रविवार, 19 अप्रैल 2020

संक्रमण की जांच में जल्द लाएं तेजी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ाई जानी चाहिए कोरोना वायरस की जांच


हापुड़। कोरोना वायरस महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में जांच ही सिर्फ उसको  रोकने का एक माध्यम है।आज इस संदर्भ में हमारे संवाददाता मुकेश सैनी द्वारा जब हापुड  के पूर्व विधायक गजराज सिंह द्वारा जब यह जानकारी की गई कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए क्या किया जाए तो उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में शासन प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस महामारी की जांच अधिक से अधिक कराए जाएं। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की पहचान की जा सके और यह जांच का दायरा सरकार को तेजी से बढ़ाना चाहिए साथ ही जिस प्रकार कोटा राजस्थान से छात्रों को लाया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार को मजदूरों को उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के  नेता  पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच कुछ बड़ी है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कोरोना वायरस की जांच तेजी के साथ बढ़ानी होगी क्योंकि अभी जांच एवं संख्या में हो रही हैं जिसके कारण कोरोना के मरीजों की सही संख्या सही जानकारी अभी नहीं मिल पाती। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर ऐ के कर्दम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सील इलाकों में तो जांच करा रही है लेकिन उसके अलावा कहीं अन्य स्थान पर जांच अभी नहीं हो रही है जबकि जांच का दायरा उत्तर प्रदेश सरकार को बढ़ाना होगा तभी जाकर कोरोना के मरीजों की पहचान पुष्टि की जा सकती है। कोरोना वायरस की जांच के लिए निम्न वर्गीय परिवारों पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि यदि एक बार यह वायरस निम्न वर्ग के लोगों में फैल गया तो संभालना अत्यंत कठिन हो जाएगा। आनंदी मेल समाचार पत्र के जिला प्रभारी  रिँकू सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए लोगों के घर तक अधिक टीमें पहुंचे तथा पत्रकारों की भी कोरोना की जांच की जानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है। सिर्फ प्रथम जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसके जो आसपास व्यक्ति रह रहे हैं पहले उनकी जांच की जाती है। उसके बाद उस एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाती है या किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जांच की जा रही है यह सभी जांचें निशुल्क कराई जा रही हैं अभी तक जनपद हापुड़ में अब तक 870 जांचें जिसमें 192  मरीजों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है जांच सभी हॉट हॉट स्पॉट इलाकों में रैंडम तरीके से कराई जा रही है।


मृतक गोवंश खोल रहा है सबकी पोल

अतुल त्यागी , प्रवीण कुमार


हापुड़ वन विभाग की खुलती पोल कोटेश्वर रोड नो चौपला के पास शाहपुर जट रोड पर पड़े मृतक गोवंश पर पड़े गोवंश पर अभी तक भी वन विभाग की नजर- आखिर कब


हापुड़। यूपी के माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के उड़ाते धज्जियां हापुड़ के वन विभाग कर्मचारी जहां पर गोवंश के लिए माननीय योगी जी ने किए हुए हैं सख्त आदेश वहीं पर आया हापुड़ से दिल दहलाने वाला मामला सामने, जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे 9 मृतक पड़े गोवंश की नहीं ली अभी तक भी वन विभाग ने कोई सुध, कोटेश्वर रोड चौपला के शाहपुर जट रोड के सामने का मामला, हापुड़ वन विभाग  सोया कुंभकरण की नींद गोवंश पड़ा रोड पर आखिर कब तक।


जिले से असंतुष्ट, एक्शन में प्रशासन

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


शासन से आए पत्र मैं हापुड़ का नाम असंतोष की श्रेणी में आने पर एडीएम सहित आला अधिकारी आये एक्सन मे।


