बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

विधायक की शिकायत,जांच करेगी एसआईटी

राणा ओबराय


महम विधायक कुंडु की शिकायत पर पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपो की जांच करेगी एसआईटी

चंडीगढ़। जिला रोहतक के महम विधानसभा से चर्चित निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की शिकायत पर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाते हुए स्थानीय निकाय विभाग की एक एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री ने 3 सदस्यीय एसआईटी में अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, एक चीफ इंजीनियर और एक रिटायर्ड अधिकारी शामिल किए हैं, यह कमेटी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की जांच करेगी व एक महीने में रिपोर्ट गृहमंत्री को सौंपेगी।गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में पिछले 5 साल के भ्रष्टाचार के कई मामलों की शिकायत की थी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी का गठन किया है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर पिछले दिनों हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ कई घोटालों के दस्तावेज सौंपे। अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर बलराज कुंडू कहा है कि व डरने वाले नहीं हैं, यह धर्म युद्ध है। और उनको पूरा भरोसा है कि आखिर में जीत सत्य की ही होगी। गृह मंत्री विज से मुलाकात करके विधायक कुंडू ने उनको यूएलबी घोटाले के अलावा शुगर मिलों के शीरे में हुई धांधली, कैथल मिल के चिप घोटाले तथा पानीपत डिस्टलरी जैसे कई अन्य घोटालों की जांच कराने को कहा। 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी है। कुंडू ने इस बार विज को साक्ष्य भी सौंपे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब तक उन्हें जो साक्ष्य मिले हैं उसमें तत्कालीन मंत्री ने तीन गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। कुंडू ने आरोप लगाया कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ रुपये का एसटीपी प्लांट लगाया था। उसी कंपनी का रोहतक और सोनीपत में एसटीपी प्लांट लगाने के लिए 72 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया। कुंडू ने कहा कि उन्होंने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है। कि जो भी घोटाले हुए हैं। उसकी जांच कराई जाए। कुंडू ने कहा था कि निकाय मंत्री अनिल विज को जो शिकायत दी है। उसमें पूरे कागजात और साक्ष्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक मिले साक्ष्यों में तत्कालीन मंत्री ने 3 गुना पैसों पर एसटीपी प्लांट लगाकर घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि करनाल की जिस एजेंसी ने एक जिले में 27 करोड़ का एसटीपी प्लांट लगाया था उसे रोहतक और सोनीपत में 72 करोड़ का टैंडर कैसे दिया गया। कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल और निकाय मंत्री अनिल विज भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को गति दे रहे हैं। मंत्री से उम्मीद है कि पूर्व सरकार में जिन नेताओं और अफसरों ने मिलीभगत कर घोटाला किया है उसे जांच करवाकर सजा दिलाएंगे। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कुंडू ने कहा कि सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है। और जनप्रतिनिधि होने के नाते जिम्मेदारी है। कि घोटाले की जांच करवाई जाए। सरकारी पैसों के दुरुपयोग विरुद्ध आवाज उठाना कर्तव्य है।


कुंभ मेले के कार्यो में तेजी लाने पर जोर

मुकेश राणा 


हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं।  उन्होने कार्याे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे। साइड पर इन्जिनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यो को ठेकेदार के भरोसे न छोडें। अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत है, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण  विभाग के 11कार्य,सिचाई विभाग 13 कार्य,पेयजल निगम 8 कार्य,जल संस्थान 09 कार्य,गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान है।
आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग,विद्युत,पेयजल निगम, आदि  स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करे ताकि  बार-बार सडक खोदने से बचा जा सके। इसके लिए एक कमेटी बना ली जाये। इस कमेटी में पुलिस प्रशसन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाऐ। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सडक मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलो को हटा लिया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह,एस.पी.कुम्भ मनोज कत्याल,अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल,हरीसंत,तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

