शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

नगर पालिका में रोज सफाई-छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कराया गया सैनिटाइजेशन


नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन की जा रही सफाई और कराया जा रहा दवा का छिड़काव


फतेहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम चालू है, नालियों और गलियों की सफाई की जाती है और दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर इसी के चलते कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया। शुक्रवार को भी नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर के ललौली चौराहा ललौली रोड वार्ड नंबर 14 एवं वार्ड नंबर 17 में व्यापक रूप से दवा का छिड़काव करके सैनिटाइजेशन का काम किया गया रोड घर दुकान के बाहर सैनिटाइज किया गया इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ललौली चौराहा ललौली रोड में व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया घरों के बाहर दुकानों के बाहर तथा रोड में दवा का छिड़काव हुआ इसके पहले नगर के विभिन्न वार्ड और मार्गों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा चुका है यह कार लगातार चलता रहेगा।


बांग्लादेशः 127 मौतें, संक्रमित 4,186

ढाका। बांग्लादेश में सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पीपीई किट की कमी को बताया जा रहा है। अगर बांग्लादेश में जल्द ही सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। बांग्लादेश में अभी तक 4,186 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें से 127 लोगों की मौत हुई है।


बांग्लादेश डॉक्टर फेडरेशन (बीडीएफ) के मुताबिक 251 डॉक्टर गुरुवार तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 200 डॉक्टर राजधानी ढाका से ही हैं। डॉक्टरों के एक समूह ने इसकी वजह पीपीई किट की कमी को बताया है। बांग्लादेश के बीआरएसी विश्वविद्यालय के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि लगभग 25 प्रतिशत डॉक्टर और 60 प्रतिशत मेडिकल स्टाफ कोरोना से चल रही इस जंग में शामिल हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पीपीई नहीं मिला है। वहीं जो पीपीई किट मिली भी है उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब है। ऐसे में डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ पर हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। बीडीएफ ने चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही ज्यादा अच्छी नहीं हैं, ऐसे में अगर हम डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को क्वारंटाइन कर देंगे तो मरीजों को इलाज कैसे होगा।


प्रशासन अलर्ट, यात्रीयो का आवागमन

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी


हापुड़। हापुड़ में लोक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट जहां टू व्हीलर का आवागमन किसी ना किसी कार्य को लेकर होता रहता है। किसी को दवाई लेने जाना है। किसी को बैंक जाना है। ज्यादातर लोग इन दो बातों का ही पुलिस के आगे बखान करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने ऐसे लोगों को हिदायत  दी के बहुत ही जरूरी कुछ आवश्यक काम है तो वह अपने घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे और टू व्हीलर वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठा होना चाहिए और जो लोग बेवजहा सड़कों पर दिखाई देते हैं। उन लोगों के चालान भी काटे गए।


लोक डाउनः सफाई कर्मचारीयो का सम्मान

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी      


ग्राम सिंमरौली में सफाई कर्मचारी को किया गया सम्मानित 


हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम सिंमरौली में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना  फाइटरो में आज सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार  का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहा कि यह सफाई कर्मचारी इस विषम परिस्थिति में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं यह सच्चे सिपाही कोरोना से लड़ रहे हैं इन लोगों के कारण ही आज हमारा क्षेत्र साफ और स्वच्छ है इन लोगों का सम्मान कर कर हम सब को अत्यंत खुशी हुई इस अवसर पर संजय कुमार नकशे बाले,राकेश, नंदकिशोर,राम फल प्रजापति, चमन कली, सपना, प्रियंका, गीता, रतन कोर आदि उपस्थित रहे।


हापुड़ः दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी, राजेन्द्र सिंह रिपोर्टर 


शराब तस्करों को लॉक डाउन का नहीं खौफ दो तस्करों को कार सहित किया गिरफ्तार एक फरार


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। लॉक डाउन में शराब तस्करों की हो रही बल्ले बल्ले के साथ ब्लैक मेलिंग पर सिंभावली पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो लोगों को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या मे भरी अंग्रेजी शराब की 8 बेटियों के साथ किया गिरफ्तार एक हुआ फरार।