हापुड़। हापुड़ में लॉक डाउन का पालन सही प्रकार ना हो पाने की श्रेणी में जब एक पत्र शासन से आया जिसमें हापुड़ असंतोष की स्थिति लॉक डाउन को लेकर दर्शाई गई। जिसको प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए आज एडीएम हापुड़ द्वारा सख्त कदम उठाए गए आज एडीएम,उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने रोड पर उतर कर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जनता को प्रेरित किया तथा जो लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं या अनावश्यक रूप से गाड़ियां लेकर इधर से उधर घूम रहे हैं आज उनके चालान किए गए इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि किसी को भी लॉक डाउन में छूट नहीं दी जाएगी लॉक ड़ाउन का  पालन सख्ती पूर्वक कराया जाएगा यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।


इंग्लैंडः मैक्सवेल ने किया करार रद्द

लंदन। इंग्लैंड़ क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को रद्द कर दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वेलिंगटन के साथ इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब लंकाशायर ने इन तीनों खिलाड़ियों के साथ करार रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है, ऐसे में मैक्सवेल के लिए दोहरा झटका है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एलॉट ने कहा, 'सभी वित्तीय और परिचालन रूप से सभी काउंटी टीमों के लिए स्पष्ट रूप से बहुत अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय है और यह स्पष्ट है कि इस समय हम जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनका असर घरेलू सीजन के लिए तैयार करने के तरीके पर पड़ेगा। उन्होंने कहा,'विदेशी खिलाड़ी के साथ इस स्थिति में एक ऐसी नीति है जिस पर देशव्यापी चर्चा की गई है और हमें लगता है कि जिन खिलाड़ियों के साथ हमने मूल रूप से करार किए थे उनके साथ पारस्परिक रूप से समझौता करना समझदारी है। निदेशक ने कहा,'हम खिलाड़ियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे और हम जिस समझौते पर आए हैं, उसके तहत हमारे पास 2021 अभियान के लिए उनके साथ करार करने का एक विकल्प है। गौरतलब, है कि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग के साथ लंकाशायर ने कांउटी चैंपियनशिप के पहले नौ मैचों के लिए करार किया था जबकि मैक्सवेल और फॉक्नर ने के साथ टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए करार किया था। बता दें, इससे पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ भी काउंटी क्लब ग्लोसेस्टरशायर ने करार तोड़ लिया था। पुजारा के साथ कल्ब ने छह मुकाबले खेलने के लिए फरवरी में करार किया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द किया गया। कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में अभी तक डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 23 लाख से अधिक लोग इस वजह से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस का असर इंग्लैंड में भी देखा गया है जहां 10000 से अधिक व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं।


भयावहः एक दिन में 1,891 की मौत

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। दुनिया भर के संक्रमित देशों में सबसे ज्यादा बुरा हाल अमेरिका का है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 1,891 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अमेरिका में कोरोना महामारी की चपेट में 7 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग हैं। वहीं अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।


अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। हालांकि, शनिवार को न्यूयॉर्क से राहत देने वाली खबर आई। वहां इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को कम दर्ज किया गया। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा, कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि अस्पताल में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है। लगभग दो हफ्ते में यह पहली बार है जब शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 550 से कम है।


पीड़ित राष्ट्रों ने भारत से मांगी मदद

आकाशु उपाध्याय


नई दिल्ली/थिंपू प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से फोनवार्ता के माध्यम से मॉरीशस, भूटान और सेशेल्स ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में मदद मांगी है। प्रधानमंत्री ने इन तीनो ही देशों को यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया है। लोटे शेरिंग ने कोरोना पर चर्चा कीः भूटान के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री को फोन करके उनके साथ कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर चर्चा की। इस फोन वार्ता के बाद शेरिंग ने ट्वीट करके कहा कि 'भूटान के नरेश जिग्मे नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग कोरोना के खिलाफ जंग में भूटान को सराहनीय नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि भारत देश अपने करीबी मित्र भूटान, जो उसका पड़ोसी भी है, के साथ इस महामारी के खिलाफ जंग में खड़ा रहेगा। पीएम मोदी को दिया धन्यवादः भूटान के प्रधानमन्त्री ने ट्वीट में आगे लिखा कि मुसीबत के इस वक्त भूटान का साथ देने के लिये उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किये गये वक्तव्य के मुताबिक भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को कोरोना संक्रमण से निपटने के खिलाफ क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने के प्रयास की अगुआई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं ने दक्षिण क्षेत्रीय संगठन के नेताओं के बीच 15 मार्च को निर्धारित की गई विशेष व्यवस्था लागू करने की दिशा में हुई प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की।


जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा धन्यवाद पत्र
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा के लिए


स्वास्थ्य कर्मियों पुलिसकर्मी सफाई कर्मी तथा पत्रकार बंधुओं के प्रति भी जताया आभार


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में बेहतर व्यवस्था के लिए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को एक धन्यवाद पत्र दिया जिसमें उन्होंने समस्त पुलिसकर्मी चिकित्सक सफाई कर्मी पत्रकार बंधुओं तथा बैंक कर्मचारियों को भी आभार प्रकट किया है जिसका परिणाम है कि फतेहपुर इस वैश्विक महामारी पर भी विजय की ओर अग्रसर है।


कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के 25 वें दिन भी बेहतर व्यवस्था के लिए खासकर क्षेत्र ही नहीं पूरा जनपद इस वैश्विक महामारी से दूर रहने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कोतवाली परिसर पहुंचकर इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को धन्यवाद पत्र सौंपा है उन्होंने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित समस्त पुलिस कर्मचारी चिकित्सक नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार बंधुओं एवं बैंक कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया जिसमें कहा कि ऐसे संकट में भी अपनी चिंता छोड़ निस्वार्थ भाव से देश और समाज हित में अनवरत काम करने का काम किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है पत्र में कहा गया है कि मानवता की सच्ची सेवा कर रहे आप लोगों की जितनी सराहना की जाए वह कम है ऐसी स्थिति में आप लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की ईश्वर से कामना है। एसडीएम पहलाद सिंह तथा सीओ योगेंद्र सिंह मलिक तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के साथ एक बैठक हुई तय किया गया कि सभी मेडिकल स्टोर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे जबकि कुछ मेडिकल स्टोर चिन्हित किए जाएंगे जो ज्यादा समय के लिए खुलेंगे जिससे लोगों को कोई समस्या ना होने पाए।


जिला अध्यक्ष ने हाकरों को किया सम्मानित

सपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने हाकरों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित


मास्क भी प्रदान किया और बेहतर स्वास्थ्य बने रहने की कामना की


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के चलते भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन समाचार पत्रों को घर-घर पहुंचाने का काम करने वाले हाकरों समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अंग वस्त्र भेंट कर तथा मास्क लगाकर सम्मानित करने का काम किया और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए साहस दिखाते हुए घर-घर तक दैनिक समाचार प्रतिदिन पहुंचाने वाले हाकरो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने रामलीला मैदान के निकट अपने आवास पर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करने का काम किया इस मौके पर उन्होंने सभी को मास्क भी लगाए और इस वैश्विक महामारी के चलते उनका स्वास्थ्य बेहतर रखने की ईश्वर से कामना की इस मौके पर हाकर सरजू प्रसाद तिवारी रमेश कुमार महेंद्र सिंह पंकज को सम्मानित किया गया सम्मान पाकर हाकरों ने कहा इस स्थिति में भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्रतिदिन लोगों के घरों तक समाचार पत्र पहुंचाने का काम करते रहेंगे।


बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन

बिंदकी में रहा पूरी तरह लॉक डाउन भीड़भाड़ वाली किराना गली में पसरा रहा सन्नाटा


बिंदकी फतेहपुर। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार शनिवार व बुधवार को होने वाली पूरी तरह से बंदी का प्रभाव दिखाई दिया। भीड़भाड़ वाली किराना बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा जगह-जगह पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर में वैसे तो सामान्य रूप से शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती है लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रतिदिन दुकान खोलने की बात कही थी जिसके चलते नगर के विभिन्न स्थानों में किरणों की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी इसी के चलते एसडीएम पहलाद सिंह ने निर्णय लेते हुए निर्देश दिया था कि आप शनिवार को बुधवार को दुकानें पूरी तरह से किराना की बंद रहेंगे इसी के निर्देश अनुसार शनिवार को पूरी तरह से किराना की दुकानें बंद रही भीड़ भाड़ वाली किराना गली में भी सन्नाटा छाया रहा नगर के ललौली चौराहा गांधी चौराहा खजुआ चौराहा से तमाम स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा केवल मेडिकल स्टोर में खुले रहें जहां पर मरीजों और तीमारदारों ने दवाइयां ली।


धूप से जल्दी वायरस होता है खत्म

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रयोग में पता चला है कि धूप से कोरोना वायरस ‘बहुत जल्द’ खत्म हो गया। हालांकि, प्रयोग का ये शुरुआती परिणाम है। विभाग ने कहा है कि प्रयोग के अंतिम नतीजे आने बाकी हैं। याहू न्यूज ने प्रयोग से जुड़े कुछ विवरण हासिल किए हैं जिससे ये बात सामने आई है। इससे पहले भी साइंटिस्ट ये मानते रहे हैं कि अधिक तापमान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो सकता है या फिर खत्म हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


अमेरिकी सरकार के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रयोग में ये देखा गया कि उच्च तापमान और अधिक ह्यूमिडिटी में कोरोना वायरस अधिक देर तक नहीं टिकता। प्रयोग के विवरण में जिक्र किया गया है- ‘दिन की रोशनी में बाहरी वस्तुओं की सतह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम पाया गया,’ वहीं ‘धूप में वायरस जल्दी ही खत्म हो गया। हालांकि, इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिस जगह पर ह्यूमिडिटी कम रहती है, वहां संक्रमण के खतरे कम करने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम कर रहा है।हालांकि, विभाग की नीति की वजह वे लीक हुए डॉक्युमेंट के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। वहीं, कुछ ही दिन पहले फ्रांस के यूनिवर्सिटी में किए गए एक प्रयोग में पाया गया था कि 60 डिग्री सेल्सियस तापमान में वायरस का प्रभाव कुछ कम जरूर होता है, लेकिन अधिक तापमान में भी वे संक्रमण फैलाने में सक्षम रहते हैं।


प्रवासियों ने मलेशिया लौटने पर किया अनुरोध

कुआलालम्पुर। प्रवासी जिन्होंने मलेशिया को अपना स्थायी घर बना लिया है, वे सरकार से लंबी अवधि के पास धारकों- मलेशिया माई सेकेंड होम (एमएम 2 एच), वीजा धारकों, रोजगार पास और आश्रितों के उत्तीर्ण होने पर विचार करने की गुहार लगा रहे हैं।


संपत्ति खरीदने और मलेशिया में बसने के बाद, कई MM2H वीजा धारक जो यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में फंसे हुए हैं, उन्हें आवास की लागत वहन करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, दूसरों के बीच में। इस बीच, वैध आश्रितों के पास के साथ विदेश में पढ़ने वाले उनके बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है और उन्हें अपने माता-पिता के पास लौटने की अनुमति नहीं है। 2004 से मलेशिया में प्रवासी जैमी ली, जो वर्तमान में ब्रिटेन में लॉकडाउन का पालन कर रहा है, ने दावा किया कि जबकि विदेशों में MM2H वीजा धारकों की सही संख्या अज्ञात थी, सौ से अधिक लोग थे जिन्हें वह जानता था।


फ्रांसः 24 घंटे में 642 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस से एक दिन में 642 लोगों क मौत हो गई है। नेशनल पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने शनिवार को बताया कि फ्रांस में 24 घंटों में 642 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 19,323 तक पहुंच गया है।


