शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

यूपी: सपा के साथ मिलकर लड़ेगी प्रसपा

इटावा। समाजवादी पार्टी में विलय को नकार चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी। इटावा में जिला कोआपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक के बाद शिवपाल सिंह यादव ने यह बयान दिया।                    


एमपी में दोबारा लग सकता है 'लॉकडाउन'

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन को लेकर शुक्रवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर तीन बजे इस पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बैठक में अधिक संक्रमित शहरों में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।राज्य में कोरोना को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। बाजारों का समय नए सिरे से तय करने के साथ ही अन्य विषयों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की जा सकती है। गृह विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए जाएंगे।               


अमेरिका: सेल्फी के शौकीनों पर हुआ अध्ययन

वाशिंगटन डीसी। गूगल द्वारा किए गए एक वैश्विक अध्ययन के अनुसार, अच्छी सेल्फी लेने के लिए अमेरिका और भारत में फिल्टर (तस्वीर को सुंदर बनाने की तकनीक) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। अध्ययन में हिस्सा लेने वाले लोगों में जर्मनी के विपरीत, भारतीय लोगों ने बच्चों पर फिल्टर के असर को लेकर अधिक चिंता व्यक्त नहीं की। अध्ययन के अनुसार एंड्रॉयड यंत्र में फ्रंट कैमरे (स्क्रीन के ऊपर लगे कैमरे) से 70 प्रतिशत से अधिक तस्वीरें ली जाती है।               


लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, मिलेगीं 6 GB रैम

स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए अच्छा मौका है। निर्माता रियलमी ने यूके में आयोजित वर्चुल इवेंट के दौरान अपना बहुप्रतिक्षित नया स्मार्टफोन रियल में 7 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को रियल में 7, रियल में 7 Pro और रियल में 7i के अपग्रेड वर्जन के रूप में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि रियल में 7 5G यूरोप में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। रियल में 7 5G की कीमत की बात करें तो यूके में अभी इसकी कीमत GBP 279 (27,400 रुपये) के आस पास है। कंपनी ने 6GB + 128GB वाले वेरिएंट का यह दाम तय किया है। 27 नवंबर से यूके में इसकी बिक्री शुरू होगी।               


लव जिहाद को लेकर बोले 'सीएम' गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा है कि लव जिहाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निर्मित शब्द है। जिसके माध्यम से भाजपा देश में साम्प्रदायिक व्यवहार के कारण बिगाड़कर राष्ट्र को विभाजित करने का प्रयास कर रही है। गेहलोत ने आज जारी बयान में कहा कि विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का विषय है जिस पर रोक लगाने के लिए कानून पूरी तरह से असंवैधानिक है। यह कानून न्यायालय में टिक नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि प्रेम में जिहाद के लिए कोई स्थान नहीं है।           


'लव जिहाद' पर कानून लाने की तैयारी तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लव जिहाद को लेकर जल्द ही सख्त कानून लाने की तैयारी तेजी से चल रही है। ग़ृह विभाग  से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव विधि विभाग को भेज दिया गया है।


सीएम योगी ने किया था ऐलान


दरअसल पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे न्यायालय के आदेश का पालन भी होगा और बहन-बेटियों का सम्मान भी होगा। बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।


हम लव जिहाद को सख्ती से रोकेंगे: सीएम


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे. इस देश में चोरी छिपे, नाम और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।


ये था हाईकोर्ट का फैसला


एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है।               


मोटर मार्ग 25 तक टाइमिंग में बंद रहेगा

भवाली-नैनीातल-टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग 25 नवम्बर तक इस टाइमिंग में रहेगा बंद


नैनीताल। भवाली-नैनीातल टांकी-किलवरी-पंगोट मोटर मार्ग के किमी 5 से 9 में नवीनीकरण कार्य कराने हेतु अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 25 नवम्बर तक मार्ग में एक-एक घण्टा यातायात बाधित रखते हुए कार्य कराने की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया हैं। जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य कराये जाने हेतु एक-एक घण्टे यातायात बन्द किये जाने की अनुमति प्रदान करते हुए व्यवस्था निर्धारित की है। जिसमें कार्य दौरान सड़क मार्ग प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, दोपहर 12.00 से 01.00 , अपराहन 02.00 से 03.00, अपराहन 04.00 से 05.00 बजे तक मार्ग बन्द रहेगा।
डीएम बंसल ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संचालन दौरान सड़क मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहेगे तथा मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड पर्याप्त संकेतक भी आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें। कार्य दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा निर्देशों का पालन कराना भी सुनिश्चित करेगे तथा सुरक्षा मानको का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये।           


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...