मंगलवार, 10 नवंबर 2020

हल्द्वानी डीएम बंसल ने ली समिति की बैठक

हल्द्वानी डीएम सविन बंसल ने ली खनन समिति की बैठक, वाहन स्वामियों के लिए हुआ यह बड़ा फैसला


हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब वाहन परिवर्तन, वाहन स्वामित्व परिवर्तन व वाहनां का गेट परिवर्तन के साथ ही खनन नदियों मे निर्धारित सीमा मे वाहन पंजीकरण का निर्णय वन विभाग द्वारा ही आवश्यकता अनुसार लिया जायेगा। इसमे खनन समिति का कोई हस्तक्षेप एवं किसी तरह का प्रतिबंध नही होगा, ताकि खनन व्यवसाय से जुडे व्यवसायियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। शासन द्वारा वन निगम को खनन की यूजर एजेन्सी है उनके निर्णय को सुदृढ करने व जनहित मे यह निर्णय समिति द्वारा लिया गया इसके साथ ही खनन व्यवस्थाओ की मानिटरिंग वन निगम के जीएम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि वन विभाग को खनन व्यवस्था में कानून व्यवस्था व अन्तर विभागीय समन्वय में खनन समिति द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग, आरटीओ,पुलिस, खान विभाग की संयुक्त टीम बाहरी तौर पर कानून व्यवस्था के साथ ही नियमित छापेमारी करेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने संयुक्त टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्रों का नियमित औचक छापेमारी करेंगे। खनन गेटों मे काटों मे कमी अथवा किसी प्रकार की अनियमितता व ओवरलोडिंग तथा नियत क्षेत्र से इतर खनन करते पाये जाने पर वाहन सीज के साथ ही कडी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि खनन क्षेत्र मे बिना आरएफआईडी चीप के वाहन प्रवेश नही करेंगे। खनन मे लगे श्रमिकों के चिकित्सा परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, पेयजल शौचालय व्यवस्था, कम्बल आदि वितरण समय से करने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, प्रभगीय वनाधिकारी संदीप कुमार, हिमाशु बागरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक वन विकास निगम बीडी हर्बोला,पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, आरटीओ राजीव मेहरा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, विवेक राय,खान अधिकारी रवि नेगी आदि मौजूद थे।             


यूपी में नहीं जलाएं जाएगें पटाखें, बैन लगाया

लखनऊ। बढ़ते प्रदूषण के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार पटाखे नहीं जलेंगे। इन शहरों में मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शहर में पटाखे की सभी दुकानें बंद कराई जाएं। जो लोग नहीं मानते हैं, उनके पटाखों को जब्त किया जाए। दरअसल NGT और मुख्य सचिव के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर ने ये निर्देश जारी किए हैं।                 


दिवालीः व्हाट्सएप ने लांच किया नया ऑप्शन

दिवाली से पहले व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये ऑप्शन


नई दिल्ली। फेसबुक ने व्हाट्सअप बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है, जिससे उपभोक्ता उपलब्ध उत्पादों पर नजर डाल सकेंगे और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे। व्हाट्सअप बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग ‘कैटलॉग’ देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे। पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई ‘कैटलॉग’ है या नहीं।                   


सुल्तानपुरः मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ 23 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। मासूम बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी थी कि देर रात लगभग तीन बजे बच्ची अपने कमरे में सो रही थी। घर की महिलाएं छत से पड़ोस में शादी देख रही थीं। घरवालों के अनुसार इसी दौरान शादी में टेन्ट में काम करने वाले बेरामारुफपुर गांव निवासी राजू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मासूम की मां घर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर जुट गए। आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।                     


सुप्रीम कोर्ट पहुंचें 'एडिटर' अर्णब गोस्वामी

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी पहुंचे। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें कोर्ट ने 2018 में आत्महत्या के मामले में गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।             


