बुधवार, 13 जनवरी 2021

सरकार बनने पर समाज को नौकरियां मिलेगी

पालूराम  
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर सर्व समाज को सरकारी नौकरियां मिलेगी। जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी और निजी करण को नकारा जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में दक्षिण विधानसभा मेरठ में हुई। एक बैठक ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर ओबीसी एससी एसटी मुस्लिम सिख ईसाई कोई भी धर्म के समानता वाले अधिकारों को स्वीकारा जाएगा और समानुपात में सबको सरकारी नौकरियों का आनंद मिलेगा। जो लोकतंत्र को वर्तमान सरकार खत्म कर रही है। उस को करारा जवाब दिया जाएगा बाबा डाक्टर भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान में समस्त मौलिक अधिकारों को समस्त जनता को अपने अपने अधिकार मिल पाएंगे और गुलामी से छुटकारा मिलेगा आज भी हमारा देश आजाद होकर पूर्णतया आजाद नहीं है। बहुजन समाज को मुक्ति दिलाने के लिए बामसेफ की विचारधारा पर एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी कार्य करती है। जिसमें मूल निवासियों को पूर्ण अधिकार पूर्ण आजादी मिलेगी आज तक भारतीय मूल निवासियों को हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में बांटा जा रहा है। लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी अपनी सरकार आने पर समस्त मूल निवासियों को उनको भारतीय संविधान की लोकतंत्र की पूर्ण आजादी मिल सकेगी अन्यथा आज तक जो राजनीतिक दल कार्य कर रहे हैं सब ने हिंदू मुस्लिम की राजनीति की है। जबकि हिंदू धर्म का संस्थापक कोई नहीं है और ना ही हिंदू जाति का कोई सुराग मिला है। जबकि कुछ राजनीतिक लोग आपस में मानवता खत्म करने पर इंसानियत को शैतानियां से लड़ाया जा रहा है और आतंकवाद फैला रहे हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर ऐसी हरकतों को करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी जय मूलनिवासी।

विधायक पर मुकदमा दर्ज़ कर रासुका लगाई जाए

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली आप आदमी पार्टी के विधायक द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश परम पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने व जान से मारने की धमकी देने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए उक्त घटना की घोर निंदा करता है और माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि आरोपी विधायक पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर रासुका लगाई जाए।
हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने वायरल वीडियो में पुलिस वालों के साथ बदतमीजी करते हुए  माननीय मुख्यमंत्री को आपत्तिजनक टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी दी है, वह निंदनीय है। हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक परम पूज्य महंत श्री योगी आदित्यनाथ महाराज पर जो भी विपक्ष पार्टी का नेता हो या कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी या जान से मारने की धमकी देगा। उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर उसे उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। क्योंकि हिन्दू युवा वाहिनी परिवार पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को आदर्श मानता है और हमेशा उनके आदर्शो पर चला है। इसलिए संगठन मांग करता है कि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर संगीन धाराओं में मुकदमा काम किया जाए। जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे ने कहा आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने वायरल वीडियो में पुलिस वालों के साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी  उतरवाने की धमकी दे रहे हैं। इससे यही साबित होता है, आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती से बड़ा गुंडा कोई नहीं है। ऐसे व्यक्ति समाज हित में क्या कार्य करेंगे जिनकी वाणी पर ही कंट्रोल नहीं है। क्योंकि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने माननीय मुख्यमंत्री जी पर अशोभनीय टिप्पणी करके अपनी खराब मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा सोमनाथ शास्त्री की गुंडागर्दी यूपी में नहीं चलेगी। अगर कोई भी विपक्षी पार्टी का नेता माननीय मुख्यमंत्री के शान में आपत्तिजनक शब्द  कहेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।   दिल्ली में आप पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था। उससे पहले ही कई वर्षों से श्री योगी ने मठ की देखभाल व जनहित में राजनीति करते आ रहे हैं। माननीय श्री आदित्यनाथ योगी की राजनीति खत्म करना आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जैसे व्यक्ति के बस की बात नहीं है। माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी के भाग्य में राजयोग लिखा है तो वे राज ही करेंगे अगले चुनाव में भी हिन्दू युवा वाहिनी परिवार अपनी मेहनत से पूर्ण बहुमत से के साथ महाराज को सत्ता मे लाएंगे उन्होंने कहा  संगठन  माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर मुकदमा काम का रासुका लगाई जाए। इस अवसर पर चौधरी जुगमिंदर सिंह सिंह ,अजय  संगल जिला  संरक्षक,
अरविंद  कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुधीर राणा ,अमित गर्ग ,अनुजगोयल ,प्रदीपनिरवालजिलाउपाध्यक्ष ,अनुरागगोयल जिला मंत्री,आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक,पंकज गुप्ता नगर प्रभारी,उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक,मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष,  राजेश गुप्ता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अमरीश शर्मा नगर उपाध्यक्ष,महेश गोयल नगर महामंत्री,मांगेराम नामदेव संगठन महा मंत्री डॉ राजेंद्र बालियान आदि कार्यकर्ताओं ने वायरल वीडियो में आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा पुलिस पर बदतमीजी तथा माननीय श्री आदित्यनाथ योगी आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर व जान से मारने की धमकी देने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए उक्त घटना की घोर निंदा करता है और आरोपी पर मुकदमा काम कर रासुका लगाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से करता है।

