सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चोपला का है। जहां रोडवेज बस ने 55 वर्षीय किसान सुरेश गांव निवासी सिकंदरपुर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने का जैसे ही प्रयास किया तो परिजन  मुआवजे की मांग पर अड़गये। वहीं पूर्व विधायक मदन चौहान समेत काफी संख्या में लोग एकत्रित हो कर मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर आश्वासन दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके पर एसडीएम विजय वर्धन सीओ पवन कुमार और इस्पेक्टर मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए परिजनों को आश्वासन दिलाने के बाद मामला शांत हुआ।             


नारी सम्मान में डाक विभाग की अच्छी पहल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


नारी सम्मान में डाक विभाग की अच्छी पहल


हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक बड़ा निर्णय लेते हुए नवरात्रि की नवमी पर कन्या भोज में उपहार स्वरूप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 9 कन्याओं को अपने पास से जमा राशि के तहत खाता खोल कर उपहार स्वरुप प्रदान किए है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान योजना के लिए चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा नवरात्र कन्या भोज का आयोजन करते हुए नारी सम्मान में 9 कन्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मुख्य अतिथि के रुप में महिला पुलिस अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी रूपाली राय के हाथों से डाकघर में बड़ी बचत वाले खाते खुलवाएं हैं। इस अवसर पर हमारे मंडल प्रभारी अतुल त्यागी से बात करते हुए पोस्ट मास्टर अरुण कुमार शंखधर ने बताया कि डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नवरात्र नवमी पर 9 कन्याओं के डाक विभाग द्वारा अपने पास से खाते खोले गए है। इस खाते को 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए 250 रुपये में कभी भी खाता खोला जा सकता है। इस खाते में एक वर्ष में 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। तथा बेटी की 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाला जा सकता है और यह राशि शादी के लिए पर्याप्त राशि होती है। जो कि डाक विभाग इस पर अधिक से अधिक ब्याज देता है। अंडर ट्रेनिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली रॉय ने डाक विभाग की कन्याओं के हित में खोले गये खातो के लिए जहां धन्यवाद दिया है। तो वही जनता से भी अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलकर लाभ उठाने की बात कही है।            


दाढ़ी बढ़ेगी, महंगाई भी बढ़ेगी 'संपादकीय'

 दाढ़ी बढ़ेगी,महगांंई भी बढ़ेगी 'संपादकीय' 
जैसे-जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढी बढ़ती जा रही है। देश में महंगाई और भ्रष्टाचार भी अपने विस्तार की बढ़ोतरी कर रहा है। देश में गरीब आदमी का जीवन दुर्गम और कठिन बनता जा रहा है। सुख-सुविधा जैसे शब्द गरीब आदमी के लिए अभिशाप बन गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली खाद सामग्री भी बमुश्किल नसीब हो रही है। यदि यह राष्ट्र का विकास है तो ऐसे घटिया विचार और प्रस्ताव की कड़ी निंदा करता हूं। बल्कि ऐसे दकियानूसी नेतृत्व का बहिष्कार करता हूं। जिस देश में गरीबों पर इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से अत्याचार किया जा रहा है। उस देश के नेतृत्व पर उंगली उठना लाजमी है।
 हालांकि जल्द ही हालात में सुधार नहीं हो पाया तो जनता मुंह पर थूकने से भी नहीं चूकेगी। जनता के द्वारा चुनी गई सरकार जनता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी। जनता ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। जनता राष्ट्र निर्माण में सहयोगी रही है। लेकिन जनता को इस प्रकार की स्थिति में लेकर आना, जहां काम-धंधा और रोजगार के नाम पर युवा वर्ग का मजाक बना दिया गया है। पेट भरने का संकट मजदूर के सुकून को ड़स रहा हैं। लानत है ऐसी नीति और नेतृत्व पर, धिक्कार है राष्ट्र चिंतन करने वालों पर जो केवल जनता के धन पर डाका डालते हैं।
 भाजपा नेताओं की रैलियों में बेवजह उन्मादी प्रचार में वायरस कहीं एकांत में जाकर सो जाता है। आम आदमी के चारों तरफ वायरस का खतरा बना रहता है। उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उसका उत्पीड़न किया जाता है। इससे ज्यादा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है? आम आदमी को लूटने के अलावा सरकार के पास काम नहीं है। जनता के हित और आवश्यकताओं के प्रति सरकार की उदारवादी नीतियां इतिहास में घृणात्मक दृष्टिकोण की अमिट छाप छोड़ेगी। राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'                


कामयाबीः अपहृत व्यापारी सकुशल बरामद

गोपीचंद सैनी


बागपत। पुलिस ने अपहृत लोहा व्यापारी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी दी कि लोहा व्यापारी आदेश जैन अब बागपत पुलिस के साथ हैं और घर लौट रहे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। आपको बता दें कि आज सुबह बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने घर से दुकान जाते समय अपहरण कर लिया था। परिवार के सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।             


गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस गिरफ्तार किया

प्रमोद त्यागी


गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी आईएएस का नाम अभिषेक चौबे बताया जा रहा है। यह रिटायर आईएएस अफसर के नाम से अधिकारियों पर रोब जमाया करता था। साथ ही वह उच्च अधिकारियों को फोन कर काम करने के निर्देश भी देता था। जानकारी के मुताबिक, उसने गृह मंत्रालय में एक साल तक टाइपिस्ट के पद पर भी किया था। उसे खोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।           


डिस्टेंस के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में रहने वाला बंगाली समाज कोरोना महामारी के साये में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों के साथ दुर्गा पुजा का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर दुर्गा पुजा में भाग ले रहे हैं। संजय नगर सेक्टर 23 में कालीबाड़ी समिति की ओर से तथा शिप्रा सनसिटी में इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। वैशाली सेक्टर-तीन श्रीश्री काली पूजा समिति, सेक्टर-चार वैशाली कल्चर एसोसिएशन, सेक्टर-पांच सर्वोजनीन दुर्गा पूजा समिति सहयोग लेन, इंदिरापुरम प्रांतिक कल्चर सोसायटी, आपूर्णजोन कल्चर सोसायटी जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल आदि में भी दुर्गा पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। लोगों ने मां दुर्गा से कोरोना महामारी को खत्म करने और विश्व शांति की कामना की।             


लालकुआं पर रूट डायवर्ट 1 माह के लिए बढा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई ने सूचना दी है कि लूप बनने में हो रही देरी के चलते मेरठ एक्सप्रेस वे पर अतिव्यस्त लालकुआं पर रूट डायवर्जन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यहाँ चल रहे निर्माण कार्य कि वजह से दादरी से आने वाले वाहनों को नोएडा-दिल्ली की तरफ जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर घूमकर जाना होगा। दरअसल एनएचएआई, लालकुआं में वाहनों की आवाजाही के लिए लूप रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 15 दिन पूर्व यहां दादरी की तरफ से आकर एनएच पर दिल्ली की तरफ मुड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद से वाहन जीटी रोड पर आईएमएस कॉलेज के सामने से यूटर्न लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वापस यूटर्न लेकर दिल्ली-नोएडा की तरफ जा पा रहे हैं।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...