बुधवार, 29 जुलाई 2020

विश्व हिंदू परिषद का धर्म जागरण कार्यक्रम

विश्व हिंदू परिषद् ने आयोजित किया धर्म जागरण  कार्यक्रम 


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल जिला कार्यकारणी ने धर्म प्रचार प्रसार जागरण करने के उद्देश्य से ग़ाज़ियाबाद जिले के पांचों प्रखंडों में विभिन्न गाँवों एवं वार्डो में श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से धर्म प्रसार का कार्य किया गया। जिस में संग़ठन ने 32 स्थानों का लक्ष्य रख कर  जिला कार्यकारणी एवं नगर कार्यकारणी के दायित्त्ववान कार्यकर्ताओं का प्रवास पूर्व में सुनियोजित किया।  जिस में सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर 42 देवालयों पर धर्म जागरण के उद्देश्य को अग्रसर करते हुए श्री हनुमान चालीसा  व् श्री राम नाम का 108 बार पाठ किया गया। तदुपरान्त दायित्त्ववान कायकर्ता का बौद्धिक भी रहा।
बौद्धिक में मुख्यतः संग़ठन की अचार पद्धति  व विश्व हिंदू परिषद् के उद्देश्यों को निम्न प्रकार से रखा। अपनी पूजा पद्धति को बच्चों के साथ घरों में लागू करना।लव जिहाद से अपनी बहन बेटियो की रक्षा करना। गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए संकल्पित होना। हिन्दू नोजवानो को सनातन धर्म और नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना। छुआ छूत की भावना को समाप्त कर समरसता पैदा करना और अखंड समाज के रूप में खड़ा करना। जिला ग़ाज़ियाबाद में श्री हनुमान चालीसा का प्रारूप विभिन स्थानों पर इस प्रकार रहा। लोनी नगर  प्रखंडों में लगभग 22वार्डो में 30 मंदिरों पर , लोनी देहात प्रखंडों में 5 गांवों के पांच मंदिरों पर, मोदी नगर में 3 मंदिरों पर , मुरादनगर में 4 मंदिरो में चालीसा विधिवत रूप से की गई।            


     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...