माधौगढ़। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के दिशा निर्देशन मे होने वाले प्रथम व तृतीय बुधवार को महिला समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी। महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत महिला समाधान दिवस मे दर्ज करा सकती है। महिला द्वारा दर्ज करायी हुई समस्या को तहकीकात कर मामले का निस्तारण किया जायेगा । महिला कांस्टेबल को कुछ आवश्यक महत्त्वपूर्ण बातों से मुखातिर किया कि विधालय , व अन्य जगहों पर जाकर बच्चों लड़कियों व महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुने व बैठकर बात करे पुलिस ‌का जो अंधरूनी डर रहता है उसे निकालने की कोशिश करें ताकि वह बिना डर कर अपनी बात कह सके इसी के साथ माहिला समाधान दिवस के मौके पर कोतावाली माधौगढ़ , थाना रेढ़र , रामपुरा , गोहन व अन्य थानो के प्रभारी निरीक्षक व महिला कांस्टेबल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।


आवारा पशुओं को लेकर तहसील में प्रदर्शन

आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसानों का तहसील सिराथू में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा


कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने आवारा पशुओं से किसानों की फसलों के हो रहे नुकसान के लिए जारी किए अभियान के तहत आज सिराथू तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सिराथू के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित शासन को भेजा। किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में समर्थ किसान पार्टी के तमाम किसान कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय सिराथू में सभा की। सभा में किसान नेता अजय सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हितों के साथ प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। आवारा पशुओं की समस्या से किसान बेहद परेशान हो रहा है और अधिकारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने किसानों को भी बेवजह पालतू पशुओं को न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं और यही पशु खेतो में फसलों का भारी नुकसान करते हैं। इसके बाद किसानों के साथ अजय सोनी ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पाठक, तहसीलदार सिराथू, सिराथू एवं कड़ा बी डी ओ और सिराथू एवं अझुआ के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी समेत सिराथू एवं कड़ा के पशु चिकित्साधिकारी मौजूद थे। बैठक में आवारा पशुओं की समस्याओं से फसलों को हो रहे नुकसान पर गहन वार्ता हुई। साथ ही पशु शालाओं में पशुओं के रख रखाव मे की जारी हीला हवाली एवं पशुओं के चारे आदि पर समुचित ध्यान दिए जाने की मांग पर जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस के बाद किसानों की ओर से 6 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित उपजिलाधिकारी सिराथू को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने, अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ने, आवारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान का किसानों को मुववजा देने, युद्धस्तर पर ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने, पशुशालाओं का अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण करने जैसी मांगे शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में पशुशाला बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान पर किसानों को राहत के लिए समुचित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संजीव तिवारी, दिनेश भार्गव, दिलीप त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, रकीब अहमद, सुंदर लाल दिवाकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


कातिल अदाओं से घायल कर रही है सनी

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल कर रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सनी लियोनी ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। इतना ही नहीं वो अपने पति के साथ थाइलैंड में वकेशन इंजॉय करती नजर आ रही है लेकिन इस दौरान भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही है। सनी लियोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि यह वीडियो उनकी सेक्सी इमेज से काफी उलट है लेकिन तब भी लोग उनके इस वीडियो खूब देख रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर गौर करे तो वह पेड़ पर चढ़ते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी लियोनी बेहद रिलैक्स मुड में नजर आ रही है। उन्होंने थाइलैंड में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। सनी लियोनी बॉलीवुड के आलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। एकाएक सोशल मीडिया पर छा गया है। आलम तो यह है कि इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी के इस वीडियो पर गौर करे तो उसमें वह अपने मुंह से बुलबुले बनाती नजर आ रही हैं। इस वजह से फैंस भी खूब इस वीडियो को देख रहे हैं और कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस्टाग्राम पर सनी को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।


पतित-पावन 'उपन्यास'

पतित-पावन      'उपन्यास' 


गतांक से...


