मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर का किया उद्घाटन

मोदी ने ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर के खुर्जा-भाऊपुर’ खंड का किया उद्घाटन
बृजेश केसरवानी  
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर रेलखंड फ्रेट कॉरीडोर रुट पर पहली मालगाड़ी दौड़ेगी तो उसमें नये आत्‍मनिर्भर भारत की गूंज और गर्जना स्‍पष्‍ट सुनाई देगी।मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर खंड का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है। और भारत व भारतीय रेल की सामर्थ्‍य बढ़ाने वाला है।
उत्‍तर प्रदेश में ईस्‍टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 351 किलोमीटर लंबे ‘न्यू खुर्जा-न्‍यू भाऊपुर रेलखंड’ 5,750 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस खंड के बन जाने से मौजूदा कानपुर-दिल्‍ली मुख्‍य लाइन पर भीड़ कम होगी और यह भारतीय रेलों की गति बढ़ाने में भी सक्षम होगा।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज में स्थित परिचालन नियंत्रण केंद्र का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे यहां यात्री ट्रेन और मालगाड़ियां दोनों एक ही पटरी पर चलती हैं। मालगाड़ी की गति धीमी होती है, ऐसे में इन गाड़ियों को रास्‍ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को रोका जाता है। तथा इससे दोनों ट्रेनें विलंब से चलती हैं।
मोदी ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा ‘देश के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। देश का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर किसी दल की विचारधारा का नहीं, देश के विकास का मार्ग होता है। यह पांच साल की राजनीति का नहीं बल्कि आने वाली अनेक पीढ़ियों को लाभ देने का मिशन है। राजनीतिक दलों को अगर स्‍पर्धा करनी ही है। तो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की क्‍वालिटी स्‍पीड और स्‍केल को लेकर स्‍पर्धा करें।
उन्‍होंने कहा कि आज जब दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि यह फ्रेट कॉरिडोर औद्योगिक रूप से पीछे रह गये पूर्वी भारत को नई ऊर्जा देने वाला है। इसका करीब 60 प्रतिशत हिस्‍सा उत्‍तर प्रदेश में हैं। और प्रदेश के हर छोटे बड़े उद्योग को इसका लाभ मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि यह फ्रेट कॉरिडोर आत्‍मनिर्भर भारत के लिए बहुत बड़ा माध्‍यम होगा।
मोदी ने कहा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर किसी भी राष्‍ट्र के सामर्थ्‍य का सबसे बड़ा स्रोत होता है। इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में भी कनेक्टिविटी राष्‍ट्र की नसें होती है। नाडि़यां होती हैं। और जितनी बेहतर ये नसें होती हैं। उतना ही स्वस्थ और सामर्थ्‍यवान कोई राष्‍ट्र होता है। मोदी ने कहा आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ बीते छह वर्षों से भारत में काम किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा हाइवे हो, रेलवे हो एयरवे हो वाटरवे हो आर्थिक रफ्तार के लिए जरूरी इन पहियों को ताकत दी जा रही है। ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में स्थित परिचालन नियंत्रण केंद्र नये भारत के नये सामर्थ्‍य का प्रतीक है। यह दुनिया के बेहतरीन आधुनिक नियंत्रण केंद्रों में से एक है। और यह सुनकर किसी को भी गर्व होगा कि इसमें प्रबंधन और डेटा से जुड़ी जो तकनीक है। वह भारत में ही भारतीय युवाओं ने तैयार की है।
मोदी ने देश के लिए महत्‍वपूर्ण इस कॉरिडोर की विशेषता बताई। उन्‍होंने कहा कि इससे मालगाड़ी की स्‍पीड तीन गुना हो जाएगी और माल गाडि़यां पहले से दो गुना सामान की ढुलाई कर सकेंगी और इस ट्रैक पर डबल डेकर मालगाड़ी चलाई जाएंगी। उन्‍होंने कहा इससे सामान पहुंचाने का खर्च कम होगा और इससे हमारे निर्यात को लाभ होगा उद्योग को लाभ मिलेगा और निवेश के लिए भारत आकर्षक बनेगा।
मोदी ने कहा कि अब नये फ्रेट कॉरिडोर में किसान रेल’ और तेजी से अपने गंतव्‍य पर पहुँचेगी। उत्‍तर प्रदेश में कई रेलवे स्‍टेशन किसान रेल से जुड़ गये हैं। और अब स्‍टेशनों पर भंडारण की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्‍होंने कहा भारतीय रेल पहले से अधिक सुरक्षित हुई है। और रेलवे में हर स्‍तर पर सुधार किये गये हैं। रेलवे के क्षेत्र में भारत ने आत्‍मनिर्भरता के क्षेत्र में तेजी से छलांग लगाई है। भारत आधुनिक रेलों का निर्माण अपने लिए भी कर रहा है। और निर्यात भी कर रहा है। रायबरेली में अब तक पांच हजार से ज्‍यादा रेल कोच बन चुके और विदेशों को भी निर्यात किये जा रहे हैं।

राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

देवरिया राजस्‍व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड
देवरिया। जिले के भाटपाररानी तहसील में राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनगो को निलंबित कर दिया है। इस मामलें में एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
भाटपाररानी में राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात देवेंद्र उपाध्याय का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम वायरल हुआ था। जानकारी होते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने राजस्व कानूनगो देवेंद्र उपाध्याय को वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पूर्व किसी मामले में रिश्वत लेने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से आरोपी राजस्व निरीक्षक देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। एसडीएम भाटपाररानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

बरेली: व्यापारियों ने कटोरे लेकर मांगी भीख

बरेली कुतुबखाना के व्यापारियों ने कटोरे लेकर मांगी भीख
बरेली। शहर में कुतुबखाना पर ओवरब्रिज बनाए जाने का विरोध अब तूल पकड़ने लगा है। अब तक अफसरों और नेताओं से शिकायत और गुहार लगाने वाले व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कुतुबखाना क्षेत्र के व्यपारियों ने पुल न बनने को लेकर चौराहा जाम कर दिया। आक्रोशित व्यापारियों ने कटोरे लेकर भीख मांगने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। नगर निगम और सेतु निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों के इस प्रदर्शन से कुतुबखाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग समेत गलियों में भी जाम लग गया। जाम में फंसी एक एम्बुलेंस को किसी तरह से पुलिस ने गलियों से निकाला।

हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में लगी गोली, मौत

बदायूं हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से युवक की मौत
बदायूं । बदायूं जिले में थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला में बीती देर रात एक शादी समारोह के जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना के बाद गोली चलाने के आरोपी मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों एवं शादी की वीडियोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर से भी पूछताछ की जा रही है। घटना में जो भी आरोपी होंगे उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका ककराला के सभासद महनूर खां के भाई की सोमवार रात शादी थी। रात लभगभ साढ़े दस बजे निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। और इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की जिसमें एक गोली साजिम (24) पुत्र जाफर के सिर में लग गई।
उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद युवक पंडाल में गिर गया और वहां अफरातफरी मच गई। घायल युवक को ककराला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसएसपी बदायूँ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

विधान परिषद के उपाध्यक्ष का ट्रैक पर शव मिला

कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, आत्महत्या की आशंका
बेंगलुरू। कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस. एल. धर्मे गौड़ा मंगलवार तड़के कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक रेल की पटरी पर मृत मिले। पुलिस सूत्रों को उनके आत्महत्या करने का संदेह है। जनता दल (सेक्युलर) के नेता धर्मे गोड़ा (64) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। उनके भाई एस. एल. भोजे गौड़ा भी एमएलसी हैं।
सूत्रों के अनुसार गौड़ा अपनी निजी कार में सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से कल शाम को घर के लिए निकले थे। लेकिन पहुंचे नहीं और इसके बाद उनके परिवार तथा स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चालक से कहा था। कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं। और वह थोड़ी दूर ही रुक जाए। एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शव को शिमोगा के मेकगैन अस्पताल ले जाया गया है। मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने घटना पर स्तब्धता जाहिर करते हुए, इसे दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया। उन्होंने विधान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कुशलतापूर्वक संचालन के लिए एमएलसी की सराहना की।
जद (एस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने भी ट्वीट कर धर्मे गौड़ा के निधन पर स्तब्धता जाहिर की और उन्हें एक सभ्य राजनेता के तौर पर याद किया। देवगौड़ा ने कहा कि धर्मे गौड़ा के निधन से राज्य को क्षति पहुंची है। पूर्व मुख्यमंत्री एच डी. कुमारस्वामी ने भी धर्मे गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें अपने भाई की तरह बताया। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि उनके निधन से मुझे सदमा पहुंचा है। वह एक ईमानदार राजनेता थे।

