शनिवार, 12 दिसंबर 2020

डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। डेढ़ किलो गांजा के साथ गुढ़ियारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर  रात में गुुढियारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालाजी फ्युल्स पेट्रोल पंप रिंग रोड नंबर 2 के पास बिजली खंबा के नीचे गोगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक प्लास्टिक के थैले में डेढ़ किलो ग्राम गांजा कीमत 10 हजार रुपए व 410 रुपए ब्रिकी के रकम जब्त किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम फारुख खान आयु 26 वर्ष बीरगांव का रहने वाला बताया। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई।

घोषणा: 33/11केवी का विद्युत 'उपकेंद्र' बनेगा


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सोनहत कटगोड़ी में बनेगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र बनेगा। विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से 53 गाॅवों के 4500 उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में उपलब्ध बिजली का लाभ सुदूर वनांचलों में रहने वालों को भी मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा को बिजली महकमे ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार पावर कंपनी ने जिला कोरिया, संचारण-संधारण संभाग मनेन्द्रगढ़, विकासखण्ड सोनहत के अन्तर्गत ग्राम कटगोड़ी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कारगर पहल की है। 

यूपी: प्राइवेट स्कूल प्रबंधक आंदोलन की राह पर

मेराज अहमद
कुशीनगर। किसानों के बाद अब उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल प्रबन्धक आंदोलन की राह पर चलने जारहे हैं। यूपी सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया से अपमानित महसूस कर रहे निजी स्कूलों के प्रबंधक आगामी 14 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र भेजकर शिक्षकों को कोरोना राहत राशि, स्कूल वाहन की किस्त को टालने सहित बिजली बिल माफ करने व स्कूल खोलने आदि की मांग करेंगे और सरकार हम प्रबन्धक की बात नहीं मानती है तो हम लोग अगला कदम उठाएंगे।
उत्तर प्रदेश वित्तविहीन बिद्यालय प्रबंधक संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि लगभग 10 माह से विद्यालय बंद चल रहे हैं । इस कारण पूरा बिद्यालय परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है और शिक्षक आय दिन आत्महत्या कर रहे हैं । सरकार बिद्यालय के प्रति मौन धारण की है जिससे बिद्यालय प्रबंधक विवश होकर ऐसा निर्णय लेने को मजबूर हैं।

39 साल के हुए भारतीय क्रिकेट के युवराज

नई दिल्ली। भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही पिता योगराज सिंह के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया है। युवी ने कहा कि उनकी सोच पिता की तरह नहीं है। युवी ने गुरुवार रात 12 बजे पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘‘इस साल में अपना जन्म दिन मानने के बजाय हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे देश की जीवनरेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।’’

आंदोलन पर टीचर ने रिएक्शन से गवाईं नौकरी

पीलीभीत। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से डटे हुए हैं। पर उनका असर दूर-दूर तक देखने को मिल रहा है। इसी के चलते पिछले दिनों एक शख्स की जान पर बन आयी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक टीचर का आंदोलन पर रिएक्शन देना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि टीचर की नौकरी ही छिन गयी। इतने से भी दबंगों का मन नहीं भरा तो वे टीचर को जान से मारने की धमकी दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा में बना हुआ है। मामला कुछ ऐसा है कि पीलीभीत के विजयपाल सिंह निरंजनपुर के अकाल एकेडमी में पिछले 18 साल से बतौर टीचर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो को विजयपाल सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर इसे अराजकता बताया, साथ ही उसका विरोध करते हुए इस पर उनके कमेंट करने से नाराज होकर कुछ विशेष समुदाय के लोग एकजुट हो गए और विजयपाल को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। उसके बाद कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर विजय को कॉलेज बुलवाया गया और पोस्ट डिलीट करने को कहा। साथ ही उनसे कहा गया कि वे इस पोस्ट के लिए माफी मांगें।

विजयपाल सिंह ने पोस्ट डिलीट कर माफी भी मांगी

विजयपाल सिंह ने फेसबुक वॉल से पोस्ट डिलीट करने के साथ ही माफी भी मांगी। इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने उनके साथ गाली गलौज की और उनसे जबरदस्ती यह कहते हुए इस्तीफा लिखवा लिया कि वे फैमिली मैटर के कारण काम नहीं कर सकते हैं। विजयपाल सिंह कॉलेज और एक समुदाय से जुड़े लोगों के रवैये से काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि आज उनका साथ देने वाला ना तो स्टाफ में कोई है और ना ही शिक्षक संगठन उनके साथ खड़े हो पा रहे हैं। विजयपाल का कहना है कि आरएसएस का होना या हिंदू होना कोई गुनाह तो नहीं है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने के अलावा धमकियों और बेइज्जती से वो काफी परेशान हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है। जिसके बाद सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।

यूपी के सीएम योगी को फिर मिली धमकी

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। ये धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर मिली है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमकी भरे संदेश में आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है, फिलहाल इस संबंध में लखनऊ के सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, शुरुआती जांच में धमकी देने वाला शख्स आगरा का बताया गया है। इसकी जानकारी आगरा पुलिस को भी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 112 सेवा पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। फिलहाल जिस नंबर से ये मैसेज आया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

महिला समेत दो शातिर ब्लैकमेलर गिरफ्तार किए

संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे। फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। अब पुलिस इस ब्लैकमेलिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक थाना विभूति खंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने खुद का अपहरण होने की बात कही थी और किडनैपर के चंगुल से छूट कर आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। उसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी। तभी इस ब्लैकमेलिंग गैंग का पता चला। युवती का नाम कहकंशा है। वह दिल्ली की रहने वाली है। जबकि आरोपी युवक का नाम सचिन रावत है। ये दोनों मिलकर गोमती नगर के एक फ्लैट में रहते हैं। कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे से फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए। इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर अखिलेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। डॉक्टर अखिलेश उससे मिलने जा पहुंचे। महिला ने अखिलेश को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ उनके अश्लील फोटो ले लिए। इसके बाद शुरू हुआ असली खेल। महिला उन अश्लील तस्वीरों को दिखाकर डॉक्टर अखिलेश को ब्लैकमेल करने लगी। किडनैपिंग वाली रात में भी डॉक्टर अखिलेश को महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया था और पैसों की डिमांड रखी थी, लेकिन एटीएम का पिन पता ना होने की वजह से वे पैसा नहीं निकाल पाए थे। किसी तरह से डॉक्टर अखिलेश वहां से निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर लिखने के साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी। इसी के चलते गुरुवार को गोमती नगर इलाके से पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि उनके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ इस केस के अन्य आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...