विदित रहे कि बीति रात्रि मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान थानाघ्यक्ष महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी तेज तरार टीम के एस आई ब्रह्ममपाल सिंह कांस्टेबल प्रशान्त कुमार चालक संतोष कुमार के द्वारा नवादा नहर पटरी पर कार में शराब लेकर जा रहें शराब तस्करों को धेराबन्दी करते हुए अंग्रेजी शराब की 8पेटियो के साथ प्रदीप कुमार निवासी मारकपुर थाना भावनपुर रिंकू शर्मा उर्फ अमरदीप नंगला भट्टू प्रगति बिहार सिविल लाइंस मेरठ को गिरफतार करने का दावा किया है। वही इनके फरार साथी का नाम अमित सैनी बताया गया है जिसके लिए ये दोनों युवक शराब की तस्करी कर रहे हैं। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी युवकों के विरुद्ध कोविड- 19की धारा 188/ 269 एवं आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


ऑस्ट्रेलियाः 24 घंटे में वायरस के 4 केस

सिडनी। कोरोना वायरस के संक्रमण को ऑस्ट्रेलिया ने लगभग काबू में कर लिया है। यहां बीते 24 घंटे में केवल चार मामले सामने आए हैं। जबकि मार्च के आखिर तक यहां रोजाना 450-460 संक्रमित मामले सामने आ रहे थे। देशभर में टेस्टिंग के बाद बीते 24 घंटे में 12 हजार और टेस्ट किए गए। यहां कोरोना की गंभीरता का पता चलता है।


यहां पर महामारी से लड़ने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। एयरपोर्ट, स्टेशन, क्रूज शिप और ऑफिस में छींकने-खांसने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पता चलते ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। वायरस के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्य और सुरक्षाकर्मियों को छह हफ्ते में दस कोरोड़ मास्क और सुरक्षा किट दी गईं। वहीं विदेश से आने वाले लोगों को दो हफ्ते का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमण फैलने के बाद यहां पर लोगों के तापमान और हृदय गति पर खास नजर रखनी शुरू की गई।यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया। यहां पर लॉकडाउन के पहले दिन 23 मार्च को पार्क में बैठे एक व्यक्ति को खाना खाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ा। वहीं बीते हफ्ते विक्टोरिया के महापौर टोनी हर्बर्ट पर 78 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वह सामाजिक दूरी को भूलकर सड़क किनारे बीयर पी रहे थे।


अमेरिकाः 24 घंटे में 3176 की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले लही है। वहीं, एक दिन में कोरोना से 3176 लोगों की मौत से गुरुवार का दिन अमेरिका के लिए सबसे घातक बन गया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। 


बाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक करीब 49,759 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 866,646 के कन्फर्म केस आ चुके हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 26,971 मामलों की पुष्टि हुई। बता दें कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है।


कोरोना के चलते क्रिकेट टूर्नामेंटस रद्द

लंदन। कोरोना वायरस के कारण अभी तक कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को पहले 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं अब बोर्ड ने फैसला लेते हुए इसे 1 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस कारण से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा भी स्थगित हो गया है।


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को आगे पुनर्निर्धारित करने का प्रयास किया जाएगा और इसमें वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा भी शामिल है। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम के खिलाफ होने वाली दो वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज को भी आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ ही 20-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को भी जितना ज्यादा हो सके उतना आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं जून में होने वाले सभी मैचों को भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है।


फ्रांसः लक्षण कम, फिर भी संक्रमण

फ्रांस के रिसर्चर्स ने ट्रायल की मांगी अनुमति
फ्रांस में कोरोना से 21 हजार से ज्यादा की मौत


