शनिवार, 12 सितंबर 2020

'गुलाब' की क्रीम से रोज करें मसाज

स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब का फूल बेहद असरदार होता है। गुलाब में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो चेहरे से लालिमा को कम करने में मदद कर सकती है। यह क्रीम मुंहासे, चेहरे की सूजन और एक्जिमा से भी छुटकारा दिलाती है। गुलाब की पंखुडिय़ां क्लींजर की तरह काम करती हैं और स्किन पोर्स में जमे तेल और गंदगी को दूर करने में सहायक हैं।
यदि आपकी स्किन ड्राय है, तो गुलाब चेहरे को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। इससे तैयार फेस पैक लगाने से चेहरा बिल्कुल तरोताजा नजर आता है। यही नहीं, जीवाणुरोधी गुणों के कारण, गुलाब घाव के निशान, चोट और घावों को भी भरने में सहायता करता है।
सामग्री-
गुलाब की पंखुडिय़ां – 1 कप
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
ग्लिसरीन – आधा चम्मच
बनाने की विधि –
1.सबसे पहले गुलाब की पंखुडियों को धोकर ग्राइंडर में पीस लें।
2.फिर इसे एक कांच की कटोरी में निकालें और उसमें एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन मिलाएं।
3.इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं।
4.अब इस पेस्ट को कांच की शीशी में भर लें।
5.लीजिए तैयार है आपकी गुलाब से तैयार की हुई मसाजिंग क्रीम।
कब और कैसे लगाएं
आप इस मसाजिंग क्रीम को सुबह या रात में सोने से पहले लगा सकती हैं। अपने चेहरे को सबसे पहले धो लें और फिर इस क्रीम का थोड़ा सा हिस्सा उंगलियों में लेकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद करीबन 10 मिनट अपने चेहरे की हल्के प्रेशर के साथ मसाज करें।
चेहरे के लिए गुलाब का फायदा
एंटीऑक्सिडेंट का पावरहाउस

हम सभी जानते हैं कि एंटीऑक्सिडेंट त्वचा के लिए अच्छे माने जाते हैं। गुलाब में पाया जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत करने में मदद करता है, जिससे स्किन रिपेयर होती है। एंटीऑक्सिडेंट मुक्त कणों को बेअसर करने के लिए काम करते हैं, जो त्वचा को एंटी-एजिंग लाभ भी प्रदान कर सकते हैं।
नमी की न होने दे कमी
गुलाब सभी प्रकार की त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यह विशेष रूप से ड्राय स्किन के लिए बहुत बढिय़ा होता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और खुजली को शांत करता है।
झुर्रियों को मिटाकर बनाए जवां
एंटीऑक्सिडेंट से भरे होने के अलावा, गुलाब विटामिन-ए और सी से भरा होता है, जो झुर्रियों की उपस्थिति को कम करता है। इसे नियमित चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट कम होते हैं और कोलेजन उत्पादन बढता है। गुलाब रेटिनॉल का एक प्राकृतिक स्रोत भी माना जाता है।
स्किन से हटाए गंदगी और तेल
यदि आपकी स्किन ऑयली हो जाती है और आपको बार-बार अपना मुंह धोना पड़ता है, तो ऐसे में गुलाब चेहरे से चिपचिपाहट को हटाने का काम भी करता है। यह अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। यह त्वचा में पानी की मात्रा को बढ़ाता है।
यह नेचुरल चीज आपके चेहरे पर एक मैजिक की तरह काम करेगी। इसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है। इसका फायदा देखने के लिए इसे लगभग 1 सप्ताह तक इस्तेमाल करें।           


14 सितंबर को देश में किसान करेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर पूरे देश में किसान संसद सत्र के पहले दिन ही 14 सितम्बर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ में ये प्रदर्शन कोविद-19 के प्रोटोकॉल और फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर गांव में आयोजित किये जायेंगे। दिल्ली में समन्वय समिति से जुड़े संगठन एक विशाल धरना का आयोजन करेंगे।


