बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

पुलिस ने चार चोरों को रंगे-हाथ दबोचा

काशीपुर। बीते दिनों बंद घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह महेश चन्द्र जोशी के मकान में किराये पर रहता है। मकान मालिक अपनी बेटी कर्नल डा. ऋचा जोशी के साथ पूना में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से पीडि़त चन्द्रशेखर मिश्रा अपने मूल निवास कोटाबाग नैनीताल में चले गए थे, जिसके बाद 10 अक्टूबर को जब वह अपने घर आये तो घर का सामान गायब मिला व घर में तोडफ़ोड़ भी पाई गई। जिसके बाद पीडि़त ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।  चोरी की वारदात के बाद जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर को पूरे मामले की गहनता से जांच व कार्यवाही को निर्देशित किया गया। जिसके लिए पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही शुरु की गई। कार्यवाही के दौरान करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ईदगाह रोड को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में बनी एक झोपड़ी से तीन लड़के नशे की हालत में बेसुध पड़े हैं। पुलिस द्वारा तीनों लड़कों सलमान, शमीम व बिलाल को नशे की हालत में पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ में पता लगा कि चामुण्डा विहार में बंद घर में हुई चोरी की घटना का उनके कुछ साथियों द्वारा अंजाम दिया गया था। पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा कुछ सामान कबाड़ी को बेच दिया गया है व बचा हुआ सामान एक साथी हैदर पुत्र सरफराज के घर पर रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस पीडि़त के साथ हैदर के घर पहुंची व आरोपियों की निशानदेही पर हैदर के कमरे से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों से 4 सिलेंडर, 1 सिलिंग फैन, 1 फर्राटा फैन, 1 बर्तनों का पुलिन्दा, 5 कीमती साडिय़ां, 1 कॉफी मशीन, 1 एलईडी, 1 हाथ की घड़ी, एक जोड़ी कीमती जूते बरामद किये।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...