बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

तीन बहनों पर तेजाब फेंकने वाला गिरफ्तार

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र में तीन बहनों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि पसका गांव में तेजाब की घटना का आरोपी युवक आशीष कुमार उर्फ छोटू बाइक पर कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये तलाश शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर घेराबंदी कर रोकने का प्रयास लेकिन तभी बाइक फिसलकर गिर गई।             


पुलिस ने चार चोरों को रंगे-हाथ दबोचा

काशीपुर। बीते दिनों बंद घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह महेश चन्द्र जोशी के मकान में किराये पर रहता है। मकान मालिक अपनी बेटी कर्नल डा. ऋचा जोशी के साथ पूना में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा अपने मूल निवास कोटाबाग नैनीताल में चले गए थे, जिसके बाद 10 अक्टूबर को जब वह अपने घर आये तो घर का सामान गायब मिला व घर में तोडफ़ोड़ भी पाई गई। जिसके बाद पीडि़त ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।  चोरी की वारदात के बाद जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर को पूरे मामले की गहनता से जांच व कार्यवाही को निर्देशित किया गया। जिसके लिए पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही शुरु की गई। कार्यवाही के दौरान करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ईदगाह रोड को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में बनी एक झोपड़ी से तीन लड़के नशे की हालत में बेसुध पड़े हैं। पुलिस द्वारा तीनों लड़कों सलमान, शमीम व बिलाल को नशे की हालत में पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ में पता लगा कि चामुण्डा विहार में बंद घर में हुई चोरी की घटना का उनके कुछ साथियों द्वारा अंजाम दिया गया था। पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा कुछ सामान कबाड़ी को बेच दिया गया है व बचा हुआ सामान एक साथी हैदर पुत्र सरफराज के घर पर रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस पीडि़त के साथ हैदर के घर पहुंची व आरोपियों की निशानदेही पर हैदर के कमरे से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों से 4 सिलेंडर, 1 सिलिंग फैन, 1 फर्राटा फैन, 1 बर्तनों का पुलिन्दा, 5 कीमती साडिय़ां, 1 कॉफी मशीन, 1 एलईडी, 1 हाथ की घड़ी, एक जोड़ी कीमती जूते बरामद किये।               


गाजियाबाद में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

मोमीन


गाजियाबाद। संकट के बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आगामी 19 अक्टूबर से फिर से स्कूल खोले जाने को लेकर मंगलवार को महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें स्कूल खोलने को लेकर खूब रार हुई। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार 19 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएं मगर अभिभवक विरोध पर अड़े हैं। यही नहीं कई स्कूल प्रबंधन भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा 19 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्कूलों में कोरोना संक्रमण के कारण रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी, इसके तहत दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी। यानि पचास फीसदी छात्र पहली और पचास फीसदी छात्र दूसरी शिफ्ट में पढ़ाई कर सकेंगे। इसके अलावा सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों को उचित दूरी पर बिठाया जाएगा व मास्क और सैनेटाइजर के अलावा थर्मल स्कैनिंग से भी जांच की सुविधा होगी। बैठक के दौरान पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने का पुरजोर विरोध किया। हालांकि, स्कूल फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने भी स्कूल न खोले जाने का समर्थन किया तो वहीं कुछ स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई।                


तेलांगना में भारी बारिश, जलमग्न हुआ इलाका

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार देर रात से सड़कों पर सैलाब आ गया। शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्‍न हो गए। इस सैलाब में कार, बाइक समेत अन्‍य अधिकांश वाहन बह गए। लोग घरों से बाहर निकल आए। बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। ऐसा हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण हुआ है। अब इस बारिश के वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बारिश के पानी का कहर हैदराबाद की सड़कों पर पड़ रहा है।हैदराबाद में बारिश के बाद सामने आए 20 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कारें सड़क किनारे खड़ी हैं। पानी का बहाव तेज होने के कारण कार अचानक बह जाती है। एक वीडियो ग्रीन पार्क कॉलोनी का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि सड़क पर पानी नदी जैसी रफ्तार से बह रहा है। इसमें कुछ कार और अन्‍य वाहन तेजी से बह रहे हैं।              


