सोमवार, 13 जुलाई 2020

लॉकडाउनः अतिावश्यक सेवा-बैंक खुलें















अंबिकापुर । कोविड संक्रमण के बढ़ते रुप और हर दिन उसके मरीज़ों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए समस्त व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की संयुक्त माँग पर दो दिवसीय लॉकडॉउन को प्रशासन ने स्वीकार लिया है। यह लॉकडॉउन मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन रहेगा। लेकिन यह कंपलीट लॉकडॉउन को आप बेबी वर्जन कह सकते हैं। वजह यह है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और गतिविधियाँ बंद रहेंगी जिनमें किराना और सब्ज़ी बाज़ार भी शामिल है, लेकिन बैंक पोस्टऑफिस समेत सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।सभी अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।





















कोरोना की मिली वैक्सीन, ट्रायल सफल

कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफल


मास्को। विश्वविद्यालय का दावा है कि कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि यदि रूस का यह दावा सच साबित हुए तो यह दुनिया का पहला कोरोना वायरस वैक्‍सीन होगा। हालांकि, कोरोना वैक्सीन बनाने की राह में भारत ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है और वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही मनुष्यों पर भी ट्रायल शुरू किया जाएगा। वहीं अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित राष्ट्र कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। जल्‍द ही बाजार में होगी उपलब्‍ध
सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है। अब यह वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचेगी, यह तो नहीं पता, लेकिन अलेक्जेंडर लुकाशेव ने कहा कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वदिम तरासोव के मुताबिक, एक महामारी की स्थिति में सेचेनोव विश्वविद्यालय ने न केवल एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में बल्कि एक वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान केंद्र के रूप में भी काम किया, जो ड्रग्स जैसे महत्वपूर्ण और जटिल उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम है। हमने इस वैक्सीन के साथ काम किया, जो कि प्रीक्लिनिकल स्टडीज और प्रोटोकॉल डेवलपमेंट के साथ शुरू हुआ था और वर्तमान में क्लिनिकल परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के पहले समूह को बुधवार को और दूसरे को 20 जुलाई को छुट्टी दे दी जाएगी। रूस में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले
दूसरी ओर, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर के मुताबिक नए मामले 83 क्षेत्रों से आए हैं और इनमें 1491 मरीजों को कोरोना के लक्षण नहीं है। इन मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,27,162 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना की महामारी से प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर हैं। यहां इस बीमारी से अब तक 11,188 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।                       


वायरस से बचने के लिए 'सावधान'

बिजिंग। चीन के वुहान से फैले जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इंसान से इंसान से फैलने वाले इस वायरस से बचने के लिए सभी देश अपने स्तर प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इससे बचने के लिए सभी लोग एहतियात बरत रहे हैं। साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं। यूएस के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 18 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 71 हजार 469 तक पहुंच गई है। तीसरे नंबर संक्रमित देश है। भारत के बाद रुस , पेरु, चिली, मेक्सिको, यूके और साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।


अखिलेश पांडेय   


पुडुचेरी में संक्रमित संख्या-1418 हुई

पुडुचेरी। पुडुचेरी कोरोना वायरस की संख्या अबतक 1,418 पहुंच गई है। पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रिय मामले 661 है वहीं मरनेवालों की संख्या 18 पहुंच गई है। जारी किए  इसके अलावा 739 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है। देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। इसके साथ ही देश में जिस गति से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसकी तेजी से टेस्टिंग भी हो रही है। देश में 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी चुके हैं। दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वही अमेरिका पहला सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।           


यमन में हमलें से 10 नागरिकों की मौत

साना। यमन में हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। हज्जाह प्रांत मे रविवार को एक घर पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। एएनआइ न्यूज एजेंसी के हवाले से हाउती टेलीविजन ने यह रिपोर्ट दी। टेलिवजिन ने बताया कि वाशह जिले में एक घर के मलबे में से दो घायल लोगों को  निकाला गया है।  पांच साल से अधिक समय से यमन राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी और हाउती विद्रोहियों के नेतृत्व में सरकारी बलों के बीच एक सशस्त्र संघर्ष में उलझा हुआ है। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन के बावजूद सरकारी सेना उत्तर में हाउती नियंत्रित क्षेत्रों पर पर अधिकार नहीं कर पाई है।           


हमलें में ड्रोन-मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल

रियाद। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हवाई हमलों के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय आलोचना भी लगातार सामना करना पड़ रहा है, स्कूलों, अस्पतालों और शादी पार्टियों सहित गैर-सैन्य लक्ष्यों पर भी सऊदी की तरफ से हमले हो चुके हैं। सऊदी अरब पर हमला करने के लिए हाउथी ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करता रहा है। 


कोरोना काल में हुआ हमलाः बता दें कि कोरोना काल में यह हमला हुआ है। पहले ही पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। पूरी दुनिया में इस वायरस कि रोकथाम के लिए सभी देश अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। इसके बाद इस वायरस से ब्राजील, भारत, रुस और सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। फिलहाल इस वायरस से निजात पाने के लिए प्रत्येक देश अपन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वहीं सभी देश इस वायरस से बचने लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही रूस का दावा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहला मानव ट्रायल कर लिया है।           


कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी

कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी, सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

मास्‍को। कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी। इसके साथ ही दुनिया को कोरोना वायरस की काट भी रूस ने खोज निकाला है। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित मुल्‍क कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हैं। कई तो ट्रायल के स्‍तर पर असफल भी हो चुके हैं, लेकिन रूस ने पहली वैक्‍सीन को सफल करार देकर बाजी मार ली है।18 जून को टीके का शुरू हुआ था ​​परीक्षणः इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के ​​परीक्षण शुरू किया था। तारासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके के स्वयं सेवकों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है।             


मोहम्मद अबदुल्ला


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...