बुधवार, 29 जुलाई 2020

धमकी देने का अधूरा प्रयास असफल

तेहरान। ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होरमुज़ जलडमरू मध्य में एक नकली विमान वाहक पोत पर हेलीकॉप्टर के जरिए मिसाइल से हमला किया। यह एक मॉक ड्रिल था, जिसका उद्देश्य तेहरान और वॉशिंगटन में बढ़े तनावों के बीच अमेरिका को धमकी देना था। ईरान के स्टेट टेलीविज़न की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरानी कमांडो भी "ग्रेट प्रोफेट 14" नामक अभ्यास के दौरान विमान वाहन की इस प्रतिकृति पर एक हेलीकॉप्टर से तेजी से हमला करते नजर आए। अन्य फुटेज में एक हेलीकॉप्टर को प्रतिकृति पर एक मिसाइल दागते हुए दिखाया गया, जिसमें बोर्ड पर 16 फर्जी फाइटर जेट्स थे, जबकि तेज नौकाओं ने जहाज को घेर लिया, जिससे समुद्र में सफेद लहर दौड़ गई।            


श्रीराम 'निर्भयपुत्र'


अंबाला में राफेल का स्वागत किया गया

राणा ओबरॉय


अम्बाला। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राफेल का अम्बाला में स्वागत है। राफेल के आने से जहां एक ओर वायुसेना की सामरिक ताकत बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षात्मक दृष्टिï से समूची व्यवस्था में नए अध्यायों का सूत्रपात हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि न तो हम आंख झुका कर बात करते हैं और न आंख उठा कर बात करते हैं, हम तो आंख मिलाकर बात करते हैं। बदलते परिवेश में देखा जाए तो राफेल के आने से हमारी सामरिक व्यवस्था बहुत मजबूत हो चली है और आने वाले समय में जैसे ही अन्य राफेल भारत में आएंगे तो उस समय नजारा ही कुछ और होगा। विज ने कहा कि राफेल एक पराक्रमी योद्घा है जिसमें दुशमनों पर करारा प्रहार करने की क्षमता है। सामरिक दृष्टि से हमारी सेनाओं की मजबूती में नये युग का आगाज हुआ है। सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास चिनूक, अपाचे, सुखोई, जगुआर, मिराज, मिग-29 जैसे ताकतवर एयरक्राफ्ट हैं, राफेल के आने से हमारी ताकत कईं गुणा बढ़ गई है। पड़ौसी देशों को अब पहले से और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। यदि कहीं से भी किसी भी दुशमन देश ने हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाने की हिम्मत की तो करारा जवाब देने के लिए हमारी सजग सेनाएं तैयार हैं। अब हम सामरिक दृष्टिï से और मजबूत हो गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान 1962 वाला नही बल्कि 2020 का नया भारत है जो अपने स्वाभिमान और सरहदों की भली-भांति रक्षा करना जानता है।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि राफेल एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसकी उपस्थिति आत्मविश्वास में वृद्घि करती है। लोगों में भी उत्साह और हिम्मत का जुनून है। लम्बे समय से देशवासी राफेल के आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज बाद दोपहर जैसे ही राफेल ने अम्बाला की पावन और पवित्र धरा को छुआ, लोग खुशी से झूम उठे। हमें चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से किए जा रहे प्रबन्धों के दृष्टिगत सरकार का इसी तरह भरपूर सहयोग करते रहें। विज ने राफेल विमानो की सकुशल  लैंडिंग पर जाबांज वायु वीरों के साथ-साथ सेनाओं को बधाई दी।
उन्होंने यह भी कहा कि अम्बाला की पावन धरा योद्घाओं और शूरवीरों की धरा है। स्वाधीनता संग्राम की पहली चिंगारी यहीं से फूटी थी। यहां के योद्घाओं ने राष्टï्रप्रेम के प्रति लोगों को जगाने का काम किया। हमें अपने एतिहासिक परिदृश्य से भी सीख लेने की जरूरत है। अम्बाला एक एतिहासिक नगर है, जिसके कण-कण से नई सीख और प्रेरणा मिलती है। सामरिक दृष्टि से भी अम्बाला का बहुत बड़ा महत्व है। आज पूरे देश में ही नही, पूरी दुनिया के लोग अम्बाला को जानने लगे हैं।   


