रविवार, 6 सितंबर 2020

पशु चोरों के सामने पुलिस हुई नतमस्तक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली पुलिस फेल- पशु चोरों का नहीं कर पाई खुलासा जिसमें बीती रात्रि पशु चोरों ने फिर बोला धावा- नहीं है पशु चोरों को सिंभावली पुलिस का डर


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही पशु चोरों की घटना, जहां पर पुलिस पहले ही फेल हो चुकी है। एक भी खुलासा नहीं करने के कारण पशु चोरों का, घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पशु चोरों की, वहीं पर सिंभावली पुलिस खुलासा करने से बैठिए कोसों दूर पीछे, आखिर क्यों, जहां पर 1 महीने में पशु चोरों के गिरोह क्षेत्र में पूर्ण रूप से जहां चाहे वही से ही पशु चोरी कर दे रहे हैं।घटनाओं को अंजाम, जहां पर गहरा गया किसानों के द्वारा थाने को भी दी गई चेतावनी, मगर सिंभावली पुलिस पर कोई असर नहीं, सिंभावली क्षेत्र में पशु चोरों की बल्ले-बल्ले, जहां पर चोरों ने क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया है, जहां पर माधोपुर रविन्द्र, रिजवान,वैट, सुनील,दरियापुर हरोड़ा से एक -पशु खुलडलिया से , एक पशु वहीं बीती रात्रि पृथ्वी सिंह निवासी फरीदपुर सिंभावली के यहां से जहां पर एक पशु की चोरी करते होगे पशु चोरों ने फिर भी चेतावनी सिंभावली पुलिस को, आखिर क्यों नहीं कर पा रही सिंभावली पुलिस इस मामले का खुलासा जहां पर क्षेत्र की जनता ने है। इस सारे मामले को देखते हुए डर तरह-तरह की चल रही है। क्षेत्र में चर्चाएं, उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और उबाल है, अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्दी कर पाती है इन सारे मामलों का खुलासा या यूं ही पीड़ित करते रहेंगे चक्कर दर-दर के।                   


अवैध शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात्रि पकड़ी अवैध शराब चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। पुलिस अधीक्षक के बीती रात्रि जहां पर हापुड़ नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वाले 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। अरुणाचल प्रदेश मार्का दारु कि बरामद, जहां पर हापुड़ नगर पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया कि अभियुक्त हरीश हापुड़, बबलू पेंटर, शिवम , बिट्टू सैनी निवासी किलौडा थाना भोजपुर गाजियाबाद, चारों अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।                 


हमले में 8 तालिबानी आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में आठ तालिबानी आतंकी मारे गए।


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के चारबोलक जिले में सेना के लड़ाकू विमानों ने तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी जिले के साब्जीकर क्षेत्र में एकत्र होकर सुरक्षा चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
लेकिन पहले से तैयार सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर हवाई हमले कर दिए जिसमें आठ आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए और बाकी भाग खड़े हुए। यह हमला शनिवार को हुआ था। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की ओर से किया गया यह दूसरा हवाई हमला है।
इससे पहले शुक्रवार को फारयाब प्रांत के कायसर जिले में तालिबान के ठिकाने पर हुए हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे और उसका एक अहम नियंत्रण केंद्र नष्ट हो गया था।               


दिल्ली में डेंगू के खिलाफ बेहतर अभियान

दिल्ली में डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ का अभियान शुरू।


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ”10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” महा अभियान की शुरूआत की। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और कई विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने भी अपने निवास पर इकट्ठा हुए पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महा अभियान की शुरूआत की।                  


पहलवान को होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा

पहलवान दीपक पुनिया को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया।


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पुनिया को सेहत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दीपक के अलावा नवीन और कृष्णा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
पुरुष पहलवानों का शिविर हरियाणा के सोनीपत में एक सितम्बर से शुरू हुआ था और ये तीनों पहलवान इस शिविर का हिस्सा थे। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शिविर में पहुंचे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट किया गया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट कर बताया कि दीपक की हालत में अब सुधार हुआ है और वह लक्षणरहित हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। साई ने कहा कि दीपक को घर में क्वारंटाइन में रखने की सलाह को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने मंजूरी दे दी है।                 


