मंगलवार, 7 जुलाई 2020

टैक्स हो माफ, व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

रुडकी/हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के कारण बाजार पूरी तरह से बंद रहे तथा अब आवश्यक सेवा हेतु कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गऐ हैं। लगातार दो माह से भी अधिक समय तक बंद रहे बाजार के कारण व्यापारी इस समय मंदी की मार झेल रहे हैं तथा आर्थिक नुकसान भी उठा रहे हैं।लॉकडाउन के कारण इन सब कठिनाइयों के वजह से बाजारों में व्यापारिक गतिविधियां कम होने के कारण व्यापारीगण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं,जिसके चलते प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कमर्शियल तथा आवासीय हाउस टैक्स का ऋण माफ किया जाए।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।               


9 बच्चों की मां, 22 वर्षीय युवा से इश्क

हरिद्वार/ पिरान कलियर। कहते हैं इश्क न उम्र देखता है और न धर्म और बिरादरी। इश्क जिससे हो जाये बस उसमें ही सारी दुनिया नजर आने लगती है। मामला कलियर थाना क्षेत्र का है।जहां एक नौ बच्चों की 55 वर्षीय मां एक 22 वर्ष के युवक से इश्क लड़ा बैठी। मामला इश्क मोहब्ब्त से आगे बढ़ा तो दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर घर से फरार हो गए। लेकिन बदकिस्मती से कुछ ही दिनों में पकड़े भी गए।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय महिला जिसके 9 बच्चे है और पोता-पोती भी हैँ वह एक 22 वर्ष के युवक के साथ कुछ दिनों पहले फरार हो गयी। बताया गया है कि दोनों एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे और अलग अलग समुदाय से हैं। भट्टे पर काम करते समय दोनों की आंखे चार हुई और फिर मोहब्बत आगे बढ़ी। उसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। परिजनों अपने स्तर से तलाश शुरू की लेकिन लाख कोशिशों के वावजूद भी दोनों का पता नही चल पाया। आज किसी ने परिजनों को सूचना दी कि दोनों कलियर में घूम रहे हैं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। और महिला से घर चलने की बात कही। लेकिन महिला घर जाने को तैयार नही थी वह अपने युवा आशिक के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी थी। महिला के बच्चों और पति ने काफी समझाया और फिर महिला को मनाने में कामयाब रहे। अंत में युवक अपने घर और महिला अपने घर चले गए।                


मुठभेड़ के बाद बदमाश अरेस्ट किया

 इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ इनामी बदमाश गिरफ्तार


प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली अन्तर्गत 50 हजार रुपये का इनाम घोषित एक शातिर अपराधी ने बीती रात हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली पुलिस पर फायरिंग कर दी है। अपने का बचाव करते हुए पुलिस ने बदमाश की गोलीबारी पर जवाबी फायरिंग की जिससे इनामिया बदमाश घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को कब्जे में ले लिया है और इलाज के लिए अभिरक्षा में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। गम्भीर अपराध कर इलाके में आतंक का पर्याय बने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पर इलाके की जनता ने राहत की सांस ली है।


अपर पुलिस महानिदेशक 
प्रयागराज जोन ने बताया कि हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ₹50000 का इनामी बदमाश दिनेश जो कि इंटर डिस्ट्रिक्ट लूट करने वाले गैंग का गैंग लीडर है। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने पर रीटेलिएटरी फायर में घायल हुआ है। एसपी हमीरपुर मौके पर पहुंच रहे हैं।


बृजेश केशरवानी 


कौशाम्बी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव

रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात लाश


अझुवा कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र  के आदर्श नगर पंचायत अझुवा के संकरा बाबा के पास कानपुर से प्रयागराज जाने वाले  ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 56 वर्ष वीभत्स लाश मिली उसके शरीर पर कोई कपड़ा नही था लुंगी और पैर दूर तक  ट्रैक में घिसट गए थे !मौके पर रेलवे पुलिस कर्मचारी प्रदीप यादव ने बताया मामला भोर 5.30 बजे का है ट्रेन ड्राइवर ने ट्रैक के ऊपर लाश पड़ी होने की सूचना दी।