भारत: संक्रमण के 16,432 नए मामले मिलें

देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले, 98 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त
हरिओम उपाध्याय  
 नई दिल्ली। भारत में इस महीने तीसरी बार कोविड-19 के एक दिन में 20 हजार से कम नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,24,303 हो गए, जिनमें से 98 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16,432 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में इस अवधि में सामने आए सबसे कम मामले है। वहीं 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 98,07,569 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.92 हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार आठवें तीन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी 2,68,581 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.63  प्रतिशत है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 दिसम्बर तक कुल 16,98,01,749 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 9,83,695 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

रिसर्च: कोरोना में शुगर की दवाइयां लेना घातक

रिसर्च में हुआ खुलासा, इस बीमारी की दवा लेने वालों के लिए घातक हो सकता है कोरोना
बोस्टन (अमेरिका)। मुधमेह से पीड़ित कोई व्यक्ति यदि ग्लूकोज का स्तर कम करने वाली एजीएलटी2आई नामक दवा लेता है। तो कोरोना वायरस से संक्रमित होना उसके लिए घातक साबित हो सकता है। एक नए अध्ययन में इसे लेकर सचेत किया गया है। अमेरिका स्थित ब्रिघम ऐंड वुमेन्स हास्पिटल के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि जब बीमारी कोशिकाओं को काम करने के लिए पर्याप्त ग्लूकोज प्राप्त करने से रोकती है। तो डायबटिक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) की स्थिति पैदा हो सकती है। पत्रिका ‘द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजिस्ट्स क्लीनिकल केस रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित ताजा अध्ययन में कहा गया है। कि कोविड-19 के जो मरीज एसजीएलटी2आई दवा ले रहे हैं, उनमें डीकेए के एक प्रकार, ईयूडीकेए की स्थिति पैदा होने का अधिक खतरा है। ईयूडीकेए की स्थिति तब पैदा होती है। जब शरीर की कोशिकाएं पर्याप्य ग्लूकोज ग्रहण नहीं कर पाती।
वैज्ञानिकों ने पाया कि बोस्टन में ईयूडीकेए के पांच असाधारण मामले सामने आए हैं। और ये सभी मामले उन लोगों में पाए गए हैं। जो एसजीएलटी2आई ले रहे थे। और कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इनमें से तीन मरीजों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है। एक व्यक्ति को घर भेज दिया गया है। और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
अध्ययन की सह लेखक एवं ‘एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन डिविजन’ की वैज्ञानिक नाओमी फिशर ने कहा कि हमने पहले भी यह पाया है। कि एसजीएलटी2आई लेने वाले लोगों में डीकेए और ईयूडीकेए का खतरा अधिक होता है। उन्होंने कहा कि एसजीएलटी2आई लेने वाले व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद यह खतरा और बढ़ जाता है।

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हराया

मेलबर्न। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की। टीम इंडिया पिछले 6 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हारी नहीं है। पिछली बार दिसंबर 2018 को मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने मेजबान को 137 रन से हराया था। जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट ड्रॉ रहा था।
42 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी घरेलू पारी
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। इस बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर खेलकर 1.94 के रन रेट से 200 रन बनाए और भारत को 70 रन का टारगेट दिया। 1978 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर 80 से ज्यादा ओवर खेलकर यह अब तक की सबसे धीमी पारी रही।
लगातार दो ओवर में भारत को दो झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 19 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। ओपनर मयंक अग्रवाल 5 और चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी के चौथे ओवर में मयंक को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके अगले ओवर की पहली ही बॉल पर पैट कमिंस की बॉल पर पुजारा कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हुए।
कोई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर दूसरी पारी में फिफ्टी नहीं लगा सका
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने 146 बॉल पर सबसे ज्यादा 45 और ओपनर मैथ्यू वेड ने 137 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। चोटिल उमेश यादव ने एक विकेट लिया।
अश्विन सबसे ज्यादा लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले टेस्ट बॉलर
भारतीय स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। भारतीयों में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 167 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार किया।
बॉलरदेशलेफ्ट हैंड बैट्समैन को आउट कियाकुल विकेटरविचंद्रन अश्विनभारत192375मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका191800जेम्स एंडरसनइंग्लैंड186600ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया172563शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया172708अनिल कुंबलेभारत167619
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में जो बर्न्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन ने 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की। टीम के लिए तीसरे दिन यही सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। इसके बाद लगातार गिरते विकेट के कारण मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ढह गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे।
7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने संभलकर खेलते हुए 7वें विकेट के लिए जरूरी 57 रन की पार्टनरशिप भी की।
टीम अभी 23 रन ही जोड़ पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने टीम को दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने पैट कमिंस को स्लिप पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे दिन सिराज को 2 विकेट
बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 45 रन पर पवेलियन भेजा। उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। इसके बाद नाथल लियोन (3) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
बुमराह का मेलबर्न में बेस्ट परफॉर्मेंस
भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इस मैच में 33 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। यह उनका इस ग्राउंड पर अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले उन्होंने इस मैदान पर 53 रन देकर 3 विकट लिए थे। बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 टेस्ट खेले। इसमें 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव चौथे दिन भी मैदान में नहीं उतरे। वे तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 8वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने पैर में दर्द की शिकायत की। उमेश 3.3 ओवर ही गेंदबाजी कर सके और एक विकेट लिया। उनका ओवर मोहम्मद सिराज ने पूरा किया था। उनकी जगह लोकेश राहुल ने फील्डिंग की।
स्मिथ ने करियर में दूसरी बार एक टेस्ट में सबसे कम रन बनाए
स्टीव स्मिथ लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। वे 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। टेस्ट करियर में उनका एक मैच में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2013 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 (2 और 1) रन बनाए थे।
पहली पारी में बढ़त के साथ भारतीय टीम लगातार दो मैच नहीं हारी
भारतीय टीम एक सीरीज के लगातार दो टेस्ट कभी नहीं हारी है। जबकि उसने दोनों मैच की पहली पारी में बढ़त बनाई हो।
मेलबर्न के मैदान पर 100 से ज्यादा रन की बढ़त के साथ पिछली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड को 89 रन से हराया था।
टीम इंडिया भी एक बार मेलबर्न में 100+ रन की बढ़त के साथ एक मैच जीत चुकी है। उसने 1980 में 182 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था।