नगर-निगम के 3 इंजीनियरों के खिलाफ नोटिस जारी

अश्वनी उपाध्याय 

गाज़ियाबाद। नगर-निगम की निर्माण इकाई द्वारा गढ़ी सिकरोड़ गांव के नाले के निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ है और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है। तय मानकों का पालन नहीं कराने के मामले में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम के तीन इंजीनियरों के खिलाफ कारण बताओ, नोटिस जारी किया है। चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। नगर-निगम के एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, असिस्टेट इंजीनियर श्याम सिंह और जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मुरादनगर श्मशान घाट के आरोपी अजय त्यागी की तीनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर उसके भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है। अजय त्यागी की फर्म को जिन कामों के कंट्रैक्ट मिले थे। उसे खत्म कर दिया गया है और अब नई फर्म को कंट्रैक्ट दिया गया है। अजय त्यागी के नगर-निगम में 15 काम मिले थे। इन सभी कामों का कंट्रैक्ट निरस्त कर दिया गया है। नगर निगम अब इन कामों को पूरा कराने के लिए दोबारा से टेंडर जारी करेगा। नगर-निगम में अजय त्यागी की माही कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स, कृष्णा इंटरप्राइजेज और अजय त्यागी कंट्रेक्टर नाम से तीन फर्म रजिस्टर्ड है और इन्हीं फर्मों पर सभी काम लिए गये हैं। इन फर्मों द्वारा सड़क, नाला निर्माण के लिए अलावा पार्कों का भी काम लिया गया था। माही कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स को 3.4 करोड़ के 7 काम, कृष्णा इंटरप्राइजेज को 36 लाख के कार्य और अजय त्यागी कंट्रेक्टर फर्म को 3.4 करोड़ के 7 काम का टेंडर ई-टेंडर प्रक्रिया के तहत मिला था। अजय त्यागी मुरादनगर श्मशान घाट हादसे का आरोपी है, इसलिए उसकी तीनों फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा उसकी फर्म द्वारा पिछले पांच साल के दौरान कराए कार्यों की भी नगर-निगम ने जांच शुरू करा दी है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ठेकेदार अजय त्यागी की तीनों फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के बाद भुगतान पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई हैं। मोरटा समेत कई जगह काम बंद करा दिए गए। इन कामों को दूसरी फर्मों से कराया जाएगा। ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। गढ़ी सिकरोड में 1.34 करोड़ में माही कंस्ट्रक्शन द्वारा नाले का निर्माण किया गया था। इसकी टीएसी से जांच कराई। टीएसी ने काम संतोष जनक नहीं पाया। इस मामले में जेई, एई और एग्जयूकेटिव इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डीएम ने महिला चिकित्सालय का 'निरीक्षण' किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दृष्टिगत डीएम अजयशंकर पांडे ने महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन का सुरक्षित रख-रखाव एवं टीका लगाए जाने के स्थान इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अभिलेखों का सत्यापन, कोविन एप से मिलान, हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ड्राई टीका का रिहर्सल देखा। डीएम अजयशंकर पांडे ने जिला महिला अस्पताल में मॉकड्रील का भी अवलोकन किया। 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान को लेकर डीएम ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन लगाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कहा कि शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाये। इस मौके पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. एन के गुप्ता, संजय तेवतिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार का स्मारक बना मुरादनगर श्मशान घाट

