गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

भारत में कोरोना के 21,822 नए मामले हुए

भारत में कोरोना के 21,822 नए मामले, 98.60 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 21,822 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,66,674 हो गए जिनमें से 98.60 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 299 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कुल 98,60,280 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.04 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
देश में लगातार 13 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,57,656 लोगों का कोरेाना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.51 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 30 दिसम्बर तक कुल 17,20,49,274 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 11,27,244 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

3 कृषि कानूनों के खिलाफ पेश किया प्रस्ताव

केरल के सीएम ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बृस्पतिवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया और केन्द्र में भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना सााधा।
किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने और उनके साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुलाए गए एक घंटे के विशेष सत्र में यह प्रस्ताव पेश किया गया। विजयन ने प्रस्ताव पेश करते हुए नए कानूनों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की और कहा कि देश किसानों द्वारा किए इतिहास के अब तक के सबसे प्रभावशाली प्रदर्शनों में से एक को देख रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र के कृषि कानून किसान-विरोधी और कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने वाले हैं। विजयन ने कहा कि प्रदर्शन के अंतिम 35 दिन में कम से कम 32 किसानों की जान गई है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को उनके जीवन को प्रभावित करने वाले किसी मुद्दे को लेकर चिंता हो तब विधानसभाओं की यह जिम्मेदारी बनती है। कि वे इस पर गंभीरता से विचार करे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र ऐसे समय पर यह विवादास्पद कानून लेकर आई है। जब कृषि क्षेत्र पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहा है। और इसलिए किसानों को चिंता है। कि वे मौजूदा समर्थन मूल्य का फायदा भी खो देंगे।

दिल्ली में फीका हुआ नए साल का जश्न, कर्फ्यू

दिल्ली में फीका हुआ नए साल का जश्न, 31 दिसंबर और एक जनवरी को नाइट कर्फ्यू लागू

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र न हो।
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है, कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान लोगों और सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।

इंटरव्यू: बेरोजगारी को दर्शाने का प्रयास किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। स्टोरीग्राम मिस्टिक फिल्म्स के बैनर तले बन रही लघु फिल्म “इंटरव्यू” युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है। गाज़ियाबाद की उभरती युवा प्रतिभा शुभांगी और राहुल देव की जोड़ी ने इस लघु फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। ख़ौफ़ जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुकी इस फ़िल्म की डायरेक्टर शुभांगी ने बताया कि हमारा बैनर पिछले तीन वर्षों से अलग अलग विषयों पर लघु फ़िल्म बना रहा है। इस बार हम गुरुवार के समय के सबसे ज्वलंत मुद्दे ‘बेरोजगारी’ को सामने ला रहे हैं। फ़िल्म के डायरेक्टर कम सिनेमेटोग्राफर राहुल देव ने बताया कि आज के समय युवाओं के पास रोजगार नहीं है। यूथ को इस समस्या का कोई हल दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। हमने अपनी फिल्म में यूथ के संघर्ष के ये सारे पहलू छूने के प्रयास किए हैं। फ़िल्म दो जनवरी को रिलीज होगी। फ़िल्म की कहानी सौरभ श्रीवास्तव ने लिखी है और मुख्य किरदार अभिषेक शर्मा निभा रहे हैं।

आप पार्टी की सरकार में समस्याओं का समाधान

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी और दिल्ली में विधायक सुरेंद्र कुमार ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में किसान, श्रमिक, छात्र व युवा सर्वाधिक परेशान है। इन वर्गों की परेशानी केवल आप पार्टी की सरकार बनने पर ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को शिक्षित, स्वस्थ और विकसित प्रदेश बनाकर सही मायनों में उत्तम प्रदेश बनाने का काम आप पार्टी ही करेगी। उक्त विचार उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी चौधरी सुरेंद्र कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। मोदीनगर में तिबड़ा रोड़ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सहप्रभारी सुरेंद्र कुमार ने दावा किया कि आप के विधान सभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से एक और जहां विपक्षी दलों खासकर भाजपा नेताओं में बेचैनी है। वहीं दूसरी ओर अन्य पार्टी के पदाधिकारी भी आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सरकार दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, पानी और चिकित्सा के साथ महिलाओं को बस यात्रा फ्री देने का काम कर रही है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता को भी आप सरकार सुविधाएं देने का काम करेगी। प्रदेश में पेट्रोल पर लगने वाले कर को कम कर लोगों को दिल्ली की तर्ज पर पेट्रोल मुहैया करायेगी। आम आदमी पार्टी प्रदेश में धर्म जाति की राजनीति के बजाए सर्व समाज के विकास और उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने का काम करेगी।