किसान यूनियनों का केंद्र की बैठक से वॉकआउट

किसान यूनियनों का केंद्र की बैठक से वॉकआउट, कहा- कृषि कानूनों को रद करें


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि सचिव के बुलावे पर दिल्ली बैठक में भाग लेने गईं पंजाब की किसान यूनियनों ने बैठक से वॉकआउट करते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। बैठक से भाग लेकर लौट रहे पंजाब भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रधान जोगिंदर सिंह तथा महासचिव कोकरीकलां ने बुधवार को बताया कि वो केंद्र के रवैये से नाखुश थे क्योंकि मोदी सरकार के आठ मंत्री पंजाब किसानों को समझाने बुझाने जा सकते हैं लेकिन हमसे बातचीत के लिए किसी मंत्री या प्रधानमंत्री के पास वक्त नहीं।
हमसे न तो चंडीगढ़ और दिल्ली में कोई मंत्री मिलने को तैयार नहीं। किसान नेताओं ने कहा कि हमने बैठक में कृषि सचिव को अपने विरोध से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान भाजपा मंत्रियों को सुनने को तैयार नहीं। अब हम अपना अनिश्चितकालीन संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक केंद्र तीनों कृषि कानून रद नहीं करती। इसके अलावा केंद्र बिजली एक्ट में किए संशोधन को वापस ले।
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन ने रेलवे ट्रैक पर पंजाब में जारी धरने 13 अक्टूबर को वापस ले लिए क्योंकि इससे आम लोगों की परेशानी तथा कोयला सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न हो पाने के कारण रेलवे ट्रैकों से धरने हटा लिए हैं लेकिन टोल प्लाजा ,एस्सार तथा रिलायंस पैट्रोल पंप तथा मल्टीप्लेक्स पर धरने जारी रहेंगे। हमारा शांतिपूर्वक धरना राज्य में जारी रहेगा। रेलवे ट्रैक पर धरने अन्य 28 किसान यूनियनों के हैं हमारे नहीं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से किसानों से किया वादा निभाने का आग्रह किया।               


कोरोना हमेशा के लिए बहरा बना सकता है

ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति को हमेशा के लिए बहरा बना सकता है।


लंदन। भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर होता दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या कई गुना हो गई है। जबकि मृत्यु दर भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। लेकिन संक्रमित लोगों पर कोरोना के वायरस के दुष्प्रभावों के बारे में खुलासे दुनिया को हिला रहे हैं। हालिया शोध के अनुसार, कोरोनावायरस एक व्यक्ति को हमेशा के लिए बहरा बना सकता है। किसी की सुनवाई हमेशा के लिए खो देने का खतरा है। ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय ने यह रहस्योद्घाटन किया है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में बीएमजे पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार एक 45 वर्षीय कोविद -19 और अस्थमा से संक्रमित व्यक्ति को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रोगी को यहां एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसवीर और अंतःशिरा स्टेरॉयड दिया गया। आईसीयू से बाहर आने के लगभग एक हफ्ते बाद मरीज के कान अजीब तरह से झुनझुने लगे और फिर उसने अपनी सुनवाई खो दी।घटना के बाद डॉक्टरों ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि मरीज को कान की कोई समस्या नहीं थी। इसलिए उन्हें ऐसी कोई दवा नहीं दी गई जो उनकी सुनवाई को प्रभावित करती हो।
आगे की जांच में पता चला कि कोई फ्लू या एचआईवी नहीं था। इसलिए ऑटोइम्यून समस्या का कोई संकेत नहीं था। जो सुनवाई हानि के साथ जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा संबंधित व्यक्ति को पहले सुनने में कोई समस्या नहीं थी।
परीक्षण से पता चला कि बाएं कान में सेंसरिनुरल हियरिंग लॉस था। ऐसी स्थिति जिसमें कान के अंदर की नस या ध्वनि के लिए एक महत्वपूर्ण नस क्षतिग्रस्त हो गई थी।उसे स्टेरॉयड उपयोग के साथ इलाज किया गया था। ब्रिटेन में यह एकमात्र मामला है। हालांकि, बाकी दुनिया की तुलना में यहां कम मामले दर्ज किए जाते हैं।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कोविद -19 ने सुनवाई को कैसे नुकसान पहुंचाया, अध्ययन के सह-लेखक डॉ। स्टीफनिया कूपा ने कहा।लेकिन ऐसा होने की संभावना है। डॉ कोम्पा के अनुसार यह संभव है कि सरस-कोव -2 वायरस कान के अंदर की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है या साइटोकिन्स नामक एक भड़काऊ रसायन को छोड़ने का कारण बन सकता है जो कान के लिए विषाक्त हो सकता है।उन्होंने कहा कि स्टेरॉयड भड़काऊ रसायनों या साइटोकिन्स के उत्पादन की संभावना को कम करने में मदद कर सकता है।
शोध दल के अनुसार, कोविद -19 को मरीज को आईसीयू में कान से जुड़ी समस्या के बारे में पूछना चाहिए या उसे आपातकालीन उपचार के लिए भेजना चाहिए। डॉ कौम्पा ने कहा कि एक कान से सुनने की क्षमता खोने का असर किसी व्यक्ति के जीवन पर पड़ सकता है।
ब्रिटिश विशेषज्ञों के अनुसार, इस अचानक समस्या का पता लगाने और इलाज करने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है। परीक्षण के नुकसान से विभिन्न अंगों को गंध की हानि से।             


जपारोव की पीएम के रूप में की गई पुष्टि

जपारोव की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की पुष्टि


बिश्केक। किर्गिस्तान की संसद ने बुधवार को सदर जपारोव की प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति की पुष्टि की और उनकी अध्यक्षता वाले कैबिनेट तथा कार्यक्रमों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।               


उत्तराखंडः 101 फीट ऊंचा फहरेगा 'तिरंगा'

उत्तराखंड: विधानसभा परिसर में फहरेगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड की शरदकालीन राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा परिसर में आगामी 16 अक्टूबर (शुक्रवार) को 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 21 सितंबर को संपन्न होना था। उनके स्वयं कोरोना संक्रमित होने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।                 