यह जानकारी समन्वय समिति से जुड़े विजय भाई और छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते ने आज दी। उन्होंने बताया कि इस देशव्यापी किसान प्रदर्शनों के जरिये केंद्र सरकार से कृषि विरोधी अध्यादेशों और पर्यावरण आंकलन मसौदे को वापस लेने, कोरोना संकट के मद्देनजर ग्रामीण गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न और नगद राशि से मदद करने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपये रोजी देने, व्यावसायिक खनन के लिए प्रदेश के कोल ब्लॉकों की नीलामी और नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण रद्द करने, किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सी-2 लागत मूल्य का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में देने और उन्हें बैंकिंग तथा साहूकारी कर्ज़ के जंजाल से मुक्त करने, आदिवासियों और स्थानीय समुदायों को जल-जंगल-जमीन का अधिकार देने के लिए पेसा कानून का क्रियान्वयन करने की मांग की जाएगी।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में इन मुद्दों पर किसानों और आदिवासियों के बीच काम करने वाले 25 संगठन एक साथ आये हैं। इन संगठनों में छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति, राजनांदगांव जिला किसान संघ, छग प्रगतिशील किसान संगठन, दलित-आदिवासी मंच, क्रांतिकारी किसान सभा, छग किसान-मजदूर महासंघ, छग प्रदेश किसान सभा, जनजाति अधिकार मंच, छग किसान महासभा, छमुमो (मजदूर कार्यकर्ता समिति), किसान महापंचायत, परलकोट किसान संघ, अखिल भारतीय किसान-खेत मजदूर संगठन, वनाधिकार संघर्ष समिति, धमतरी व आंचलिक किसान सभा, सरिया आदि संगठन प्रमुख हैं। अपने प्रदर्शनों के जरिये ये संगठन राज्य की कांग्रेस सरकार से भी सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने, बोधघाट परियोजना को वापस लेने, हसदेव क्षेत्र में किसानों की जमीन अवैध तरीके से हड़पने वाले अडानी की पर्यावरण स्वीकृति रद्द करने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, पंजीकृत किसानों के धान के रकबे में कटौती बंद करने, सभी बीपीएल परिवारों को केंद्र द्वारा आबंटित प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज वितरित करने, वनाधिकार दावों की पावती देने, हर प्रवासी मजदूर को अलग मनरेगा कार्ड देकर रोजगार देने और भू-राजस्व संहिता में कॉर्पोरेटपरस्त बदलाव न करने की भी मांग करेंगे।                         


किस राशि से, किसका होगा सुधार ?

नई दिल्ली। मेष- मेष छोटी यात्रा के योग हैं। पुराने मित्र से मुलाकात होगी।काम बन जाएगा। वृषभ- मानसिक चिंता दूर होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। उपहार का लाभ होगा। मिथुन- रुका धन मिलेगा। परिजनों से भेंट का योग है। करियर की समस्याएं हल होंगी। कर्क- दौड़-भाग रहेगी। परिवार में व्यस्त रहेंगे। पीपल के नीचे दीपक जलाएं। सिंह- सेहत में सुधार होगा। संतान की समस्या हल होगी। स्थान परिवर्तन का योग है। कन्या- परिवार की समस्या हल होगी। कोई रुका काम पूरा होगा। संपत्ति का लाभ हो सकता है। तुला- परिवार की समस्याएं दूर होंगी। रोजगार में सफलता मिलेगी. नया काम शुरू हो सकता है। वृश्चिक- व्यर्थ की चिंता होगी। ऑफिस में समस्या हो सकती है. शनि मंत्र का जाप करें। धनु- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। करियर में सुधार होगा।निर्णयों में सावधानी रखें। मकर- सेहत का ध्यान रखें। विवाद ना करें। करियर में बदलाव होगा।         