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद/मुरादनगर। मुरादनगर में 3 जनवरी को श्मशान घाट का लैंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। अब उस स्थान पर चारों ओर मलबे के ढेर लगे हुए हैं। ये मलबा उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का ऐसा स्मारक बन गया है। जिसे ना कोई देखना चाहता है और न इसके बारे में बात करना चाहता है। ठेकेदार और कुछ अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद सरकारी विभागों में शांति है। भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते ही जिला प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारियों का वही रटा रटाया जवाब मिलता है कि इस मामले में एसआइटी की जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में होंगे। वहीं मुरादनगर नगर पालिका के मनोनीत सदस्य महंत विजयपाल हितकारी कहते हैं कि उन्होंने अक्टूबर में इस बात की शिकायत की थी कि श्मशान घाट के लैंटर को बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बताते हैं। जब निर्माण चल रहा था तो मैं श्मशान घाट गया था। वहां कच्ची पीली ईंटें पड़ी हुई थीं। मसाले में दस परात रेत में एक परात सीमेंट मिलाया जा रहा था। मैंने तुरंत जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी। नगर पालिका में भी इसकी शिकायत की। लेकिन भ्रष्टाचारी ठेकेदार और इंजीनियरों की साठ-गांठ इतनी गहरी थी कि मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हुई बातचीत

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत हुई। जिसके बारे में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को लेकर उनकी बातचीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना निर्णय लिया है सुप्रीम कोर्ट ने कानून को स्टे कर दिया है, एक कमेटी बनाई है। कमेटी सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देगी।सुप्रीम कोर्ट के निर्णय करेगा इन सभी विषयों पर गृह मंत्री से बातचीत हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव है। वह कार्यक्रम अच्छे से हो जाए यह शांति पूर्वक हो जाए इन सभी विषयों पर बातचीत हुई और उन्होंने आशा जताई है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। अब किसान बंधु आंदोलन को स्थगित कर करेंगे। हरियाणा की राजनिती के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल ठीक है, जो राजनीतिक अटकलें लगाई जाती है। उन अटकलों में कोई दम नहीं है। हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है। पूरा कार्यकाल करेगी। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए केस को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केस वापस करना पुलिस का काम होता है। पुलिस वेरिफिकेशन करेगी यह सरकार का काम नहीं है।

कोटेदार भी बिजली बिल जमा कर सकतें हैं

कौशाम्बी। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें विद्युत विभाग के भीड़ में खड़े होकर बकाया विद्युत बिल जमा करने से बचने का रास्ता विभाग ने आसान कर दिया है। अब गांव गांव राशन वितरण करने वाले कोटेदार को बिधुत बिल जमा करने की ट्रेनिंग दे दी गई है और उन्हें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बकाया बिल को जमा करने की अनुमति विभाग ने दे दी है। मंझनपुर और चायल तहसील क्षेत्र में एक सप्ताह लगातार कोटेदारों को ट्रेनिंग देकर विद्युत बिल जमा करने के तरीके बताए गए हैं। जल्द ही सिराथू तहसील क्षेत्र के भी कोटेदारों को ट्रेनिंग दे दी जाएगी।बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिलों को कोटेदार की दुकान में जाकर उपभोक्ता जमा कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चायल राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि कोटेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा कमीशन भी दिया जा रहा है और साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में गड़बड़ी है। कोटेदारों की सूचना पर गांव में बिधुत कैंप लगाकर विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधार कर दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और विभाग का बकाया भी जमा होगा। उन्होंने कहा कि कोटेदारों के उत्साह वर्धन का भरसक प्रयास किया जाएगा। कोटेदारों को ट्रेनिंग देने के समय ई पास मशीन के नोडल अफसर मौजूद रहे और उन्हें ट्रेनिंग दी है। ट्रेनिंग के समय जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी पूर्ति निरीक्षक रेनू द्विवेदी सत्येंद्र राय निखिल कुमार प्रवीण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने दी है।
सुशील केसरवानी 