जौनपुर सीट से सपा के लकी यादव है आगे

जौनपुर। सीट से 13वें राउंड में सपा के लकी यादव, निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह से 1696 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। लकी यादव को 35544 और धनंजय सिंह को 33848 मत मिले हैं। भाजपा को 13506, बसपा को 11610 और कांग्रेस को 1269 मत मिले हैं।                       


बांगरमऊः दूसरे नंबर पर है 'कांग्रेस' की आरती

मनीषा तिवारी


बांगरमऊ। उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 26339 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 14806, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 15555, बसपा के महेश पाल को 7785 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10784 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।                 


अमरोहाः सीट से भाजपा की संगीता है आगे

अमरोहा। उत्तर प्रदेश की नौगावां सादात सीट से भाजपा की संगीता चौहान आगे चल रही है, संगीता चौहान को 24628 वोट मिले हैं। वहीं सपा के मौलाना जावेद आब्दी 24300 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा बसपा के फुरकान अहमद 17147 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के डॉ कमलेश सिंह 1603 वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं।                       


बुलंदशहरः 'बीजेपी' की उषा चल रही है आगे

अंकित गोस्वामी


बुलंदशहर। सदर विधानसभा सीट के सातवें राउंड में प्रत्याशी को मिले वोट इस प्रकार है। भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 22526, बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 16697, आरएलडी प्रत्याशी को 3178 मत मिले है। भाजपा की प्रत्याशी उषा सिरोही 5825 वोटो से आगे चल रही है।                         


पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध एसडीएम की कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ स्थित फरुखनगर में वायु प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आदेशानुसार प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई में लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं एएसपी केशव कुमार द्वारा पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लोनी उप जिला अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 टीमें बनाई गई है जो शाम तक कार्रवाई करेगी। गाजियाबाद समेत 15 शहरों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे भी पकड़े गए। इस दौरान व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा एवं भगदड़ मची रही।


क्षेत्र में कूड़ा जला तो ईओ पर होगा जुर्माना

आनंद भट्टाचार्य


मुजफ्फरनगर। पाबंदी के बावजूद नगर में लगातार कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे जिले का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 रहा, जो अभी भी खतरनाक स्थिति में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने नगर में कूड़ा जलाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका का पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि यदि कूडे़ जलाने पर रोक नहीं लगी तो ईओ पर जुर्माना किया जाएगा। उधर, प्रदूषण को कम करने के लिए भोपा रोड, रेलवे रोड आदि स्थानों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव भी कराया गया। बढ़ते वायु प्रदूषण से जिले की आबोहवा बिगड़ रही है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। रात में स्मॉग छाने लगता है। कूड़ा आदि जलाने पर पाबंदी है, इसके बावजूद शहर में कूड़ा जलाया जा रहा है।                 


भारत के हिमायती है 'अमेरिकी बिडेन'

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन 1970 के दशक के दौर से ही भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं। साल 2008 में दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के लिए सीनेट की मंजूरी दिलवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा आतंकवाद निरोधी कई विधेयकों का उन्होंने समर्थन भी किया। वर्ष 2001 में जो बिडेन सीनेट की विदेशी संबंध समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को पत्र लिखकर भारत पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी। असैन्य परमाणु समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए जब दोनों देशों के बीच गहन बातचीत चल रही थी तब जो बिडेन सीनेट में भारत के एक महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर मौजूद थे। वह समझौता दोनों मजबूत लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए एक नींव साबित हुआ। इस प्रकार हम देखते हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन भारत के बारे में सकारात्मक विचार रखते रहे हैं। अब वह राष्ट्रपति बन गये तो दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। भारत जब अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब अमेरिका के एक डेमोक्रेट नेता ने कहा था कि मैंने सीनेटर और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत के साथ काम किया है और मेरा ये अनुभव है कि अगर अमेरिका और भारत गहरे दोस्त बन जाएं तो पूरी दुनिया सुरक्षित हो जाएगी। अब वह अवसर आ गया है। उनका साथ देने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस पहले से ही भारत के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करती रही हैं।               


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...