एजेंसी ने एक बयान में कहा, " मार्च से अब तक फ्रांस में कोरोना वायरस से 19,323 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 11,842 अस्पतालों में मरे हैं और 7,481 लोगों की जान नर्सिंग होम में गई है।" एजेंसी ने आगे बताया कि 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 111,821 तक पहुंच गया है। सोमवार को फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रोन ने सोशल डिस्टेंसिंग उपायों के विस्तार की घोषणा की थी। इसके चलते रेस्टोरेंट, पार्क, म्यूजियम और दुकानें 11 मई तक के लिए बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटाना शुरू किया जाएगा।


ट्रंप की चीन को धमकी, जिम्मेदार कौन

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में चीन पर एक बार फिर से हमला बोला। साथ ही उन्होंने अमेरिका में उठाए जा रहे तमाम कदमों की भी तारीफ की।


ट्रंप ने कहा, 'जर्मनी को छोड़कर अमेरिका ने किसी और देश की तुलना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम किया है, प्रति व्यक्ति के आधार पर हमारे यहां की मृत्यु दर दूसरे देशों खासकर पश्चिमी यूरोप की तुलना में बहुत कम है। अमेरिका की तुलना में फ्रांस, इटली, यूके और स्पेन जैसे देशों में मृत्यु दर बहुत ज्यादा है लेकिन आप वहां के बारे में नहीं सुनेंगे और सिर्फ अमेरिका के बारे में ही बात करेंगे।


नेपाल में 14 मस्जिदों को किया सील

काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिए 33 भारतीयों एवं सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है। नेपाल में फिलहाल कोविड-19 के मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं।


पूर्वी नेपाल के इटहरी महानगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया गया है। निजी समाचार चैनल एवेन्यूज टेलीविजन के अनुसार इन मस्जिदों में शरण लिए हुए 33 भारतीयों और सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया गया।


इंडोनेशियाः भूस्खलन में 9 की मौत

जकार्ता। सोने की अवैध खदान में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना पश्चिम सुमात्रा प्रांत के दक्षिण सोलोक में शनिवार को हुई जब 12 लोगों का एक समूह एक खाली पड़ी खदान में सोने की खुदाई कर रहा था।इस इलाके में औपनिवेशिक काल की कई बेकार पड़ी खदानें हैं।जिला प्रवक्ता फिरदौस फिरमान ने बताया, ‘‘आठ पुरुष और एक महिला इसकी खुदाई के लिए गए थे और भूस्खलन में दब गए। हमने आज सुबह उनके शव बाहर निकाले।’’जब ये लोग खदान से बाहर नहीं निकले तो उन पर नजर रख रहे तीन लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी।पीड़ित स्थानीय किसान थे जो बिना उचित उपकरण या रक्षात्मक सामान के सोने की खुदाई कर रहे थे।


एएफपी गोला


पश्चिम बंगालः 233 संक्रमित, 12 की मौत

कोलकाता। कोविड-19 ने जहां पूरे भारत और विश्व में तबाही मचाना जारी रखा हुआ है वहीं पश्चिम बंगाल में इसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है जहां कई चिकित्सीय समुदाय और विपक्षी पार्टी दावा कर रही हैं कि राज्य बहुत कम मामलों की जानकारी दे रहा है क्योंकि संक्रमण के लिए बहुत कम आबादी की जांच की जा रही है।


राज्य में कोविड-19 के 233 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है जो महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से बहुत कम है। राज्य में जो मौत हुई हैं वे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते हुई हैं या पहले से जारी किसी गंभीर बीमारी के कारण हुई हैं, यह जांचने के लिए उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों की बजाए विशेषज्ञ ऑडिट समिति का गठन करना राज्य सरकार के डेटा की विश्वसनीयता के बारे में संदेह पैदा करता है।


