रविवार, 13 सितंबर 2020

मृतक संख्या-1114, संक्रमित-47,54,357

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 94,372 नए मामले सामने आए है। इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थें। वहीं 24 घंटे में 1114 लोगों की जान चली गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 78,399 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख 54 हजार 357 हो गई है। इनमें से 78,586 लोगों की मौत हो चुकी है।एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 73 हजार 175 हो गई और 37 लाख 02 हजार 596 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक हैै।            





'सरकारी नौकरी' में किऐ गये बड़े बदलाव

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी सरकार बड़े बदलाव की तैयारी है। इसके तहत समूह ‘ख’ व ‘ग’ की भर्तियों में चयन के बाद पांच वर्ष तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा। इस दौरान हर छह माह में कर्मचारी का मूल्यांकन किया जाएगा और साल में 60 फ़ीसदी से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर हो जाएंगे।लिहाजा पांच साल बाद उन्हीं कर्मचारी को नियमित सेवा में रखा जाएगा जिन्हें 60 फ़ीसदी अंक मिलेंगे। इस दौरान कर्मचारियों को नियमित सेवकों की तरह मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे।


जानकारी के मुताबिक कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के समक्ष लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर विभाग से सुझाव मांगे जा रहे हैं। सभी विभागों से सुझाव लेने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है। इसके पीछे का तर्क यह है कि इस व्यवस्था से कर्मचारियों की दक्षता बढ़ेगी।साथ ही नैतिकता देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता के मूल्यों का विकास होगा। इतना ही नहीं सरकार पर वेतन का खर्च भी कम होगा।             


दावाः मेंढक ने जिंदे जुगनू को निगला

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट वायरल होते रहते है। इनमे से कुछ फेक तो कुछ सही भी होते है। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियों वायरल हो रहा है | इसमें यूजर्स ने दावा किया है कि मेढंक एक जुगनू को निगल गया | इसके बाद मेंढक के पेट से लाइट जलने लगी | 


वीडियों में देखा जा सकता है कि मेंढक के शरीर में कुछ जलता है और फिर बुझ जाता है | लोगों ने दावा किया है कि जुगनू निगलने की वजह से ही मेढ़क के शरीर से इस तरह की लाइट दिख रही है |  ट्विटर पर इस वीडियो को 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं | 14 सेकंड के इस वीडियो में एक मेंढक दीवार पर चिपका दिख रहा है |  कुछ ही सेकंड के बाद उसके पेट में अचानक रोशनी चमकने लगती है, उसके बाद रोशनी बुझ जाती है |               


दीवार गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत

बबेरु में कच्ची दीवार गिरने से 45 वर्षीय महिला की दबकर हुई मौत


 

रिपोर्ट-ज्योति सिंह

बांदा। बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक गांव में कच्ची दीवार गिर जाने से 45 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली अंतर्गत हरदौली गांव का है जहां पर राजमुनि उर्फ देवकी पत्नी कौशल पाल उम्र 45 वर्ष अपने कच्ची दीवार की छपाई लिपाई कर रही थी तभी अचानक दीवार महिला के ऊपर गिर गई जिसमें महिला दब गई जैसे परिजनों ने देखा तो ग्रामीणों की मदद से महिला को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं महिला के मौत से परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है और सूचना मिलते ही सपा के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने पहुंच कर परिवारी जनों को सांत्वना देते हुए  ढाढस बंधाया।               


देश का पहला कोविड टेस्ट वाला एयरपोर्ट

IGI बना देश का पहला कोविड टेस्ट सुविधा वाला एयरपोर्ट, 6 घंटे में मिलेगा रिज़ल्ट  


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पर आज से सभी इंटरनेशनल पैसेंजर के लिए कोविड-टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका रिज़ल्ट भी 4 से 6 घंटे में आ जाएगा। शनिवार को कुछ अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों का टेस्ट कर नई लगी मशीनों से रिज़ल्ट देखा गया पर आज से ये सभी उन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा जिन्हें आगे की कनेक्टिंग फ़्लाइट लेनी है।


