। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के पोस्टर और फिल्म से आलिया का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।

राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करेगी तापसी

राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख के साथ काम करेंगी तापसी
 कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू राजकुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है। कि शाहरुख खान ने एक फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी से हाथ मिलाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी।
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखाई देंगी। इस फिल्म से पहले तापसी पन्नू, शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘बदला’ में काम कर चुकी है। फिल्म में तापसी के साथ लीड रोल में अमिताभ बच्चन नजर आए थे। तापसी पन्नू इन दिनों रश्मि रॉकेट, हसीन दिलरुबा, शाबाश मिठू और लूप लापेटा जैसी फिल्मों में काम कर रही है।

मुंबई: एक्ट्रेस खुशी करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, जानिए पूरी खबर
  कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू कर सकती हैं। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर ली है। अब श्रीदेवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है। खुशी पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। खुशी बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। बोनी कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ‘हां, खुशी भी ऐक्टिंग करना चाहती हैं और आप जल्द ही कोई अनाउंसमेंट सुन सकते हैं।’ बोनी कपूर ने स्पष्ट किया है। कि वह उन्हें ल़ॉन्च नहीं कर रहे। बोनी कपूर ने बताया कि वह खुशी को ल़ॉन्च नहीं कर रहे। उन्होंने कहा मेरे पास रिसोर्सेस हैं। लेकिन मैं चाहता हूं कि इन्हें कोई और ल़ॉन्च करे, वर्ना पक्षपात वाला रवैया आ जाता है। आप बतौर फिल्ममेकर इसे अफोर्ड नहीं कर सकते और न ही एक ऐक्टर के लिए यह अच्छा है।

ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए पहुंचे 2 खिलाड़ी संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

सिडनी। साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए यहां पहुंचे दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। इन खिलाड़ियों के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई है। वायरस से जुड़े नौ मामलों के कारण 72 खिलाड़ी यहां पहुंचने के बाद पहले से कड़े पृथकवास में है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार हालांकि ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि इस वायरस से प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी हो सकती है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कड़े पृथकवास में चल रहे है। 72 खिलाड़ियों की सूची प्रदान करने से इनकार कर दिया। कई खिलाड़ियों ने हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी स्थिति के बारे में बताया। अगले महीने आठ फरवरी को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 1200 से ज्यादा लोग यहां पहुंचे है। जिसमें खिलाड़ियों और कोचों के अलावा अधिकारी और मीडिया के लोग शामिल है। ये सभी 17 चार्टर्ड विमान से यहा पहुंचे हैं।

प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 15 की मौत

 फुटपाथ पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 15 की मौत, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
सूरत। गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे राजस्थान के 15 प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया और सभी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक वाकया सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूरत की पुलिस अधीक्षक (एसपी) उषा राडा ने बताया कि ट्रक ने तड़के किम-मांडवी रोड के किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। एसपी ने बताया कि ट्रक किम से मांडवी जा रहा था। दूसरी ओर से आ रहे गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।
उन्होंने बताया कि घटना में ट्रक के आगे की खिड़की का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया जिससे ड्राइवर देख नहीं पाया। टक्कर के प्रभाव से ट्रक सड़क के दूसरी ओर पहुंच गया और सड़क किनारे सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे। ो निर्माण कार्य करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन लोगों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि इस हादसे में मारे गए कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा से हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। शेखावत ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा दुःखद है। इसमें राजस्थान के निवासी भी मारे गए हैं। मृतकों व घायलों के परिजन की सुविधा हेतु लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री जी से पर्याप्त सहायता देने का निवेदन है।

कुमाऊं मंडल में कांग्रेस की नई कमेटी का गठन

गुरदेव सिंह विर्क बने उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष।
सितारगंज।  उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गुरदेव सिंह विर्क को उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी में कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह विर्क ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के लिए वह पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन से कार्य करते रहेंगे। साथ ही कहा कि किसान कांग्रेस के साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय रहकर कार्य करते रहेंगे।

