शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सामूहिक विवाह में 350 जोड़ें सूत्र में बंधे

कांकेर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित सामूहिक विवाह में 350 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपत्तियो को अपना आशीर्वाद देंगी। वे हेलीकाप्टर से प्रात: 11.15 बजे कांकेर पहुचेंगी तथा सामूहिक विवाह में शामिल होंने के पश्चात दोपहर 01 बजे कांकेर से दंतेवाडा के लिए प्रस्थान करेंगी।


मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनो का संचालन

मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन अब कोर्ट पर हुआ निर्भर


डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता/राजू सिंह
पलिया कलां ( खीरी)मैलानी। नानपारा रूट पर ट्रेनें कब चलेगी मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट जब निर्देश देगा तभी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे विभाग की लाइन है उस पर इंजन निकलता है वह न ट्रायल है और न वह ट्रेन चलने की संभावना।भ्रामक व गलत समाचारों पर जनता भ्रमित न हो इस संबंध में कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई है। जानकारी के अनुसार जनहित याचिका सबसे पहले याचिका संख्या 3555 / 2020 श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री बद्री विशाल गुप्ता व अन्य ने दायर की थी । याचिका संख्या 3624/2020 श्यामा प्रसन्न सेन, याचिका संख्या 4285/2020 राजीव कुमार गुप्ता ,याचिका संख्या 4365/2020 सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की हैं। ककोर्ट में कौन पहले गया, यह तो याचिका नंबर से ही पता लगता है ।यह तीन और रिट याचिकाएं जो बाद में दायर की गई थीं। उन सभी को याचिका 3555 में ही जोड़ दिया गया है। न्यायालय इस पर विचार कर रहा है कोर्ट जब आदेश देगा तभी ट्रेन चलेगी। जबकि अभी तक रेलवे विभाग के जीएम व डीआरएम ने काउंटर एफिडेविट ही नहीं दाखिल किया है।


ट्रेन इंजन के ट्रायल को कौन रोक रहा है यह सवाल भी बना अहम


सुत्रों के अनुसार एक इंजन नानपारा से मैलानी के लिए चलना है और दूसरा इंजन मैलानी से नानपारा चलना है दो इंजन एक समय पर दोनो तरफ़ से चल कर लाइन को चेक करना था।इस रूट के बीच के सभी स्टेशन पर कंट्रोल रूम का मैसेज भेज गया गया है।आख़िर इसे क्या कहा जाएगा।लेकिन पर्दे के पीछे से राजनीतिक लोग उस इंजन पर एक नेता बैठ कर आते हैं, तब उनके भक्त उन्हें माला पहनाते लेकिन तिकुनिया के ही राजीव गुप्ता ने इस कंट्रोल रूम के मैसेज को सब के सामने सार्वजनिक कर दिया।अब नेता का सपना अधूरा रह गया। जनता को कैसे बताएगे कि यह नेता ट्रायल करवा रहे थे खेल राजीव गुप्ता ने बिगाड़ दिया है ।गौरतलब है कि प्रगतिशील सपा के प्रदेश महासचिव और ट्रेन चलाने के लिए 4285/2020 जनहित याचिका दाखिल करने वाले राजीव गुप्ता नेबताया की उनके पास कंट्रोल रूम से जो मैसेज पास हुआ उस का सबूत भी है।
हाईकोर्ट के रेलवे के वकील ने जो आदेश अभी तक हुए है उन सभी पर अपनी ओपिनियन भेजी है कि कोर्ट ट्रेन चलाना चाहता है इस पर भी इंजन का ट्रायल हो सकता है
अभी हाईकोर्ट में रेल के किसी भी अधिकारी का एफ़िडेवित दाखिल नही हुआ है कि उन्हो ने ट्रेन किस आदेश के तहत बंद की है मौजूदा समय में ट्रेन यातायात पूरी तरफ़ से बंद है और जनता त्रस्त है ।लेकिन चिंतन की बात है कि जनप्रतिनिधि पहले बोले ट्रेन बंद नही होगी, बाक़ायदा उन्होने अपनी आइडी पर भी लिखा कि ट्रेन नही बंद होगी उसी दिन बंद होने का आदेश आ गया।
फिर वही जनसेवक बोले ट्रेन के बदले ट्रेन बस चलेगी।उसके बाद वही जनसेवक बोले कि बड़ी रेल लाइन होगी। वही जनसेवक बोले कि हाईकोर्ट के आदेश पर बंद हुई है ट्रेन। जवकि हाईकोर्ट कह रहा है की मेरा आदेश दिखाओ कि कव बंद का आदेश दियाहै।अब फिर वही जनसेवक बोले की हम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका की है ट्रेन चलाओ।ट्रेन संचालन को लेकर बयानबाजी करके अपनी रोटियां सेंकने वाले नेताओं की बातों को अलग कर दिया जाए तो यह लगभग साफ हो गया है कि रेलवे ने मनमानी करके ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया है।इससे तराई के लाखो लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।अब क्या समझा जाए आख़िर जनता के जनसेवक जनता के साथ नही है ट्रेन के मामले पर !जनता इन सब मामलों पर परेशान और हैरान है उसे अब हाईकोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार है।