मनोज सिंह ठाकुर                    


जिला सलाहकार समिति की हुईं बैठक

जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक का किया गया आयोजन


रतन सिंह चौहान
होडल। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला सलाहकार समिति (पी.एन.डी.टी.) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप सिविल सर्जन पी.एन.डी.टी. डा. जे.पी. प्रसाद, नागरिक अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा. पूजा तंवर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बासुदेव, सोमार्थ एन.जी.ओ. से राकेश सिंह, एन.जी.ओ. डोनर क्लब पलवल से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।
बैठक में पाहिल अल्ट्रासाउंड सेंटर हसनपुर के नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन करने के लिए टीम द्वारा दस्तावेज जांचकर नए रजिस्ट्रेशन करने की सिफारिश की गई। नक्षत्र अल्ट्रासाउंड सेंटर की फाइल अधूरी एप्लीकेशन होने के कारण कमेटी द्वारा रद्द करने की सिफारिश की गई। भावना हॉस्पीटल हथीन की फाइल का निरीक्षण करने उपरांत अग्रिम कार्यवाही करने, होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर में डा. निधी के नाम हटाने व सम्पत नर्सिंग होम होडल के पूरे समय अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विरेंद्र अल्ट्रासाउंड सेंटर के अल्ट्रासोनोलोजिस्ट के कार्य करने के समय में बदलाव करने की अनुमति की सिफारिश की गई। अरोडा नर्सिग होम पलवल व फेथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल की नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफरिश की गई। एच.आर.डी. मैडिकल सेंटर के प्रपोजल की नियमानुसार कागजी कार्यवाही उपरांत मशीन डोनेट करने की कमेटी द्वारा सिफारिश की गई व सी.एच.सी. सौंदहद के पी.एन.डी.टी. सेंटर को एस.डी.एच. होडल में स्थानांतरित करने की अनुमति की सिफारिश की गई। डा. विपुल गोयल के सभी दस्तावेज जांचने उपरांत उन्हें नागरिक अस्पताल पलवल में अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश कमेटी द्वारा की गई व नागरिक अस्पताल पलवल मे 24 घन्टे अल्ट्रासाउंड का कार्य करने की अनुमति की सिफारिश भी कमेटी द्वारा की गई।
होडल के लाईफ केयर हस्पताल के नई मशीन खरीदने व पुरानी मशीन कम्पनी को बॉयबैक करने की अनुमति की सिफारिश की गई। पलवल के गुरूनानक हॉस्पीटल के सीटी स्कैन मशीन खरीदने की सिफारिश की गई। वरदान नर्सिंग होम पलवल के रिन्यूल करने से सम्बन्धित कागजात जांचने उपरांत रिन्यूल करने व अल्ट्रासाउंड मशीन को आई.वी.एफ.ओ.टी. में पोर्टेबल करने की सिफारिश की गई।              


परिवार पहचान के साथ योजना का लाभ

परिवार पहचान-पत्र उपलब्ध होगा उन्हें ही सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। उपायुक्त


रतन सिंह चौहान
होडल,पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में परिवार पहचान-पत्र के वितरण का कार्य किया जाएगा। जिसके पास परिवार पहचान-पत्र उपलब्ध होगा उन्हें ही सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। 
उपायुक्त नरेश नरवाल ने लोगों से आह्वान किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना परिवार पहचान-पत्र नही बनवाया है वे अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र पर जाकर परिवार पहचान-पत्र बनवा ले ताकि भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ आसानी से मिल सके। परिवार के मुखिया को अपने परिवार के पूरे विवरण के साथ फॉर्म अपने हस्ताक्षर के साथ अटल सेवा केंद्र या अंत्योदय सेवा केंद्र में जमा करना होगा, जिसे संबंधित विभाग द्वारा अपडेट किया जाएगा। परिवार पहचान-पत्र का विवरण बीएलओ व सुपरवाइजर के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि परिवार पहचान-पत्र योजना मुख्यमंत्री परिवार पहचान-पत्र योजना प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल है। यह योजना सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक है। समाज के वंचित क्षेत्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और जीवन को सुनिश्चित करके सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परिवार पहचान-पत्र प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए यह सुनिश्चित करेगा कि सभी लाभार्थियों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले। परिवार पहचान-पत्र से भ्रष्टïाचार को कम करने में मदद मिलेगी।             


पर्यावरण की स्वच्छता में वृक्षों का योगदान

पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते है- जिला एवं सत्र न्यायाधीश