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें
रोशन कुमार  
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़े और दिल्ली में इसकी कीमत पहली बार 85 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 25 पैसे महँगा होकर 85.20 रुपये प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में यह 24 पैसे महँगा होकर 91.80 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। चेन्नई में 22 पैसे चढ़कर 87.85 रुपये और कोलकाता में 24 पैसे चढ़कर 86.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। चारों महानगरों में इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है। डीजल की कीमत दिल्ली में 25 पैसे बढ़कर 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। मुंबई में डीजल 26 पैसे चेन्नई में 24 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे महँगा हुआ। एक लीटर डीजल मुंबई में 82.13 रुपये, चेन्नई में 80.67 रुपये और कोलकाता में 78.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो तीनों महानगरों में अब तक का रिकॉर्ड उच्च भाव है।

टीम ने पिछड़ने के बाद चिली को 4-2 से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद चिली को 4-2 से हराया
सैंटियागो। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आखिरी नौ मिनट में तीन गोल कर यहां चिली को 4-2 से शिकस्त दी। भारत की जीत में गगनदीप (51वें और 59वें मिनट) के दो गोल के अलावा मुमताज (21वें मिनट) और संगीता कुमारी (53वें मिनट) का योगदान रहा। चिली के लिए अमंडा मर्टिनेज (चौथे मिनट) डोमिंगा लुडेर्स (41वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया। चिली को मार्टिनेज के मैच के चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोलकर बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला जारी रखा जिसे 21वें मिनट में पहजी सफलता मिली। मुम्ताज ने शानदार मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मध्यांतर तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। तीसरे क्वार्टर में चिली ने आक्रामक रूख अपनाया और 31वें मिनट में टीम को पेनल्टी कार्नर मिला। भारतीय टीम ने हालांकि बढ़त लेने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। मैच के 41 मिनट में हालांकि डोमिंगा ने चिली की बढ़त को 2-1 कर दी। भारतीय टीम ने हालांकि आखिरी क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया।

सात माह बाद वायरस के सबसे कम नए मामले

भारत में सात माह बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 10,064 नए मामले
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में बीते सात महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे कम 10,064 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,81,837 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,02,28,753 हो गई।
मंत्रालय द्वारा जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 137 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई। संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की संख्या भी बीते करीब आठ महीने में सबसे कम है। इसमें बताया गया कि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। और यह 1,02,28,753 है। इसके साथ ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.66 फीसदी हो गई है। वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख से कम बनी हुई है। वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.90 फीसदी है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 जनवरी तक कुल 18,78,02,827 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,09,791नमूनों की जांच सोमवार को की गई। जिन 137 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई उनमें से 35 महाराष्ट्र से, 17 केरल से, 10 पश्चिम बंगाल से, नौ कर्नाटक से, आठ-आठ संक्रमित दिल्ली और तमिलनाडु से हैं।
अब तक देश में कुल 1,52,556 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 50,473 महाराष्ट्र से, 12,272 तमिलनाडु से, 12,175 कर्नाटक से, 10,754 दिल्ली से, 10,063 पश्चिम बंगाल से, 8,580 उत्तर प्रदेश से, 7,141 आंध्र प्रदेश से और 5,509 मृतक पंजाब से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