अवैध शराब के साथ, अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी    


155 पेटी शराब के साथ है एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा होली को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब की चेकिंग जोरों पर है। प्रभारी निरीक्षक सिंभावली सुनील कुमार सिंह व  श्रीमती सीमा कुमारी आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जिसमें ब्रहमपाल सिंह, देवेंद्र वन व प्रशान्त कुमार, आशीष कुमार वैट मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम ने सख्ती से जांच करते हुए एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 23 टी 7724 को रुकने का इशारा किया जो हरियाणा से अमरोहा की तरफ जा रही थी गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुई मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर मौके से जंगल में फरार हो गया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाकर वह अपने अन्य साथी गण विरेंद्र धाकड़ पुत्र इंदर सिंह धाकड़ निवासी रजवाड़ा रोड धाकड़ नगर इंदौर जिला करौली राजस्थान व संदीप के साथ प्रेम सैनी पुत्र रामलाल यशपाल पुत्र रामलाल चंदन पुत्र रामलाल शमशान के पीछे कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा के लिए काम करता हूं इस संबंध में थाना हज पर पहले भी अनेकों मुकदमे दर्ज है पुलिस टीम ने जब तक आने पर छापा मारा तो वहां से ने एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 9202 अमरोहा में एक गाड़ी हुंडई वरना यूपी 23 एसी 4337 अमरोहा में एक गाड़ी अरटिका नंबर यूपी 21एसी 0382 अमरोहा में थाना अमरोहा में भारी मात्रा में अवैध शराब गैंग से बरामद की।                                    


बाईट-_ अपर पुलिस अधीक्षक  सर्वेश मिश्रा


विदआउट परमीशन अवैध प्लाटिंग का धंधा

       अतुल त्यागी जिला प्रभारी   राजेंद्र सिंह रिपोर्टर


एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन चल रहा है अवैध पलाटिंग का गोरखधंधा


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सैलरी घपले पर एफआईआर, होगी जांच

चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी बिल घपले पर एफ आई आर दर्ज : मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी


अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एकाउंट्स विभाग केकर्मचारियों की मिली भगत से पिछले तीन साल से जाली बिल बनाकर लाखों रुपए की रकम निकलवा आपस में बंदरबांट करने के मामले सेक्टर-3 थाना पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  सैकड़ों पुलिसकर्मियों के अकाउंट में सालों से अवैध तौर पर पैसे ट्रांसफर होने के मामले में प्रशासक वी पी सिंह बदनौर  ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे । उसी के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471 और प्रिवेंटिव ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर की है।  इस पूरे मामले की जांच एसपी हेड क्वार्टर की अगुवाई में  क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी।


पिछले दिनों वित्त सचिव अजॉय कुमार सिन्हा और डीजीपी संजय बैनीवाल को किसी ने लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें पुलिस अकाउंट्स के   एसओ अकाउंट्स सहित कई लोगों का जिक्र किया गया।   शिकायत में लिखा कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए आदि बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा। सिलसिला तीन साल से चल रहा था। जिस पर वित्त सचिव ने जांच के लिए पुलिस के लेखाधिकारी सुधीर पराशर को जांच सौंपी जांच में स्पष्ट हुआ कि करीब 40 पुलिसवालों के अकाउंट्स में ज्यादा पैसा जाता रहा। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पुलिसकर्मियों के नाम से एलटीए बिल आदि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए गए। इसके बाद यह बिल ट्रेजरी विभाग से पास करवाए गए। इसके बाद जब पैसा डालना था तो अकाउंट डिपार्टमेंट ने उन पुलिसकर्मियों की जगह अपने चहेते पुलिसकर्मियों के अकाउंट में डाल दिए। अब मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी करेगी।


