शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

971 करोड़ की लागत से संसद भवन का निर्माण

 नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू, जानिए कितनी आएगी लागत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत एक महीने से अधिक समय पहले इस परियोजना की आधारिशला रखी थी। नया संसद भवन त्रिकोणीय आकार का होगा। साल 2022 में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक इसके तैयार होने की उम्मीद है। सरकार साल 2022 का मानसून सत्र नए भवन में आहूत करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 दिसंबर को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के तहत किया जा रहा है। इस परियोजना पर 971 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस सप्ताह की शुरुआत में 14 सदस्यीय धरोहर समिति ने नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा उसने सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को भी हरी झंडी दी थी।
उच्चतम न्यायालय ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले केन्द्र को समिति तथा अन्य संबंधित प्राधिकरणों की मंजूरी लेने का आदेश दिया था। निर्माण कार्य पहले इसलिये शुरू नहीं हो सका था क्योंकि सरकार ने उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया था कि जब तक न्यायालय मामले में लंबित याचिकाओं पर फैसला नहीं ले लेता, तब तक न तो निर्माण और न ही विध्वंस कार्य शुरू किया जाएगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर बनाए 274 रन

ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर बनाए 274 रन

सिडनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपनी एकादश में चार बदलाव किए जबकि मेजबान टीम में मार्नस लाबुशेन (108) के शानदार शतक से शुरुआती झटकों से संभलकर स्टंप्स तक पांच विकेट पर 274 रन बना लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान टिम पेन 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन और कैमरुन ग्रीन 70 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अबतक 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम अपनी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही थी और उसने मैच की पूर्व संध्या तक अपनी एकादश का ऐलान नहीं किया। सुबह मैच के लिए टॉस होने के बाद जो एकादश सामने आयी उसमें चार बदलाव किए गए थे। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे और उसके तीन विकेट 87 रन पर ही गिर गए। इसके बाद लाबुशेन ने लड़खड़ाती ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाए।
भारत के गेंदबाजों ने लंच तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट 65 रन पर गिराकर उसे शुरुआती झटके दिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। वार्नर ने चार गेंदों में एक रन बनाए। सिराज ने वार्नर को इस सीरीज में दूसरी बार अपना शिकार बनाया।
चोटिल विल पुकोवस्की की जगह टीम में शामिल किए गए मार्कस हेरिस भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर उनका विकेट लिया। हेरिस ने 23 गेंदों में केवल पांच रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार जबकि दूसरा विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरा।
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद स्टीवन स्मिथ और लाबुशेन ने हालांकि लड़खड़ाती ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही वाशिंगटन सुंदर ने स्मिथ को रोहित के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। स्मिथ ने 77 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
स्मिथ का विकेट 87 के स्कोर पर गिरा और यहां से लाबुशेन ने मैथ्यू वेड के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की तथा अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ठाकुर के हाथों कैच कराकर वेड को आउट कर कंगारु टीम को चौथा झटका दिया। वेड ने 87 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
वेड के आउट होने के बाद नटराजन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए रिषभ पंत के हाथों आउट कराकर लाबुशेन को पवेलियन भेजा। नटराजन का मैच में यह दूसरा विकेट था और लाबुशेन को आउट कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। लाबुशेन का विकेट 213 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पेन और ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को मजबूती दी। दोनों बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। पेन और ग्रीन ने अंत के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया और उन्हें विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया।
यह दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को गति देने की कोशिश करेंगे और टीम को मजबूत स्कोर पर ले जाना चाहेंगे जबकि भारतीय गेंदबाज कंगारु टीम की पारी को जल्द समेट कर मैच में वापसी करना चाहेंगे। भारत की ओर से नटराजन ने 20 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट, सिराज ने 19 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट, सुंदर ने 22 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट और ठाकुर को 18 ओवर में 67 रन देकर एक विकेट मिला जबकि नवदीप सैनी 21 रन देकर खाली हाथ रहे। श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