दुनिया: संक्रमण से 20.39 लाख से अधिक मौत

विश्व में कोरोना संक्रमण से 20.39 लाख से अधिक लोगाें की मौत
वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 20 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े नौ करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अभी तक 20 लाख 39 हजार 239 लोगों की मौत हो चुकी है और नौ करोड़ 55 लाख 30 हजार 563 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पांच करोड़ 25 लाख 97 हजार 341 इस महामारी के संक्रमण से निजात पा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.40 करोड़ के पार हो चुकी है है, जबकि करीब 3.98 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 81 हजार 837 तक पहुंच गया है। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 28 हजार 753 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,556 तक पहुंच गया है । ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 85.11 लाख के पार हो गयी है। जबकि इस महामारी से 2.10 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.52 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 65,059 लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में 34.43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 90,031 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.72 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। और 70,826 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.93 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 24,161 लाेग काल के गाल में समा गए हैं। इटली में अब तक 23.90 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 82,554 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन में इस महामारी से अब तक 23.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 53,7694 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 20.59 लाख के पार पहुंच गयी है। तथा 47,263 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 19.23 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 49,004 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 18.07 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 45,832 लोगों की मौत हो चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,40,704 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के करीब 14.39 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। तथा 33,407 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से संक्रमित के मामले करीब 13.47 लाख तक पहुंच गयी है। और तथा 37,449 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,886 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन में 12.01 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। जबकि 21,847 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 38,770 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 13,157 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में कोरोना से 9.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। और मृतकों का आंकड़ा 26,282 तक पहुंच गया है।
चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.91 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 14,449 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18,130 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,271 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,435 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.73 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,547 लोगों ने जान गंवाई है।
इराक में संक्रमितों की संख्या 6.09 लाख के पार हो गई है। और मृतकों का आंकड़ा 12,953 तक पहुंच गया है। इजरायल ने संक्रमितों के मामले में पुर्तगाल को पीछे छोड़ दिया है और यहां इस महामारी से 5.58 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। और 4,044 लोगों की जान जा चुकी है। बंगलादेश में कोरोना में 5.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 7,992 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वीडन में इस महामारी से 5.23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 10,323 लोगों की मौत हुई है।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,055 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 5.02 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं तथा 9,909 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। और 8,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
मोरक्को में इस महामारी से 4.60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7,977 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 7,122 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से करीब 3.74 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 6,329 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,322, बोलीविया में 9,680, मिस्र में 8,638, ग्वाटेमाला में 5,278 तथा चीन में 4,798 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐलान: जीत के बाद बीसीसीआई ने खोला खजाना

नई दिल्ली/ सिडनी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के साथ बोर्डर-गावस्कर ट्राफी बरकरार रखने के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की। भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म की। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इसके तुरंत बाद ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी और बोनस की घोषणा की। गांगुली ने ट्वीट किया, ”उल्लेखनीय जीत। आस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस की घोषणा की है। यह जीत किसी भी संख्या से बढ़कर है। टीम का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है।”

ट्रंप ने यूरोप व ब्राजील से यात्रा प्रतिबंध हटाए

ट्रंप ने यूरोप और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटाए
वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए यूरापीय देशों और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं। ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाए थे। ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में कहा कि वह यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड गणराज्य और ब्राजील पर लागू प्रतिबंधों को हटा रहे हैं।
वहीं चीन और ईरान पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के 12 जनवरी को विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के कोविड-19 ना होने की पुष्टि वाली रिपोर्ट या संक्रमण मुक्त होने के दस्तावेजों को पेश करने के निर्देश के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील 12 जनवरी 2021 को जारी किए गए सीडीसी के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेगा और यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच रिपोर्ट सटीक हों। उन्होंने कहा कि चीन और ईरान के बारे में हालांकि यह नहीं कहा जा सकता।
ट्रंप ने कहा कि अपने क्षेत्रों में वैश्विक महामारी से निपटने के तरीके, पारदर्शिता की कमी और अभी तक वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका अमेरिका के साथ पूरी तरह से सहयोग ना करना, इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न करता है कि वे सीडीसी के 12 जनवरी 2021 के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। इस बीच, व्हाइट हाउस की नवनिर्वाचित जेन पाकी ने इस फैसले की आलोचना की है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वैश्विक महामारी की स्थिति के बदतर होने और दुनिया भर में अधिक संक्रामक ‘वेरिएंट’ सामने आने के कारण, यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का समय नहीं है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने हालांकि कड़े यात्रा प्रतिबंध लागू करने के संकेत दिए हैं।
पाकी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘चिकित्सक दल के सुझाव के अनुसार, प्रशासन का 26 जनवरी को यात्रा प्रतिबंध हटाने का कोई इरादा नहीं है। बल्कि, हम कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान जन स्वास्थ्य उपायों को और कड़ा करेंगे।

