मंगलवार, 24 नवंबर 2020

सपना का दिल्ली 'सीएम' अरविंद पर निशाना

सपना चौधरी का दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना, कही ये बात


चंडीगढ़। हरियाणवी फोक सिंगर सपना चौधरी मां बनने के बाद पहली बार सोमवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव होकर बात की। सपना चौधरी ने 25 मिनट के अपने लाइव कार्यक्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। सपना चौधरी ने कलाकारों की बेरोजगारी को लेकर कहा कि शादी-विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की लिमिट के आदेश से लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया है।
दरअसल सपना चौधरी कई महीनों बाद अपने प्रशंसकों के सामने लाइव आई थी। उन्होंने कहा कि कलाकार को जब काम नहीं मिलता तो वो गरीब होता है और इस वक्त वो भी गरीब हैं, क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण से इवेंट इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के अक्षरधाम मंदिर से दिवाली कार्यक्रम करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उससे कोरोना संक्रमण नहीं फैलता। जबकि शादी समारोह में सभी लोग एक स्थान पर कुछ ही देर के लिए मास्क लगाकर एकत्रित होते हैं।
सपना चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की भीड़ होती है, यहां भी नियम टूटते हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा शादी-विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी के निर्णय से लाखों कलाकारों की जिंदगी प्रभावित होगी, क्योंकि यह सीजन उनके लिए सालभर की कमाई करने का समय होता है। सपना ने कहा कि बेशक लोगों को यह मुद्दा छोटा लगता हो, लेकिन इससे लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया और वो सुसाइड की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार ने शादी समारोह पर लागू पाबंदियों को हटाने की अपील की।                 


नशेड़ी पिता ने 3 बच्चों को नहर में फेंका

नशेड़ी पिता की करतूत, तीन बच्चों को नहर में फेंका, घर आकर कही ये बड़ी बात


करनाल। पिता अपने बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक है, वहीं एक निर्दयी नशेड़ी पिता ने अपने मासूम तीन बच्चों को नहर फेंक दिया। मामला हरियाणा के जिला करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव नल्लीपार के रहने वाले एक पिता ने घरेलू कलह के बाद अपने तीन मासूम बच्चों को कलवेहरी व सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और बच्चों को फेंक कर फरार हो गया। बाद में घर आकर बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। सूचना पर पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया है। अंधेरा होने के कारण मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार नल्लीपार निवासी सुशील गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है। वह नशे का आदी है। इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता। सोमवार शाम को भी इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए सुशील ने 8 साल की बेटी मीना, 5 साल के बेटे देव, व 3 साल के बेटे जानी को जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया और नहर के पास ले गया।


नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने दूर से आरोपी को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसने तीनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सुशील फरार हो चुका था।


आरोपी सुशील कुछ देर बाद घर पहुंचा और घरवालों से बोला कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले व परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर अंधेरा होने व बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया जाएगा।                           


प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या की

प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या कर की खुदकुशी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


