सोमवार, 17 अगस्त 2020

नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई व्यवस्था दावों की खोली पोल


दुकानों व घरों में भरा पानी


हापुड़। जनपद में थोड़ी देर के लिए हुई बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के अधिकांश बाजारों व घरों में नालों का गंदा पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया।


सोमवार दोपहर को हुई कुछ देर के लिए बरसात ने पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी।नगर पालिका में भारी भरकम सफाईकर्मियों की फौज के सहारे शहर के नालों की सफाई का दावा किया गया था, परन्तु हल्की बरसात ने आईनें की तरह सफाई व्यवस्था दिखा दी।


आज हुई बरसात से नगर के गोलमार्केट, रेलवे रोड़,सर्राफा बाजार,कोठीगेट व अन्य कई मौहल्लों व गलियों में जलभराव हो गया । जिससे नालों की गंदगी दुकानों व घरों में पहुंच गई और लोगों के सामान का भी नुकसान हो गया।          


ग्रामीणों में बेखौफ बदमाशों का आतंक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में बेखौफ बदमाशों का आतंक


हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव् में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यहाँ बेखौफ बदमाशों ने गांव के चार घरो का निशाना बनाकर लाखो की नगदी और लाखो रूपये के जेवरात पर हाथ साफ़ किया है, बताया जा रहा है की चोरो ने लाखो रूपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। सुचना मिलते ही बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी मामले की जाँच में जुट गयी। बता दे की चोर आय दिन रामपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देते है और फरार हो जाते है।इससे पहले भी चोर कई बार गांव में चोरी की वरदात को अंजाम दे चुके है। फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है।


चोरीः तहसीलदार के खिलाफ दिया धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


भैंस चोर गुर्जर को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध धरना


हापुड़। गुर्जर समुदाय के एक किसान को भैंस चोर गुर्जर कहने का आरोप लगाते हापुड़ तहसीलदार पर लगाते हुए सोमवार को गुर्जर समुदाय व भाकियू ने तहसीलदार के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कार्यवाही की मांग की। गुर्जर नेता राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक किसान किसी काम से हापुड़ तहसीलदार के पास गया ,तो तहसीलदार ने किसान की जाति पूछी। किसान द्वारा अपनी जाति गुर्जर बताए जानें पर तहसीलदार ने कहा कि भैंस चोर गुर्जर होते है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गुर्जर समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।
घटना के विरोध में सोमवार को सैकड़ों गुर्जर व भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर तहसीलदार के विरोध कार्यवाही की मांग की है।                         


खेत में काम करती महिला को सांप ने डसा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत


महिला को सांप ने डंसा, मौत


हापुड़। खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत हो गई। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नगली कनौर निवासी किसान महाराज सिंह की पत्नी सुरेशवती सोमवार की सुबह खेत मे कार्य कर रही थी। उसी समय एक जहरीले सांप ने डस लिया। चीख सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोग डाक्टर के ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।                    


4.60 करोड में बिके 35 साल पुराने जूते

जॉर्डन। दुनियाभर में कई लोग हैं जो महंगे महंगे सामान खरीदने के शौकीन होते हैं। अब आज हम आपको ऐसी ही एक महंगी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं जूतों के बारे में। आज हम आपको जिन जूतों के बारे में बताने जा रहे वह 4.60 करोड़ में बिके है। अब आप कहेंगे कि इन जूतों में हीरे लगे हैं या फिर सोना-चांदी…? तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह। जी दरअसल ये जूते बहुत ही मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की ड्रीम टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के हैं।जी हाँ, यह बेहतरीन स्नीकर्स हैं और इन्हें छह लाख 15 हजार डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में नीलाम किया जा चुका है। क्रिस्टी ऑक्शन का कहना है कि, ‘इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख रुपए पाए हैं।’ वहीं कंपनी ने कहा कि, ‘कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे। इस बार फिर से नीलामी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि स्नीकर्स एयर जॉर्डन-1 टीम के हैं, जो एनबीए स्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहनकर खेला था।


