रविवार, 5 जुलाई 2020

कर्ज से दुखी परिवार ने की आत्महत्या

जोधपुर। लॉकडाउन ने लोगों को प्रभावित किया। कई ऐसे भी लोग है जो इससे उबर ही नहीं पाए और मौत को चुन लिया। ऐसे ही एक मामला जोधपुर का आया है। यहां रहने वाले एक परिवार ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।


परिवार के तीनों सदस्यों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। सुसाइड नोट में परिवार के मुखिया ने कर्ज से परेशान होने की बात कही है। इस परिवार में पिता और पुत्र फर्नीचर का काम करते थे, जबकि पत्नी घर का कामकाज देखती थी। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि बेटे नितिन ने पहले फंदा लगाया फिर पति राजेंद्र सुथार ने पत्नी इंद्रा का गला घोंट मौत के घाट उतारा।


 



  • सुथार परिवार में राजेन्द्र पत्नी इंद्रा और बेटे नितिन के साथ किराए से रहते थे। पिता और पुत्र फर्नीचर बनाने का काम करते थे और खुद का घर लेना चाहते थे। पर लॉकडाउन के कारण उनका काम पूरी तरह बंद हो गया और नया घर लेना तो दूर उनके लिए कर्ज का ब्याज चुकाना भी मुश्किल हो गया और अंत में पूरे परिवार ने सुसाइड करने का फैसला लिया।

  • गुरुवार की रात तक सब कुछ सामान्य था। राजेन्द्र फैक्ट्री से लौटने के बाद लोगों के साथ बैठे थे, पत्नी इंद्रा खाना खाकर रोज की तरह अन्य महिलाओं के साथ पार्क में इवनिंग वॉक कर रहीं थीं।

  • बेटा नितिन भी फैक्ट्री से आने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकला था। रात साढ़े दस बजे नितिन के दोस्त उसे घर के बाहर छोड़कर गए थे। यहां तक सबकुछ ठीक था। रात 11 बजे तीनों घर गए। सबने साथ खाना खाया। रात 12 बजे के बाद नितिन ने पीछे कमरे में फंदा लगाया। फिर राजेन्द्र ने पत्नी का गला घोंटा व खुद भी फंदे से झूल गया।



  • पुलिस मौके पर पहुंची तब तक टीवी ऑन था। घर में पुलिस को 4 मोबाइल मिले हैं। 2 मोबाइल नितिन के थे। 1 मोबाइल पिता व 1 मां का था। 2 मोबाइल की स्क्रीन टूटी थी।

  • संदेह है कि सुसाइड से पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने तीनों के शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। शनिवार को तीनों शव का पोस्टमार्टम किया गया।


अमरनाथ यात्राः पूजा का लाइव टेलीकास्ट

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से सड़क मार्ग से हर दिन ​500 यात्रियों को जाने की इजाजत मिल सकती है। वहीं रोजाना होने वाली पूजा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। चीफ सेक्रेटरी ने ये जानकारी दी।


श्री अमरनाथजी यात्रा 2020 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि कोविड 19 महामारी कश्मीर में तेजी से फैल रही है और यह चिंता का विषय है। इसे देखते हुए रोज होने वाली पूजा का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं जम्मू कश्मीर आने वाले यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत टेस्टिंग अनिवार्य होगी।


अमरनाथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक सब कमेटी की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम ने की। बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही कहा गया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए ​प्रतिदिन सिर्फ 500 यात्रियों को जम्मू से सड़क मार्ग से जाने की इजाजत होगी। इसलिए उसी हिसाब से तैयारियां की जाएं।


पीएम ने जवानों का मनोबल बढ़ाया

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का अचानक लद्दाख पहुंचना सबको चकित कर गया। भारत-चीन तनाव के हालात के बीच पीएम मोदी का का अचानक सीमा पर पहुंच जाना जवानों के जोश को हाई करने का काम कर रहा है। सीमा पर खड़े जवानों ने कहा है कि वह देश के लिए जान देने को तैयार हैं, जैसा वह पहले भी कर चुके हैं। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के जवानों का जोश भी पीएम मोदी के लद्दाख दौरे के बाद बहुंत ऊंचा हो गया है।


आईटीबीपी के प्रमुख एस एस देसवाल ने कहा कि सीमा पर खड़े जवानों का मनोबल बहुत ऊँचा है और सेना देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार है। इस बीच लद्दाख में चीन के साथ सैन्य गतिरोध जारी है। आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे और निमू में सैनिकों को दिए उनके संबोधन ने सीमा पर तैनात सभी जवानों का मनोबल बढा दिया है। 


उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रीय नेतृत्व, राजनीतिक नेतृत्व, सेना और जवान सभी राष्ट्र के लिए समर्पित हैं। देसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सीमा सुरक्षा और सभी सेनाओं का मनोबल चाहे वह भारतीय सेना हो, वायु सेना या आईटीबीपी हो, बहुत हाई है। देसवाल ने कहा कि सीमा पर जवानों ने अतीत में अपनी जान का कर्तव्य की राह में बलिदान दिया है और वे भविष्य में भी अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए तैयार हैं।


