रविवार, 19 अप्रैल 2020

जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा धन्यवाद पत्र
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बेहतर सेवा के लिए


स्वास्थ्य कर्मियों पुलिसकर्मी सफाई कर्मी तथा पत्रकार बंधुओं के प्रति भी जताया आभार


बिंदकी फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में बेहतर व्यवस्था के लिए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को एक धन्यवाद पत्र दिया जिसमें उन्होंने समस्त पुलिसकर्मी चिकित्सक सफाई कर्मी पत्रकार बंधुओं तथा बैंक कर्मचारियों को भी आभार प्रकट किया है जिसका परिणाम है कि फतेहपुर इस वैश्विक महामारी पर भी विजय की ओर अग्रसर है।


कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के 25 वें दिन भी बेहतर व्यवस्था के लिए खासकर क्षेत्र ही नहीं पूरा जनपद इस वैश्विक महामारी से दूर रहने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कोतवाली परिसर पहुंचकर इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को धन्यवाद पत्र सौंपा है उन्होंने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित समस्त पुलिस कर्मचारी चिकित्सक नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी पत्रकार बंधुओं एवं बैंक कर्मचारियों के प्रति भी आभार जताया जिसमें कहा कि ऐसे संकट में भी अपनी चिंता छोड़ निस्वार्थ भाव से देश और समाज हित में अनवरत काम करने का काम किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है पत्र में कहा गया है कि मानवता की सच्ची सेवा कर रहे आप लोगों की जितनी सराहना की जाए वह कम है ऐसी स्थिति में आप लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की ईश्वर से कामना है। एसडीएम पहलाद सिंह तथा सीओ योगेंद्र सिंह मलिक तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के साथ एक बैठक हुई तय किया गया कि सभी मेडिकल स्टोर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे जबकि कुछ मेडिकल स्टोर चिन्हित किए जाएंगे जो ज्यादा समय के लिए खुलेंगे जिससे लोगों को कोई समस्या ना होने पाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...