मेलानिया ने की विदाई संबोधन में शांति की अपील

मेलानिया ट्रंप ने विदाई संबोधन में किया शांति बनाए रखने का आह्वान
वाशिंगटन। अमेरिका की निवर्तमान प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने अपने विदाई संबोधन में कोरोनो वायरस महामारी से लड़ने के लिए सभी प्रयासों के लिए देश को धन्यवाद दिया और देश के नागरिकों से हिंसा न करते हुए शांति बनाए रखने का आग्रह किया।
मेलानिया ने व्हाइट हाउस में सोमवार को यहां जारी अपने विदाई संदेश में कहा पिछले चार साल अविस्मरणीय रहे हैं। डोनाल्ड और मैंने व्हाइट हाउस में अपना समय व्यतीत किया। मैं उन सभी लोगों के बारे में सोचती हूं जिन्होंने मेरे दिल में घर कर लिया और उनके प्रेम, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प की अविश्वसनीय कहानियों को साथ जा रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे महामारी से अपने आप को बचायें। उन्होंने कहा, “दुनिया में कोविड-19 महामारी का सामना जारी है, मैं सभी नर्सों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, विनिर्माण श्रमिकों, ट्रक ड्राइवरों, और कई अन्य लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए निरंतर कार्यरत रहे। अमेरिका में बुधवार को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा। वहीं अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को निर्वतमान उपराष्ट्रपति पेंस के उत्तराधिकारी के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

कोरोना: सऊदी अरब ने दो वैक्सीनो को मंजूरी दी

सउदी अरब ने एस्ट्राजेनेका और मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी
दोहा। सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन की स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका और अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के वैक्सीन को देश में कोरोना को खिलाफ उपयोग करने की मंजूरी दे दी। मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान में कहा सउदी अरब ने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित एस्ट्राजेनेका और मॉडर्ना वैक्सीन को उपयोग में लाने के लिए मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने कहा पहले से ही एक विशेष आवेदन के माध्यम से देश में टीकाकरण के लिए 20 लाख से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। देश में 17 दिसम्बर से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस महामारी के शुरू होने के बाद से अभी तक 3,65,000 लोग संक्रमित हुए है। जिसमें से 3,56,848 लोग ठीक हो गए है। और 6,329 मरीज इस जानलेवा वायरस का शिकार बन चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पर टीम को दी बधाई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट की शानदार जीत के लिए बधाई दी। भारत ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने नाम बरकरार रखी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”ऑस्टेलिया में भारतीय टीम की सफलता से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। पूरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन ऊर्जा और जुनून से लबरेज रहा। उनकी इच्छाशक्ति, दृढ़ता और संकल्प उत्कृष्ट रहा। टीम इंडिया को बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” भारत ने आज चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो उसने सात विकेट खोकर हासिल किया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 वर्षों में यह पहली हार है जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारतीय सीमा में गांव बसाया, चिंता जाहिर की

कांग्रेस ने भारतीय सीमा में चीन के गांव बसाने पर जताई गहरी चिंता, कहा- देश का सम्मान बचाए सरकार
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में चीन के गांव बसाने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्र के सम्मान पर चोट बताया और कहा कि सरकार को सख्त कार्रवाई कर देश का सम्मान बचाना चाहिए।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना से जुड़ी एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया मैं देश को झुकने नहीं दूंगा।
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस खबर को पोस्ट करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, “मोदी जी का ”56 इंच” का सीना कहां है।
खबर में कहा गया है चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में साढ़े चार किलोमीटर के भीतर एक गांव बसाया है।