रतन सिंह चौहान
पलवल। पलवल में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिला न्यायिक परिसर व लघु सचिवालय के सामने राष्टï्रीय राजमार्ग की ग्रीन बैल्ट पर गुलमोहर के पौधे लगाए गए। 
जिला एवं सत्र न्यायधीश चंद्रशेखर ने कहा कि पलवल जिले में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के अंर्तगत कोर्ट परिसर व लघु सचिवालय के सामने सडक़ के दोनों किनारों पर गुलमोहर के पौधे लगाए गए है। गुलमोहर के पौधे लगाने से पलवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते है। पेड़ों का होना अपने आप में सुकून प्रदान करता है।  पौधारोपण अभियान से पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति की सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा। 
जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गुलमोहर का पौधरोपण करने के उपरांत  कहा कि शहर की सुंदरता को बढाने के लिए लघु सचिवालय से आगरा चौक तक गुलमोहर के पौधे लगाए जा रहे है। पौधे का रख-रखाव एक बच्चे के पालन-पोषण की तरह करना पड़ता है। अत: लगाए गए पौधे की सही ढंग से देखभाल करना बहुत जरूरी है, इसके लिए इन पौधों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। पलवल जिले में लगभग चार लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग की तरफ से छायादार पौधे लगाए जाएगें वहीं जिला बागवानी विभाग द्वारा फलदार पौधे लगाए जाएगें। पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं मिलकर कार्य कर रही है। 
उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए। पौधे लगाने के बाद में उनकी देखभाल अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जामुन के पौधे लगाए जाएगें। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर पौधे लगाने की जगह मिले वहां पर पौधा अवश्य लगाऐं ताकि पलवल को हरा-भरा व सुन्दर बनाया जा सके।
इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. खडूजा, मुख्य न्यायिक एवं दण्डाधिकारी राजेश यादव, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, नगराधीश जितेन्द्र कुमार, उप वन संरक्षक दीपक पाटिल, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्रोजेक्ट निदेशक एम.के. बंसल, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस मौके पर एअलायन्स क्लब पलवल सिटी के पदाधिकारी मनीष जैन, महेश सिंह व सुनिल अग्रवाल मौजूद रहे।              


सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकी, एफआईआर

विशाल रोहिवाल


भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सांसद ने इस मामले की शिकायत कमल नगर थाने में दर्ज कराई है।


सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके पास लगातार अज्ञात नंबर और प्राइवेट नंबरों से फोन आ रहे हैं। मंगलवार को भी कई फोन आए। उसने गालियां दीं, भाजपा नेताओं को भी गालियां दी। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गालियों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी। उन्होंने आगे बताया, इस मामले में कमल नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। इन धमकियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता है। हां इतना जरूर समझ में आता है कि ये कायर लोग हैं, वे भयभीत हैं इसलिए अज्ञात नंबर से फोन करते है।


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, हम एक सांसद है और कानून में भरेासा करते हैं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जब कोई सामने ऐसा आक्रमणकारी आएगा, विधर्मी आएगा, देशद्रोही आएगा तो देशभक्त का जो कत्र्तव्य होना चाहिए वह करेंगे।             


डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा

जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करने की सुविधा
अकांशु उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर-प्रदेश शासन के द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र वेबसाइट पर बनवाया जा सकता है। जिन पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। उनके लिए सरकार के द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई है। कोषागार निदेशक पंकज शमी के द्वारा यह सूचना साझा की गई है। जिससे पेंशनर्स अपने नजदीकी सुविधा केंद्र, साइबर कैफे इत्यादि पर जाकर या फिर जिनके पास डिवाइस मौजूद है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करता है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कॉपी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और ना ही आने की जरुरत है। इस प्रकार की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार पर भी काफी हद तक सफलता प्राप्त की जा सकती है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र के लिए कोषागार में ना पड़े इसी उद्देश्य से यह सुविधा प्रदान की गई है।            


सचिवालय ने संशोधित व्यवस्था लागू की

तत्कालीन संशोधित व्यवस्था लागू की गई 
अकांशु उपाध्याय
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय के द्वारा विभागों में अपनाए जाने वाले सतर्कता, प्रबंधन निवारण के संबंध में सचिवालय प्रशासन अनुभाग के द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
विशेष सचिव सुरजन सिंह के द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के संदर्भ में कार्य व्यवस्था एवं कार्मिक विभाग को निर्देशित किया गया है। निर्धारित व्यवस्था में तत्कालीन प्रभाव को ध्यान में रखते हुए संशोधन किया गया है। सभी समीक्षा वर्ग के अधिकारी समय अनुसार कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्य का निर्वहन करेंगे। समीक्षा अधिकारी एवं समूह 'ग'  और 'घ' के अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य निस्तारण करेंगे। निजी सचिवों के कार्यालय में उपस्थित होने संबंधी विषयों पर निर्णय ले सकेंगे। रोस्टर के अनुसार घर पर कार्य संपादित करने वाले कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार कार्यालय में बुलाया जा सकता है। यह आदेश उन अधिकारियों कर्मचारियों पर लागू नहीं होता है। जो आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं। कोविड-19 की रोकथाम के कार्य में प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत है।              


बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को नोटिस

बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को नोटिस जारी                अकाशुं उपाध्याय


मेरठ। अपर आयुक्त मेरठ मंडल रजनीश राय ने बताया कि अशोक कुमार लाल तत्कालीन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी गाजियाबाद/गौतम बुध नगर के विरुद्ध शासन द्वारा अधिकृत आयुक्त जांच अधिकारी के द्वारा जांच की जा रही है। जिला अधिकारी गौतम बुध नगर के द्वारा जांच विषय पत्र प्रेषित भी किया गया था। किंतु अपचारी अधिकारी के द्वारा आदेश की तामील नहीं की गई। आयुक्त मेरठ मेरठ मंडल के द्वारा वर्णित पते पर एवं दूरभाष पर भी संपर्क किया गया। किंतु किसी प्रकार का उत्तर नहीं दिया गया। इस विषय में सूचित किया जाता है। यदि अपचारी अधिकारी अधिक से अधिक 15 दिन के अंदर अपना लिखित जवाब नहीं देते हैं तो सभी प्रकार की कार्रवाई का दायित्व उनका स्वयं का होगा।


प्राथमिक विद्यालय को सैनिटाइज मशीन भेंट

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 4  कार्यालय को सैनिटाइज मशीन उपलब्ध भेंट की गई। 
रतन सिंह चौहान
होडल। पहला कदम फाउंडेशन पलवल द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 4 में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के होडल मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह एडवोकेट  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता विद्यालय मुख्य शिक्षक वीरसिह सौरौत  ने की तथा संचालन संस्था के जिला अध्यक्ष महेश गौड़ ने किया। 
 इस अवसर पर दीपक  सिंह सौरौत ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण हमारी सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। इस अवसर पर संस्था जिला अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि पहला कदम फाउंडेशन संस्था ने  पर्यावरण मित्र के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता को 20 पौधों के  पौधारोपण की जिम्मेदारी सौंपी है। इन पौधों में मुख्य रूप से अर्जुन, अशोक, पीपल, जामुन तथा बरगद शामिल हैं। उसी योजना को केंद्र बिंदु मानकर सरकार द्वारा संचालित पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शिक्षक वर्ग को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए  दीपक सिंह सौरोत द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 4  कार्यालय को सैनिटाइज मशीन उपलब्ध भेंट की गई। कार्यक्रम में एडवोकेट जय सिंह सौरौत ने कहा कि सरकारी संस्थाओं के प्रति प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है तथा हमें इन संस्थाओं की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर संस्था द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को भी कोरोना संक्रमण काल में अपनी भूमिकाओं का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन सिंह, रूपचंद, अलका देवी, रीना मंजू देवी, रेखा, सुनीता देवी, मंजू रानी, विनय, शिवचरण सिंह, प्रमोद कुमार, दारा सिंह, आनंद कुमार, सिम्मी मंगला, आदेश कुमारी, ललिता देवी, राजेश कुमार तथा यादराम आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।              


प्रतिबद्धता के तहत ई-सचिवालय लांच

रतन सिंह चौहान
होडल, पलवल। स्वतंत्रता दिवस समारोह को परंपरागत रूप से मनाने के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने की सुशासन संकल्प की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के तहत ई-सचिवालय लांच किया गया है।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाली तैयारियों व प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखकर अच्छी प्रकार से समय पर पूर्ण की जाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, नगराधीश जितेंद्र कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल कंवर सिंह, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी पोर्टल से जुडे रहे।
नगराधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आयोजित किए जाने वालो स्वतंत्रता समारोह में विशेष रूप से हिदायतों की पालना करना सुनिश्चित करें। स्टेज व आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट तथा पारितोषिक वितरण संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर फेस मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से लाइव किया जाएगा।
गत दिवस सभी प्रशासनिक एवं जिलाधिकारियों को ई-सचिवालय पोर्टल संचालन के संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप ई-सचिवालय पोर्टल का सफल संचालन हो सका।            


अवैध कब्जे की एसडीएम से शिकायत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दबंगों के खिलाफ उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन  दिया है। गौरतलब हो लोनी क्षेत्र के ग्राम बंथला में दबंगों द्वारा तलाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया हैै कि स्थानीय सभासद रोहित शर्मा व उनके भाई अज्जू द्वारा बंथला स्थित तालाब पर कब्जा कर जबरन अपना घर बनाने का काम कराया जा रहा है।