ताहिर के रिमांड को लेकर कोर्ट का फैसला

ताहिर की हिरासत रिमांड बढ़ाने को लेकर ईडी की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।


नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उसने उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की हिरासत रिमांड बढ़ाने की मांग की है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने ईडी की रिमांड अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब 7 सितंबर को इस पर फैसला होने की संभावना है। ईडी ने ताहिर हुसैन की और नौ दिनों की हिरासत की मांग की है। ईडी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुसैन को पेश किया और कहा कि कई औपचारिकताओं और हुसैन के मेडिकल परीक्षण के कारण 29 अगस्त के बजाय 31 अगस्त को उसे उनकी कस्टडी मिली।
इस बीच, हुसैन की ओर से पेश वकील केके मनन ने इस संबंध में विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए ईडी की रिमांड अर्जी का कड़ा विरोध किया। ईडी की ओर से पेश वकीलों अमित महाजन और नवीन कुमार मट्टा ने कहा कि हुसैन ने कई कंपनियों के खातों से धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर करके आपराधिक साजिश किया है।
ईडी ने अपनी दलील में कहा, “जो पैसा मिला है वह आपराधिक तरीके से अर्जित है। जो तब विभिन्न अन्य अपराधों को करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। हमें उनसे और भी कई दस्तावेजों आदि के साथ पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की जरूरत है।” ईडी ने अपनी याचिका में कहा कि व्हाट्सएप चैट, फर्जी चालान और कई आपराधिक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे पहले अगस्त में, पूर्वी एमसीडी ने हुसैन को पार्षद पद से बर्खास्त कर दिया था।              


नियंत्रण गति का धीमा 'प्रसार' हानिकारक

नमूनों की उचित हैंडलिंग कोविड के प्रसार को धीमा कर सकती है: विशेषज्ञ।


नई दिल्ली। विशेषज्ञों ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मी, उनमें भी विशेष तौर पर अपनी जान जोखिम में डालकर नमूने लेने वाले लोग पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क के अलावा अन्य सावधानियों को अच्छी तरह से बरतें। क्योंकि नमूनों के संग्रह और परिवहन में शामिल लोग और उपकरण संक्रमण के स्रोत के रूप में कार्य कर सकते हैं। लिहाजा इन लोगों द्वारा पीपीई किट का उचित उपयोग अति-आवश्यक है।              


काला 'सागर' में जहाजों की उपस्थिति बढ़ी

काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ी: रूस


मास्को। रूस ने दावा किया है कि काला सागर में हाल के समय में क्षेत्र के बाहर के देशों के सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ गई है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूस के रोसिया एक टेलीविजन चैनल से कहा, “हमारे सैन्य जहाजों की उपस्थिति नियमित रूप से यहां नहीं होती लेकिन क्षेत्र के बाहर के देशों के जहाजी बेड़ों की उपस्थति होती है और नियमित तौर पर होती है।”
उन्होंने कहा, “रूसी सेना आम तौर पर काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों के प्रवेश पर नजर रखता है और कई विदेशी मीडिया इसे गलत रूप से पेश करती है। रूसी नौसेना यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करती है कि देश को किसी तरह का कोई खतरा न हो।”
हाल के समय में काला सागर में तुर्की की ड्रिलिंग गतिविधियों के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पिछले सप्ताह तुर्की ने काला सागर में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज की और कहा कि क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन की खोज करना उसका संप्रभु अधिकार था।                 