 सूचना पर चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश शिनाख्त करवाने का प्रयास किया !लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया! संकरा बाबा मंदिर में बीती शाम बैठे प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया ये बुजुर्ग कल शाम को मंदिर में दर्शन को भी आया था बड़ा उदास दिख रहा था कुछ लोगों ने पूंछा भी था क्या बात है लेकिन किसी से उसने कुछ बताया नही।


सन्तलाल मौर्य 


...... रिमझिम सावन आया है।

🥦🥦  सावन आया  🥦🥦


सखी रिमझिम फुहारे मदमस्त, पुरवाई पुलकित बहती।


वर्षा की बूँद बन अमृत सावन आया है ।
पेड़-खेत, बाग-बगीचे, हरे-भरे करने, मन हरने सावन आया है ।
नदी-तालाब, ताल-तलाईया, कूए भरने सावन आया है ।
मोर-पपीहा, कोयल-दादुर बागों में, कलरव सुनने सावन आया है ।
माँ की परदेस में ब्याही बिटिया को नैहर बुलाने सावन आया है ।
 तीज ,रक्षाबंधन ,नाग पंचमी प्रकृति-प्रेम सजाने सावन आया है। 
सखी संग कजरी हिंडोल, मल्हार-गीत सुनने सावन आया है ।
हरी-हरी चुनरिया, चूड़ियाँ मेहंदी पायल को झंकार करने सावन आया है ।
राधा कृष्ण,गौरा भोला की प्रीत को बढाने सावन आया है ।
कवरिया के गंगा जल से शिव जी को मनाने सावन आया है ।
आनन्द, दुख, प्रणय, विरह, कवि के लेखनी को लिखने सावन आया है ।
बचपन की सब सखियाँ उनके सुख-दुख सुनने-सुनाने सावन आया है ।
आई बागों में बहार सखी, रश्मि को सावन सजाने आया है ।
कोरोना महामारी में मास्क पहनकर सामाजिक दूरी साथ में गाईड लाईन का पालन करना, ये बताने सावन आया है ।
जागरुकता ही बचाव है सब स्वस्थ रहें। यही निवेदन करने सावन आया है ।


डॉ रश्मि शुक्ला 
           


आडंबर छोड़े, संजीदगी से पेड़ लगाएं

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वर्ष 2002 में लोनी नगर क्षेत्र में एक मंच बना था जिसका नाम युवा चेतना विकास समिति रखा गया इसके तत्कालीन अध्यक्ष हमारे संजीव चौधरी इंदिरा मार्केट वाले साजिद हसन,स्वयं प्रदीप वर्मा ,पवन पंडित, विकास चौधरी और सतवीर सभासद गढ़ी जस्सी वाले व अन्य लोगों ने मिलकर यह मंच बनाया था। जिसके माध्यम से 2001, 2002, 3 में लगातार 3 सालों तक पेड़-पौधे स्वयं लगाए गये थे व वितरण किया था। अपने पैसे से ही कुछ ट्री गार्ड की व्यवस्था की थी। ₹61,000 कारगिल युद्ध में पीड़ित योद्धाओं को दिए गए थे। ₹80,000 भुज में आए भूकंप के दौरान सेवा के लिए दिए गए थे। इस संस्था के द्वारा जो पेड़ मेरे हाथों से लगे थे। वह मेरे बलराम नगर स्थित घर से लेकर बलराम नगर गेट तक मेरे द्वारा पौधे लगाए गए थे। आज वह वृक्ष बन चुके हैं। जिनकी लंबाई 15 से 20 फीट है। इन पेड़ों को पालने में मैंने जितनी मेहनत की है। मैं ही जान सकता हूं। बिना ट्री गार्ड के पेड़ों का बचना असंभव है।
 80000 पेड़ों का संकल्प लेने वाली हमारी नगर पालिका 8000 पेड़ों का भी संकल्प लें और ट्री गार्ड द्वारा उनकी घेराबंदी करें और जितना पैसा और समय 80000 पेड़ों में खर्च होना है। 8,000 पेड़ों में करें तो कम से कम 4,000 तो पेड़ बचेंगे। पेड़ और मनुष्य का बहुत गहरा जैविक संबंध है। दोनों ही एक दूसरे के पूरक है। दोनों ही एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं। यदि वातावरण में अधिक वृक्ष होंगे तो मानव का जीवन अधिक सदृड बना रहेगा। इसीलिए नगर पालिका को इन बातों का ध्यान रखना होगा। लापरवाही से लगाए गए पौधे जीवित नहीं रह पाएंगे। यदि सुरक्षित ढंग से वृक्षारोपण किया जाएगा तो वह एक वृक्ष बनकर फल-फूल और छाया देने के योग्य बन सकेगा।               