जबकि एनजीटी व केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के लिए तालाबों को कब्जा मुक्त कराने को लेकर आदेश जारी किया है। मंत्रालय सभी तालाबों का संरक्षण सुनिश्चित करने पर कार्य कर रहा है। उसके बावजूद भी भू माफिया तालाबों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।


वहींं, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लोनी उप जिलाधिकारी को शिकायत कर अवगत कराया है और कहा कि तालाब को कब्जा मुक्त कराकर इन दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


भाजयुमो के प्रकोष्ठो की घोषणा हुईंं

राणा ओबराय
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की करी घोषणा
चंडीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) पंजाब के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक की घोषणा कर दी गई है। घोषणा करने से पूर्व भाजयुमो पंजाब के अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा, जीवन गुप्ता व मलविंदर सिंह कंग के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान कहा गया कि पार्टी को नई बुलंदियों पर ले जाएंगे। अगली बार भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।


भाजयुमो पदाधिकारी


उपाध्यक्ष पद पर अमृतसर से सलिल कपूर, जालंधर से अशोक सरीन, बरनाला से नीरज जिंदल, पटियाला दक्षिणी से शीनू गोयल, फिरोजपुर से अभिषेक धवन, पटियाला से पैरी गोयल, लुधियाना से अरुण गोयल, महासचिव के पद पर पठानकोट से दिपांशु घई को कमान सौंपी है। बठिंडा शहरी से वरिंदर सिंह, सचिव के पद पर राजपुरा से तरुण खुराना, संगरूर-1 से दिनेश शर्मा, बठिंडा शहरी से आशुतोष, मुकेरियां से अंकित राणा, गुरदासपुर से गौरव राजपूत, नाभा से विशाल शर्मा, फतेहगढ़ साहिब से सुखविंदर सुक्खी, कार्यालय सचिव के पद पर पटियाला से नीरज शर्मा, सह-कार्यालय सचिव के पद पर मोहाली से दीपक राणा, कोषाध्यक्ष के पद पर संगरूर-2 से संदीप मलाना, सह-कोषाध्यक्ष के पद पर नवांशहर से राहुल एडोना को नियुक्त किया है।


प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक


सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। जालंधर साउथ से कुनाल जोशी को मीडिया संयोजक व जालंधर से अर्जुन त्रेहन को मीडिया सह-संयोजक, मुकेरियां से आभास शाकर को कार्यक्रम संयोजक व लुधियाना से दमन कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लुधियाना से अंकित सैनी को सोशल मीडिया संयोजक व संगरूर-1 से अंकित चोपड़ा को सह-संयोजक, फिरोजपुर से अविनाश गुप्ता को आई.टी. संयोजक व बठिंडा से रवि मौर्य को सह-संयोजक, खेल प्रकोष्ठ के पद पर तरनतारन से तरुण जोशी व जालंधर से साहिल शर्मा को सह-संयोजक, कॉलेज आउट रीच प्रकोष्ठ में खन्ना से शिवम् बेदी और कपूरथला से भरत महाजन व लुधियाना से अभय कपूर को सह-संयोजक बनाया है। लीगल प्रकोष्ठ में मोहाली से भूपिंदर गुप्ता को संयोजक, नवां गाँव से सुरिंदर बब्बल, खरड से नेहा जग्गी व लुधियाना से हिमांशु जिंदल को सह-संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में दसूहा से सौरभ राणा को संयोजक, होशियारपुर से रोहित सूद को सह-संयोजक, स्टडी सर्किल प्रकोष्ठ में अमृतसर से प्रतीक कपूर को संयोजक, रोपड़ से जसप्रीत को सह-संयोजक, ट्रेनिंग कमेटी प्रकोष्ठ में जालंधर नार्थ से सरबजीत सिंह व फाजिल्का से राहुल विनायक को सह-संयोजक के पद पर नियुक्त किया है।       


विश्व हिंदू परिषद का धर्म जागरण कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद् ने आयोजित किया धर्म जागरण  कार्यक्रम 