शेयर बाजार में गिरावट बनें रहने का अनुमान

शेयर बाजार में भारी गिरावट, अगले सप्ताह भी दबाव बने रहने का अनुमान।


मुंबई। कोरोना काल में किये गये लाॅकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आने के दबाव से बीते सप्ताह घरेलू शेयर में भारी बिकवाली देखी गयी। अगले सप्ताह भी बाजाार पर इन कारकों के हावी रहने से दबाव बने रहने का अनुमान जताया गया है।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1110.13 अंक अर्थात 2.81 प्रतिशत गिरकर 38357.18 अंक पर रहा। सप्ताह के दौरान यह 40 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा लेकिन भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की खबर के दबाव में यह अपने स्तर को बरकरार रखने में असफल रहा।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 313.75 अंक अर्थात 2.69 प्रतिशत गिरकर 11333.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का मिडकैप 2.76 प्रतिशत गिरकर 14817.06 अंक पर और स्मॉलकैप 2.59 प्रतिशत फिसलकर 14602.97 अंक पर रहा।
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अप्रैल से जून के दौरान चालू वित्त वर्ष की तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया जो 40 वर्षाें में सबसे बड़ी गिरावट है।
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी जीडीपी के तिमाही आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह दर 5.2 प्रतिशत रही थी। लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गयी थी। मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर मई मध्य तक पूरे देश में पूर्ण बंदी रही थी। इसके बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुये विनिर्माण सहित विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी थी और अब तक सभी क्षेत्र काेरोना से पहले की स्थिति में काम नहीं कर रहे हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 2689556 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3535267 कराेड़ रुपये की तुलना में 23.9 प्रतिशत कम है। इस तरह से देश के जीडीपी की वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि यात्री वाहनों की बिक्री में सुधार होने से ऑटो मोबाइल समूह को थोड़ा बल मिला लेकिन जीडीपी में गिरावट और कोरोना के मामलों में बढोतरी होने से निवेशधारणा कमजोर हो गयी। इसके साथ ही पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर फिर से तनाव बढ़ने का असर भी बाजार पर दिखा है। उनका कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार पर इनका असर होगा और बाजार पर दबाव दिख सकता है।                         


19 साल की कोरोना मरीज के साथ रेप

केरल में 19 साल की कोरोना मरीज के साथ ऐंबुलेंस ड्राइवर ने किया रेप।


तिरुवनंतपुरम। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ऐंबुलेंस ड्राइवर ने 19 साल की कोरोना मरीज के साथ रेप किया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाइलाइट्स: केरल में ऐंबुलेंस ड्राइवर ने कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ बलात्कार किया
घटना पटनमिट्ठा के अरममुला इलाके की है, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ड्राइवर ने एक मरीज को पहले उतारा, इसके बाद युवती को सुनसान जगह लेकर रेप किया
पटनमिट्टाः केरल के पटनमिट्ठा जिले से रेप की हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐंबुलेंस ड्राइवर ने कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। घटना पटनमिट्ठा के अरममुला इलाके की है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ऐंबुलेंस में दो मरीज थे। ड्राइवर ने एक मरीज को पहले उतार दिया। इसके बाद वह युवती को एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसके साथ रेप कर लिया और फिर उसे कोविड केयर सेंटर में छोड़ दिया। एक तरह पूरे देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह घटना बेहद चौंकाने वाली है।
केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले।
भारत में कोरोना के 41 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं। वहीं केरल में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 2,655 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 84,758 हो गए। वहीं संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 337 पर पहुंच गई।           