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष नियुक्त

अरविन्द तिवारी 

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं। जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। न्यास के रिकार्ड के अनुसार मोदी न्यास के आठवें अध्यक्ष बने हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर के नये अध्यक्ष हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्मेदारी संभालते हुये सोमनाथ ट्रस्ट टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के आधारभूत संसाधनों सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। बता दें यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएम मोदी जहाँ न्यास के अध्यक्ष बने हैं वहीं अन्य सदस्यों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , संस्कृत के रिटायर्ड प्रोफेसर जे०डी० परमार , गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव प्रवीण लाहेरी और व्यापारी हर्षवर्द्धन नेवतिया 06 लोग ट्रस्टी बनाये गये हैं। ट्रस्ट मंडल में 08 सदस्यों की जगह है जिसमें फिलहाल दो जगह खाली है। इसमें एक केंद्र सरकार और एक राज्य सरकार का पद है। न्यासी भावी योजना पर चर्चा करने के लिये ट्रस्‍ट की आगामी बैठक सितंबर 2021 में होगी जिसमें 02 नये ट्रस्‍टी चुने जायेंगे। पिछले साल अक्टूबर में न्यास के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का पद रिक्त था. पटेल 16 सालों तक (2004-2020) इस न्यास के अध्यक्ष रहे थे. न्यास के रिकार्ड के अनुसार देसाई ने 1967 से 1995 तक न्यास के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी। बता दें कि सोमनाथ ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई जिसमें नवानगर के जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था।