संस्था ने स्वतंत्रता दिवस पर वृक्ष रोपण किया

जबलपुर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कलेक्टर कंपाउंड में अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भरत यादव  के मार्गदर्शन में ग्लोबल केयर फाउंडेशन जबलपुर के द्वारा हाईकोर्ट रोड मुमताज मंज़िल के सामने वृक्षारोपण किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सादगी पूर्ण और समाज के हित में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें संस्था के समस्त मेंबर एवं सहयोगियों ने  74 वे स्वतंत्रता दिवस को वृक्षारोपण करके मनाया। देश के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक हाजी मोहम्मद असगर ,अख्तर अंसारी ,मुख्तार अहमद और अध्यक्ष इकरार अंसारी, शाहनवाज अहमद ,शेखुल इस्लाम,अहफाज़ आलम,हाफिज शौकत,रोहित अहिरवार,शाहरूख अंसारी, छिददी नगर निगम,अम्बिया अंसारी आदि उपस्थित थे।


स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण बंद करें सरकार

पवन श्रीवास्तव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटरों के साथ ही कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीटर के जरिये  सवाल उठाए हैं। उन्होंने  कहा है, यूपी में बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या? यूपी सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण बंद करे और जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे। जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटरों में गलत कमांड ने लाखों घरों को अंधेरे में रखा। खबरों के अनुसार इन स्मार्ट मीटरों की वजह से बहुतों के बिल चार गुना आए हैं। 
वहीं, उन्होने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि, बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खीरी और अब गोरखपुर। लगातार इस तरह की घटनाओं से ये साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है। अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। उसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की वीभत्स से वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं।               


संसद भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

सुरेश उपाध्याय

नई दिल्ली। संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आज यानि सोमवार सुबह आग लग गई।  आग एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. आग से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बताया जा  रहा है कि  आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, अभी कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई थी, लेकिन आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।             

बारिश से गिरा कच्चा घर, पति-पत्नी की मौत

तरुण अंबस्ट


उदयपुर। ग्राम घाटबर्रा में देर रात बारिश की वजह से मिट्टी का घर गिर जाने से पति पत्नी की दबकर मौत हो गई। वहीं घर में रखी बकरियों की भी इस हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि मृतकों में बोखा राम पिता गेदाराम उम्र लगभग 65 वर्ष और गौरी बाई पति बोखा राम उम्र लगभग 60 वर्ष शामिल है। शव को पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद  बाहर निकाला गया। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटबर्रा के मझवार पारा में दो लोगों की असमय दर्दनाक मौत के बाद  पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पहुंच कर शव का पंचनामा कराकर घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। ग्राम पंचायत घाटबर्रा की ओर से सरपंच जयनन्दन सिंह द्वारा मृतक के आश्रितों को श्रद्धांजलि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए 2 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई है।           


फेसबुक अधिकारी को मारने की धमकी

बीजेपी नेताओं के ‘हेट स्पीच’ पर नरमी बरतने के आरोपों के बाद फेसबुक की अधिकारी अंखी दास को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अंखी ने दिल्ली में साइबर सेल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई है।


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। फेसबुक की इंडिया, साउथ एंड सेंट्रल एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली साइबर सेल यूनिट में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो उन्हें ऑनलाइन पोस्ट और कंटेंट के जरिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे।


गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के एक विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से अंखी दास ने अपनी टीम को रोका था। उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से कोरोबार को नुकसान की बात कही है।


इस रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि फेसबुक और वॉट्सऐप बीजेपी-आरएसएस के नियंत्रण में है। राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैंब्रिज एनालिटिका की याद दिलाई।              


90 महिला कैदी वायरस से संक्रमित मिलींं

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सरकारी महिला शेल्टर होम के 90 कैदियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। महिला कल्याण विभाग की उपनिदेशक नीता अहिरवार ने कहा, “पिछले दो दिनों में नारी निकेतन की 90 कैदियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, “ये कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित कैसे हुईं, इसकी जांच की जा रही है। सभी कैदियों में इसका लक्षण नहीं दिखा है, उन्हें दो मंजिला घर में क्वारंटीन किया गया है।


 एक स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव  


इससे पहले, एक सहायक स्टाफ सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। नीता अहिरवार ने कहा कि शेल्टर होम में करीब 200 कैदी हैं और उन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया है। इनमें से 90 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉक्टरों की एक टीम नियमित रूप से चेकअप के लिए दौरा करती है और दवा उपलब्ध करा रही है।


अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा, “हमने शेल्टर होम को सैनिटाइज कर दिया है. फिलहाल, हमने किसी भी कैदी को अस्पताल में स्थानांतरित नहीं किया है, क्योंकि उन सभी में लक्षण नहीं है। आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध हैं।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...