सारा अली खान भी लेती है ड्रग्सः रिया

मुम्बई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सख्त पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने बहुत से ऐसे फिल्मी सितारों का नाम बताया है जो ड्रग्स मामले से जुड़े हुए हैं। रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान के अलावा रकुल प्रीत सिंह समेत 25 ऐसे फिल्मी सितारों का नाम एनसीबी को बताएं है। जो ड्रग्स से जुड़े हुए हैं। रिया से पूछताछ के बाद एनसीबी के पास इन 25 फिल्मी सितारों की सूची बन गई है। जो नशीली दवाओं के घनचक्कर में पड़े हुए हैं। वहीं एनसीबी को ऐसे भी कुछ बड़े फिल्मकारों के नाम मिले हैं जो दाऊद कंपनी से लंबी रकम लिया करते हैं। एनसीबी सब मामलों की फौरी पड़ताल में लगी हुई है। जिनके उजागर होने के बाद बॉलीवुड में बवंडर उठ सकता है।             


गवाहीः भारत में नहीं मिल सकेगा इंसाफ

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने शुक्रवार को भारत से लाइव वीडियो लिंक के जरिए भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में हीरा कारोबारी की ओर से गवाही दी। शुक्रवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में लाइव सुनवाई के दौरान रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा कि, नीरव मोदी को भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा। जस्टिस मार्कंडेय काटजू की गवाही को भारत सरकार की ओर से अभियोजन पक्ष ने चुनौती दी। पांच दिन की सुनवाई के अंतिम दिन जस्टिस सैमुअल गूजी ने जस्टिस काटजू की विस्तृत गवाही सुनने के बाद मामले की सुनवाई 3 नवंबर तक स्थगित कर दी। तीन नवंबर को वह भारतीय अधिकारियों द्वारा पेश सबूतों की स्वीकार्यता से संबंधित तथ्यों पर सुनवाई करेंगे। नई दिल्ली से 130 मिनट के अपने बयान में काटजू ने आरोप लगाया कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां जैसे- सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक गुरुओं के इशारों पर काम कर रही हैं।


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने कहा कि, भारत के आर्थिक पतन के लिए नीरव मोदी एक “बलि का बकरा” बन गया है, जिस तरह से 1930 के दशक में यहूदियों को नाज़ी जर्मनी में आर्थिक परेशानियों के लिए दोषी ठहराया गया था, और भारत में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। काटजू ने लिखित और मौखिक दावे किये हैं कि भारत में न्यायपालिका का अधिकांश हिस्सा भ्रष्ट है और जांच एजेंसियां सरकार की ओर झुकाव रखती हैं।


काटजू ने अपने आरोपों के समर्थन में कई केस और मुद्दों को रखा, जिनमें 2019 में पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच की तरफ से अयोध्या पर दिया गया फैसला शामिल हैं, जिन्हें बाद में राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके साथ ही, उन्होंने रिटायरमेंट के बाद जजों की नियुक्ति, मीडिया ट्रायल और न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी रखा। बैरिस्टर हेलेन मैल्कम ने सवाल किया, ”क्या ऐसा संभव है। आप स्वघोषित गवाह हैं, जो कुछ भी बयान दे सकते हैं। इस पर काटजू ने जवाब दिया, आप अपने विचार रखने के हकदार हैं।                


राहुल ने सरकार पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली। चीन के साथ तनातनी के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वो कहते हैं कि अगर मार्च 2020 के पहले के हालात को ही बहाल करने पर बात होनी चाहिए उसके अतिरिक्त किसी तरह की बातचीत बेकार है।वो कहते हैं कि बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी कभी यह नहीं कहते हैं कि वो चीन को भारत की जमीन से खदेड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह बात अलग है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि चीन की सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में सरकार को विस्तार से बताना चाहिए। यह एक बहुत संवेदनशील मामला बताते हुए और किसी को भी अनावश्यक टिप्पणी से बचने की जरूरत है। बाकी बातचीत तो बेकार हैवायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ लगातार हो रही बातचीत की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा चीन के साथ सिर्फ और सिर्फ मार्च 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली पर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और भारत सरकार हमारी जमीन से चीन को बाहर खदेड़ने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। बाकी सारी बातचीत तो बेकार है।'            


15 आईएएस अफसरों का तबादला किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। वहीं आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।       

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...