अतिक्रमण मुक्ति के लिये विशेष अभियान चलाया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को ट्रांस हिंडन में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच करने पहुचे नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्वयं मौके पर खड़े होकर सरकारी भूमि की पैमाइश करवाई। ज्ञानी बॉर्डर पर चलाए गए अभियान के दौरान की गई पैमाइश में भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से नगर निगम की ज्ञानी बॉर्डर पर लगभग 6000 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। सरकारी भूमि को चिन्हित के नगर आयुक्त ने कब्जाधारियों को चेतावनी देते गाजियाबाद नगर निगम की भूमि को जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश दिए।उक्त स्थान पर विवाद होने के इस दौरान अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे प्रवर्तन दल प्रभारी दीपक शरण, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ, तहसीलदार परिवर्धन शर्मा, संबंधित पार्षद सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा शहर का निरीक्षण कर मुख्य मार्गो और चौराहे पर कराए जा रहे कार्य के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उद्योगपतियों द्वारा अपनी समस्या से नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग प्रकाश विभाग व निर्माण विभाग की समस्याओं से अवगत कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया तथा औद्योगिक बंधुओं को भी सहयोग देने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस स्टेशनो में भी प्रदूषण जांच सुविधा मिलेगी

बृजेश केसरवानी  

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में 1 जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच महंगी हो जाएगी। गाड़ी मालिकों को दुपहिया से लेकर सभी तरह के वाहन के प्रदूषण की जांच के लिए अब दो गुना पैसा खर्च करना होगा। प्रदेश भर में ऐसे वाहनों की संख्या करीब तीन करोड़ है। प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या लखनऊ में 448 व प्रदेश में 1600 है। प्रदूषण जांच की नई दरें एक जनवरी 2021 से प्रदेश भर में लागू होगी। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए गाड़ी मालिकों को हर छह माह और साल भर में वाहनों की प्रदूषण जांच करानी होती है। परिवहन विभाग ने प्रदेश भर के हर थाना क्षेत्र के भीतर एक प्रदूषण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य मार्च 2021 तक रखा है। ताकि दो व चार पहिया गाड़ी मालिकों को प्रदूषण जांच कराने में दिक्कत न हो। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना के अंतर्गत खोलने की तैयारी है।

भाजपा: नई संगठनात्मक नियुक्तियां, केंद्रीय प्रभार

राणा ओबराय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नई संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। सौदान सिंह का केन्द्र चंडीगढ़ रहेगा और वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ राज्यों में भाजपा संगठन के साथ समन्वय करेंगे। भाजपा महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वी सतीश को संगठक के दायित्व पर नियुक्त किया है। सतीश, दिल्ली केन्द्र से संसदीय कार्यालय, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मोर्चे के समन्वय के अलावा विशेष संपर्क के दायित्व का निर्वाह करेंगे। इसके अलावा शिव प्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। शिवप्रकाश का केन्द्र भोपाल होगा और वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों में भाजपा संगठन के साथ समन्वय करेंगे। भाजपा के ये तीनों ही वरिष्ठ नेता पूर्व में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री थे।

स्वास्थ्य लाभ हेतु 'सुंदरकांड' का पाठ किया गया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भाजापा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की अगुवाई में भाजपाईयो ने बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में आगामी नव वर्ष की मंगल कामना के साथ जग के कल्याण हेतु वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए एवं कोरोना संक्रमण से ग्रसित पूर्व राज्यपाल पश्चिम बंगाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के स्वास्थ लाभ हेतू सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान महाराज से कामना की गई। कार्यक्रम के संयोजक पंडित सतेंद्र तिवारी रहे। कामना करने वालों में भाजपा मनीष केसरवानी, राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, गिरजेश मिश्रा, अनुपम शुक्ला, विशाल शर्मा, दीपक सिंह, सौरभ केसरवानी, नवल केसरवानी, शुभम त्रिपाठी, विनीत तिवारी, मोहित तिवारी, श्रीकांत केसरवानी, श्रंवेद्र मिश्रा, मुकेश लारा, अमित केसरवानी, विवेक मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, हिमालय सोनकर, अमर सिंह, मधुसूदन निषाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