महिला पर डायन का आरोप लगा कर हत्या की

रांची। झारखंड के बोकारो में एक महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है। इस घटना में 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। साथ ही, पूरी घटना की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में आने वाले तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के उलगड़ा पंचायत स्थित बारू टुंगरी टोला का है। यहां 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रुक्मिणी देवी को गांव के कुछ लोगों ने डायन बताया। इसके बाद उसे पीट-पीटकर मार डाला। 

किसान एकता संघ की बैठक में संगठन विस्तार किया

प्रमोद शर्मा
 गौतम बुध नगर। किसान एकता संघ (रजि०) की बैठक। नोएडा महानगर में नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष कमल यादव के आवास गढ़ी चौखण्डी गाँव में आहुत की गई। बैठक में संगठन विस्तार किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा जब तक ये तीन कृषि काले कानून रद्द नही किये जायेंगे। तब तक देश का किसान सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा। सरकार को एम०एस०पी पर कानून बनाया जाये। स्वामीनांथन आयोग की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू की जाये। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने सरकार को चेताया कि आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को एक एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाए वरना आने वाले चुनाव में सरकार को इसका नतीजा भुगतना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह अम्बावत,राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना, राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित प्रमोद शर्मा,मेरठ मण्डल प्रभारी पप्पू प्रधान,प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी,प्रदेश सचिव धर्मपाल प्रधान,महानगर प्रभारी अर्जुन प्रजापति,महानगर अध्यक्ष कमल यादव,रवि प्रजापति,जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौहान, अशोक शर्मा,मोहित भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

सुख-शांति के लिए मकर संक्रांति पर हवन किया

भंडारा, आश्रम में वृद्ध लोगों को कम्बल वितरण

मेरठ। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से  मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मानव धर्म मंदिर, शाखा मेरठ में प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई व धनिष्ठा बाई जी द्वारा दिल्ली रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में वृद्ध लोगों की आवश्यकता अनुसार भंडारा एवं कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान शाखा प्रधान, आश्रम सदस्य तथा यूथ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।

कमरकसी, शांति से संपन्न होगें पंचायती 'चुनाव'

श्रीराम मौर्य  

कांगड़ा। जिला कांगड़ा में पंचायतीराज चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस व होमगार्ड्स के जवान वीरवार को ड्यूटी स्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस मैदान धर्मशाला में जवानों को ड्यूटी बारे ब्रीफ किया गया। प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को होने हैं। वीरवार को पंचायती राज चुनावों के लिए 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने 2000 के लगभग पुलिस व होमगार्ड व विभिन्न बटालियानों के जवानों को 15 ब्लॉकों में संबंधित ड्यूटी स्थल के लिए रवाना कर दिया। प्रथम चरण में 17 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतू पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस व होमगार्ड जवानों को विभिन्न मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है। पुलिस जवानों के लिए पुलिस विभाग की बसें उपलब्ध करवाई गई, वहीं होमगार्ड जवानों को भेजने के लिए एचआरटीसी की 15 बसों की व्यवस्था की गई है। वीरवार को भेजे गए जवानों में 1000 के लगभग पुलिस जवान, 450 के लगभग महिला पुलिस और 550 के लगभग होमगार्ड के जवान शामिल हैं। प्रथम चरण के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान भेजे गए हैं, वहीं से इन्हें दूसरे व तीसरे चरण के मतदान के लिए तैनाती दी जाएगी। जिला कांगड़ा में सामान्य, अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों के हिसाब से जवानों की तैनाती की गई है। जिला कांगड़ा में प्रथम चरण में पंचायती राज चुनावों के लिए 276 पंचायतों के 1708 बूथों, दूसरे चरण में 274 पंचायतों के 1612 बूथों, जबकि तीसरे चरण में 264 पंचायतों के 1482 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। उधर, ए.एस.पी. कांगड़ा राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए 2000 के लगभग पुलिस, होमगार्ड व महिला पुलिस की डयूटी लगाई गई है। वीरवार को 15 ब्लाकों के लिए जवानों को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए भेजा गया है। इसके बाद उन्हें दूसरे व तीसरे चरण के लिए तैनाती दी जाएगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...