मंगलवार, 31 मार्च 2020

घर-घर पहुंचेगा राशन व सब्जीः ईरानी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के बीच केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए आगे आई हैं। राहत के लिए एक करोड़ की निधि देने के बाद अब हर घर तक राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग का सामान पहुंचाने की योजना शुरू की है।
राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी उत्थान सेवा संस्थान को सौंपी गई है। अमेठी, रायबरेली व सुलतानपुर जिला प्रशासन से संसदीय क्षेत्र के गांवों के ऐसे परिवारों की सूची मांगी गई है। जिन्हें अभी किसी और योजना से पात्र होने के बाद भी मदद नहीं मिल पाई है। इन्हें मोदी किट दिया जाएगा। पीडि़त परिवार को संकट के समय मदद के लिए तैयार की गई मोदी किट में पांच किग्रा आटा, पांच किग्रा चावल, एक किग्रा अरहर की दाल, ढाई किग्रा आलू, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 50 ग्राम हल्दी पाउडर व एक किग्रा नामक रखा गया है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता के अनुसार इससे लोगों को राहत मिलेगी।


यूपीः 17140 लोगों के खिलाफ मामले

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में अभूतपूर्व लॉकडाउन के बावजूद कुछ सारे किये कराए पर पानी फेरने पर आमादा हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन में धारा 188 के तहत 17140 लोगों के खिलाफ 5516 प्राथमिकी दर्ज की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 58 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 1.31 लाख वाहन सीज भी किए हैं।  कोरोना से लड़ाई में पुलिस दूसरों की मदद के लिए वालंटियर बनाने से लेकर कई बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में वाराणसी, मऊ, मीरजापुर और भदोही में पुलिस- पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की शुरुआत की गई है। लॉकडाउन के मद्देनजर असहाय, श्रमिकों व अन्य जरूरतमंद परिवार को फूड पैकेटश,राशन, दवाएं व अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए इस बैैंक की स्थापना की गई है। इसके जरिए जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं का वितरित किया जा रहा है। इस सेवा में सामाजिक संगठन व लोग सहयोग भी कर रहे हैं। इसे अन्य जिलों में विस्तार देने की भी तैयारी है।पुलिस ने कोरोना संक्रमण की जंग में दूसरों की मदद के लिए आगे आए लोगों को वालंटियर बनाने की प्रकिया शूरू कर दी है। 112 पर दूसरों की मदद के लिए कॉल करने वालों को वालंटियर बनने के लिए ऑनलाइन राहत फार्म भरने की जानकारी दी जा रही है। एडीजी 112 ने बताया कि सेवा शुरू करने के साथ ही पहले घंटे में 400 से अधिक वालंटियर आवेदन कर चुके हैं। लोगों के आवेदनों को संबंधित जिलों में भेजा जा रहा है।


गरीब हित के लिए सपा संवेदनशील

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देश में अचानक लागू हुए लॉकडाउन से उत्तर प्रदेश की सड़कों पर लाखों लोग भूखे-प्यासे हैं। इन हालात में सत्ताधारी दल की जिम्मेदारी जहां ज्यादा है, वहीं मुख्य विपक्षी दल के रूप में सपा भी जनता के दुख-दर्द के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। गरीबों, असहायों की मदद में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक तथा कार्यकर्ता दिन रात सक्रिय हैं। उन्होंने अपना आर्थिक सहयोग भी दिया है।अखिलेश यादव ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि पलायन की भारी भीड़ और गरीबों की मुसीबतों को देखते हुए हमारा सुझाव है कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किए गए समाजवादी राहत पैकेट को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को दे। इसके नियम पहले से बने हैं, सरकार चाहे तो इसका नाम बदल दे।अखिलेश यादव ने कहा कि खड़ी ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए अस्थायी रैन बसेरों में तब्दील किया जाए। जो यात्री रास्ते में फंसे हैं उनको तत्काल घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। समाजवादी पेंशन, मनरेगा, किसान सम्मान राशि फिर शुरू की जाए। बैंक प्रतिनिधियों को सुरक्षा देकर घर-घर पैसा पहुंचाने की व्यवस्था हो। मोबाइल दुकानों से राशन का वितरण हो।अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिनरात जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं। वे लोगों को खाने के पैकेट, पानी, मास्क बांट रहे हैं। बीमारों को दवाएं पहुंचा रहे और बुजुर्गों का ख्याल रख रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इस समय विपक्ष पर कटाक्ष करने वाले अपने सिपहसालारों पर भाजपा को अंकुश लगाना चाहिए।


पानीपत में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

पानीपत पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद, बिना कार्य के सड़को पर दिखने वालो लोगो पर दिखाई सख्ती

पानीपत (राजेश ओबराय)। हरियाणा के पानीपत शहर में आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखाई दिया। पूरी मुस्तैदी बरतते हुए पुलिस ने बेवजह सड़कों पर दिखाई देने वाले लोगों और वाहन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करी। बीते कल तक पानीपत में कानून व्यवस्था लचर दिखाई दे रही थी। परन्तु आज पुलिस के बड़े अधिकारियों के आदेश से सड़को पर पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के कारण सड़क लगभग खाली दिखाई दे रही है। पुलिस द्वारा जगह जगह नाके लगा कर वाहनों को रोका जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया जा रहा है। यदि इसी तरह से प्रशासन सख्ती बरतता रहा तो फिर कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है।