गुरुजी के पीछे कल्पना चुपचाप दबे पांव चल पड़ी। कल्पना के पीछे स्वराज भी चलने लगा। कल्पना बुद्धिमान तो थी परंतु उसकी चंचलता कभी-कभी उसे आवारा बना देती थी। किसी भी बात पर विश्वास करना, किसी पर भी विश्वास करना, उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। परिणाम चाहे जो भी रहे, इसकी वह कभी परवाह नहीं करती थी। इसके विपरीत यह बात भी ठीक है गरीबी-अमीरी मे ज्ञान समान रूप में नहीं रहता है। कभी-कभी दौलतमंद मंदबुद्धि हो जाते हैं और कभी कभी मंद दौलत बुद्धिमान हो जाते हैं। इसी कारण यह बात चरितार्थ होती है। बल, बुद्धि, रूप और विद्या यह ईश्वरीय देन है। ईश्वर जिसको जैसे निर्मित करता है। वह इस संसार में उसी रंग, रूप, बल, बुद्धि के साथ विचरण भी करता है। ठीक उसी प्रकार यदि कल्पना को साफ-स्वच्छ वस्त्र और व्यवहार के साथ-साथ रहन-सहन का ढंग बताया जाता, तो वास्तव में जया और कल्पना में किसी प्रकार की असमानता न में होती। लेकिन इसके विपरीत कल्पना के चारों ओर दुख-दुविधा और असुविधा ही थी। जिसका सामना करना उसके लिए दुर्गम और कठिन था। लेकिन उसके सम्मुख एक आदर्श के रूप में कल्पना अच्छे ढंग से जीना भी चाहती थी। पढ़ना लिखना उसे बहुत अच्छा लगता था। किंतु इन सब के बीच में एक बहुत बड़ी रुकावट थी। वह रुकावट थी उसकी परिवारिक निर्धनता, परिवार की आर्थिक स्थिति उसे ऐसा करने के लिए विवश कर रही थी। जिसके कारण उसके विचार और कामना दोनों ही दम तोड़ रहे थे। लेकिन कल्पना व्यक्तिगत रूप से निर्णय करने में सक्षम थी और उनके पालन का दायित्व भी निर्वाह करने का सामर्थ रखती थी। इसी कारण कई महीनों तक जया के साथ कल्पना की पढ़ाई-लिखाई चल रही थी। कई महीनों में कल्पना काफी कुछ सीख गई थी वह पढ़ाई और खेत के कामों में इस प्रकार का सामजस्य बनाए हुए थी कि किसी को यह महसूस भी नहीं होता था। कल्पना पढ़ाई के साथ-साथ अपने दैनिक कार्य भी बखूबी कर रही है। पानी भरते समय अपने अध्याय का अभ्यास किया करती थी। खेत में जाते समय रास्तों में पेड़ पौधे और फूल-कलियों से बात करते हुए उसका अध्ययन जारी रहता था। इस लग्न शीलता को देखकर सभी प्रश्रमिक कल्पना के व्यक्तित्व से अभिभूत हो गए थे। अकारण ही सब कल्पना का सम्मान करते थे और स्नेह पूर्ण व्यवहार के कारण कल्पना दिन पर दिन निखर कर रही थी। सरसों के फूल गिन-गिन कर कल्पना ने गिनती याद कर ली थी। पगडंडिया नापते-नापते उसने बहुत सारे पहाड़े भी याद कर लिए थे। अब उसे अक्षरों का भी ज्ञान हो चुका था। जया भी जान चुकी थी कि कल्पना ने अल्प समय में इतना सब कुछ कैसे सीख लिया? हालांकि कल्पना की सामर्थ शक्ति का जया को आभास था। इसी कारण जया सोच रही थी यदि कल्पना की शिक्षा-दीक्षा, नीति-नियम के समय अनुसार होती तो कल्पना एक होनहार छात्रा बन जाती।