प्रयागराज: जनपद में धारा 144 लागू, फ्लैग मार्च

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। नव वर्ष के आगमन पर प्रयागराज जिला व पुलिस प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसका आदेश ना मानने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार, मॉडल शॉप तथा छोटे-बड़े गेस्ट हाउसों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं मौज मस्ती के लिए युवा वर्ग के लोग जमुना और गंगा में नाव व वोट पर पार्टी मनाने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे लोगों पर भी जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस उन्हें रोकने के लिए घाटों के आसपास मुस्तैद रहेगी। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर नाव पर किसी भी प्रकार पार्टी का आयोजन न करने की हिदायत दी गई है। उधर नए साल के आगमन पर किसी भी आयोजन के लिए नगर मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन करने को कहा गया है उनके आदेश बिना कोई भी आयोजन मान्य नहीं होगा। अगर किसी जगह पर बिना आदेश के आयोजन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी को सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की निगहबानी है। हर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश एसएसपी ने दे रखते हैं।
 इसी के तहत गुरुवार एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे से बस अड्डा तक पैदल चेकिंग अभियान चलाया।

यादव की पुण्यतिथि पर फूल अर्पित, श्रद्धांजलि

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में आज महान समाजवादियों स्व राजनारायण एवं सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व जवाहर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर दोनों नेताओं के चित्र पर फूल माला अर्पित कर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सपा नेताओं ने स्व राजनारायण को समाजवाद का प्रखर नेता बताते हुए कहा कि सिद्धांतों से समझौता नहीं करने और सादगीपूर्ण ढंग से जीवन जीने की शैली से वह हमेशा चर्चा में बने रहते थे। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष स्व जवाहर सिंह यादव को समाज वाद का पुरोधा बताते हुए उनके साथ बिताए गए दिनों के तमाम संस्मरण सुनाते हुए आदर्श चरित्र और संघर्ष शील नेता बताया। इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,  एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, जिला महासचिव संदीप पटेल,पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, सत्यवीर मुन्ना,कमल सिंह यादव , पंधारी यादव, सत्य वीर मुन्ना, राम मिलन यादव, अनिल यादव, रवींद्र यादव रवि, कमला यादव, मंजू यादव, रेनू बालमिकी, महबूब उस्मानी, आर एन यादव, पप्पू लाल निषाद, , दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी , नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, दिनेश, संतलाल वर्मा , किताब अली, सन्तोष यादव,राकेश यादव, जी एस यादव,नवीन यादव, आशुतोष त्रिपाठी, आशीष पाल, कृपा शंकर बिंद, सुरेंद्र केसरवानी, ननकऊ यादव,वीरु पासी,अभिमन्यू पटेल,रमाकान्त पटेल,ओ पी यादव,आशीष यादव,,रोहित यादव,रुपनाथ यादव,जयभारत यादव,हृदय मौर्या,पप्पू पासी,सै०मो०हामिद, मो०ज़ैद,राकेश वर्मा,ज़फर अहमद आदि नेतागण मौजूद रहे।

भू माफियाओं के खिलाफ एलडीए ने की कार्रवाई

सरवन कुमार सिंह 

लखनऊ । जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीम ने बुधवार को सरोजनीनगर तहसील की सरसवां व सदर तहसील की मलेसे मऊ बार्डर पर गोमती नदी किनारे बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई बड़े पैमाने पर कीमती जमीन पर कब्जा ले रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अनुसार दो बिल्डरों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इस दौरान बिल्डरों से मौके पर एसडीएम व एलडीए के अधिकारियों से नोकझोंक होती रही।

बताया जाता है कि जमीन मलेसे मऊ के अंतर्गत प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि है और वर्तमान समय में जमीन प्राधिकरण के नाम दर्ज है। इस जमीन पर लंबे समय से कुछ किसानों द्वारा जहां खेती की जा रही थी वहीं बिल्डर द्वारा जमीन पर प्लॉटिंग व अपार्टमेंट बनाने की भी तैयारी की जा रही थी।प्लाटिंग से सटे एक बड़े भू-भाग पर बैरिकेडिंग की गई थी। मौके पर पहंचे एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी, एसडीएम सरोजनीनगर किंशुक श्रीवास्तव तहसीलदार सरोजनीनगर ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार उमेश सिंह, तहसीलदार एलडीए असलम ने भारी फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा किया और बैरिकेडिंग व प्लॉटिंग को हटाने की कार्यवाही शुरू की।

गोमती नदी किनारे प्राधिकण ने अपनी अधिग्रहीत 90 एकड़ जमीन पर पिलर गाड़ कर कब्जा लेने की कार्यवाही को शुरू कर दिया है। एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी का कहना है कि पूरी जमीन की पैमाईश कराकर ही कार्यवाही की जा रही है। जो जमीन लखनऊ विकास की अवैध कब्जे में थी, उससे मौके पर कब्जा हटा कर जमीन पर पिलर गाड़ने की भी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान करीब 1500 करोड़ की जमीन खाली कराई जा रही है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...