सिलेंडर में आग, दो मासूमो की मौत

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली के गम्भीरिया टोला बसंतपुर मे  गैस सिलेंडर से लगी आग मे दो मासुमो की मौत धर के अन्दर हो गयी। मौके पर जिलाधिकारी ने पहुच स्थित का जायजा लिया। बताते चले कि परिजनों ने बच्चों को धर के अन्दर कोरोना वायरस के मद्वेनजर सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से कुन्डी लगाकर बन्द कर दिये। तथा अपने  खेत मे काम करने चले गये थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गयी ।पक्की मकान होने के चलते बच्चे धर से बाहर भाग नही पाये ।सुचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी भुपेन्द्र एस चौधरी उपजिलाधिकारी सदर रामकेश यादव प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह मयफोर्स उक्त गाव मे पहुच कर स्थित का जायजा लिया ।शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अगली कार्यवाही मे जुट गयी ।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह ने बताया कि मृतक करिश्मा 7बर्ष.सुजीत कुमार उम्र 5बर्ष पुत्र तुफानो  के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। 
रामायण यादव


संकल्प के प्रति 'संपादकीय'

संकल्प के प्रति  'संपादकीय'


रणभूमि में जो सबसे आगे और आतुर है। वह प्रत्येक दशा में वीर है। वह चतुर है या नहीं, यह बात कोई मायने नहीं रखती है। आज देश इतने बुरे दौर से गुजर रहा है। जो लोग हर मंच और भीड़ में आगे नजर आते थे। वे सब मृत्यु के भय से कहीं दुबक कर बैठ गए हैं। भय का आवरण ओढ़ने के कारण उनका गला सूखता जा रहा है। इसीलिए कर्म हीन सदा संसार में अपयश को प्राप्त होता है। सामर्थ हीन और अभावग्रस्त जनता पीड़ा का अर्थ बखूबी समझ रही है। जो वेदना और संवेदना को प्रतीत कर रहे हैं। अपने दायित्व निर्वाह करने में स्वयं को असफल और विवश प्रतीत कर रहे हैं। ऐसे समस्या ग्रस्त लोगों का किसी प्रकार कोई अनुमान निर्धारित करना घोर मूर्खता ही साबित होगी। साथ-साथ चटुकारिता करने वाले पत्रकारों पर भी लानत है। जो अपने कर्तव्य से भटक गए हैं। समाज को संकट की विषम परिस्थितियों में वास्तविकता दिखाने वाले, बताने वाले दर्पण की आवश्यकता होती है। लेकिन यह बात समर्पित भाव का ज्ञान रखने वाले लोग ही समझ पाएंगे। जो खुद अपने निजी स्वार्थों के कारण एहसानों की जंजीरों में कैद है। उनसे भला क्या उम्मीद की जा सकती है? जो नेता अथवा जनप्रतिनिधि जनता के सामने नए-नए डोंग का स्वांग रचते थे। उनकी भी असलियत आज जनता स्वयं देख रही है। इस बात को आप भी बखूबी जानते हैं। आदर्शों की बकवास करने से कोई आदर्शवादी नहीं बनता है। जो आदर्श और सिद्धांतों को आत्मसात कर लेता है। उसे बखान करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। उसकी निष्ठा और कर्तव्य स्वयं उदाहरण के रूप में प्रस्तुत रहते हैं।
 देश में 'सामाजिक दूरी' का ध्यान रखने के साथ-साथ अपनी निर्धारित 'सामाजिक परिधि' के सिद्धांत पर समाज को आगे बढ़ने की जरूरत है। एक दूसरे का सहयोग और सेवा करने की जरूरत है। इस खाई को पाटने का कार्य उद्देश्य हित साधने के लिए सामाजिक संस्थाओं को ही पहल करनी होगी। सामाजिक संस्थाओं ने स्वयं इस उद्देश्य पूर्ति हेतु यह संकल्प लिया है। जिसे निभाने का सही वक्त है। सरकार सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है। निरंतर विभिन्न प्रकार के आयामों पर कार्य भी किया जा रहा है। लेकिन यह सरकार की पहुंच से बाहर है।


राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'


हापुड़ः एंबुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं

अतुल त्यागी


हापुड़। सूचना विभाग हापुड़ सोशल मीडिया पर प्रसारित 108/ 102/ एएलएस एंबुलेंस कर्मियों द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को 6 माह से वेतन न मिलने, कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं एंबुलेंस को सैनिटाइज व जीवन सुरक्षा बीमा न दिए जाने के संबंध में हड़ताल किए जाने की खबर प्रकाशित की गई। जिस के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस कर्मियों के जिला अध्यक्ष विकास चौधरी एवं जिला समन्वयक राजेश मिश्री से वार्ता की गई और उन्हें अवगत कराया गया की मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संबंधित एजेंसी को एंबुलेंस कर्मियों के मासिक मानदेय का भुगतान एक-दो दिन के अंदर संबंधित के खातों में आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस कर्मियों के जीवन बीमा के संबंध में संबंधित एजेंसी को लिखित में मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दे दिए गए हैं जिसके प्राप्त होने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को संस्तुति के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। उक्त कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिला अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक द्वारा अपने पत्र 30 मार्च 2020 द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस प्रकार जनपद हापुड़ में समस्त 108/102/एएलएस एंबुलेंस सेवाएं निर्वाध रूप से संचालित है तथा कोई हड़ताल नहीं होगी। जनपद वासियों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है जनपद वासी इन सेवाओं का आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा द्वारा दी गई है जिला सूचना अधिकारी हापुड़।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...