अनोखा एटीएमः ₹5 में निकलेगा मास्क

अनोखा एटीएम, मात्र 5 रुपए में निकलेगा मास्क, हाथ भी होंगे सैनिटाइज।


नई दिल्ली। हर व्यक्ति के जेहन में एटीएम  का नाम सुनकर, रुपयों वाले एटीएम की ही तस्वीर आती है। लेकिन क्या आपने कभी मास्क के एटीएम के बारे में सुना है? दरअसल, सहारनपुर नगर निगम ने सहारनपुर में मास्क एटीएम लगाने का आगाज़ कर दिया है। नगर आयुक्त ने मास्क एटीएम का शुभारंभ किया। जिसमें पांच रुपये का सिक्का एटीएम  में डालो और एटीएम से मास्क लो।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर मास्क एटीएम  है क्या और यह किस तरह से काम करता है? एटीएम से आपको सिर्फ 5 रुपये में आपको मास्क मिल जाएगा।उत्तर प्रदेश के नगर निगम में पहला मास्क एटीएम सहारनपुर नगर निगम में स्थापित किया गया है।इस एटीएम में केवल 5 रुपये का सिक्का डालकर आपको बाज़ार में 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक मिलने वाले मास्क एटीएम से सिर्फ 5 रुपये में मिल जाएगा।इसके साथ ही इस एटीएम मशीन में बगैर हाथ लगाए आप अपने हाथों को सैनिटाइज भी कर सकते हैं।कोरोना महामारी के संकटकाल के चलते जहां सैनिटाइज और मास्क की काफी अहमियत है।वहीं, अब यह मास्क एटीएम आपको मास्क और सेनिटाइज की आवश्यकता को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के अलावा सहारनपुर के सभी सार्वजनिक स्थलों में और सार्वजनिक शौचालय के पास यह मास्क एटीएम स्थापित किए जाएंगे।जो कि इस कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए अपना अहम योगदान देंगे।इस एटीएम  मास्क की क्षमता 50 मास्क तक होगी।इस एटीएम मास्क मशीन के पास हमारे कर्मचारी भी होंगे जो इस एटीएम के संबंध में लोगों को जानकारी देंगे।           


परेशान करने वाली सड़क बनकर तैयार

चीन को परेशान करने वाली सड़क बनकर तैयार।


बीजिंग। लद्धाख में चीन से जारी तनाव के बीच देश ने एक और कामयाबी हासिल की है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानि की बीआरओ ने लेह को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए एक नई सड़क का निर्माण तकरीबन पूरा कर लिया है।  यह सड़क मनाली को लेह से जोड़ेगी। इससे सेना के जवानों की आवाजाही और आसान हो जाएगी। इसे नीमो-पदम-दारचा के नाम से जाना जाएगा।
दरअसल, यह सड़क किसी भी सीमा से दूर होगी, जिससे पड़ोसी देशों से इस सड़क पर गुजरने वाले सेना के काफिलों की निगरानी असंभव है। यह सड़क सुरक्षा बलों के लिए इसलिए अहम है क्योंकि दुश्मन की नजर में आए बिना सुरक्षाबल लद्दाख तक अपनी पहुंच बना सकेंगे। दो अन्य सड़कें- श्रीनगर-कारगिल-लेह और मनाली सरचू-लेह मार्ग को आसानी से दुश्मन देख पाता है क्योंकि ये सड़कें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब हैं, जिसकी वजह से दुश्मन के लिए उन पर निगरानी रखना आसान हो जाता है।
258 किमी लंबे इस हाइवे से मनाली से लेह जाने में करीब 5-6 घंटे की बचत होगी। हाइवे के निर्माण में सिर्फ 30 किमी का काम ही बाकी है। खास बात ये है कि ये सड़क ऑलवेदर रूट  है, मतलब हर मौसम में इस पर आवाजाही हो सकेगी।
भारत ने दारचा और लेह को जोड़ने वाले हाइवे का काम बहुत जल्दी पूरा कर लिया है। इस रास्ते से सैनिकों के लिए रसद और हथियार पहुंचाने में काफी आसानी होगी। इस हाइवे से कारगिल क्षेत्र में भी पहुंच आसान हो जाएगी। 16 सीमा सड़क कार्यबल के कमांडर और सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर एमके जैन ने बताया कि निम्मू-दारचा-लेह को जोड़ने वाला हाइवे जल्द ही शुरू हो जाएगा।
258 किमी लंबे इस हाइवे से मनाली से लेह जाने में करीब 5-6 घंटे की बचत होगी। वहीं, पहले की दो सड़कों से मनाली से लेह जाने में तकरीबन 12-14 घंटे लगते थे। इस तीसरी सड़क को साल के 10-11 महीने खोला जा सकेगा। हाइवे के निर्माण में सिर्फ 30 किमी का काम ही बाकी है। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल से लद्दाख तक एक और वैकल्पिक मार्ग को दोबारा खोलने का काम चल रहा है और यह 2022 तक चालू हो सकता है।             