बठिंडा। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। ना-जाने ऐसे कितने ही प्रकार के मामले सामने आएं है। इस हत्याकांड की वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल प्रेमिका प्रेमी पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। मामला पंजाब के बठिंडा का है। मृतकों की पहचान सहकारी सभा बीबी वाला के सचिव चरनजीत सिंह (55), उनकी पत्नी जसविंदर कौर (45) और बेटी सिमरन कौर (20) के तौर पर हुई है। क्षेत्र के गांव मानसा खुर्द का आरोपी युवकरन सिंह इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपने गांव मानसा खुर्द जिला मानसा पहुंचा और गोली मारकर खुदकुशी कर ली।थाना कैंट पुलिस ने तिहरे हत्या कांड के आरोपी युवक युवकरन सिंह के खिलाफ मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने प्रेमिका पर शादी न करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मीडिया को युवकरन सिंह का वीडियो जारी किया है। एसएसपी के अनुसार युवकरन सिंह का बठिंडा की कमला नेहरू कालोनी में रहने वाले दंपती चरनजीत सिंह एवं जसविंदर कौर की लड़की सिमरन कौर से पिछले दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। इसी दौरान युवकरन सिंह को अपनी प्रेमिका के किसी अन्य से अफेयर के बारे में पता लगा तो वह सिमरन से बात करने से पीछे हट गया। वहीं सिमरन कौर उस पर शादी करने का दबाव डालने लगी। शादी से इनकार करने पर वह दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकियां देने लगी। वीडियो में लड़के ने बताया कि पिछले छह माह से सिमरन उसे मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा परेशान कर रही थी। इससे वह तनाव में रहने लगा था। इस पर वह रविवार देर रात को अपने भाई का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार से अपनी प्रेमिका सिमरन के घर आया और प्रेमिका और उसके माता-पिता के सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या करने के बाद वापस अपने गांव चला गया था। एसएसपी के अनुसार सोमवार की सुबह दूध देने वाला चरनजीत सिंह के घर पर दूध देने पहुंचा। दूध वाले के डोर बेल बजाने पर कोई बाहर नहीं आया। इस पर वह अंदर चला गया। बेडरूम में चरनजीत सिंह, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर के शव पड़े थे। इस पर आसपास के लोगों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी जसपाल सिंह और थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने तिहरे हत्याकांड की जांच शुरू करते हुए सिमरन कौर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवकरन सिंह ने अपनी प्रेमिका सिमरन कौर से दुखी होकर उसकी एवं उसके माता-पिता की उनके सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या की। इसके बाद आरोपी ने अपने गांव मानसा खुर्द में जाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने युवकरन के भाई का 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर थाना कैंट में मृतक युवकरन सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिमरन कौर, चरनजीत सिंह और जसविंदर कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।


तिहरे हत्याकांड में जान गंवाने वाली महिला जसविंदर कौर के भाई हरबंस सिंह निवासी मोगा ने बताया कि उसका भांजा मनप्रीत सिंह इंग्लैंड में रहता है और वहीं पर उसने इंग्लैंड निवासी महिला के साथ शादी कर ली थी। इसके बाद वह वहां का पक्का निवासी हो गया था। उसने बताया कि उसकी बहन एवं जीजा और भांजी को कुछ दिनों बाद मनप्रीत सिंह से मिलने इंग्लैंड जाना था।           


दिल्ली के बाजार में 'लेडी डॉन' का आतंक

नई दिल्ली। अक्सर आपने इस तरह के वीडियो देखे होंगे जहां आदमी नशे की हालत में दुकानदार के साथ दबंगई करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं और उनके ऊपर बंदूक तान देते हैं। लेकिन दिल्ली के चौहान बांगड़ इलाके में पिछले हफ्ते एक महिला ने नशे की हालत में जकर उत्पात मचाया। रिपोर्ट के अनुसार 18 नवंबर को 28 वर्षीय महिला ने एक मोबाइल दुकानदार के साथ बहस के बाद उसकी दुकान के बाहर जमकर बवाल काटा और हवाई फायरिंग की। महिला के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।                 


कार्यालय भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी

भाजपा जिला कार्यालय के भवन पर ऑब्जेक्शन लगाना पड़ा भारी, जेई की नियुक्ति की रद्द


राणा ऑबराय


चंडीगढ़। नगर निकाय विभाग ने नारनौल नप में पार्ट 2 पालिसी के तहत एक साल के लिये लगाए गए BI की नियुक्ति रद्द की है। बताया जा रहा है कि इस BI ने नप में JE पद पर रहते हुए नारनौल में BJP के जिला कार्यालय के प्रस्तावित भवन के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिसके चलते नारनौल नप में DC रेट पर JE के रिक्त पद पर लगे विकास शर्मा को कुछ दिनों बाद ही यहां का JE का रिक्त पद भर कर हटा दिया था।


विकास शर्मा BJP के एक पूर्व चेयरमैन का नजदीकी रिश्तेदार था, इसके बावजूद भी इस JE ने BJP के ही आफिस के नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाया था। जिस पर चर्चा यह चली थी कि BJP की गुटबाजी के चलते ही इस JE ने ऐसा किया था। मामला CM और पार्टी हाई कमान तक लाया गया तो एक पखवाड़े के अंदर अंदर इस JE को हटाने के लिये रिक्त पद भरने के लिए पहले कनीना के JE को चार्ज दिया गया फिर इसे हटाया गया है।             


भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकाली भर्ती

भिवानी में क्लर्क पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन


भिवानी। कार्यालय जिला और सत्र न्यायाधीश, भिवानी ने क्लर्क के 34 पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में 03.12.2020 पर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दिए गया हैं। यहां जारी क्लर्क के कुल पदों की संख्या 34 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 18 पद, BCA के 04 पद, BCB के 02 पद एससी वर्ग के 06 पद, जनरल (ईएसएम) का 01 पद, जनरल (PwD) का 01 पद, बीसीए (ईएसएम) का 01 पद, बीसीबी (ईएसएम) का 01 पद शामिल है।


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक का जन्म 02.01.1978 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। वही एससी / बीसी के आवेदक का जन्म 02.01.1973 से पहले और 01.01.2002 के बाद का नहीं होना चाहिए। (दोनों तिथियां सम्मिलित)। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और इस पद के लिए पात्र आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।


चयन प्रक्रिया व वेतनमान: चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा। चयन के बाद आवेदक को 25500 / – तक वेतन देय होगा |


आवेदन कैसे करें: योग्य / इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन पत्र पर चिपकाए गए राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रशंसापत्र और सत्यापित फोटो की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवानी, 127021, हरियाणा को भेजना होगा।           


जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन

फतेहाबाद की बेटी सुमिता नैन छाई, जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा खेलों में कितना आगे है। यह पूरा देश जानता है। इसी खेल को आगे बढ़ाते हुए जिला फतेहाबाद के गांव बैजलपुर की बेटी सुमिता नैन ने भारतीय हॉकी टीम के कैंप में जगह बना ली है। देशभर से 37 जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों का हॉकी कैंप के लिए चयन हुआ है। इनमें फतेहाबाद जिले से एकमात्र खिलाड़ी सुमिता नैन अपने गांव से हॉकी प्रशिक्षण कैंप के लिए बंगलूरू स्थित साईं सेंटर रवाना हुई। बंगलूरू में 22 नवंबर से 31 दिसंबर तक जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए कैंप चलेगा। पूरे हरियाणा से बंगलूरू कैंप के लिए सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है।


सुमिता नैन इससे पहले हॉकी में कई बार लोहा मनवा चुकी है। वर्ष 2016 में इंडिया सब जूनियर 7वीं हॉकी चैंपियनशिप व इंडिया जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में सुमिता का बेहतर प्रदर्शन रहा था। वर्ष 2017 में एक बस दुर्घटना में सुमिता के दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई थी। इस कारण वह एक साल ग्राउंड से दूर रही। मगर सुमिता का हौसला कमजोर नहीं हुआ और फिर से उसने कड़ी मेहनत के साथ खेल को और भी ज्यादा तराशा। वर्ष 2019 में भारतीय महिला जूनियर 9वीं चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल लेकर अपना लोहा मनवाया और उसी उपलब्धि के कारण उसका चयन इस कैंप के लिए हुआ है।


जूनियर नेशनल हॉकी खिलाड़ी सुमिता नैन कोरोना महामारी के दौरान साई सेंटर हिसार से अपने गांव बैजलपुर लौट आई थी। लॉकडाउन के दिनों में राजकीय उच्च विद्यालय बैजलपुर के हॉकी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप कुमार नैन व कोच रणसिंह की देखरेख में नियमित अभ्यास जारी रखा। सुमिता के पिता जगदीश नैन सहित सभी परिजनों ने उम्मीद जताई है कि सुमिता का चयन राष्ट्रीय टीम में भी होगा और वह अपने गांव का नाम रोशन करेंगी।


सुमिता के पिता हॉकी खिलाड़ी जगदीश नैन ने बताया कि सुमिता ने कोरोना महामारी के बीच भी अपना अभ्यास लगातार जारी रखा है। बंगलूरू कैंप में उसे अपनी प्रतिभा को निखारने का और मौका मिलेगा। पूरी उम्मीद है कि सुमिता एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलेगी।           


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...