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल जिला कार्यकारणी ने धर्म प्रचार प्रसार जागरण करने के उद्देश्य से ग़ाज़ियाबाद जिले के पांचों प्रखंडों में विभिन्न गाँवों एवं वार्डो में श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से धर्म प्रसार का कार्य किया गया। जिस में संग़ठन ने 32 स्थानों का लक्ष्य रख कर  जिला कार्यकारणी एवं नगर कार्यकारणी के दायित्त्ववान कार्यकर्ताओं का प्रवास पूर्व में सुनियोजित किया।  जिस में सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर 42 देवालयों पर धर्म जागरण के उद्देश्य को अग्रसर करते हुए श्री हनुमान चालीसा  व् श्री राम नाम का 108 बार पाठ किया गया। तदुपरान्त दायित्त्ववान कायकर्ता का बौद्धिक भी रहा।
बौद्धिक में मुख्यतः संग़ठन की अचार पद्धति  व विश्व हिंदू परिषद् के उद्देश्यों को निम्न प्रकार से रखा। अपनी पूजा पद्धति को बच्चों के साथ घरों में लागू करना।लव जिहाद से अपनी बहन बेटियो की रक्षा करना। गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए संकल्पित होना। हिन्दू नोजवानो को सनातन धर्म और नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना। छुआ छूत की भावना को समाप्त कर समरसता पैदा करना और अखंड समाज के रूप में खड़ा करना। जिला ग़ाज़ियाबाद में श्री हनुमान चालीसा का प्रारूप विभिन स्थानों पर इस प्रकार रहा। लोनी नगर  प्रखंडों में लगभग 22वार्डो में 30 मंदिरों पर , लोनी देहात प्रखंडों में 5 गांवों के पांच मंदिरों पर, मोदी नगर में 3 मंदिरों पर , मुरादनगर में 4 मंदिरो में चालीसा विधिवत रूप से की गई।            


     


युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंजीनियरिंग पास कर चुके या इसके फाइनल ईयर में पढ़ रहे नौजवानों के पास भारतीय सेना में शामिल होने का मौका है। भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 132) के लिए वैकेंसी निकाली है। आर्मी की आधिकारिक करियर वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए नोटिस भी जारी किया जा चुका है।


इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इसकी जरूरी डीटेल, नोटिस और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स इस खबर में दिए जा रहे हैं।


किस स्ट्रीम के लिए कितनी वैकेंसी


सिविल – 8


आर्किटेक्चर –1


मैकेनिकल – 4


इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – 5


कंप्यूटर साइंस – 11


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन – 8


इलेक्ट्रॉनिक्स – 1


मेटलर्जिकल – 1


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – 1


माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव – 1


कुल वैकेंसी – 41


आवेदन की जानकारी


इसके लिए ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा। कोर्स जनवरी 2021 से देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में शुरू होगा। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।


क्या चाहिए योग्यता


संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो या डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हों। अगर आप फाइनल ईयर में हैं, तो कोर्स शुरू होने के 12 सप्ताह के अंदर डिग्री जमा करनी होगी। उम्मीदवारों की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार छूट का लाभ मिलेगा। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है।


कैसे होगा सेलेक्शन


इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में छठे सेमेस्टर / मास्टर्स में सेकेंड सेमेस्टर / आर्किटेक्चर में 8वें सेमेस्टर तक प्राप्त अंकों के आधार पर एक निर्धारित कट-ऑफ के तहत आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और इंटरव्यूइंग ऑफिसर द्वारा इलाहाबाद, भोपाल, बंगलुरू और कपूरथला स्थित सेलेक्शन सेंटर्स पर इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को SSB द्वारा आयोजित दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिन उम्मीदवारों को एसएसबी मेडिकली फिट घोषित करेगा, उन्हें ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा।


ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। लिंक आगे दिया जा रहा है। ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगइन पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्टर होने के बाद टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।           


सालों बाद होगा शिक्षा नीति में बदलाव

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक प्रस्तावित है। आशा की जा रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिल सकती है।  यदि ऐसा होता है तो देश की शिक्षा नीति में 34 साल बाद बड़ा बदलाव होगा।  आपको बता दें कि इस साल बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का एलान किया था। इस नई शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के मायने को बदला जाएगा। इससे न सिर्फ युवाओं को शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी।


यूनिवर्सिटीज में ऑनलाइन होगी शिक्षा


शिक्षा नीति का एलान करते हुए सरकार ने कहा था कि शिक्षा के क्षेत्र में एक्सटर्नल कमर्शियल बोर्रोविंग और विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सरकार युवा इंजीनियरों को इंटर्नशिप का अवसर देने के उद्देश्य से शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। साथ ही राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव लाया जा रहा है। वहीं टॉप 100 यूनिवर्सिटीज पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम शुरू करें, इसकी भी योजना तैयार हो रही है।


हायर एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि हमारी जो नई शिक्षा नीति आ रही है, वह काफी कुछ इन बातों का समाधान करेगी। शिक्षा नीति में सरकार ने हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इसके साथ ही युवाओं को हायर एजुकेशन लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा।                 


            