तमिलनाडुः 15 की मौत, 1500 जांच

चेन्नई। देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों के लिहाज से अगर देखा जाए तो शीर्ष चार राज्यों में से एक तमिलनाडु है। जहां पिछले हफ्ते के दौरान नए मामलों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई और अब उसे आने वाले दिनों में संक्रमण के केसों में गिरावट आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने इस गिरावट की वजह सरकार द्वारा अपनाए गए रुख को बताया है। राज्य में इस संक्रामण से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने शनिवार को कहा, 'पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है जो यह दिखाता है कि बीमारी पर प्रभावी रूप से निगरानी की हमारी कोशिशों, उचित एहतियाती कदम उठाने और नियंत्रण की योजनाओं के नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके पीछे की एक वजह सरकार द्वारा नई दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे सभी करीब 1,500 लोगों की जांच करना बताया है। इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे कि चेन्नई में नगर निकाय, निवासियों पर नजर रख रहा है, घर-घर जाकर नए मामलों का पता लगाया जा रहा है और इसके अलावा इलाकों को सील करने जैसे कदम उठाए गए हैं।


मेघालय-असम में ओले गिरने का अनुमान

पुणे। असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफान के आने तथा गरज के साथ बारिश और ओले गिरने का अनुमान हैं।


इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ हवा चल सकती है और साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा के साथ बिजली और ओले गिर सकते हैं। झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ हवा चलने और बिजली गिरने का अनुमान है। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मराठावाड़ा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने और बिजली चमकने का अनुमान है।


23 किमी पैदल चली घायल वृद्ध महिला

लॉकडाउन में अस्पताल-पुलिस ने नहीं की मदद 23 किमी पैदल चली वृद्ध घायल महिला


दिसपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है लेकिन इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। असम में 75 साल की घायल वृद्ध महिला को अस्पताल और पुलिस से मदद नहीं मिलने की वजह से मजबूरी में 23 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।


घटना असम के जोरहाट की है, जहां 75 वर्षीय कदमी गोगोई और उनकी बहू शिवसागर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अपने घर तक पैदल जाने के लिए मजबूर हो गईं क्योंकि किसी ने उनकी मदद नहीं की।


करतारपुर गुरुद्वारा के 4 गुबंद क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान स्थित सिख धर्म के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे केचार गुंबद तेज आंधी में क्षतिग्रस्त हो गए। गुरुनानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव पर करतारपुर गलियारा खोला गया था।


इस्लामाबाद। छह माह पहले गलियारा खुलने के वक्त आठ नए गुंबद पाकिस्तान सरकार ने स्थापित करवाए थे। शुक्रवार देर रात तेज आंधी में इनमें से चार गुंबद गिर गए। दो गुंबद म्यूजियम की तरफ जबकि एक दर्शन ड्येढ़ी और एक देवनिस्थान की तरफ थे। इस घटना के बाद सिख समुदाय के लोगों ने इस गुंबद के गिरने पर अफसोस जताया है। आरोप लग रहे हैं कि गुंबद फाइबर का था, जिसके कारण तेज आंधी में यह गिर गया।उधर, शनिवार देर शाम पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अमृतसर के पत्रकार रविंदर सिंह के ट्वीट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मंत्री नूर उल हक को इस मामले की जांच केआदेश दे दिए गए हैं।


सब्जियों की कमी की सलाह, समीक्षा

ईटानगर। देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच राज्य कृषि विभाग ने बाजारों में सब्जियों की कमी से निपटने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को कृषि उत्पादन विपणन समिति ऐपीएमसी कामकाज की समीक्षा करने की सलाह दी है।
उपायुक्तों को लिखे पत्र में कृषि सचिव बिडोल तायेंग ने कहा कि असम से सब्जियों का आयात या तो रोक दिया गया है या परिवहन की कमी के कारण आ नहीं पा रहा है। इसके कारण राज्य में सब्जियों की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां कस्बों के बाजार में आने के कारण अधिकतर जिलों में स्थिति अभी ठीक है लेकिन राजधानी में स्थिति बिगड़ रही है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...