जातिवाद दीमक हैं तो भाषावाद जहर होता है

गरियाबंद। हम भारतीय है, एक ऐसा शब्द हैं। जिसे सभी भारतीय बड़ी शान से कह कर गर्व से अपना सर ऊँचा करके फुले नहीं समाते और बार बार अपनी आज़ादी का एहसास पाते है तथा सारी दनिया भी कहीं ना कहीं किसी न किसी बिंदु पर हमारे सामने और हमारी सहमती में हाथ उठाने पर मजबूर होती है। और क्यों न हो हम विश्व में एक मजबूत हश्ती के रूप में उभर कर सामने आयें है। आज से कई दसक पूर्व इस सोने के धरती के उन पुत्र (बलिदानियों) ने अपनी प्राणों को अपने मां रूपी धरती के नाम न्योछावर कर बचाते हुए भारत रूपी उपहार को हमारे हाथों में देने से पहले इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी की उनका देश कहीं से भी किसी भी परिस्थिति में किसी के दबाव में रहे उनका तो शायद सिर्फ एक ही सपना था की उनका भारत पूर्ण रूप से आजाद होकर अनेको समस्यायों को तार-तार करते हुए शक्तिशाली और सम्रद्धशाली होने के साथ साथ एक पूर्ण विकसित रास्ट्र बनकर पुरे विश्व के सामने एक ऐसा मजबूत माहशक्ति बनकर खड़ा हो। जिसके सामने सभी नतमस्तक होने पर मजबूर हो। उन महारथियों के सपनो को सजीव करने के लिए हम हिन्दुस्तानियों ने भरपूर कोसिस भी किया लेकिन साथ ही साथ जातिवाद और भाषावाद रूपी बीमारी को भी जन्म देते रहे जो आज दीमक के रूप में दिखती हैं। बहुत सी जटिल समस्याओं पर वार कर उन पर जीत दर्ज करते हुए यहाँ तक पहुचे है हम,पर सब कुछ पाने और करने के बावजूद यहाँ पर कुछ समस्याए ऐसी हैं जो प्रश्न बनकर बार बार परेशान करती हैं – आखिर क्या है ये समस्याएँ? कहाँ से पैदा होती हैं ये ? कौन बढ़ावा देता है इन्हें ? ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिन पर आज विचार करना अति आवश्यक है क्योकि ये हमारे इस सोने से देश के लिए दीमक का काम करती नज़र आ रहीं हैं! अब सोचने वाली बात तो ये है की ये सभी समस्याए बारिश के साथ तो आती नहीं या फिर किसी के द्वारा बरदान में तो दी नहीं जाती और अगर ऐसा नहीं होता तो फिर ये पैदा कहाँ से होती हैं। शायद गंभीर विचार करने पर इसका जबाब हमें खुद बा खुद मिल जाय और इसके जिम्मेदार भी शायद हम सभी स्वयं खुद ही नज़र आने लगे,जी हाँ यह तो साफ है की हमारे ही द्वारा की गई छोटी बड़ी गलतियना भविष्य में एक खतरनाक जहर रूपी समस्या बनकर हमारे ही सामने खड़ी हो जाती हैं और फिर हम सब स्वयं ही उसे एक दुसरे पर थोपते फिरते हैं।ऐसे में यहाँ पर कुछ ऐसी जटिल समस्याओं को उदाहरण के रूप में पेश करना चाहूँगा जो आज वक्याई में जहर का रूप धारण कर चुकी हैं जैसे – ये आतंकवाद, प्रदुषण या फिर आज पुरे भारत को झकझोर देने वाली मंहगाई और अगर कुछ इनसे बचा तो फिर ये “वाद”(भाषावाद और जातिवाद) यह तो वह दीमक दीखता है जो अकेले ही हरे भरे पेंड को खोखला कर देता है!
जी हाँ मै आपका ध्यान उसी दीमक (वाद से समस्या) पर केन्द्रित करना चाहता हूँ जो इस हरे भरे भारत रूपी पेंड को अंदर से खोखला करता नज़र आता है, शायद यह दीमक हमारे अन्दर के सदभाव,एकता और अखंडता के सपने को खंडित करने का सपना लेकर हमारे बिच कदम जमा कर अपने बाल्यावस्था को त्यागते हुए अपनी किशोरवास्ता की ओर कदम बढ़ाता दिख रहा है जैसे इसने ठान ली हो उन महा बलिदानियों के सपनो को चूर-चूर करने की जिन्होंने अपने जान को न्योछावर करते हुए एक पूर्ण विक्सित रास्ट्र बनाने का सपना हमारे हाथों एवं जिम्मे किया था और शायद उन्होंने ने भी कभी यह नहीं सोचा होगा की उनके सपनो के रास्ते में कभी कोई ऐसी समस्या आकर खड़ी होगी जिसे हम सब ने मिलकर स्वयं ही पैदा किया है। जरा सोचिये उन महारथियों ने अपने हाथों को जलाते हुए जले हाथों से सम्भालकर ये भारत रूपी उपहार हमारे बिच सुरक्षित रखने के लिए दिया और हमने क्या किया?