प्रशासन की पीजी की नई पॉलिसी को मंजूरी

5 और पी जी सील : प्रशासक ने पी जी की नई पालिसी को दी मंजूरी


अमित शर्मा
चंडीगढ। पीजी पर कार्यवाही करते हुए आज 5 पी जी औऱ सील कर दिए । दूसरी और प्रशासक ने चंडीगढ़ के लिए पी जी के लिए नई पालिसी को मंजूरी दे दी ।
प्रशासन ने आज मकान न 3839, सेक्टर 32, 
1266, सेक्टर 34,2558, सेक्टर 37,
1231, सेक्टर 21, और 206,सेक्टर 20 में चल रहे पी जी सील कर दिए ।
इसी बीच आज प्रशासक ने पी जी की नई नीति को मंजूरी दे दी । इस नीति को और मजबूती देने के लिए पुरानी शर्तो के साथ आग के बचाव की व्यवस्था के साथ हर साल पी जी लाइसेंस की रिन्यूअल और पीजी के मालिक से इंडेमनिटी प्रमाणपत्र लेना होगा । प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रशासन की पी जी बंद करने की कोई मंशा नही है  लेकिन इनको नियमित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को पी जी को नियमित करवाने के लिए आवेदन के लिए ज़िलाधीश कार्यालय खुला रहेगा । उन्होंने बताया जल्द ही ऑन लाइन एप्लीकेशन व्यवस्था शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि अग्नि बचाव लगाने के लिए 1 माह की छूट दी है । यह काम एक माह तक पूरा करना होगा । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के विभिन्न भवनों को छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है । इसी तरह कॉलेजो को बच्चों के रहने की व्यवस्था करने को कहा है । इंजीनियरिंग विभाग को 6 हजार बच्चों के लिए सेक्टर 42,46,50 एवं पैक में होस्टल बनाने के आदेश दिए है । उन्होंने बताया सभी आवेदन अगले दो दिनों में क्लियर कर दिए जाएंगे ।उन्होंने स्पष्ठ किया कि 7.5 मरला से कम में खुले पी जी सील रहेंगे ।


एएसआई का सिर चीर के निकली गोली

एएसआई की एके- 47 से चली गोली सिर के पार, छत चीर कर निकली, मौके पर ही मौत


चंडीगढ़। पार्क में शुक्रवार की सुबह पीसीआर में तैनात एएसआई की एके-47 से चली गोली से उसकी मौत हो गई। एएसआई की ठोड़ी के नीचे से गोली सिर को चीरते हुए छत पारकर निकल गई। गोली गलती से चली या एएसआई ने खुद चलाई, इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान बैंक कालोनी निवासी एएसआई परमवीर सैनी के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। 
घटना शुक्रवार सुबह साढ़े 11 के करीब की है। मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक पार्क में गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और मोहल्ले के लोग डरते-डरते पार्क पहुंचे। पार्क में सैर करने वालों के लिए बनाए विश्राम स्थल पर एएसआई की खून से सनी लाश पड़ी थी। पास में ही उसकी एके-47 राइफल गिरी पड़ी थी। एएसआई के साथ पंजाब होमगार्ड जवान केवल कृष्ण भी था। सहकर्मी और लोगों ने थाना नंबर दो की पुलिस को इस बारे सूचित किया। गोली कैसे चली और किसने चलाई, इसके बारे कोई नहीं बता पाया। 


सूचना पाकर मौके पर एसपी (हेडक्वार्टर) पीएस विर्क, एसएचओ दविंद्र प्रकाश समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा उसके साथ ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवान के बयान भी दर्ज किए। होमगार्ड केवल कृष्ण का कहना है कि वह गश्त पर था।


एएसआई परमवीर सैनी और उसने चाय पी और पार्क में आ गए। थोड़ी देर बाद वह उठकर टहलने निकला तो उसी समय फायर की आवाज आई। उसने लौट कर देखा तो एएसआई खून से लथपथ पड़ा था। होमगार्ड जवान ने बताया कि एएसआई ने उससे कोई ऐसी बात नहीं की, जिससे कि वह परेशान लगा हो। 
परमवीर सैनी ने आत्महत्या की है या फिर धोखे से गोली चली, यह अभी तक नहीं बताया जा सकता। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।- एसपी, हेडक्वार्टर, पीएस विर्क।


