रविवार, 1 नवंबर 2020

यूपीः जमाखोरों की खैर नहीं, दिए निर्देश

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित बैठक के दौरान आलू, प्याज, सब्जियों तथा दाल इत्यादि के दामों को नियंत्रित करने के निर्देश देते हुए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।


               

अमेरिकन एकट्रेस-लेखिका ने मचाया बवाल

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर, एक्ट्रेस और लेखिका मारग्रेट लिएन राइम्स सिब्रायन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे स्किन की बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाई है। लिएन ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उनकी स्किन पर कुछ निशान देखे जा सकते हैं। मारग्रेट ने अपनी इस पोस्ट के साथ ही एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे सोराइसिस रोग से पीड़ित हैं। इस रोग के सामान्य लक्षणों में शरीर के प्रभावित सामान्य अंगों में खुजली होती है। त्वचा पर पपड़ी जैसी ऊपरी परत जम सकती है या शरीर में लाल-लाल धब्बे और चकत्ते हो जाते हैं।                 


ब्रिटेन में फिर लगा 1 महीने का लॉकडाउन

लंदन। यूरोप में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए ब्रिटेन में एक महीने का लॉकडाउन लगा दिया गया है। दरअसल, ब्रिटेन मेंं कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में दो दिसंबर तक लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है। लॉकडाउन दो दिसंबर तक जारी रहेगा। देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्त के पाबंदियां भी सरकार ने लगाई हैं।




ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने अपने मंत्रि मंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ इस मामले में बैठक की थी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर माइकल गोव समेत कई मंत्री बैठक में उपस्थित थे। सबने देश में लॉकडाउन लगाने की वकालत की। जिसके बाद देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। उधर यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार सप्ताह के लिए आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।             




14 जलीय अड्डे बनाने की योजना लागू, सरकार

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देशभर में सी-प्लेन सेवाओं की शुरुआत के लिए सरकार की योजना 14 और जलीय अड्डे बनाने की है। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच इस तरह की सेवा का सफल उद्धाटन किया। सी-प्लेन मूलत: हवाई जहाज होता है। लेकिन यह किसी जलपोत की तरह पानी पर तैरते हुए वहां से उड़ने और उतरने में सक्षम होता है।                 


'कासो' अभियान, आतंकियों के हौसले पस्त किए

श्रीनगर। श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी के बाद शहर के बाहरी इलाके में रंगरेथ क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरु किया।              


बिहारः 104 प्रत्याशियों पर कसा गया शिकंजा

राणा ओबराय


बिहार चुनाव में 104 उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग का कसा शिकंजा, आपराधिक केस छिपाने के आरोप में भेजा नोटिस


पटना। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीद्वारों में से 104 को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। इन उम्मीदवारों को अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को प्रकाशित अथवा प्रसारित नहीं कराने के आरोप में आयोग ने नोटिस जारी किया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोग की ओर से प्रथम चरण के ऐसे 104 उम्मीदवारों को नोटिस भेज कर 48 घंटे में जवाब तलब किया गया है, जिन्होंने अपने ​खिलाफ लंबित मामलों को एक बार भी प्रकाशित अथवा प्रसारित नहीं कराया है। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 सीट के लिए 28 अक्टूबर को मतदान कराया गया था। पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनमें 327 के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड हैं जिनमें से 104 ने अपने आपराधिक इतिहास की कोई भी सूचना प्रकाशित या प्रसारित नहीं कराया है। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत चुनाव लड़ रहे ऐसे सभी उम्मीदवारों को जिनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित है, उन्हें इसकी जानकारी कम से कम 3 बार दैनिक समाचार पत्रों अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित-प्रसारित कराना जरूरी है।बता दें कि बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव हो रहे है। 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है। तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा, तब 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।             


संगठन के तत्वधान में मां 'भगवती' का जागरण

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वधान में मां भगवती जागरण बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया। जिभूत समें भक्तगण मां भगवती के भजनों पर श्रद्धा पूर्वक झूम उठे। चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के नेतृत्व में गांव लिलोन स्थित उनके आवास पर मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां भगवती का विशाल व भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें पंडित बिल्लू शास्त्री ने वेदिक मंत्रोच्चारण व विधिपूर्वक द्वारा मुख्य यजमान चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे, गौरव पटवारी द्वारा पूजन कराया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे शामली विधायक चौधरी तेजिंदर सिंह निरवाल का वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत चौधरी तेजिंदर सिंह निरवाल ने मां भगवती की ज्योति प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ कराया। मां भगवती के जागरण में गायकों द्वारा मां भगवती के भजनों की अमृत वर्षा का सभी भगवती श्रद्धालुओं को रसपान कराया। वही कलाकारों ने जागरण के बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की सभी श्रद्धालु गण मां भगवती के भजनों पर भक्ति में लीन होकर श्रद्धा पूर्वक झूम उठे जिससे सारा क्षेत्र भगवती की भक्ति से महक उठा  इस अवसर पर बिट्टू कुमार (जिला प्रभारी), अरविंद कौशिक (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), प्रदीप निरवाल (जिला उपाध्यक्ष), आशीष निरवाल (जिला आईटी संयोजक ) मनोज रोहिल्ला (नगर अध्यक्ष), प्रतीक गर्ग (समाजसेवी) आदि ने भी जागरण में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाया।             


उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार

भानु प्रताप उपाध्याय


बुलदशहर मे उपचुनावों कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी माननीय सुशील चोधरी का प्रचार-प्रसार


शामली। रोहित चोधरी राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव पंकज मलिक पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह गुड्डू प्रदेश महासचिव प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यम संयम सैनी प्रदेश कांग्रेस सचिव दीपक सैनी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली धमेन्द काम्बोज जिला अध्यक्ष सेवादल शामली 
जावेदखान जिला सचिव हारूण अन्सारी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक शामली, सोयब काजी सेवादल, राधेश्याम सैनी फैजान, गुलफाम मन्सूरी सागर कालखंडे साजिद लिलोन आदि मौजूद 


पत्रकारों पर फायरिंग, उसके बाद मुकदमा दर्ज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाल की दबंगई जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश से पत्रकारों की सुरक्षा की जाती है। वहां पत्रकारों पर फायरिंग होने के बाद भी पत्रकारों के खिलाफ किया जा रहा मुकदमा दर्ज। पत्रकार पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश। लेकिन फिर भी पत्रकार के विरुद्ध  308 में मुकदमा कर दिया। पंजीकृत
थाना पिलखुवा कोतवाल की दबंगई के चलते पत्रकार पर जान लेवा हमला करने वाले दबंगों को पिलखुवा पुलिस दे रही है, पनाह। पत्रकार को पहले पुलिस ने धमकाया फिर उस पर झूंटा मुकदमा कर दिया दर्ज।                 


यातायात माह अभियान को दिखाई हरी झंडी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


यातायात माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में यातायात महा का शुभारंभ करते हुए एक जागरूकता रैली को जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आपको बता दें कि देश व प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार जहां समय-समय पर यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती है, तो वहीं नवंबर माह को विशेष रुप से जागरूकता महा के रूप में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाती है। इसी कड़ी में आज जनपद हापुड़ में मेरठ रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में यातायात महा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जहां सभी उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रोडवेज डिपो के अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने की शपथ ली। जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने क्षेत्र की जनता के बीच यातायात नियमों से लिखित तख्तियों के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में यातायात पुलिस के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों सहित विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं  ने पैदल मार्च कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि देश व प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाने के उद्देश्य से नवंबर माह को जागरूकता महा के रूप में मनाया जाता है, तथा विभिन्न दुर्घटना वाले क्षेत्रों को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस माह में विशेष रुप से ध्यान देकर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कार्य किया जाता है। जिसमें अगर कहीं सड़के गड्ढा युक्त हैं तो उनको संबंधित विभाग से गड्ढा मुक्त कराने का भी प्रयास किया जाता है। साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए जनता के बीच सभी सरकारी विभागों के सहयोग से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।


वरिष्ठ पत्रकार की हृदय गति रुकने से हुआ निधन

अतुल त्यागी


वशिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी का  ह्रदय गति रुकने से निधन


हापुड़। अमर उजाला कार्यालय के प्रभारी वशिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी 61 आज शनिवार श्याम ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। मेरठ रोड स्थित  सर्वोदय कलोनी निवासी अनिल त्यागी को शनिवार शाम सोने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वह अपने पीछे 2 पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए। वह वर्ष 1996 से लगातार हापुड़ के ब्यूरो कार्यालय के प्रभारी रूप में कार्य करते थे। उनके निधन की सूचना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति शोक जताने उनके आवास पर पहुंचे।             


संस्था ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दुर्गा प्रसाद स्मृति सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना का ध्यान रखते हुए लोगों की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी शिविर में आए लोगों को मास्क, ग्लबस दिए गए, साथ ही काढ़ा को गिलास में ना देकर सतर्कता को ध्यान में रख कर एक पाकेट में बनाने की विधि के साथ दिया गया।जिसमें शिविर में 4 डॉक्टर की टीम के द्वारा लगभग 100 लोगों का चेकअप किया गया।              


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...