हम कितने स्वार्थी बनते चले गए की अपने चंद स्वार्थ को पाने के लिए इस शक्तिशाली टावर और विशाल समुद्र रूपी भारत को विभिन्न झेत्रों में बढ़ाने की बजाय स्वर्थानुसार बाटने पर ही तुले हुए हैं। अरे उन महारथियों ने तो सभी भाषाओँ,सभी धर्मो और सभी जातियों को एक मानने वाले भारत का ऐलान किया था और शायद ऐसा मानते और घोषदा करते हुए अपने आप को कितना गौरवान्वित महशुश किया होगा की उनका भारत अनेकता में एकता का उदाहरन है। लेकिन अब जरा सोचिये की हमने क्या किया?आज इस जातिवाद रूपी पौधे को इस कदर शिचतें जक रहे हैं जिससे विभिन्न जातियों के बिच एक खाई रूपी दुरी का निर्माण होता जा रहा है।जाती के आधार पर हम अपने बिच दूरियों को बढ़ाते जा रहे हैं।आज देखा जा सकता है की किसी भी चुनाव में एक छोटी सी सफलता और जनता के लोकप्रियता को पाने के लिए कितना आसानी से जातियों और झेत्रो को बाँटने जैसा घिनौना कम कर अपने ही देश के विकास में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है और इसमें ये “भाषावाद” इस दीमक ने तो शायद हमारे अपने बीच एक लम्बी खाई बनाने का संकल्प ही ले लिया हो यह आसानी से देखा जा सकता है की किस तरह आज हम अपने बीच भाषावाद जैसी बीमारी को बढ़ाते जा रहे हैं आज अपने ही देश में नागरिकों का एक दुसरे प्रदेश/ज़गह पर जाकर रहना या बसना शायद गुनाह ही होता जा रहा है हम अपने ही देश में दुसरे जगह के नागरिकों जो अपने ही भारत रूपी परिवार के अपने हैं पर आक्रमण करते घबराते नहीं! तो फिर अगर ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में या अन्य देशों में भारतियों पर हमले होतें हैं तो यह कैसे गलत हो सकता है? जब हम स्वयं अपने आपस में लड़ रहे है और फिर किसी विदेश के विदेश मंत्री का यह वक्तब्य की “उसका शहर ही अकेला शहर नहीं जहाँ यह होता है,मुंबई और दिल्ली में भी यही होता है” तो शायद हमें अपने गिरेबान में झाकने का एक संकेत है! जी हाँ बिलकुल, शायद हम हम यह भूल चुके हैं की हम उस भारत के सपूत तथा उस भारत रूपी समुद्र में जीने के साथ साथ तैरते हैं जो अनेको धर्मो,जातियों ,और भाषाओँ रूपी समुद्री जीवों को सदभाव रूपी पानी में एक साथ सजोये हुए अपने लहरों से हमेसा आसमान के उचाईयों को झुते हुए विश्व में एक मजबूत शक्ति बनकर उभरा है ! और शायद यह हमारा कर्तब्य ही नहीं अधिकार भी है की हम इस भारत रूपी मकान के राज्यों रूपी सभी कमरों में विभिन्न प्रकार के जातियों ,धर्मो ,और भाषावों रूपी पारिवारिक सदस्यों के बीच सदभाव तथा प्रेम और इज्जत भरे ब्य्वहारों के साथ रहना सीखें, आज हमें इन विभिन्न झेत्रिय भाषाओँ का भरपूर सम्मान करने के साथ झेत्र्वाद और भाषावाद को हमेशा के लिए ख़त्म करना होगा तथा अनेको जातिओं का सम्मान करने के साथ साथ एक खाई रूपी दीमक को मारना होगा अगर हम अपने भारत को और मजबूत बनाना चाहतें हैं तो आज इन विभिन्न विषयों पर विचार करना अति आवश्यक नज़र आ रहा है क्योकि यह आज की स्वतंत्रता और यह आज का सम्पूर्ण विकास की स्थिति बहुत मुश्किलें का सामना करके पाया है हमलोगों ने जिस पर आज कई महत्वपूर्ण देशों के साथ साथ पुरे विश्व की निगाहे टिकी हैं और शायद ऐसा करने के लिए सबको मजबूर भी किया है।शायद हमे अपनी स्थिति को विभिन्न झेत्रों में और मजबूत करने के साथ-साथ आपस के सदभाव को बढाकर एक दूसरों के प्रति सहयोग और इज्जत के भाव अपने अंदर पैदा ही करना ही होगा ताकि भविष्य में हमारी स्थिति इतनी मजबूत हो सके की अन्य देश हमारे अपने इस शक्तिशाली भारत रूपी टावर को इज्ज़त से देखने के लिए तथा इस पर कुछ भी टिप्पड़ी करने से पहले एक बार सोचने पर मजबूर हों,और यह तभी संभव है। जब हम सभी एक हैं और हमे एक होना ही पड़ेगा अपने इस सुंदर से देश को और मजबूत बनाने तथा उन महाबलिदानी शक्तियों के सपनो को साकार करने के लिए! तो आईये दृढ संकल्प लेने के साथ साथ एक कोशिश करके देखें क्योंकि हम एक भारतीय हैं, और यह हमारा कर्तब्य होने के साथ साथ पूर्ण अधिकार भी...