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को मुख्य रूप से देश के पूर्वी हिस्से में चीन के साथ लगी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। यहां दोनों सेनाओं के जवान तैनात हैं।पूर्वी लद्दाख के गलवन घाटी क्षेत्र और अन्य स्थानों पर चल रहे गतिरोध के दौरान चीनी सेना का मुकाबला करने के लिए सेना के साथ यहां आईटीबापी के जवान भी तैनात रहते हैं। आईटीबीपी ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ गतिरोध के मद्देनजर एलएसी के साथ विभिन्न स्थानों पर अपनी संख्या को बढ़ाने के लिए लगभग 30 नई कंपनियों (लगभग 3,000 कर्मियों) को शामिल किया है।


भाजपा जन-संवाद का सिलसिला शुरू

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के हालातों के देखते हुए पार्टी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस और रैलियों के माध्यम से जन संवाद का सिलसिला शुरू किया है। अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का वर्चुअल माध्यमों से 25 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है। प्रदेश में अभी तक 36 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस व रैलियां हो चुकी हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन और सात मोर्चों के माध्यम से हो रही वर्चुअल रैलियां जारी हैं। ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा।


कांग्रेस पर साधा निशाना 
भगत ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। अस्तित्व बचाने के लिए उसके नेता सियासी नौटंकी कर रहे हैं। जिस तरह से कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी पर प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं उन्हें सलाह देता हूं कि बैलगाड़ी ही चलानी है तो राजस्थान में चलाइये जहां पेट्रोल सबसे अधिक महंगा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसा कि कांग्रेस के भीतर भी संग्राम छिड़ा है। वहां मैं बड़ा और तू छोटा की लड़ाई चल रही है। वहां नेता अपना कदम बड़ा दिखाने के लिए लड़ रहे हैं।


कलेक्ट्रेट में जिला खनिज न्यास की बैठक

हरिद्वार। प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज ने कलेक्लट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास फांउडेशन ट्रस्ट की बैठक ली। बैठक में ट्रस्ट सदस्य विधायक ममता राकेश तथा विधायक सुरेश राठौर उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर की उपिस्थति में जिला मजिस्टेªट के निवर्तन में आयी धनराशि को कोविड 19 महामारी के दौरान जनपद हरिद्वार में सुरक्षा तथा बचाव उपायों में प्रयोग कर लिये जाने की बात पर सहमति बनी। अभी तक जिलाधिकारी के निवर्तन में संकलित हुए खनिज कर की कुल धनराशि का 25 प्रतिशत हिस्सा जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं बढ़ाने पर खर्च किया जायेगा। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने की भी बात कही। जिनमें मेला चिकित्सालय, कोविड चिकित्सालय आदि के लिए आॅक्सीजन सैपरेटर, सेंट्रेलाइज्ड लाॅण्ड्री मशीन तथा वेंटिलेटर आदि का क्रय किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कोरोना नियंत्रण की स्थिति पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद अधिकारियों ने बेहतर टीम वर्क किया है सभी कार्य संतोषजन हुए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी शम्भुनाथ झा, मुख्य शिक्षाधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

आर.के


मनाली। जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत एक व्यक्ति को पुलिस ने चार किलो 100 ग्राम चरस सहित गिरप्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पतलीकूहल थाने से पुलिस टीम फागडी ढोग, फ़ोजल रोड में गश्त पर थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पिट्ठू बैग डालकर फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था । जव उस व्यक्ति ने पुलिस का वाहन आते हुए देखा तो उसने अपना पिट्ठू बैग पहाड़ी से नीचे फेंक दिया । जिससे उस व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ । पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर चार किलो 100 ग्राम चरस की खेत बरामद की ।


व्यक्ति की पहचान विनय कुमार उम्र 29 साल सुपुत्र दिले राम गांव नाही डाकखाना गुशैनी रोपा तहसील और पुलिस थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है । मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी जांच की जा रही है।


चंबा से पांगी तक एचआरटीसी बस सेवा

पांगी।  जिला चंबा के पांगी के चंबा के लिए वाया साच पास दर्रें से एचआरटीसी बस सेवा बाहल कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी से लिए चंबा से आठ माह बाद एचआरटीसी बस सेवा बहाल हुई है। यह बस पांगी से सुबह नौ बजे चंबा के लिए आएगी वहीं चंबा से सुबह पांच बजे जाएगी। एचआरटीसी की यह बस सेवा मौमस पर निर्भर करेगी।


इस संबंध में आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लोक निमार्ण विभाग द्वारा एचआरटीसी प्रबंधक पांगी का साच पास दर्रें की फिटनेस रिपोर्ट दे दी गई और और बीते दिन से पांगी से चंबा से लिए एचआरटीसी सेवाएं बाहल कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सवारियों के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए है। जिसकें माध्यम से सवारी अपनी बुकिंग करवा सकता है। 8988598893, 01897242395 वहीं चंबा से पांगी जाने वालो के लिए 01899222210, बस का किराया 304 रूपए प्रति सवारी रहेगा।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...