वार्षिक उत्सव उड़ान का विदाई समारोह

रिपोर्टर सुरेश बारवा
अगवरी विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव संपन्न 
अगवरी। शनिवार को उड़ान 2020 वार्षिकोत्सव कक्षा 12 का विदाई समारोह भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  हिम्मत सिंह बालोत सवाराम चौधरी विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित भरत सिंह राजपुरोहित श्री राजपुरोहित रघु सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश प्रजापत प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल यादव शांतिलाल सुथार शंकर सिंह अगवरी सुरेश मीणा उपसरपंच प्रदीप शर्मा मौजूद रहे विद्यालय के स्टाफ द्वारा  दानदाताओं का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के अवसर  पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और बालक बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के उपलक्ष में स्मृति सीन देकर सम्मानित किया गया। भरत सिंह राजपुरोहित द्वारा कक्षा 12 के विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक एक  कलम वितरण कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उन्हें विदाई दी गई और व्याख्याता ओम प्रकाश चौधरी का विदाई समारोह रखा गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त दानदाताओं और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कई ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहे।


विधायक की कार्यकर्ताओं से रायसुमारी

राणा ओबराय

पानीपत जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अम्बाला विधायक असीम गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ करी रायशुमारी

चंडीगढ़। जिला कार्यालय में भाजपा के पानीपत जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करने के लिए अम्बाला से विधायक असीम गोयल पर्यवेक्षक के रूप में पधारे। असीम गोयल ने एकान्त में संगठन के सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी राय जानी। असीम गोयल कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गये सुझावो के नामों की सूची से पार्टी संगठन को अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री कृष्ण पवार ,विधायक महिपाल ढांडा ,विधायक प्रमोद ,मेयर अवनीत कौर , देवेंद्र दत्ता ,लोकेश नांगरू, तरूण गांधी, डाक्टर अर्चना गुप्ता , सुनील सोनी व डॉ सुरिंदर टुटेजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र रास्ता

कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नहीं पहुंचना बना चर्चा का विषय


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद देहात में एक निजी कार्यक्रम के दौरान स्कूल के एनुअल फंक्शन पर पहुंचे गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। वह शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है। जिसका जरिया भविष्य में तरक्की कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान गवर्नर ने कश्मीर में हुई धारा 370 के दौरान घटनाओं का भी जिक्र किया। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कार्यक्रम में ना पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य कला कार्यक्रम का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में पहुंचे जिला अधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने भी राज्यपाल सतपाल मलिक का स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे।


अजमेर या माया नगरी ?

मधुकर कहिन
एडीए या मायानगरी ? - (भाग 1)
माया नगरी के दम पर अजमेर के बेलगाम भू माफिया तालाब निगलने की तैयारी में 


आप सोच रहे होंगे कि आज मुझे क्या हुआ ? मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को माया नगरी कहा जाता है और मै अजमेर विकास प्राधिकरण को इस नाम से क्यूँ बुला रहा हूँ ? लेकिन यकीन कीजिये यह नाम बिल्कुल सही है । क्यूँकि एडीए अजमेर में एक ऐसी जगह बन चुका है , जहां फ़िल्म इंडस्ट्री की तरह बेशुमार धन सरिता बह रही है । इस मायानगरी में आम आदमी का पहुंचना मुश्किल है और केवल खास आदमी ही अपने संपर्कों के घोड़े दौड़ा कर कुछ भी करवा सकता है। 
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि - कैसे  ? 


तो मायानगरी की माया समझाने से पहले। कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जमीनों से जुड़ी जो मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं । क्योंकि मायानगरी के अधिकांश अधिकारी लोगों के अल्प ज्ञान का लाभ उठाकर करोड़ों की चांदी कूट रहे हैं। सरकार के नियम अनुसार - जिस तरह की भूमि का आवंटन , नामांतरण या रूपांतरण नहीं किया जा सकता , उसके मुख्य रूप से तीन प्रकार है। जिन्हें सरकारी रिकॉर्ड में तीन नामों से पुकारा जाता है ।


पहला चाही - चाही उस भूमि को कहते हैं जिस भूमि में कुआं हो। 


दूसरा प्रकार है आबी - यानी वह भूमि जिसके अंदर तालाब हो यहां कोई सघन जल स्त्रोत हो।


तीसरा प्रकार है नाला - जिसका मतलब है कि वह जगह जो कि नदियों से बहने वाले पानी का रास्ता हो । इन तीन तरह की किसी भी जमीन का आवंटन नामांतरण या रूपांतरण नहीं किया जा सकता है यह कानून में दर्ज है।