पेरिस। फ्रांस में हुई एक ताजा रिसर्च के मुताबिक, निकोटीन  लोगों को कोरोनोवायरस से बचा सकता है. पेरिस के एक शीर्ष अस्पताल के शोधकर्ताओं ने 343 कोरोनोवायरस रोगियों की जांच की, जिसमें से 139 लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण देखने को मिले थे। रिसर्च टीम में शामिल जाहिर अमौरा ने बताया कि इनमें से सिर्फ पांच फीसदी लोग धूम्रपान करते थे। पिछले महीने इंग्लैंड के एक जर्नल में छपी रिसर्च के अनुसार, चीन में कोरोना की चपेट में आए 1000 लोगों में 12.6 फीसदी लोग धूम्रपान करते थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, चीन के मरीजों की अनुमानित जनसंख्या के मुकाबले धूम्रपान करने वालों की संख्या कम है। रिसर्च के अनुसार, निकोटीन वायरस को कोशिकाओं में पहुंचने से रोक सकता है, इसलिए वह इसे शरीर में फैलने से रोकता है। रिसर्चर्स को अब फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग से इसके क्लिनिकल ट्रायल के लिए अनुमति मिलने का इंतजार है। वह लोग पेरिस के पिटी सलपेट्रिअर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर निकोटीन पैच का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, जहां से इस रिसर्च की शुरूआत हुई थी। वह देखना चाहते हैं कि क्या यह पैच स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के संपर्क में आने से बचा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के शरीर पर भी इन पैच का इस्तेमाल करने की मांग की है ताकि वह इसके नतीजों को बारीकी से जान सकें। रिसर्चर्स ने साफ किया है कि उनकी रिसर्च का मकसद लोगों को धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित करना हरगिज नहीं है। सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन कोरोनावायरस से लड़ सकता है लेकिन निकोटीन शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है।


कोटा में फंसे छात्र हुए असम रवाना

जयपुर/गुवाहाटी। उर्सला पेशे से एक साइंटिस्ट हैं और स्विट्जरलैंड में रहती हैं। ऐसे में उन्हें रिसर्च के काम से अपने देश वापिस लौटना था। इसके लिए उनकी ओर से सरकार से संपर्क साधा गया। इस पर निदेशक नागरिक उड्‌डयन डीजीसीए ने इसके लिए इजाजत दी। इजाजत मिलने पर वियना से स्पेशल चार्टर विमान अरेंज किया गया जो उर्सला लेकर रवाना हो गया। उधर गुवाहाटी से एक चार्टर विमान भी जयपुर पहुंचा। इसमें असम पुलिस के 10 अधिकारी और जवान विमान से आए हैं। ये लोग यहां से सड़क मार्ग से कोटा रवाना हो गए। ये लोग कोटा में फंसे असम के कोचिंग छात्रों को लेकर सड़क मार्ग से असम रवाना होंगे।


चीन पर आरोप, किंम जोंग ने बोला झूठ

बीजिंग/ प्योंगयांग। चीन पर आरोप लग रहे हैं कि उसने कोरोना वायरस के फैलने की जानकारी पूरी दुनिया से छिपाई है, वहीं उसके पड़ोसी देश कोरिया ने अपने यहां एक भी केस नहीं होने का दावा कर रखा है। इस बीच अधिकारियों का कहना है कि दरअसल, कोरिया दुनिया के सामने चीन की पोल खुलने से बचाने के लिए ऐसा कह रहा है।


उत्तर कोरिया की सरकार में सीनियर अधिकारी रह चुके किम म्योन्ग के मुताबिक कोरिया का दावा बोगस है कि देश में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि असल संख्या कल्पना के बाहर है। उनके मुताबिक चीन यह साबित नहीं होने देना चाहता कि वायरस चीन से निकला था। अगर कोरिया अपने यहां कोरोना के आंकड़े जारी कर देता है तो चीन के इस दावे की पोल खुलने की नौबत आ जाएगी।


द. कोरियाः फुटबॉल सत्र 8 मई से शुरू

सियोल। दक्षिण कोरिया में के लीग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फुटबॉल सत्र अब आठ मई से शुरू होगा जिससे खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के चलते नये नियम समझने के लिये दो सप्ताह का समय मिल जायेगा। पहले मैच में जियोंबुक मोटर्स का सामना सुवोन ब्लूविंग्स से होगा। यह मैच पहले 29 फरवरी को खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते खेल बंद हो गए थे। हाल ही में खिलाड़ी अभ्यास पर लौटे हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10700 मामले आये हैं और 240 मौते हो चुकी हैं। इस सप्ताह नये मामले एकल अंक में आये हैं। लीग में खिलाड़ियों के लिये मैदान के भीतर और बाहर सामाजिक दूरी बनाये रखने के कड़े निर्देश होंगे। खिलाड़ी हाथ नहीं मिलायेंगे और साथियों या अधिकारियों से बात भी नहीं करेंगे। इसका सत्र से पूर्व मैच पांच मई को दर्शकों के बिना खेले जाने की उम्मीद है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...