प्रदेश में बढ़ी अपराध की दर-पर, चिंता

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रदेश में अचानक बढ़ी अपराध की दर पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने चिंता जताई है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से यूपी पुलिस के सीनियर अफसरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि अपहरण की सूचना पर जिला पुलिस तुरंत टीम का गठन करे और जरूरत के मुताबिक तुरंत एसटीएफ को भी लगाया जाए। पूरे मामले की समीक्षा लगातार सीनियर अफसर करें।  इतना ही नहीं सीनियर अफसर खुद घटनास्थल का निरीक्षण करें और जरूरत पड़े तो आरोपियों की ब्रेन मैपिंग व पॉलीग्राफ़ टेस्ट भी कराए जाएं। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि अपराध की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचें। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के आरोपों से अगर यह स्पष्ट होता है कि अपहरण किसी अपराध के उद्देश्य से किया गया है तो तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया जाए। दिशा निर्देश में कहा गया है कि फिरौती के लिए अपहरण की घटना पर अविलंब आईपीसी की धरा 364A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर टीमों का गठन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


दिशा निर्देश में कहा गया है कि अपहरण की घटना होने के 24 घंटे के अंदर अपहृत की फोटो तमाम जिलों के साथ अन्य राज्यों में भेजकर उसकी जानकारी हासिल की जाए। अगर जरूरत पड़े तो एसटीएफ को लगाकर अपहृत की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।


अधिक काढ़ा पीने से होती हैं यें बीमारियां

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना काल में हम सभी का ध्यान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने में लगा हुआ है।  इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग आयुर्वेदिक काढ़ा का जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं। डॉक्टरों का भी मानना है कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा काफी मददगार साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में काढ़ा के सेवन का जिक्र किया था।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काढ़े से आपकी सेहत को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।  अधिक मात्रा में काढ़े का सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। शरीर पर काढ़े किए विपरीत प्रभावों को जानने के लिए आपको इन 5 खास लक्षणों पर नजर रखनी होगी। अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो थोड़े समय के लिए काढ़े का सेवन कर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।


नाक से खून आना


मुंह में छाले पड़ना


पेट में जलन होना


पेशाब करते समय जलन होना


अपच और पेचिश जैसी समस्या


आयुर्वेदिक काढ़े के नुकसान


असल में इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदिक काढ़े को आमतौर पर अलग-अलग जड़ी बूट‍ियों के मेल के बाद तैयार किया जाता है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा चलन में है उसमें काली मिर्च, अश्वगंधा, पीपली, दालचीनी, हल्दी, सोंठ और गिलोय जैसी औषधियों का डाल कर तैयार किया जा रहा है। यह सभी चीजें तासीर में गर्म होती हैं और बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर यह नक्सीर जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं। कई मामलों में बुखार जैसी समस्या भी देखने को मिलती है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप काढ़े का सेवन संतुलित मात्रा में ही करें।


कैसे करें समस्या को कम


सबसे जरूरी बात यह है कि आप वात और पित्त दोष का ध्यान रखें. इसके लिए आपको गर्म तासीर वाली चीजें काढ़े में कम डालनी हैं और ठंडी तासीर वाली चीजें ज्यादा। मौसम के अनुसार भी काढ़े की सामग्रियों में बदलाव होते रहना चाहिए।         


जनपद में बढ़ रही ठीक होने की रफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई में गाज़ियाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आश्चर्यजनक रूप से ट्रेंड को पलट कर रख दिया है।  पूरे उत्तर प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।  वहीं गाज़ियाबाद में नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है और ठीक होने वालों की संख्या में उसी रफ्तार से वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि अब जिले में 82 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या केवल 785 ही रह गई है।


24 घंटों का हाल


पिछले 24 घंटों के दौरान गाज़ियाबाद में 83 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि इस अवधि में 231 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।  वर्तमान सक्रिय मरीजों की संख्या 785 है।  जिले में अब तक 3859 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं।


कितने हुए टेस्ट


स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद जिले में कुल मिलाकर 90 हजार से अधिक टैस्ट हो चुके हैं। इनमें 50 हजार से अधिक टैस्ट एंटीजन किट के जरिए किए गए हैं। जबकि 40 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टैस्ट थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कैंप लगाकर एंटीजन टैस्ट कराए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना के विरुद्ध चल रहे जागरूकता अभियानों का असर भी दिखने लगा है। लोग पहले से अधिक जागरूक हुए है


स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन है इनाम का हकदार


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने  जिस तेज़ी से कोरोना के विरुद्ध विजय पाई है उसके लिए वे किसी बड़े पुरस्कार के हकदार है।  अगर हम इसी रफ्तार से प्रगति करते रहे तो संभव है कि अगले कुछ दिनों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या लगभग शून्य हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी राहत की सांस मिलेगी।             