फिर भी यदि अजमेर के जुगाड़ू भूमाफिया माया नगरी के जादूगरों से सांठ गांठ कर के यदि कोई ऐसा पट्टा जारी कर देते हैं, तो उस पट्टे पर निर्माण कार्य बिल्कुल भी संभव नहीं है। कहने का मतलब है यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी जमीन का पट्टा जुगाड़ कर के हासिल कर भी लेता है, तो वह उस जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं कर पाएगा । क्योंकि वह तालाबी भूमि के निकट होगा।  यह एक बहुत बड़े तरह की ठगी है । जो कि इन दिनों शहर के कुछ क्रांतिकारी भूमाफिया भोली भाली जनता के साथ खेलने की तैयारी में है। जहाँ मायानगरी के जादूगर ले दे कर पट्टा बना देंगें , प्लाट काट कर बेचे भी जाएंगे लेकिन खरीदने वाला फँस जाएगा। जो उसपर न निर्माण कर पायेगा न ही यह भांडा फूट जाने पर उसे आगे किसी को भी बेच पायेगा।
 
बताइये है न जादू ? यह एक ऐसा जादू है जिसमें मायानगरी से जुड़ा कोई भी जादूगर ,टोपी में से कबूतर निकाल कर गायब नहीं करता बल्कि तालाब का तालाब गायब कर देता है , और अजमेरवासियों को भनक भी नहीं लगती।


अब आते मुद्दे की बात पर ! शहर भर के तालाबों के आसपास जो अतिक्रमण हो रहा है, और जिस तरह के मंसूबे अजमेर में व्याप्त भू माफियाओं के इन दिनों दिखाई दे रहे हैं। उसका *सबसे बड़ा उदाहरण है माकड़वाली तालाब।


 माकड़वाली तालाब के विषय में पहले भी अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यह कहा जा चुका है कि - इस भूमि के अंदर तालाब है और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी हाल में पट्टा एडीए द्वारा नहीं दिया जाएगा ।परंतु सूत्रों के अनुसार इन दिनों कुछ जुगाड़ू जीव और मायानगरी के कारिंदे माकड़वाली तालाब की जमीन निगलने की फिराक में है । जिसके चलते खास आदमियों के लिए खुला हुआ मायानगरी का दरवाजा आजकल बिल्कुल कैश कार्ड की तरह पैसे डालने पर खुलने लगा है । आम आदमी के लिए मिलने के घंटे सीमित कर दिए गए हैं ।अंदर पुलिस की भी व्यवस्था कर दी गई है। ताकि कोई भी ज्यादा सच्चाई , नेतागिरी या जोर-जबर्दस्ती करे तो उसे पुलिसिया सबक सिखाया जा सके।
ऐसे आलम में मायानगरी के भीतर नियम कायदों को ताक में रख कर खुला खेल निर्बाध रूप से लगातार जारी है । कई ऐसे खसरे हैं जिन में एडीए के अधिकारी भी इस क्रांतिकारी कृत्य को अंजाम देने की फिराक में है। उदाहरण के तौर पर खसरा संख्या 907 के विषय में एडीए ने पूर्व भी जानकारी चाहे जाने के पर उत्तर स्वरूप एक परिपत्र जारी किया था। जिसमें साफ तौर से लिख कर दिया गया था कि यह हिस्सा तालाबी जमीन में आता है और इसका आवंटन नामांतरण या रूपांतरण किसी भी रूप से संभव नहीं है ।
केवल यही नहीं इस तरह के कई खसरों की आवेदन युक्त फाइलें चुपचाप मायानगरी के जादूगरों द्वारा अंदर ही अंदर चलाई जा रही हैं । जिसकी भनक शायद *आयुक्त गौरव अग्रवाल तक को नहीं है। क्योंकि उनके नीचे कार्य कर रहे जादूगर  ऐसी फाइलें अपने स्तर पर ही चुपचाप निपटा देते हैं। जिसमें मोटी रकम की वसूली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। *हालांकि आयुक्त गौरव अग्रवाल बहुत ही ईमानदार ,जोशीले युवा आईएएस है। जो कि इस तरह की हरकतें एडीए में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। और यह ब्लॉग लिखने का मंतव्य भी यही था कि ऐसे स्वच्छता पसंद अधिकारी को अपना विभाग स्वच्छ रखने हेतु सजग किया जा सके।


एक बात और ! यदि शहर के किसी भी महानुभाव को मेरी यह बातें मनगढ़ंत किस्सा या कहानी लग रही हो तो वह मेरे गरीबखाने पर चाय हेतु सादर आमंत्रित है। मेरे पास इससे संबंधित सब कुछ मय दस्तावेज़ के सरलता से उपलब्ध  है। क्योंकि अपुन भी गौरव अग्रवाल की तरह शहर में स्वच्छता अभियान चलाने के विषय में बहुत तत्पर रहते हैं।


सो अपुन ने अपना काम कर दिया। क्यूँकि पत्रकार का काम तो केवल आवाज़ सही जगह पहुँचाना है । इंसाफ करना या न करना तो अपना काम है नहीं ! सो अपन ने कर दिया जो करना था। अब देखना यह है कि माया नगरी इस आवाज़ को सुनती है या नहीं ?


