मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मृतक संख्या-65,288, संक्रमित-38 लाख

नई दिल्ली। देश में अभी तक 38 शलाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 69,921 नए मरीज सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 36,91,167 हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस ने 819 मरीजों की जान ली है और मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है।


हालांकि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 7,85,996 हैं। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 भी लागू हो चुका है। अनलॉक-4 में जहां 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को बहाल करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, वहीं स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद ही रखा गया है।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 2, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-19 (साल-02)
2 बुुुधवार, अगस्त 1, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)               







सोमवार, 31 अगस्त 2020

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाक में 15 जून को गलवान घाटी से टकराव के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए, भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में अपने अग्रणी युद्धपोत को तैनात कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच वार्ता के दौरान चीन ने इस कदम पर आपत्ति दर्ज कराई है। चीनी इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना के पोतों की उपस्थिति पर आपत्ति जताता रहा है, जहां उसने कृत्रिम द्वीपों और सैन्य उपस्थिति के माध्यम से 2009 से अब तक अपनी उपस्थिति में काफी विस्तार किया है।             


पेंगोंग झील के पास चीन ने की घुसपैठ

नई दिल्ली। चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन कर यथास्थिति को बदलने की कोशिश की है जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया और विफल कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध के बीच चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की रात को पेगांग झील के दक्षिणी किनारे पर भड़काऊ हरकत की और यथास्थिति बदलने की कोशिश की।


बयान में कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने चीन की नापाक हरकत को पहले ही भांप लिया और इसका करारा जवाब देते हुए इस कोशिश को विफल कर दिया। चीनी सैनिकों की यह हरकत दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत में बनी सहमति का उल्लंघन है।                 


देशों को अपने जाल में फंसाने में जूटा 'चीन'

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका-चीन के बीच जारी व्यापारिक और राजनयिक तनाव के बीच एक बड़ी खबर है।चीन इस साल के आखिर तक यूरोपीय संघ के साथ निवेश समझौते को लागू कर  सकता है, जिसके लिए जारी बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। दोनों तरफ के जानकार इस मामले में लंबे समय से सौदेबाजी कर रहे थे, जो इस साल के अंत तक अंजाम तक पहुंच जाएगी।


चीनी विदेश मंत्री ने दी जानकारी
यूरोपीय देशों की यात्रा पर निकले चीन के विदेश मंत्री वांग यि ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने पेरिस में अपनी यात्रा के दौरान कहा कि चीन और यूरोपीय संघ के बीच चल रही बातचीत इस साल के आखिर तक अंजाम तक पहुंच जाएगी।उनका ये बयान अमेरिका-चीन में जारी राजनयिक तनातनी के बीच आया है।             


ब्राजील में मृतकों की संख्या 120,828

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटा में कोरोना वायरस से 366 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 120828 पहुंच गयी है। बाजील सरकार ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में 16158 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3862311 हो गयी है। ब्राजील में हाल के दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आयी है लेकिन यहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव है। आबादी के हिसाब से ब्राजील के सबसे बड़े राज्य साओ पाउलो में कोरोना के 803404 मामले सामने आए हैं और 29978 मरीजों की मौत हुई है।             


पाकिस्तान में 265 नए मामले हुए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 265 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई।


मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 601 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है।               


ग्राम पंचायत सशक्तिकरण के लिए बैठक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने जिले मे ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए पंचायत राज्य मंत्री से आँन लाईन की मिंटिंग


हापुड़। जनपद में ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण व युवाओ के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने व ग्रामो मे विकास आदि के संबंध में शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने ग्राम पंचायत राज मंत्री से ऑनलाइन मीटिंग की आशुतोष शर्मा ने ग्राम पंचायत राज्यमंत्री मंत्री से युवाओं को ग्रामों की नेतृत्व करने की और ग्राम पंचायतों को मजबूत और सशक्त करने के लिए कहा आशुतोष शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे चहुंमुखी विकास आदि व नई-नई योजना का क्रियान्वित करने व बेरोजगार को रोजगार के अवसर प्रदान करने का मौका दिया जाए। ग्राम की पढ़ी-लिखी बेटियों को भी रोजगार मिले इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने पंचायत राज मंत्री से ऑनलाइन मीटिंग की।             


राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा 'मेरठ'

देश के पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा मेरठ : सुनील भराला।


मेरठ। पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण मेरठ जल्दी ही देश के पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा। इसके साथ दे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूसरे महत्वपूर्ण स्थल भी विकसित किए जाएंगे। 
यह आश्वासन सोमवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भरल को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भेंट के दौरान दिया। 
उत्तर प्रदेश के दर्जा राज्यमंत्री सुनील भराला ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंपा। सुनील भराला ने केंद्रीय मंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया। बागपत में भगवान परशुराम द्वारा स्थापित पूरा महादेव मंदिर है। सिनोली गांव में वैदिक सभ्यता के अवशेष मिल चुके है। इसी तरह से मेरठ जिला भी महाभारत कालीन है और यहां हस्तिनापुर नगरी भी है। इस स्थलों को विकसित करने की जरूरत है। 
 सुनील भराला ने बताया कि मेरठ में किला परीक्षितगढ़ की स्थापना अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित ने की थी। इन सभी स्थलों को श्रीकृष्ण सर्किट से जोड़ने की आवश्यकता है। 
 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष कर बजट में इन स्थलों को विकसित किया जाएगा। सुनील भराला ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जल्दी ही विकसित किया जाएगा।                 


परीक्षाओं को लेकर अखिलेश ने कसा तंज

अखिलेश ने जेईई-नीट परीक्षा को लेकर फिर कसा तंज, कहा ‘याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं।


लखनऊ। कोरोना काल में जेईई, नीट परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। विपक्षी दल इस मामले में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पर फिर निशाना साधा है।
अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट किया कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उसने साफ कर दिया है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें। अखिलेश ने कहा कि याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई। इसी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है। 
अखिलेश इससे पहले भी इस मामले पर सवाल उठाते रहे हैं। वह कह चुके हैं कि जेईई, नीट की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज शुरू होंगी। जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है? अखिलेश इस सम्बन्ध में परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन तथा परीक्षाओं व भाजपा के खिलाफ एक खुला पत्र भी लिख चुके हैं।
वहीं विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कि प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। विगत 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे। इस परीक्षा में कहीं से संक्रमण की कोई समस्या संज्ञान में नहीं आयी। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी सम्पन्न कराई गई है। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है और उसे बच्चों के भविष्य का ख्याल नहीं है। ये लोग बच्चों का एक साल बर्बाद करने के पीछे पड़े हैं, इनको भगवान ही सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि कई परीक्षाएं सम्पन्न हुई हैं। चुनौती है, पर उससे उभरेंगे।               