भारत आने वाली कंपनियों को 'सब्सिडी'

चीन छोड़कर भारत आने वाली कंपनियों को जापान देगा सब्सिडी।


बीजिंग/ नई दिल्ली/ टोक्यों। चीन को एक के बाद एक झटके लगने का सिलसिला लगातार जारी है।भारत के बाद अब जापान भी चीन पर स्ट्राइक करने की तैयारी में है। जापान ने कहा है कि अगर कोई जापानी कंपनी चीन को छोड़कर भारत में आकर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाती है तो उसे जापान की सरकार वित्तीय मदद देगी। जापान सप्लाई चेन या कच्चे माल के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है, इसलिए जापान सरकार ने ऐसा फैसला किया है।जापान चीन के बजाय आसियान देशों में अपने सामान तैयार करेगा। साथ ही जापान ने भारत और बांग्लादेश को भी इस सूची में शामिल किया है, जहां जापानी कंपनियां अपने उत्पाद तैयार कर सकती हैं।जापान के इस फैसले से दोनों देशों को लाभ होगा।
सब्सिडी के लिए 1,615 करोड़ रु किए आवंटित
जापान सरकार ने कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के रूप में अपने 2020 के पूरक बजट में 221 मिलियन डॉलर ( 1,615 करोड़ रुपये) आवंटित किए हैं।जो कंपनियां, चीन से बाहर भारत में और आसियान क्षेत्र में अपनी कंपनी स्थानांतरित करेगी उसे इस सब्लिडी का लाभ मिलेगा। दरअसल सब्सिडी कार्यक्रम के दायरे का विस्तार करके, जापान का लक्ष्य चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना है और आपातकाल के दौरान भी चिकित्सा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की स्थिर आपूर्ति के लिए एक प्रणाली का निर्माण करना है।
3 सितंबर से जापानी कंपनियां कर सकेंगी आवेदन
जापान चाहता है कि विभिन्न देशों में जापानी कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हो ताकि संकट के समय भी जापान को दवा और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट की आपूर्ति होती रहे।जापान के अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 3 सितंबर से इस प्रकार की प्रोत्साहन मदद लेने की इच्छुक जापानी कंपनियां आवेदन कर सकेंगी।             


चावल का ज्यादा सेवन होता है घातक

चावल का ज्यादा सेवन हो सकता है आपके लिए घातक। 


क्या चावल आपका पसंदीदा भोजन है, क्या आप चावल का सेवन रोज़ाना करते हैं ? तो यहां पर हम आपको चावल के बारे में कुछ ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जो दिल से जुड़ी है। चावल एक ऐसा अनाज है, जिसका देश-विदेश में अलग-अलग इस्तेमाल कर डिशेस और पकवान बनाए जाते हैं। चावल का उपयोग लगभग पूरे भारत में किया जाता है। पूर्वी और उत्तरी भारत राज्यों में तो चावल जैसे डेली डायट का हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आज के समय में चावल का प्रतिदिन सेवन करना सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। क्या चावल से सेहत पर कोई असर भी पड़ता है ?
अब चावल क्यों करता है नुकसान ? हर किसी के मन में ये सवाल तो जरूर आता है कि पुरानी पीढ़ियां भी लंबे समय से चावल का सेवन करती आ रही हैं, लेकिन उनकी हमसे अधिक जीवन व्यतीत करते थे  और स्वस्थ भी रहते थे। लेकिन, आज के युग में इतनी दिक्कतें क्यों आ रही हैं? बता दें की आज हमारे जीवन से कहीं न कहीं हमारा श्रम गायब हो गया है। पहले की पीढ़ियां खेती के लिए प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल चल कर जाया करते थे क्योंकि उस समय आने-जाने के अधिक साधन नहीं हुआ करते थे। इसलिए उनका शरीर और पाचनतंत्र अच्छे से काम करता था। जबकि पुरानी पीढ़ी की तुलना में आज की जनरेशन अधिक आलसी हो चुकी है। इतना ही नहीं  रहन-सहन, खान-पान का संतुलन भी बिगड़ गया है। कई लोग चावल का सेवन न सिर्फ दोनों समय करते हैं, बल्कि अत्यधिक मात्रा में भी चावल खाते  हैं। ऐसे लोगों चावल के सेवन पर परहेज करने की जरूरत है। चावल का अत्यधिक सेवन करने से आप में हृदय सम्बन्धी रोग होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
आर फैक्टर… खतरा।