नरेश राघानी


काला झंडा दिखाने वाले होंगे सम्मानित

बेरोज़गारी से जूझ रहे नौजवानों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को काला झण्डा दिखाने वालों को सपा करेगी सम्मानित


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने काला झण्डा दिखाने वाले युवाओं के हौसले की तारीफ की, कहा देश बेरोज़गारी से कराह रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है। सरकारी विभागों में बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता थाने पर फरियादीयों को दलालों के माध्यम से न्याय की मांग करना पड़ता है। ऐसे माहौल में जब नौजवान प्रजातांत्रिक ढ़ंग से आवाज़ उठाते हैं। तो उनहे पुलिस की लाठी खानी पड़ती है। और हमारे देश के प्रधानमंत्री गीनीज़ बुक मे नाम दर्ज करवाने के लिए रोज़ नए नए शिगूफे छोड़ते रहते हैं। ऐसे में नौजवानो की अगर अपनी आवाज़ को दबाया जायगा तो इस प्रकार की घटना की उम्मीद तो प्रधानमंत्री जी को झेलनी ही पड़ेगी। सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा प्रधानमंत्री की सभा में भाजपाईयों की बड़ी संख्या मे मौजूदगी के बीच सौरभ यादव रामा , मोहित यादव , बब्लू रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी को काला झण्डा दिखाने पर उन युवाओं को समाजवादी पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।अस्करी ने बताया समाजवादी पार्टी के नौजवानो ने बेरोज़गारी,दिल्ली दंगा,सीएए,एनपीआर एनआरसी और लोक सेवा आयोग के मुद्दे,सरकारी विभागों को लखनऊ स्थांत्रित करने जैसे मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई नौजवान उनहे ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाते हुए जब भाजपाईयों ने उन नौजवानों की पिटाई की तब उन युवकों ने अपनी काली जैकेट उतार कर लहरा दी।अस्करी ने कहा लोकतंत्र में सब को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन भाजपा शासन मे लोगों की आवाज़ लाठी और बन्दूक़ के बल पर दबा दी जाती है जिसका परिणाम यह घटना है ।


*गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई की मांग को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से की वार्ता,कहा जल्द से जल्द छोड़ा जाए*


प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा रखने वाले गिरफ्तार सपाईयों की रिहाई को सपा पदाधिकारीयों ने आई जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द युवाओं को रिहा करने की मांग की।निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट, अधिवक्ता रविन्द्र यादव,अधिवक्ता राकेश यादव,अधिवक्ता रोहित यादव,नाटे चौधरी,आशीष पाल,राकेश कुमार आदि सपाईयों ने दारागंज थाने में बन्द सपाईयों से मिलने पहोँचे जहा किसी को भी गिरफ्तार युवाओं से मिलने नहीं दिया गया।आईजी के पी सिंह के दारागंज थाने पहोँचने पर सपा पदाधिकारीयों ने उनसे वार्ता कर गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने को कहा।कृष्ण मुर्ति यादव व इफ्तेखार हुसैन ने अधिकारीयों से दोटूक कहा की लोकतंत्र में सभी को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है।लेकिन जिस प्रकार भाजापा कार्यकर्ताओं ने क़ानून को अपने हाँथ में लेकर युवाओं को लात घूंसे से पिटाई की वह अतिनिन्दनीय ही नहीं घोर अपराध है।इफ्तेखार हुसैन ने कहा की खुद एक आलाधिकारी ने सपा कार्यकर्ता का बाल खैंच कर जो अशोभनीय व्यवहार किया वह भी किसी तरहा छमा लायक़ नही।पुलिस के आला अधिकारी यह जान लें की एक ही दल की सरकार हमेशा नहीं रहती आने वाला कल समाजवादीयों का होगा।


बृजेश केसरवानी


कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 प्रतिशत रहने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का शनिवार को आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को गरीबों के हाथ में पैसे देने चाहिए तथा मनरेगा के तहत श्रमिकों की मजदूरी को 500 रुपये किया जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने से जुड़े आंकड़े जारी करने चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार ने अपने कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी हो गई है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस राजस्व का अनुमान लगाया है, यह उससे बहुत कम है। दिसंबर तक सरकार को 11 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला। क्या आखिरी तीन महीनों में 15 लाख करोड़ रुपये का संग्रह कर लेगी? शर्मा ने कहा, 'अब समय है कि सरकार जग जाए, वास्तविकता को ना नकारें। गरीब आदमी के हाथ में पैसा दें। बेहतर तरीका है कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को 500 रुपये की मजदूरी दे। मनरेगा के तहत 150 दिन के काम को जरूरी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने के बारे में सही आंकड़े पेश करने चाहिए।