सेना ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर राजौरी के एलओसी पर सैना ने दो धुसपैठियों को ढेर कर दिय है। और पाक के धुसपैठ करने में फिर नाकाम रहा है। बताया जा रहा है कि बीते रात सुरक्षाबलों को एलाओसी पर संदिग्ध हरकते सामने आई और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते ही दो घुसपैठियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। इस दौरान एक घायल हो गया।                


इंडियन पायलट उड़ा कर लाएंगे राफेल

नई दिल्ली। आज 36 में से 5 राफेल फाइटर जेट फ्रांस से भारत आ रहे हैं। भारत के ही फाइटर पायलट राफेल उड़ाकर देश लेकर आएंगे। राफेल लाने वाले इंडियन एयरफोर्स के जाबांज पायलटों की टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह को मिली है। उनकी टीम में दक्षिण कश्मीर से एयर कमोडोर हिलाल अहमद राथर, यूपी के बलिया से कोमोडोर मनीष सिंह, राजस्थान के जालोर से विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भी शामिल हैं।


कश्मीर के हिलाल अहमद राथर राफेल उड़ाने वाले पहले पायलट
एयर कमोडोर हिलाल अहमद राथर कश्मीर में रातों रात चर्चा का विषय बन गए हैं। हिलाल मौजूदा समय में फ्रांस में भारत के एयर अटैच हैं। भारतीय वायुसेना के इस अधिकारी के करियर विवरणों के अनुसार, दुनिया में यह सर्वश्रेष्ठ फ्लाइंग अधिकारी हैं। हिलाल की पढ़ाई जम्मू जिले के नगरोटा कस्बे में सैनिक स्कूल में हुई। वह वायुसेना में 17 दिसंबर, 1988 को एक लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल हुए। 1993 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए, 2004 में विंग कमांडर, 2016 में ग्रुप कैप्टन और 2019 में एयर कोमोडोर बने।


राफेल स्क्वाड्रन के पहले कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह
ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह 17वीं स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ के कमांडिंग ऑफिसर हैं. हरकीरत सिंह पहले मिग-21 के पायलट थे। उन्हें एयरक्राफ्ट और खुद की जान बचाने के लिए 2009 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2008 में हरकीरत सिंह स्क्वाड्रन लीडर थे। उस साल 23 सितंबर की रात मिग-21 को दो विमानों वाली अभ्यास अवरोधन उड़ान बाइसन में भरनी थी। करीब 4 किमी की ऊंचाई पर अवरोध प्रक्रिया के दौरान अचानक इंजन में आग लग गई और तीन धमाके हुए, लेकिन हरकीरत सिंह ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया।


बलिया से एयर कोमोडोर मनीष सिंह
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बकवा गांव के रहने वाले मदन सिंह के बेटे मनीष भी राफेल विमान भारत लाने वाले पहले बैच में शामिल है। जब बलिया के लोगों ने पायलट्स की ग्रुप पिक्चर में मनीष सिंह को देखा, स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। मनीष सिंह ने बलिया में प्रारंभिक शिक्षा के बाद सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है। मनीष साल 2002 में इंडियन एयरफोर्स में पायलट बने। अंबाला और जामनगर के बाद 2017-2018 में इनकी तैनाती गोरखपुर में थी। फ्रांस से राफेल डील के बाद मनीष को प्रशिक्षण के लिए सरकार ने फ्रांस भेजा।


विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी
राजस्थान में जालोर शहर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी कुश्ती के दांव-पेच के बाद अब आसमान का सिंकदर राफेल से उड़ा रहे हैं। उन्होंने 2001 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपनों को उड़ान दी। इसके बाद फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में वायुसेना में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, स्क्वाडर्न लीडर और अब में अंबाला में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं।


7000 किमी का सफर तय कर आएगा राफेल
फ्रांस से 7000 किमी का सफर तय करके पांच राफेल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पर पहुंचेंगे। इन पांच राफेल विमानों ने सोमवार को फ्रांसीसी शहर बोडरे में मेरिनैक एयर बेस से उड़ान भरी थी। बेड़े में तीन सिंगल सीटर और दो डबल सीट वाले विमान शामिल हैं। इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17वें स्क्वाड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिसे अंबाला एयर बेस पर ‘गोल्डन एरो’ के रूप में भी जाना जाता है।

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच राफेल मौजूदा परिदृश्य में भारत के लिए एक गेम चेंजर होगा। कहा जा रहा है कि यह भारत की वायुशक्ति को कई गुना बढ़ा देगा। राफेल 4.5 जेनरेशन का विमान है और इसमें नवीनतम हथियार व बेहतरीन सेंसर लगे हैं।


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...