यदि डेली रूप से चावलों का सेवन करनेवाले लोगों में मोटापा हो और धूम्रपान की आदत भी हो तो उस व्यक्ति को हृदय रोग होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए महत्व है कि जिन लोगों को ये आदतें हैं, वो सभी इन पर ध्यान रखते हुए चावलों का कम मात्रा में सेवन करें और खुद को शारीरिक रूप से फिट रखें।               


बंदरगाहों पर सिर्फ 'मेक इन इंडिया' पोत चलेंगे

अब बंदरगाहों पर चलेंगे सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ पोत, सरकार ने दिए निर्देश।


नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत के तहत जहाजरानी मंत्रालय ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को सिर्फ भारत में बने पोत खरीदने या किराये पर चलाने का निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान के तहत जहाजरानी मंत्रालय  ने देश में नौवहन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख बंदरगाहों को सिर्फ भारत में बने पोत खरीदने या किराये पर चलाने का निर्देश दिए हैं। जहाजरानी मंत्रालय ने सभी प्रमुख बंदरगाहों को उन्हीं कर्षण नावों (बड़े जहाजों को खींचने वाली मजबूत नाव) को खरीदने या किराये पर लेने का निर्देश दिया है जो केवल स्वदेशी हैं।जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नई गाइडलाइन से हमारे प्रमुख बंदरगाहों पर छोटे पोत की जरूरत ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पूरी होगी.’ इस नई योजना से देश के 16 प्रमुख बंदरगाहों पर छोटे पोत बनाने में मदद मिलेगी और हमारे बंदरगाह आत्मनिर्भर बनेंगे।
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
देश में 23,000 से ज्यादा पोत नियमित रूप से आते हैं और उनकी मरम्मत की भी जरूरत पड़ती है इसे देखते हुए हम यह नीति अपना रहे हैं। जहाजरानी मंत्रालय भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और मेक इन इंडिया जहाज निर्माण के लिए कुछ अग्रणी देशों के साथ चर्चा भी कर रहा है। इस बीच, सरकार का यह निर्णय जहाज निर्माण में ‘मेक इन इंडिया’ को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
आत्म निर्भर भारत में आत्म निर्भर पोत।
केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार पुराने शिपयार्ड को पुनर्जीवित करने और भारत में जहाज निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। यह भारतीय जहाज निर्माण के पुनरुद्धार और आत्म निर्भर भारत में आत्म निर्भर पोत परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार भारत में जहाज निर्माण, जहाज की मरम्मत, जहाज पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) और झंडी से सूचित करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की कोशिश करेगी। आने वाले समय में आत्म निर्भर पोत परिवहन एक प्रणाली बनने जा रहा है।
किया जाएगा समिति का गठन
भारतीय बंदरगाह संघ के प्रबंध निदेशक के अधीन एक स्थायी विनिर्देश समिति का गठन करने का प्रस्ताव है जिसमें कोचीन शिप यार्ड लिमिटेड (सीएसएल), भारतीय पोत परिवहन निगम, (एससीआई), भारतीय पोत परिवहन पंजीयन (आईआरएस) के प्रतिनिधि और शिपिंग महानिदेशक शामिल होंगे।स्थायी विनिर्देश समिति लगभग पांच रूपों / प्रकार के छोटे नावों की संक्षिप्त सूची बनाएगी और एक स्वीकृत मानकीकृत डिजाइन और विनिर्देश (एएसटीडीएस) तैयार करेगी।
यह एएसटीडीएस विनिर्देश, सामान्य व्यवस्था, बुनियादी गणना, बुनियादी संरचनात्मक चित्र, प्रमुख प्रणाली के चित्र और अन्य निर्माण मानकों आदि की रूपरेखा तैयार करेगा।इन मानकों को स्थायी विनिर्देश समिति अच्छी तरह जांच परख करेगी और इसके बाद आईआरएस इसे सैद्धांतिक तौर पर प्रमाणित करेगी और तब भारतीय बंदरगाह संघ इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।जहाजरानी मंत्रालय प्रमुख बंदरगाहों को कुछ विंडो भी प्रदान करेगा ताकि निर्माण समय का लाभ उठाया जा सके।
हाल ही में सरकार के स्वामित्व वाली कोचीन शिप यार्ड लिमिटेड नार्वे सरकार से दो स्वचालित जहाजों के लिए ऑर्डर हासिल करने में सफल रही है। यह अपनी तरह के मानव रहित जहाजों में से पहला होगा। जहाजरानी मंत्रालय द्वारा लिए गए विभिन्न फैसले निकट भविष्य में जहाज निर्माण क्षेत्र को पूरी तरह से बदल देंगे।           