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

चित्रकूट। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होेंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र के जनजीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे यहां रोजगार के कई अवसर लाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत रत्न नानाजी देशमुख ने यहीं से भारत को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाने का व्यापक प्रयास शुरु किया था। गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि चित्रकूट के घाट पर हुई संतन की भीड़। आज आपको देखकर आपके इस सेवक को कुछ-कुछ ऐसी ही अनुभूति हो रही है। चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है,बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तप स्थली भी है। इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष में देश के लगभग 15 करोड़ परिवारों तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के संकल्प के लिए काम तेजी से शुरू हो चुका है। इसमें भी प्राथमिकता आकांक्षी जिलों को दी जा रही है। सरकार ने ये भी तय किया है कि आदिवासी क्षेत्रों और चित्रकूट जैसे देश के 100 से ज्यादा 'आकांक्षी जिलों' में एफपीओएस को अधिक प्रोत्साहन दिया जाए, हर ब्लॉक में कम से कम एक एफपीओ का गठन जरूर किया जाए।


सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या

नीलमणि पाल


इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी। इसके बाद दौड़कर वाच टावर पॉइंट पहुंचने पर देखा कि CISF के जवान की गोली लगने मौत हो गई थी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार CISF जवान आर आर केंट के अंदर वाच टावर पॉइंट पर तैनात था। इस दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने CISF जवान की पहचान कर ली है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ​वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


सवा करोड़ के घोटाले में 5 साल सजा

सवा करोड़ के घोटाले में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बाबू को मिली 5-5 साल की सजा


सुशील सलाम


कांकेर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2014 में हुए 1 करोड़ 21 लाख के घोटाला में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एमआर खांडे और सहायक ग्रेड 3 हीरा लाल पटेल को न्यायालय ने 5 – 5 साल कारावास की सजा सुनाई है। शिक्षा विभाग का चेक बाउंस होने से मामले का खुलासा हुआ था।


जानकारी के अनुसार, डीईओ और बाबू ने मिलकर वर्ष 2013 में स्टेशनरी खरीदी के नाम पर बिना सामग्री पहुंचाये विभिन्न फर्मों को 1 करोड़ 21 लाख का भुगतान कर दिया था. इस मामले का भंड़ाफोड़ वर्ष 2014 में हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने अदालत में मामला पेश किया था। सुनवाई में आरोप सही पाए जाने के बाद अब जाकर सजा सुनाई गई है। बता दें कि मामले में जिस बाबू हीरालाल पटेल को सजा सुनाई गई है, वह पहले भी इस तरह के गड़बड़ियों में न्यायालय से सजा प्राप्त कर चुका है। पूर्व में चेक बाउंस के दो मामलों में छह माह और तीन माह की सजा के साथ ही 1.60 लाख रुपए का अर्थदंड दिया गया था। बाबू को उसकी गड़बड़ी के मद्देनजर पूर्व में ही विभाग बर्खास्त कर चुका है।


'विज्ञान दिवस' पर एकेडमी में प्रदर्शनी

मडावरा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी के.के. सिंह, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी। 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



मड़ावरा (ललितपुर)। सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवसपर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञान के मॉडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये। डॉ. सी.वी. रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मडावरा के.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन व गया, फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहनपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये गये जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र जैन (आ.श्रीविद्यासागर स्कूल) एवं संजली जैन द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। विज्ञान क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता (विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान) का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | मॉडल प्रतियोगिता में राजदीप एंड ग्रुप का लाई-फाई मॉडल प्रथम, कृष्णा एवं ग्रुप का वाटर पम्प द्वितीय एवं अर्पित दीक्षित का प्रदूषण मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार साइंस क्विज में हर्षित (समूह) ने प्रथम, रिशिका (समूह) ने द्वितीय एवं ईशा (समूह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान आलोक दुबे सहायक विकास अधिकारी, अमित श्रीवास्तव, मुकुंद प्रताप सिंह, मनोहर, मु. जाकिर मंसूरी, विजय सिंह सेंगर, कृष्ण कान्त त्रिपाठी, शदीपक सोनी, के.के पाण्डेय, प्रकाश राय, अभय प्रताप सिंह, पंकज सेन, शंकर सिंह, श्रीमती आशा, श्रीमती रहनुमा, विजय कुमार (के डी पब्लिक स्कूल), महेश चंद जैन, राम सिंह यादव, प्रियंका सोनी, गोलू यादव आदि प्रमुख रहे | 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुमित विश्वास एवं पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञान दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ मे मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब यादव, अनुराग तिवारी, महेंद्र पाल, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी , मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल, लखन यादव, रामबाबू , साहब, नंदराम, हरपाल, गौरव प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, मोहित सिंह पूर्व छात्र सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