महारष्ट्र पंचायत चुनाव में लहराया शिवसेना का भगवा

मुंबई। बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र की 12,000 से ज्यादा ग्राम पंचायत सीटों के लिए मतदान हुआ था और सोमवार सुबह मतगणना शुरू हुई। पंचायत चुनाव 2021 का रिजल्ट घोषित होने के बाद शिवसेना महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि महाराष्ट्र पंचायत चुनाव 2021 में शिवसेना ने 3,000 से ज्यादा सीटें जीती हैं| बीजेपी दूसरे नंबर पर रही। इसके अलावा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर है।गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भी ठीक रहा| हालांकि राज ठाकरे की पार्टी मनसे केवल 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। इसके अलावा 2344 निर्दलीय उम्मीदवार जीते| अब तक कुल 12,711 में से 12,348 सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिवसेना ने 3113, बीजेपी ने 2632, एनसीपी ने 2400, कांग्रेस ने 1823, मनसे ने 36 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2344 सीटों पर जीत दर्ज की। इस बीच महाराष्ट्र पंचायत चुनाव 2021 के रिजल्ट को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर तंज कसा। सामना में लिखा गया कि बीजेपी को अब समझ जाना चाहिए कि उनके साथी सीबीआई, ईडी और आईटी डिपार्टमेंट उन्हें राजनीतिक जीत नहीं दिला सकते।

अहमदाबाद-सूरत में मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत

गांधीनगर। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद और सूरत मेट्रो परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर कही। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार देश के दो बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो को जोड़ने और दोनों शहरोंं की कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम करेगी। आज 17,000 करोड़ से भी ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू होना इस बात का गवाह है कि कोरोना काल में भी नये इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत आत्मविश्वास के साथ फैसले ले रहा है और उन पर तेजी से अमल भी कर रहा है। आज भारत सिर्फ बड़ा ही नही कर रहा बल्कि बेहतर भी कर रहा है। कोरोना के विरूद्ध दुनियाँ का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी भारत में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले के 10-12 वर्षों में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी , जबकि बीते 06 सालों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है। जनसंख्या के लिहाज से आज एक तरफ देश का आठवांँ बड़ा शहर है, लेकिन सबसे तेजी से विकसित करने वाला सूरत  दुनियाँ के चार शहरों में शामिल है। दुनियाँ के हर 10 हीरों में से 09 सूरत में तराशे जाते हैं , आज सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर है। सूरत दुनियाँ का सबसे तेज गति से विकसित होता शहर है , इसमें देश के कोने कोने से आये भारतीयों का भी योगदान है। हममें से अधिकांश ने वो दौर देखा है जब गुजरात के गांवों तक ट्रेन और टैंकरो से पानी पहुंँचाना पड़ता था। अब गुजरात के हर गांव तक पानी पहुंँच चुका है। इतना ही नहीं अब क़रीब 80 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंँच रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से देश के प्रमुख व्‍यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत को आज बड़ा महत्‍वपूर्ण उपहार मिला है , इससे इन शहरों में यातायात और बेहतर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में बस, मेट्रो और रेल प्रणालियों को आपस में जोड़कर अत्‍याधुनिक परिवहन ढांचे का निर्माण किया जा रहा है , अब ये एक दूसरे की पूरक होंगी। वहीं केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अहमदाबाद मेट्रो फेज-1 का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जून 2022 में जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांँठ मना रहा होगा ये काम पूरा हो जायेगा। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-II कुल 28.25 किमी लंबाई वाले अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज II में दो कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर 22.8 किमी लंबा है जो मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक है। यह कारिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा जिसमें अत्याधुनिक 20 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसके साथ ही भविष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये कोटेश्वर रोड पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दूसरा कॉरिडोर 5.4 किमी लंबा है ओर यह जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक है। इसमें 02 एलिवेटेड स्टेशन होंगे और जीएनएलयू स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध रहेगी , इस कारिडोर के लिये साबरमती नदी पर पुल भी बनाया जायेगा। परियोजना को पूरा होने में 5,384 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

पराक्रम दिवस के रूप में मनेगी नेता की 'जयंती'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इस बार पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस बात की जानकारी संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई है। वहीं सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इससे पहले सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नेता सुभाष चंद्र बोस की वीरता सर्वविदित है। नेताजी जैसे स्कॉलर, सोल्जर और स्टेट्समैन की 125वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की घोषणा हम जल्द करेंगे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...