अवैध शराब कारोबारियों पर चला चाबुक, 2 दबोचे

अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के अनुपालन में सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एस एस आई लाला राम शर्मा, क्राइम डिटैक्सन से सुनील चौधरी, अजय कुमार ने थाना क्षेत्र गंगा खादर में मुखबिर की सूचना पर छापामारी की तो चार शराब तश्कर शराब तैयार करते मौके से हिरासत में लिया। जिनके पास से 180 लीटर कच्ची शराब शराब तैयार करने में प्रयुक्त सभी उपकरण बरामद करते हुए करीब 400 लीटर नष्ट किया। पुलिस पूछताछ में चारो ने 1.देवीसरन मौहम्मदपुर रुस्तमपुर...
 2. लेखराज निवासी मौहम्मदपुर रुस्तमपुर
 3. बिजेंद्र निवासी पसवाडा
 4. धर्मसिंह निवासी बलवापुर
बताये। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान का कहना है कि अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा।

हापुड़: हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू

अतुल त्यागी
हापुड़। ग्रेटर नोएडा और समूचे उत्तर प्रदेश में मरीजों को सेवा देने का शानदार रखने के साथ ही यथार्थ सुपरस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, नोएडा ने दिल के मरीजों के लिए हापुड़ के देवनंदिनी हॉस्पिटल में अपनी कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू की है। आसपास के क्षेत्रों में कार्डियोलॉजी के लिए पहली समर्पित ओपीडी होने और सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक और उपचार में स्पेशलिस्ट होने के कारण इससे हापुड़ के निवासियों को बहुत फायदा होगा। इस मौकैं पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा ने कहा कि जनपद में कार्डियोलॉजी शुरु होनें से हापुड़ वासियों को लाभ मिलेंगा। ये एक अच्छी शुरुआत हैं। जिसके लिए देवनंदनी व यर्थाथ हास्पिटल बंधाई के पात्र हैं। देवनंदनी अस्पताल की सीएमडी डा. विमलेश शर्मा ने कहा कि छोटे शहरों में भी जरुरत है। सारी  सुविधा इस हास्पिटल में मिलें,इसलिए  कार्डिलोजी सुविधा शुरू की। अस्पताल के चेयरमैन डा.श्याम कुमार ने कहा कि आज कम  उम्र में हार्ट की समस्या हो रही है। ये बडी समस्या है।पूरी दुनिया में हार्ट से मौत हो रही है। समस्याओं को समाधान करने का प्रयास हैं। कार्यक्रम में यर्थाथ हास्पिटल के चेयरमैन डा.प्रदीप त्यागी, डायरेक्टर डा.यर्थाथ त्यागी ने कहा कि नोएड़ा में एनसीआर का बड़ा कोविड़   हास्पिटल  है। जिसके माध्यम से कोविड़ मरीज की सेवा की गई। हापुड़ में हार्ट के मरीजों की सेवा सौभाग्य की बात हैं। यर्थाथ हास्पिटल मरीजों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इस मौकें पर डा. अशोक मैत्रेय,डा.शिव कुमार,संजय त्यागी, डा.पीसी शर्मा, डा.योगेश गोयल,डा.वीपी अग्रवाल, डा. राय,दुष्यंत त्यागी, नैय्यर आदि लोग मौजूद थे। हापुड़ के लोगों के लिए अपनी सेवा का विस्तार देते हुए अस्पताल ने मरीजों की सुविधा पर केंद्रित एक और अहम कदम उठाया है। ताकि विश्व स्तरीय सेवाओं के जरिये उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। हापुड़ से यतार्थ अस्पताल, नोएडा तक कार्डियक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।
यह ओपीडी हर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक दिल के मरीजों के लिए खुला रहेगा जिससे हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को यथार्थ हॉस्पिटल के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवा मिल सकेगी।
कोविड-19 महामारी के साथ ही सर्दियां बढ़ने के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी हैं। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के शहरों के निवासियों में बढ़ते शहरीकरण की प्रवृत्ति के कारण उनकी दिनचर्या की आदतें और खानपान में भी बड़ा बदलाव आया है, इस कारण भी उन लोगों की लाइफस्टाइल से जुड़ीं बीमारियों में भी इजाफा हुआ है।
नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज और सी टी वी एस विभाग के प्रमुख, डॉ। अखिल रस्तोगी ने कहा, ‘हमारी इस ओपीडी सेवा से हम लोगों में शुरुआती स्तर पर ही दिल की बीमारियां पहचानने के महत्व के प्रति जागरूक करना चाहते हैं क्योंकि जब तक मरीज की हालत बिगड़ नहीं जाती तब तक वे शुरुआती लक्षण की अनदेखी करते रहते हैं। हम लोगों को इसके प्रति संवेदनशील करना चाहते हैं और उन्हें शुरुआती लक्षण मिलते ही उपचार शुरु कराने के फायदे बताना चाहते हैं। भारत में परिवर्तनशील और अपरिवर्तशील रिस्क फैक्टर्स समेत कई कारणों से लोगों में कार्डियक संबंधी रोग बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। युवाओं में खराब और व्यायामरहित जीवनशैली, अल्कोहल का अधिक सेवन तथा धूम्रपान की आदतें न सिर्फ डायबिटीज और हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ाती हैं, बल्कि आगे चलकर उन्हें दिल की बीमारियों की चपेट में भी ले लेती हैं।’
हाल के दिनों में हुई तरक्की और अच्छी कनेक्टिविटी के कारण इस क्षेत्र के मरीज आपात स्थिति में भी आसानी से बहुत कम समय में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा पहुंच सकते हैं। इससे उन्हें न सिर्फ कम समय में उपचार सुविधा मिल जाती है बल्कि विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की सलाह और सेवाएं भी कम खर्च पर ही मिल जाती है।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक यथार्थ  त्यागी ने कहा ‘कार्डियक साइंस के क्षेत्र में कई तरह की प्रगति होने के कारण कई जटिल मामलों का इलाज भी यथार्थ हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हो गया है। खासकर 25-45 साल की उम्र के लोगों को लाइफस्टाइल से जुड़ीं इन बीमारियों से बचने के उपाय जरूर अपनाने चाहिए। यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, के सेंटर फॉर हार्ट एंड कार्डियक साइंसेज में अत्याधुनिक कार्डियक केयर यूनिट, कार्डियोलॉजिस्ट, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पीडियाट्रिक इको, होल्टर मॉनिटरिंग, 3 डी इको, स्ट्रेस इको की 24 घंटे उपलब्धता है। उन्नत तकनीकों के अलावा, अस्पताल कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG), पेसमेकर इम्प्लांटेशन, डिवाइस इम्प्लांटेशन, वैरिकाज़ नस सर्जरी, वाल्व सर्जरी और संवहनी सर्जरी करने में अत्यधिक कुशल है।