गाजियाबादः लॉकडाउन में मिली पूरी तंख्वाह

लॉकडाउन में मिली पूरी तंख्वाह, फिर भी हैं। जीडीए और नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाईज़ फ़ैडरेशन के आवाहन पर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत आज गाजियाबाद नगर निगम में भी कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान नगर निगम कर्मचारी संघ की अगुवाई में सभी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर निगम ऑफिस पर धरना दिया। प्रदेश में सरकारी कर्मचारी भी अब कई तरह की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में कटौती की थी। हालांकि, यह कटौति अस्थाई है। इसके अलावा भर्ती में पहले संविदा पर कार्य करने के कैबिनेट से पास हुए बिल आदि के विरोध में अब सरकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार के खिलाफ हो गए हैं।
इसी के चलते इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज़ फेडरेशन के आह्वïान पर यूपी में भी प्रदेश व्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया। नगर निगम गाजियाबाद में इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है।
इस हड़ताल में स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ, जलकल कर्मचारी संघ, नगर निगम वाहन चालक संघ आदि ने भी कार्य ठप कर हड़ताल में हिस्सा लिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें छठे वेतन मान को लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने, बंद की गई कई बीमा पॉलिसी को लागू करने, संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांगें हैं।
इस धरने की अगुवाई में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नैन सिंह, वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अजित सिंह, महामंत्री सलीम सैफी, जलकल विभाग संघ के अध्यक्ष आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। दूसरी और जीडीए में भी आज कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। वहीं जीडीए कर्मचारियों ने भी प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। कर्मचारी नेता पुनीति दिक्षित की अगुवाई में धरना दिया गया।
हमारा प्रश्न यह है। कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को पूरे लॉकडाउन के समय में और उसके बाद तनख्वाह सामी पर मिल रही है।  यह भी कटु सत्य है। कि अधिकतर सरकारी कर्मचारी बिना पैसे लिए आपका काम नहीं करते हैं। ऐसे में इन सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना कितना न्यायोचित है।           


छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावनाएं

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ने देशभर में अपना असर दिखा रहा है। चक्रवात की सक्रियता से छत्तीसगढ़ के कई इलाके में बुधवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। सुबह से पूर्वी दिशा से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक सरगुजा जिले में भी बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। चक्रवात का अधिक असर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में पड़ेगा। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से बहरहाल, सरगुजा के लोगों को राहत मिली है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात से एक बार फिर क्षेत्र का मौसम बदलने की संभावना है। इस बार बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे।             


पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से हटें

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से हटे मिस्बाह बने रहेंगे कोच।


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया लेकिन वह टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। मिस्बाह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और टीम के मुख्य कोच के पद पर बने हुए थे। मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्य कोच के रुप में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए चयनकर्ता पद से हट रहे हैं।
मिस्बाह ने कहा मेरा जुनून मैदान मैदान के अंदर है। और इसी कारण मैं यह फैसला ले रहा हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं। मैंने दोहरी भूमिका का आनंद उठाया है। लेकिन अपने 12 महीने के कार्यकाल के बाद मैंने अगले 24 महीने के कार्यकाल में काम का बोझ देखते हुए यह फैसला लिया कि मुझे एक भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कोचिंग मेरा जुनून है। और मेरा उद्देश्य खिलाड़ी विकसित करना और पाकिस्तान टीम को सफलता दिलाना है। जब पिछले साल मुझे इस पद पर नियुक्त किया गया तो सबसे पहले मुझे कोचिंग का प्रस्ताव आया था। इसके बाद मुझे मुख्य चयनकर्ता पद का प्रस्ताव दिया गया जिसे मैंने स्वीकार्य किया। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रगुजार हूं।
मिस्बाह ने कहा मैंने अपनी दोहरी भूमिका पर कुछ समय से विचार किया। मेरी नेशनल हाई परफॉरमेंस स्टाफ और क्रिकेट कोच संघ के साथ पिछले दो सप्ताह में बैठक हुई जिसमें मुझे फैसला लेने में मदद मिली। मुझे लगता कि हमारे पास एक मजबूत प्रणाली है। मिस्बाह के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच रहते पाकिस्तान ने सिर्फ दो सीरीज खेली है। जहां उसे मिलीजुली सफलता मिली थी।
पाकिस्तान ने इस साल जनवरी में बंगलादेश के साथ सीरीज खेली थी। जहां उसे तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पहले टेस्ट मैच के बाद कोरोना के कारण यह सीरीज बीच में ही रोकनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में हालांकि पाकिस्तान को जीत मिली थी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरा किया जहां बारिश से बाधित टेस्ट सीरीज में उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।               


मुश्किल में आई 'दिल्ली कैपिटल्स' की टीम

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखा रही है और इस युवा टीम ने सभी को प्रभावित भी किया है, श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं, तो वहीं ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी पॉइंट टेबल पर दूसरे पोजीशन पर है। सात मैच में इस टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में शामिल है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलों भरा समय अब शुरू होने जा रहा है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है।             


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...