मुंबई 'एयरपोर्ट' में 74 फ़ीसदी हिस्सेदारी

मुंबई एयरपोर्ट में अब अडाणी समूह की 74 फीसद हिस्सेदारी, अधिग्रहण के लिए हुआ करार।
नई दिल्ली। अडाणी समूह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने सोमवार को कहा कि इस अधिग्रहण के बाद मुंबई हवाईअड्डे में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी। इसके साथ ही समूह देश का का सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक हो जाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (मायल) में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लि. (एडीएल) के ऋण के अधिग्रहण के लिए करार किया है। इस ऋण को इक्विटी में बदला जाएगा। इससे अडाणी समूह के पास मायल में जीवीके समूह की पूरी 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी आ जाएगी। इसके अलावा अडाणी समूह मायल में अल्पांश शेयरधारकों एयरपोर्ट्स कंपनी ऑफ साउथ अफ्रीका (एसीएसए) तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी करेगा। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में एसीएसए तथा बिडवेस्ट की 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी कदम उठाएगा। इसके लिए उसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल चुकी है। समूह ने कहा, ”जीवीके एडीएल के अधिग्रहण के बाद वह आवश्यक परंपरागत और नियामकीय मंजूरियां हासिल करने के लिए कदम उठाएगा, जिससे मायल में वह नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सके।
जीवीके ने सहयोग की सहमति दी
जीवीके ने शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कहा है कि उसने अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. के साथ सहयोग की सहमति दी है। इसके तहत अडाणी समूह की कंपनी गोल्डमैन सैश की अगुवाई वाले गठजोड़ तथा एचडीएफसी सहित विभिन्न ऋणदाताओं से ऋण का अधिग्रहण करेगी। इस ऋण को परस्पर सहमति वाली शर्तों के तहत इक्विटी में बदला जाएगा।
कितने में हुआ सौदा, खुलासा नहीं दोनों कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। अडाणी समूह ने कहा कि वह मायल में निवेश करेगा और साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने में भी मदद करेगा जिससे इसका निर्माण शुरू हो सके। मायल की हवाईअड्डे में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जीवीके के संस्थापक एवं चेयरमैन जीवीके रेड्डी ने कहा, ”कोविड-19 महामारी से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस महामारी से यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है। इससे मायल की वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हुई है। रेड्डी ने कहा, ”इन परिस्थतियों में मायल की वित्तीय स्थिति में सुधार तथा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए वित्त का प्रबंध करने को जल्द से जल्द वित्तीय रूप से मजबूत निवेशक लाने की जरूरत थी। यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है। अडाणी समूह ने मार्च, 2019 में साउथ अफ्रीकन कंपनी, बिडवेस्ट की 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का 1,248 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की सहमति दी थी, लेकिन जीवीके समूह ने पहले इनकार के अधिकार का हवाला देते हुए इस सौदे को रोक दिया था। हालांकि, जीवीके बिड सर्विसेज डिविजन मॉरीशस (बिडवेस्ट) की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए और पैसा नहीं ला पाई और यह मामला अदालत में चला गया। वित्तीय दिक्कतों की वजह से जीवीके समूह अब अपनी हिस्सेदारी अडाणी समूह को बेचने के लिए सहमत हुआ है। उसका मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी खरीदने और नियंत्रण हासिल करने का करार हो गया है। बंदरगाहों के बाद अब अडाणी समूह हवाईअड्डा क्षेत्र पर बड़ा दांव लगा रहा है। उसे विमानपत्तन प्राधिकरण-निर्मित छह गैर-महानगर हवाईअड्डों…लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदबाद, तिरुवनंतपुरम और मेंगलूर के परिचालन का अधिकार मिल चुका है। अब समूह देश के दूसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे के परिचालन का अधिकार हासिल करने जा रहा है।
कर्ज के बोझ से दबा जीवीके समूह
एसीएसए के पास मायल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास है। पिछले साल अक्टूबर में कर्ज के बोझ से दबे जीवीके समूह ने जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स में अपनी 79 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) तथा कनाडा की पब्लिक सेक्टर पेंशन (पीएसपी) इन्वेस्टमेंट्स और सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय निवेश एवं संरचना कोष (एनआईआईएफ) को 7,614 करोड़ रुपये में बेचने के लिए करार किया था। इस राशि का इस्तेमाल जीवीके समूह को अपनी होल्डिंग कंपनियों का कर्ज चुकाने के लिए करना था। जीवीके ने कहा कि उसने एडीआईए, एनआईआईएफ तथा पीएसपी को सूचित कर दिया है कि इस सौदे से संबंधित दस्तावेज को रद्द किया जाता है। अब यह प्रभावी और क्रियान्वयन योग्य नहीं रह गया है।
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में उछाल इस बीच, अडाणी समूह द्वारा मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा से समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान 7.6 प्रतिशत का उछाल आया। बीएसई में अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 7.65 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीसेज) का शेयर 5.24 प्रतिशत के लाभ में था। अडाणी पावर का शेयर भी 4.97 प्रतिशत की बढ़त में कारोबार कर रहा था। समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी लाभ में चल रहे थे।           


सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


हापुड़। महिला ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में हापुड़ महिला ब्रिगेड कीै जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के पति प्रदीप त्यागी के निधन पर एक शोकसभा की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी ने भी शोक संदेश पत्र भेज कर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी गयी।
शोक सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी महिला ब्रिगेड किसी जिला प्रवक्ता डा० सरगम अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला सचिव प्राची खुल्लर अनामिका चौधरी,मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।                 


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...