बुधवार, 25 नवंबर 2020

ट्विटर का वेरीफिकेशन शुरू करने का ऐलान

ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया ये ऐलान


नई दिल्ली। ट्विटर ने पब्लिक वेरिफ़िकेशन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। लगभग तीन साल तक पब्लिक वेरिफ़िकेशन को कंपनी ने कंपनी ने बंद रखा, लेकिन 2021 की शुरुआत से अब लोग ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कहा है कि 2021 की शुरुआत के साथ कंपनी अपना वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले तक वेरिफ़िकेशन को लेकर कंपनी पब्लिक फ़ीडबैक ले रही है जिसकी आख़िरी तारीख़ 8 दिसंबर तक है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट ट्विटर ने कहा है कि कंपनी ब्लू टिक के अलावा प्रोफ़ाइल टाइप पर भी काम कर रही है। आने वाले समय में इंडिविजुअल से लेकर दूसरे तरह के अकाउंट में ब्लू टिक के अलावा भी किसी तरह का लेबल या बैज जुड़ सकता है। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस ट्विटर ने वेरिफ़िकेशन के लिए क्राइटेरिया भी तय किया है। क्राइटेरिया फुलफिल करने वाले अकाउंट वेरिफ़िकेशन रिक्वेस्ट अगले साल के शुरुआत के साथ ही कर सकेंगे। अब तक कंपनी खुद से ही अकाउंट वेरिफाई कर रही थी और रिक्वेस्ट सिस्टम होल्ड पर है। लेकिन इस बार कंपनी ने ये भी साफ किया है कि पॉलिसी स्ट्रिक्ट होगी और अगर वेरिफाइड अकाउंट गाइडलाइन फॉलो नहीं करेंगे तो उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटाया भी जा सकता है। ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में ये भी मेंशन किया है कि किस तरह के अकाउंट्स को वेरिफाई कराया जा सकता है।           


दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना शख्स

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना ये शख्स, बचपन में मां-बाप समझते थे बहरा 


100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने इस साल अपनी नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। 49 साल के एलन मस्क अब तक 8 कंपनियां खड़ी कर चुके हैं और स्पेस एक्स और टेसला जैसी बेहद लोकप्रिय कंपनियों के सीईओ हैं। जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वे 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे। ग्रंज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एलन बचपन में इतने आत्मविश्लेषी थे कि उनके पेरेंट्स ने डॉक्टर्स को दिखाया था कि कहीं वे बहरे तो नहीं हैं। एलन की मां को आखिरकार एहसास हो गया था कि वो डे ड्रीम यानी दिन में काफी सपने देखते हैं। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई बार ऐसा होता था कि वो अपनी ही दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुधबुध नहीं रहती थी। पहले मैं परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं उसे अकेला छोड़ देती हूं क्योंकि मुझे पता है कि वो अपने दिमाग में कोई रॉकेट डिजाइन कर रहा है। बच्चे को लेकर पूर्व एक्ट्रेस मेघन मर्केल का बड़ा खुलासा, कही ये बात एलन की मां मॉडल हैं वही उनके अपने पिता के साथ काफी लव-हेट का रिश्ता रहा है। एलन के पिता कभी उनके ड्रीम्स सपोर्ट नहीं करते थे और एलन कह चुके हैं कि उनका बचपन तकलीफों से भरा रहा है। एलन ने कई दफा अपने पिता से बातचीत भी बंद रखी है। एक बार एलन के पिता ने अपने घर में घुसे तीन चोरों को गोली भी मार दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन 9-10 साल की उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलन ने स्पेस थीम से जुड़ा एक कंप्यूटर गेम बना दिया था और इसे एक कंप्यूटर मैगजीन को 500 डॉलर्स में बेच दिया था। इस गेम का नाम ब्लास्टार था और इसे आज भी ऑनलाइन खेला जा सकता है। एलन का बचपन में ज्यादातर समय किताबों में ही जाता था। वे 10-10 घंटों तक किताबों में ही रमे रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन ने इनसाइक्लोपिडीया ब्रिटैनिका को नौ साल की उम्र में खत्म कर दिया था और फिर वे उनकी दिलचस्पी साइंस फिक्शन उपन्यासों में बढ़ने लगी थी। बहरीन का जल्द दौरा करेंगे इस्राइल के पीएम नेतन्याहू एलन मस्क को बचपन में दूसरे छात्रों द्वारा बुली किया जाता था। एक बार कुछ लड़कों ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था वही एक बार उन्हें इतना मारा गया था कि उनकी जान जा सकती थी। यही कारण है कि एलन ने कराटे और जूडो की ट्रेनिंग 15 साल की उम्र में ली थी। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका में मिलिट्री जॉइन नहीं करना चाहते थे, इसलिए कनाडा आ गए थे। वे पीएचडी करने के लिए स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी गए थे लेकिन वे महज दो दिनों में ही इस यूनिवर्सिटी से वापस आ गए। दरअसल एलन ने 90 के दौर में इंटरनेट बूम का फायदा उठाने के लिए ये फैसला लिया था।           


चमत्कारः खेत बना खूबसूरत 'आईलैंड'

खेत बना खूबसूरत आईलैंड, महिला ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद


कन्नौज। एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 10वीं पास महिला ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, महिला ने अपने खेत में जलभराव की समस्या को ही अपना हथियार बनाया।महिला ने अपने खेत की जमीन पर ही छोटा सा आईलैंड बना लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस आईलैंड को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आ रहे हैं। यह हर किसी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। इतना ही नहीं महिला के इस साहसी कदम को देखते हुए गूगल ने उनको एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के बथुइंया गांव की रहने वाली किरण कुमारी राजपूत के पास उमर्दा ब्लॉक के ग्राम गुन्दहा में 23 बीघा जमीन है। इनके ज्यादातर खेत में पानी भरा रहता था। खेती करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न खेत में पानी भरे हिस्से को तालाब में बदल दिया जाये। फिर किरण कुमारी ने खेत में जल भराव की समस्या को अपना हथियार बनाते हुए साल 2016 में जल प्लावन योजना के तहत प्रशासन से दो लाख रुपये लिए थे। कुछ जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर मछली पालन शुरू किया। 23 बीघे जमीन पर तालाब का काम शुरू करने में करीब 11 लाख रुपये खर्च आया। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस कुछ मुनाफा होने पर बेटे शैलेंद्र की मदद से व्यापार को बड़ा रूप दिया। तालाब के बीच में एक बीघा का आईलैंड बनाया। उसमें आम, अमरूद, केला, करौंदा, पपीता, सहजन के पेड़ और फूलों के पौधे लगाकर बगीचा बना दिया. पानी के बीच बना आईलैंड आकर्षण का केंद्र बना और यहां घूमने के लिए लोगों का आना जाना शुरू हो गया, आईलैंड में घूमने के साथ लोग वोटिंग भी करते हैं। किरण के अस्वस्थ होने के बाद से अब इस आईलैंड की देखभाल उनका बेटा शैलेन्द्र करता है। शैलेन्द्र का कहना है कि तालाब में कत्तल, नैन, चाइना फिश, सीलन, ग्रास कटर और सिल्वर मछलियां हैं। मछली पालन और फल बेचकर हर साल करीब 20 से 25 लाख मिल जाते हैं, जिसमें पांच से सात लाख के करीब उनको बचत हो जाती है। इसके अलावा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। जिसमें उनके काम की प्रशंसा के साथ तालाब के बीच में बने आईलैंड में फलों के बाग के सुंदर नजारे की प्रशंसा की गई थी। इसके बाद गूगल के कर्मचारियों ने वेबसाइट में फोटो भी अपलोड की थी और गूगल ने उनकी मां किरण को एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया था।              


दिल्ली: सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका

फिर नही मिलेगा सोना-चांदी खरीदने का ऐसा शानदार मौका, जल्दी करें


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोना खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार यानि 24 नवंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1049 रुपये कम हो गया। वहीं चांदी की कीमतों में 1588 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आ आई। दिल्ली में सोना 1,049 रुपये गिरकर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में कीमती धातु 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,588 रुपये सस्ती हो गई। इसके दाम कम होकर 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए। इसके पहले सोमवार के कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।             


हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते सील

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते किए गए सील, 26 से 27 नवंबर को घरों से बहार न निकलने की सलाह


सोनीपत। 26 नवंबर को किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान कोई आंदोलन ना करें, दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं सोनीपत वासियों को सलाह देते हुए डीसी ने कहा कि 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें क्योंकि परेशानी हो सकती है। डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। किसी भी हालात में शांति भंग नहीं होने दिया जाएगा। सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है, हरियाणा और दिल्ली में वाहनों की आवाजाही की जांच के बाद ही होगी। सभी बॉर्डर्स पर पुलिस तैनात की कर दी गई है। नेशनल हाईवे-44 पर सोनीपत डीसी व एसपी ने दौरा किया है। सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने कहा कि जनता नेशनल हाईवे से होकर गुजरते हैं और हम नहीं चाहते कि आम जनता को परेशानी हो। हमने किसान संगठन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की है और इनको समझाया भी है कि आपकी जो मांगे हैं वह आप हमें दीजिए, हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इससे पहले भी हमने इनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया है।             


अध्यक्ष को आतंकवाद के मामले में किया अरेस्ट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पीडीपी युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पर्रा को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। पर्रा ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से उसके संबंधों के मामले में सोमवार से उससे यहां एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी।               


गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा पर अब श्रद्धालू गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। सरकार ने कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या को देखते यह निर्णय लिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी रविशंकर के अनुसार राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में स्नान पर्व से हरिद्वार में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा होगा। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है।             


ताहिर की जमानत पर पुलिस से जवाब तलब

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली हिंसा के आरोप में जेल में कैद आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर बुधवार को दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया।हुसैन के वकील ने बताया कि न्यायमूर्ति सुरेश कुमार ने उनके मुवक्किल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच अधिकारी को स्थिति रिपोर्ट जमा करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि निचली अदालत ने 22 अक्टूबर को हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।                 


मास्क ना पहनने पर 1000 का जुर्माना

राणा ऑबराय


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया।           


अभिनेत्री-डांसर फतेही ने दिलबर का वर्जन गाया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही ने ‘दिलबर’ का अरेबिक वर्जन गाया है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस मूव्स की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं। उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा फतेही स्टेज पर ‘दिलबर’ गाने के अरेबिक वर्जन को गाती नजर आ रही हैं।             


सर्दीः बीमारियों में गर्म पानी देगा आपका साथ

नई दिल्ली। सर्दियों में आमतौर पर गले में खराश और इंफेक्शन जैसी समस्याओं से लोगों को रुबरू होना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ यही समस्या नहीं बल्कि कई अन्य शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में गर्म पानी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।              


चर्चा के दौरान असंसदीय भाषा से बचें

गांधीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को संसद और विधानसभाओं में स्वस्थ संवाद करना चाहिए और सदन में चर्चा के दौरान असंसदीय भाषा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। नर्मदा जिले के केवडिया गांव में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निकट टेंट सिटी में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा सदन में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल और अनुशासनहीनता से उनका चुनाव करने वाले लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।                                          


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...