झांसी में बनेगा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय

झांसी में बनेगा प्रयागराज बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय।


झांसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने कहा कि झांसी में जल्द ही प्रयागराज बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय तैयार होगा। इसके लिए शासन को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। बुंदेलखंड की क्षेत्रीय आवश्यकता को देखते हुए यह प्रस्ताव भेजा जाएगा।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने शिक्षा भवन में निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के होने से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इलाहाबाद तक नहीं आना पडे़गा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अच्छे शिक्षकों का समूह बनाकर बेविनार कराएं। नई शिक्षा नीति का सभी अध्ययन कर नई योजनाएं बनाएं। वर्चुअल स्कूल को लेकर उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी और शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं। शिक्षक नवाचार का प्रयोग अधिक करें। माध्यमिक के विद्यालयों में कर्मचारियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर प्रस्ताव तैयार हुआ है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा जहां शिक्षकों की कमी है, वहां भी चयन आयोग के माध्यम से भर्ती हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में ड्रॉप बाक्स रखने को कहा गया है। ऐसे मेें जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं हैं, वे ड्राप बाक्स के माध्यम से शिक्षक से पढ़ाई की सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।           


पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी

पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी, बदलेंगे यूपी के शीर्ष अफसर, कल जारी हो सकती है तबादला सूची।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी की जा रही है। इसके लिए गृह विभाग के शीर्ष अफसर पिछले दिनों दो बार सिग्रेचर बिल्डिंग में डीजीपी के साथ मंथन कर चुके हैं। पुलिस व गृह विभाग के शीर्ष अफसर शुक्रवार को भी काफी देर तक बैठे।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह गोरखपुर चले जाने से इस सूची पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका। वह सोमवार को वह लखनऊ लौटेंगे, जिसके बाद तबादला सूची जारी हो सकेगी।
तीन एडीजी, कम से कम दो आईजी बदलेंगे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बार जिन अधिकारियों के तबादले पर मंथन हुआ है उनमें से तीन जोन के एडीजी, दो आईजी प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये ऐसे अफसर हैं जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं। इनका कार्यक्षेत्र बदलने की कवायद की जा रही है। इस सूची में प्रमुख रूप से आगरा व गोरखपुर जोन के एडीजी के नाम शामिल हैं।
आधा दर्जन से अधिक पुलिस कप्तान फेहरिस्त में
दो साल से अधिक समय से एक ही जिले में जमे कप्तानों के नाम तबादले की फेहरिस्त में सबसे ऊपर बताई जा रही है। इनमें फिरोजाबाद में सचींद्र पटेल, अमरोहा में विपिन टाडा, कन्नौज के एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह, संभल में यमुना प्रसाद के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो से तीन जिलों के पुलिस कप्तानों के नाम शामिल हैं।           