प्रतिदिन 15000 यात्रियों का कोविड टेस्ट कर सकने की है क्षमता


इंटरनेशनल पैसेंजर के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए दिल्ली के इंदिरगांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लैब बनाई गई है। यहां पर कोविड टेस्ट की सुविधा दे रही कम्पनी जेने स्ट्रिंग के चीफ़ आपरेटिंग ऑफ़िसर चेतन कोहली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस लैब में एक दिन में 3000 यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जा सकता है। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ये क्षमता 15000 यात्रियों तक की जा सकती है। इस लैब की ख़ासियत ये है कि इससे टेस्ट रिज़ल्ट 4 से 6 घंटे में ही आ जाता है।


कैसे मिलेगी क्वारंटीन से निजात


अभी तक नियम के अनुसार कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय पैसेंजर जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ़्लाइट ले कर आगे की यात्रा करनी हो। उसे कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर न आने पर 7 दिन के इंस्टिट्यूशन क्वारंटीन में भेज दिया जाता था। लेकिन अब टेस्ट की सुविधा और लैब से जल्द मिलने वाले रिज़ल्ट के कारण कोविड नेगेटिव यात्रियों को क्वारंटीन से निजात मिल सकेगी और वो नेगेटिव रिज़ल्ट के बाद अपनी आगे की यात्रा कर सकेंगे।


सिर्फ़ कनेक्टिंग फ़्लाइट वाले यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियर ने बताया कि ये सुविधा सिर्फ़ कनेक्टिंग फ़्लाइट वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए है। दिल्ली आने वाले या दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आ कर दिल्ली में ही रहने वाले यात्रियों को अभी क्वारंटीन से छूट नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही दिल्ली सरकार ये छूट दे सकती है। हालांकि वो अन्तर्राष्ट्रीय यात्री जिन्हें कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के बाद किसी अन्य साधन से सीधे दिल्ली के बाहर जाना है वो जा सकेंगे।


5000 रूपए में होगा कोविड टेस्ट


कोविड टेस्ट की इस सुविधा से यात्रियों के 7 दिन बचेंगे लेकिन इसके बदले उन्हें कोविड टेस्ट के लिए 5000 रूपए का भुगतान करना होगा। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर अन्तर्राष्ट्रीय पैसेंजर को एक ख़ास गलियारे से स्पेशल लाउंज की ओर ले जाते हैं। रास्ते में हेल्प डेस्क, फ़ीस काउंटर, डेटा काउंटर और स्वॉब कलेक्शन काउंटर बनाया गया है। इन सभी से गुज़र कर यात्रियों को क़रीब 6 घंटे इस लाउंज में रहना होगा। इसके लिए यहां सोशल डिस्टेंसिंग और यात्रियों के खाने पीने और सैनेटाईजेशन की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।              


भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लटकी तलवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है। जिसके तहत अब भ्रष्ट पुलिसवालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्रवाई शुरू की हैं। डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस की सभी इकाइयों के प्रमुखों, सभी आईजी रेंज और एडीजी जोन को ऐसे नाकारा पुलिसवालों की सूची भेजने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराए जाने निर्देश दिए गए है। वहीं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की होगी अनिवार्य सेवानिवृत्त देने के लिए स्क्रीनिंग। उधर, योगी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस में भृष्ट पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। उन पुलिसवालों की छंटनी की जाएगी, जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।


वैक्सीनः भारतीय ड्रग फर्म ने दिया बड़ा बयान

लंदन/ मास्को/ नई दिल्ली। आक्सफोर्ड विवि और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के संयुक्त प्रयास से विकसित वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू कर दिया गया है। दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटिश रेग्युलेटर से हरी झंडी मिलने के बाद इसने कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण एक बार फिर शुरू कर दिया है। ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण (एमएचआरए) द्वारा ट्रायल को सुरक्षित बताए जाने के बाद इसे फिर से शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई। उल्लेखनीय है इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वालंटियर में गंभीर लक्षण पैदा होने पर कुछ दिनों के लिए परीक्षण रोक दिए गए थे।


कंपनी ने एक बयान में कहा, ”एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन  AZD1222 का क्लीनिकल ट्रायल ब्रिटेन में एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। मेडिसिन हेल्थ रेग्युलेटरी अथॉरिटी (MHRA) ने इसके सेफ होने की पुष्टि की है।” हालांकि, भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल में किसी भी वॉलंटियर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। दूसरे फेज के ट्रायल में 100 से ज्यादा वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन एक हफ्ता पूरा हो जाने के बाद भी इनपर कोई गलत रिएक्शन नहीं देखा गया है।           


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...