मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

प्रदर्शन स्थल से लौट रहे 2 किसानों की दर्दनाक मौत

राणा ऑबराय  

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार को सुबह दिल्ली की सीमाओं के पास विरोध स्थल से पटियाला लौट रहे पंजाब के दो किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तरावड़ी फ्लाईओवर पर हुई इस घटना में एक अन्य किसान को चोटें आई हैं। वहीं ट्रॉली पर बैठे अन्य लोगों को मामूली चोटें आयीं।

बिना नोटिस बोर्ड के उपयोगकर्ताओं पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा उदी में बिना नोटिस बोर्ड लगाए ही बैंक कर्मचारियों ने खाता धारकों को बैंक में नहीं जाने दिया। जानकारी के अनुसार बैंक में मैनेजर व कैशियर के अलावा अन्य कोई स्टाफ नहीं है। इसकी सुचना बैंक के उच्च अधिकारियों को पहले से ही है। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई इस दौरान खाता धारक बहुत परेशान है। क्योंकि सुबह से ही बैंक के बाहर खड़े हो जाते हैं और बैंक के गार्ड उन्हें अंदर जाने नहीं देते हैं। खाताधारकों का कहना है कि अपने ही पैसे निकालने में लगता है कि किसी से कर्ज मांग रहे हैं बैंक मैनेजर कुछ भी कहेने की स्थिति में नहीं है। फोन भी आउट ऑफ रैंज रहता है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

एचसी: बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली करें

पटना। पटना हाइकोर्ट ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की होने वाले बहाली के मामलें में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में निर्णय देते हुए कहा कि 2019 के पूर्व सीटीईटी परीक्षा पास उम्मीदवार ही बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे। जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने नीरज कुमार व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। कोर्ट ने फैसला देते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का भी निर्देश दिया।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट से बचें

राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो रही है। आए दिन बढ़ रहे ये मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू को भी बढ़ाते हुए 2 जनवरी तक कर दिया था। लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है। बीते दिन भी राज्य में कोरोना के 464 नए मामले सामने आए। इसी के साथ 21 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने की भी पुष्टि हुई।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

आरबीआई: चालू खाता नियमों में राहतों का ऐलान

नई दिल्ली। आरबीआई ने नए चालू खाता नियमों में कुछ राहतों का ऐलान किया है। ये नए नियम आज से ही लागू हो गए हैं। नए नियमों के मुताबिक सभी कमर्शियल बैंक्स और पेमेंट बैंक्स को आरबीआई के 6 अगस्त को जारी किए गए सर्कुलर से राहत दी गई है। जिसमें रिजर्व बैंक ने इनके लिए बैंकों द्वारा चालू खाता खोलने के लिए कुछ तय शर्तें रखीं थीं। आरबीआई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि कुछ अकाउंट्स को उन नियमों से छूट दी गई है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ: राहुल

सरकार का आर्थिक पैकेज भी जुमला साबित हुआ: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक पैकेज को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है, कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया। ‘चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज।’ इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है। जिसमें सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है, कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोनो से निपटने के लिए की गई थी। उसका महज 10 फीसदी पैसा ही वितरित हुआ है। वही, राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी कोरोना जुमला साबित हुआ है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

सच: परिवहन निगम ने अधिनियम अभियान चलाया

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में परिवहन निगम ने मंगलवार से एक अभियान चलाया है। जहां इस बात की जांच की जाएगी कि गाड़ियों पर हाई सिक्‍योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट और कलर कोड स्टिकर है या नहीं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार एक दिसंबर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट जरूरी कर दी गई थी और एक जनवरी से इसे लेकर अब सख्ती भी बरती जाएगी। फिलहाल कुल नौ टीमें बनाई गई हैं। जो नौ जिलों में जांच करेगी और नियम तोड़ने पर 5500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...