 माखनलाल कुशवाहा की रिपोट


दिव्यांग से कहा सेल्फी हो जाए दोस्त

जब मोदी ने दिव्यांग विवेक से कहा कि एक सेल्फी हो जाए दोस्त



प्रयागराज। मंच पर पीएम और पीएम के सामने वह। रोमांच और अद्भुत क्षण को यूं तो विवेक देख तो नहीं सके लेकिन महसूस जरूर कर लिया। पीएम मोदी ने उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन दिया तो खुशी और बढ़ गई। इसी बीच देश और दुनिया में धाक जमाने वाले मोदी विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया।


पीएम मोदी ने विवेक को दिया स्‍मार्ट मोबाइल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज शहर में थे। वह संगम क्षेत्र के परेड मैदान में दिव्यांगों और वृद्धों का सम्मान और उन्हें उपकरण दे रहे थे। इस दौरान मंच पर 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने उपकरण दिए। वहीं दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट मोबाइल फोन देने के बाद का लम्हा कुछ खास रहा। विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने उनसे कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।


बृजेश केसरवानी


ब्लैक मेलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

ठेकेदार को ब्लैक मेलिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार  के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध  न्यायालय के आदेश किया था, मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश। देहरादून सहित  देश के विभिन्न राज्यों से  प्रकाशित  एक दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार  न्यायालय के आदेश पर   ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर  न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमें कहा गया था कि ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने  न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी, कि उसका निजी व्यवसाय है ।तथा व  ठेकेदारी भी करता है।तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था ।तथा धमकी दे रहा था ,कि जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा ।क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नही हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ने ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा  न्यायालय देहरादून में धारा 156(3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर  22. को  न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे  । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी कर चुकी थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ पार कर लिया है। जिसकी  गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
 विक्रम


खनन माफियाओं पर सरकार मेहरबान

बंद होते उद्योगों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
प्रदेश की जनता सड़कों पर, मुखिया पड़े हैं बेसुध


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष के मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाल ही में इन 15-20 दिनों में खनन/शराब माफियाओं के हक में रातों-रात कई विधेयक लाकर प्रदेश की जनता का सौदा कर डाला। बेरोजगार घूम रहे परेशान व खनन/शराब माफियाओं के हक में लाए जा रहे नित नए विधेयक। बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। प्रदेश की जनता का सौदा सरकार ने माफियाओं के हाथों कर डाला।


पहले पट्टों के आवंटन का अधिकार शासन का था, जिसको हटाकर जिला प्रशासन को दिया गया। पूर्व की व्यवस्था अनुसार शासन स्तर से आवंटन में अधिक समय लगता था तथा धन के बंटवारे में काफी हिस्सा शासन के अधिकारियों के पास चला जाता था। अब सिर्फ जिला स्तर का होगा। ऐसा करने से काली कमाई का वितरण सिर्फ एक-दो लोगों के बीच ही होगा। इसी प्रकार शराब के लाइसेंसों की प्रक्रिया में भी शिथिलता प्रदान की गई है।


कुछ दिन पहले अवैध भंडारण मामले में कार्रवाई का अधिकार जिला अधिकारी से छीनकर कर अपर जिलाधिकारी को दिया गया एवं पट्टों में मैनुअल चुगान के बजाय जेसीबी व अन्य उपकरणों से खोद डालने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में बेरोजगार, कर्मचारी, किसान, भोजन माताएं, आंगनवाड़ी कर्मी सभी सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगते रहे। लेकिन इनके लिए कोई नीति/कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर माफियाओं के हक में बगैर जनता के आंदोलन किए नित नए विधेयक पास हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उसकी चिंता न कर मुखिया को सिर्फ माफियाओं की चिंता है।


दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

कौशाम्बी । अभी हाल में ही डीएम कौशाम्बी ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जी हाँ यह बात सौ फीसदी सही है। कौशांबी में संचालित श्रवण एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में जिला अधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ सपरिवार उपस्थित होकर मनाया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। तो वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा की इस पहल को देख दिव्यांग बच्चों व जिले वाशियों ने सरहाना की और खुशी जाहिर किया । साथ ही जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...