गाजियाबाद-लोनी कार्यकारिणी की बैठक

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद और लोनी प्रखंड की कार्यकारिणी की बैठक हुई
  अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद।आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद की कार्यकारिणी और लोनी नगर कार्यकारिणी की बैठक ओम के उचारण के साथ शुरू हुई। जिसमे लोनी नगर और देहात के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमे हमारे गाजियाबाद विभाग के संयोजक श्री नीरज मावी ने सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग उनके दायित्वो की कार्यशैली और कार्य करने की रूप रेखा समझाई। जिसमे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सनातन धर्म और हिंदुतत्व पर चलने के लिए आवाहान किया और अपने घर से हिंदू संस्कार को बढावा देने के लिए अग्रसर किया। जिसमे उन्होंने एक क्रांतिकारी सुझाव दिया कि अगर हिंदू की कोई लडका या लडकी घर से भागकर शादी कर लेते है तो हम सभी उसका तो बहुत विरोध और अत्याचार करते है। जबकि अगर कोई गैर धर्म का व्यक्ति हमारी बहु-बेटियों को भगा कर उन्हे झांसा देकर विवाह या धर्म परिवर्तन कराता है तो उस पर हिंदू समाज के लोग चुपी साध लेते है। आखिर क्यो और यह कब तक चालू रहेगा। हमे अपने हिंदू समाज मे सहमति की पद्धति दुबारा शुरू करनी होगी और जातिवाद के बंधन तोड़ कर विवाह जैसी पवित्र परम्परा के माध्यम से जातिवादी सोच और दूषित मानसिकता को खत्म करना होगा। एक दूसरी जातियो से विवाह कर हिंदू समाज को मजबूती देनी होगी और उसके बाद हमारे जिला अध्यक्ष श्री भोपाल प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहान किया कि आज कल हिंदू समाज को दूषित करने के लिए जो लव जिहाद जैसी मानसिकता के गैर धर्म के लोगो का कडा विरोध करना होगा। अपने हिंदू समाज की बहिन बेटी को जागरूक करना भी होगा। उन्हे खुद भी जागरूक होना होगा इसी बीच हमारे जिला मंत्री पंडित जय भोले ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के नियमो से अवगत कराया और पांचो प्रखंडों मे प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ होना गांवो और वार्डो मे होना निश्चित किया।


बैठक मे उपस्थित सदस्य गण गाजियाबाद विभाग संयोजक नीरज मावी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद भोपाल प्रधान जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश नागर ,जिला मंत्री पंडित जय भोले ,जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह ,जिला संयोजक हरदीप सिंह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप गुप्ता , जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख प्रशांत पंडित जिला सह सयोजक धीरज सैनी ,नगर सह संयोजक मोहित सैन,नगर अध्यक्ष अभय चौहान जी,नगर संयोजक इंद्रपाल तेवतिया, मनोज कोहली , 
मनोज कश्यप नगर गौरक्षा प्रमुख ,टीटू गौतम जी देहात राहुल नागर आदि नगर के सारे दायित्व वान कार्यकर्ता शामिल हुए और वंदेमातरम और भारतमाता जय श्री राम के नारो के साथ बैठक का समापन हुआ।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...