आमिर के भांजे इमरान ने एक्टिंग को अलविदा कहा

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने ऐक्टिंग को कहा अलविदा
कविता गर्ग
 मुंबई। आमिर खान के भांजे और जाने तू या जाने ना, किडनैप, लक और कट्टी बट्टी जैसी लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर इमरान खान ने फिल्मों में ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। इमरान खान, मामा आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तकज् और जो जीता वही सिकंदरज् में भी बतौर चाइल्ड ऐक्टर दिखाई दिए थे। साल 2015 में इमरान, करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शनज् की कंगना रनौत स्टारर फिल्म कट्टी-बट्टीज् में अंतिम बार नजर आए थे।
बीते 5 साल से फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब इमरान खान ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। दरअसल अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ फेसबुक लाइव चैट किया। इस बातचीत में एक सवाल फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड को लेकर था। इस सवाल के जवाब में अक्षय ने बताया कि इमरान खान उनके बेस्ट फ्रेंड हैं। इसी बातचीत में अक्षय ने बताया कि इमरान से एक दिन पहले ही मुलाक़ात हुई थी।
इमरान के साथ की थी ऐक्टिंग स्कूल में पढ़ाई
अक्षय बताते हैं। बॉलिवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। इमरान खान, जो अब ऐक्टर नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरे सबसे अजीज और करीबी दोस्त हैं। जिन्हें मैं सुबह 4 बजे उठकर फोन कर सकता हूं। मैं और इमरान करीब 18 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। हमने ऐक्टिंग की पढ़ाई अंधेरी वेस्ट में स्थित किशोर नमित ऐक्टिंग स्कूल में एक साथ की थी।
ऐक्टिंग स्कूल में भी वह डायरेक्टर बनने की बातें करते थे
जब इमरान पढ़ाई कर रहे थे, तब उनको डायरेक्टर बनना था। और मुझे ऐक्टर। मैं ऐक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर अमरीका चला गया था। क्योंकि उन दिनों मैं अमरीका में ही अपनी एजुकेशन पूरी कर रहा था। 18 साल की इस दोस्ती को देखता हूं तो लगता है। दुनिया कितनी तेजी से भाग रही है। कल ही की बात है। इमरान खान मेरे घर आए थे। हम 18 साल की दोस्ती पर खूब बात कर रहे हैं।
अब राइटिंग और डायरेक्शन करेंगे इमरान
देखिए, ऐक्टिंग तो फिलहाल इमरान खान ने छोड़ दी है। जहां तक मुझे पता है। इमरान के अंदर एक बेहतर लेखक और निर्देशक है। मुझे यह पता नहीं है। कि वह कब अपनी फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, मैं कोई दबाव नहीं डालने वाला हूंलेकिन एक दोस्त के तौर पर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है। कि वह जल्द ही अपनी फिल्म डायरेक्ट करेंगे और जब इमरान डायरेक्शन करेंगे तो तो मुझे पता है। वह गजब की फिल्म बनाएंगे क्योंकि सिनेमा को लेकर उनकी सेंसिबिलिटी और समझ बहुत बढिया है।
ऐक्टिंग छोडऩे और फिल्म फ्लॉप होने में इमरान की चूक नहीं
इमरान की ऐक्टिंग छोडऩे या उनकी फिल्मों की असफलता को चूक नहीं कहूंगा क्योंकि हर ऐक्टर की फिल्में फ्लॉप होती हैं। आप मेरा करियर ही देख लीजिए, मेरी कितनी फिल्में फ्लॉप हैं। मैं इसे चूक नहीं कहूंगा, उन्होंने कोशिश की, कभी फिल्में चलती हैं। कभी फिल्में नहीं चलती हैं।
बीच रास्ते में छोड़ दी इमरान ने ऐक्टिंग की दौड़
मुझे लगता है। अब वह इस ऐक्टिंग की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि अब ऐक्टिंग उन्होंने छोड़ दी है। इसलिए अब वह इस गेम में शामिल नहीं हैं।अब जब वह गेम छोड़ चुके हैं। तो चूक कहां हुई। मैं इसे यही कहूंगा कि बीच रास्ते में जब चीजें सही नहीं चल रही थीं। तब उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दिया।
इमरान को ऐक्टिंग का नहीं, डायरेक्शन का जूनून है।
शायद ऐक्टिंग से इमरान को उतना लगाव नहीं था। जितना फिल्मों, राइटिंग और डायरेक्शन से है। मुझे लगता है। उन्होंने खुद ही अपना रास्ता तय कर लिया था। कि अब ऐक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में आना है। यह अच्छी बात भी है। कि वह खुलकर कहते हैं। कि ऐक्टिंग उनका जुनून नहीं है। लेकिन राइटिंग और डायरेक्शन उनका जुनून है।