हापुड़ः 46 करोड़ की लागत से प्लांट का कार्य किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में शासन के निर्देश पर जलनिगम द्वारा 46 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सीवर लाईन व ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य किया गया। परन्तु अधिकारियों की लापरवाही से सीवर लाईन चाक पड़ी हैं। जबकि ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा हैं और गंदा पानी गंगा में बहाया जा रहा हैं। शिकायतें होनें के बावजूद कार्यवाही ना होनें से  लोगों में भारी रोष व्याप्त हैं। जानकारी के अनुसार जनपद की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लगभग 5 साल पूर्व जलनिगम ने 46 करोड़ की लागत से सीवर लाईन बिछाई थी और नयाबांस में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया था। क्षेत्रीय सभासद शहनवाज ने बताया कि जलनिगम की लापरवाही से सीवरलाइन चाक हुई पड़ी हैं और ट्रीटमेंट प्ल़ाट बंद हैं। जिससे गंदा पानी गंगा में जा रहा हैं। जिसकी शिकायत अनेक बार तहसील दिवस में कर उधर लोगों ने बताया कि सीवर के ढक्कन विभिन्न स्थानों पर  टूटनें से कई लोग घायल हो गए हैं। परन्तु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं।

नक्सलियों के बींच हुई मुठभेड़, ईनामी अरेस्ट

दंतेवाड़ा। जिले के चिकपाल और मारजुम में सुरक्षाबलों के साथ 45 मिनट तक चली मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम था। जो कि पुलिस की लिस्ट में शामिल था। जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीएएफ और डीआरजी के जवानों को सर्चिग के लिए जंगल में भेजा गया था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई। मारे गए नक्सलियों की पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में हुई है। इस दौरान जंगल में सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों को चिकपाल और मार्जुम के बीच जंगलों में नक्सलियों का डंप बरामद किया है। नक्सलियों ने सड़क किनारे गड्‌ढ़ा कर उसमें विस्फोटक तार, और अन्य सामान बरामद किया है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...