हत्या से दहला जनपद, बड़ी वारदात

हत्या से दहला गोंडा सरेआम गोंडा शहर में बड़ी वारदात


गोण्डा। सरेशाम गोंडा शहर में बड़ी वारदात। सिरफिरे युवक ने जमकर मचाया तांडव।
अपने ही परिवार पर तलवार से हमला। तलवार से भाभी को उतारा मौत के घाट। मां और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल।
बचाने आए पड़ोसी पर भी तलवार से हमला। हमले में घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती। दो की हालत बताई जा रही नाजुक। हत्यारोपी सिरफिरा मौके से फरार
मौके पर एसपी, एएसपी और सीओ।      
नगर और देहात थाने की फोर्स मौके पर पहुंची।
शहर के पॉश इलाके आवास विकास की घटना l


ढांचा तैयार करने की कोशिश में अमेरिका

नई दिल्ली/ वॉशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका-चीन को सिर्फ दक्षिण-एशिया ही नहीं, इंडो-पैसिफिक के साथ पूरी दुनिया के लिए चुनौती और खतरा मानता है। यही कारण है कि अब वह Quad देशों के संबंधों को औपचारिक रूप देने पर काम कर रहा है। Quad देश यानी भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के गृह विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि इन चार देशों के बीच मजबूत होते रणनीतिक संबंधों को औपचारिक रूप देने का प्लान बनाया जा रहा है ताकि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को टक्कर दी जा सके।
'यहां NATO, EU जैसा कुछ नहीं'
गृह विभाग के उपसचिव स्टीफन बीगन ने बताया है, 'यह सच है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मजबूत बहुपक्षीय ढांचे की कमी है। उनके पास NATO, यूरोपियन यूनियन जैसा कुछ नहीं है। यहां एक मौका है कि किसी वक्त पर ऐसे स्ट्रक्चर को औपचारिक रूप दिया जाए।' Quad यानी Quadrilateral Security Dialogue में शामिल चारों लोकतांत्रिक देश समय-समय पर समिट और सैन्य अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक और विकास में सहयोग पर चर्चा होती है। बीगन का कहना है कि भले ही अमेरिका की रणनीति चीन को हर क्षेत्र में पीछे करने की है, सिर्फ यही Quad का मकसद नहीं है।             


पारा चढ़ने पर डीएम नें लगाई फटकार

बागेश्वर। जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक में आधी अधूरी तैयारी से आने पर जिलाधिकारी कर्मचारियों पर भड़क गए। सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देशित करते हुए नाराज डीएम बैठक भी छोड़ चले गए।


शनिवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए योजनावार समीक्षा की। इसके बाद संबंधित बैंकों से जानकारी ली गई। स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताई। उन्होने संबंधित बैंकर्स को कड़े निर्देश दिए कि बैंकों को जो भी लक्ष्य एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में स्पष्ट आंख्या लेकर बैठक में उपस्थित होना चाहिए था। बैंकर्स आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।           


चीन-लद्दाख में दिख रही है 'चालबाजी'

नई दिल्ली/ बीजिंग। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मई महीने से सीमा विवाद जारी है। पिछले महीने 29-30 अगस्त की रात चुशूल सेक्टर के रेजांग ला में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम कर दिया। महीनों से चल रहे विवाद की वजह से सैनिकों लद्दाख में लंबे वक्त तक डटे रहने का इरादा है। उन्हें साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी चीनी सैनिकों के उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दें।


सीमा पर तनाव कम करने को लेकर दोनों पक्षों में लगातार सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत का दौर भी जारी है। शीर्ष सैन्य अधिकारियों से लेकर कूटनीतिक स्तर की कई वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। हालांकि, लद्दाख में टकराव वाली कई जगहों से चीनी सैनिक पीछे गए तो तनातनी में कुछ कमी आई, लेकिन पिछले महीने के अंत में हुई घटना ने दोनों देशों के रिश्तों को वापस तनावपूर्ण बना दिया।           


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...