'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग पर घायल हुए जॉन

सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन
अब्राहिम
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलिवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की बनारस में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इसके बाद वह शहर के चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में पहुचें। जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड कर उन्हें राहत दी। जॉन अब्राहम के शूटिंग में घायल होने की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। बता दें कि सत्यमेव जयतेज् में भी एक ऐक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए थे।
बनारस में शूटिंग कर रहे हैं है जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम पिछले कुछ दिनों से बनारस में फिल्म च्सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग में भाग लिया था। इस दौरान उनके दाहिने हाथ की हथेली पर चोट लग गई। अस्पताल पहुंचे जॉन अब्राहम की हथेली का डॉक्टरों ने एक्स-रे किया। हालांकि, एक्स-रे में किसी प्रकार का डैमेज नहीं निकला लेकिन दर्द के कारण उनके हथेली पर बैंडेड बांध दिया गया ताकि उन्हें आराम मिल सके।
2021 की मई में रिलीज होगी फिल्म सत्यमेव जयते 2
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2ज् की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी। और यह मई 2021 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा वह लक्ष्य राज आनंद की फिल्म च्अटैकज् में जैकलिन फर्नांडीस और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर नजर आएंगे। जान अब्राहम फिल्म च्पठानज् में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगें। इसके अलावा उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म च्एक विलन 2 को भी साइन किया है।

बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर मौत

दर्दनाक सड़क हादसा पेट्रोल पंप से निकली कार को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 3 की मौके पर हुई मौत
आगरा। जिले में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर बेकाबू ट्रक (कैंटर) ने कार और साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह हादसा कुंडोल पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पेट्रोल भरवा कर निकली थी कार, दो घंटे तक फंसी रही लाशें
दरअसल, कुंडौल पेट्रोल पंप से कार सवार ( यूपी 80 डी जेड 9051) पेट्रोल भरवाकर जैसे ही फतेहाबाद से आगरा की तरफ बढ़े, तभी कैंटर (आर जे जीबी 6392) अचानक आ गया। कैंटर का ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कार से टक्कर हो गई। वहीं, हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार आ गया। इससे कार में सवार तीन लोग की मौत हो गई। वहीं, साइकिल सवार घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले कैंटर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने राहत बचाव शुरू किया। इस दौरान कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। कार को गैस कटर से काटा गया जेसीबीकी भी मदद ली गई। करीब दो घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त राशिद अजमेरी आकाश कृष्णकांत के रुप में की है। ये सभी कुंडौल के रहने वाले थे। वहीं, साइकिल सवार पानी लेने जा रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा अज्ञात कैंटर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...