कल्पना औरजया दोनों कई दिनों के बाद गूलर के पेड़ के नीचे बैठे बात कर रहे थे।
कल्पना ने अति भावुक होकर गंभीरता से कहा- जया तुम यह पेड़ देख रही हो, इस पेड़ पर हरे पत्तों के बीच में कहीं-कहीं पीले रंग के भी पत्ते हैं। जो पत्ते पक जाते हैं उन का रंग पीला पड़ जाता है और हल्के से झौके के साथ वह पत्ते पेड़ की शाखा से अलग हो जाते हैं। फिर पता नहीं वह पत्ते कहां जाते हैं उनका क्या होता है? क्या ये हमें कुछ समझाने का प्रयास कर रहे हैं ?
जया आश्चर्य से बोली- मैं कुछ समझी नहीं हूं। तुम क्या कहना चाहती हो और किस बात को समझाने का प्रयास करते हैं?
 कल्पना ने उसी मुद्रा में कहा सीधी सी बात है एक ही शाखा पर कई पत्ते उग जाते हैं। उनके रंग अलग-अलग हो जाने पर हरे पत्तों को शाखा कभी जुदा नहीं करती है और पीले पत्तों को वह अपने साथ रहने नहीं देती है। ऐसा क्यों होता है?
 अब जया को भी गंभीर हो चली थी उसने पेड़ की तरफ निहारा और बोली- तुम सही कह रही हो, यदि किसी का मिलना होता है तो उसका अलग होना भी तय होता है। यदि किसी ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु भी निश्चित ही है। इसी प्रकार यह पत्ते की मृत्यु ही समझी जाएगी।
 कल्पना ने उसी मुद्रा में कहा- मुझे लगता है मैं तुम्हारा संग पाकर बदल गई। अब मेरे मस्तिष्क में बहुत सारी इच्छाएं भी पनप रही है। मैं अपनी कमियां और स्थिति को महसूस कर सकती हूं। लेकिन उसके बावजूद भी उमंग और तरंगों का एक नया सैलाब मेरे हृदय में मचल रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है मैं तुम्हारा संग पाकर बहुत बदल गई हूं। कभी-कभी तो सोचती हूं तुम्हारी और मेरी किसी भी प्रकार, कहीं भी कोई समानता नहीं है। तुम धन संपन्न प्रसिद्ध परिवार की लड़की हो, मैं निर्धन गरीब परिवार में रहने वाली। तुम पढ़ी-लिखी शिक्षित हो और मैं तुम्हारे सामने बिल्कुल गवार हूं। तुम कितनी साफ स्वच्छ रहती हो मैं कितनी मैली कुचली रहती हूं। इसी कारण कभी-कभी लगता है कि मैं तुम्हारी दोस्ती के लायक नहीं हूं।
 जया ने मुस्कुरा कर कहा- पगली दोस्तों के बीच कोई मान-अपमान और समानता-असामानता नहीं होती है। हम दोनों ही इंसान हैं और मैं तुम्हारे लिए केवल तुम्हारी एक दोस्त जया हूं। केवल दोस्त और कभी भी इस प्रकार के विचार अपने मन में मत लाओ। मित्रता इस संसार के सब संबंधों से अलग एक ऐसा संबंध है। जो मान-मर्यादा, ऊंच-नीच, जात-पात, रुतबा-रवैया, रिवाज सबसे अलग, सबसे ऊपर है। जिसमें कोई लोभ-लालच और स्वार्थ नहीं रहता है। बिल्कुल साफ स्वच्छ गंगा-जल की तरह मित्रता ही सबसे पवित्र रिश्ता है। जिसमें विशेष संबंध न होने के बाद भी मनो का बंधन बना रहता है। ऐसा बंधन है मित्र का।
 कल्पना दुखी सी होकर बोली- हम नीची जाति से हैं और हमेशा सब प्रताड़ित करते रहते हैं। कोई सभ्यता के साथ, सम्मान के साथ उनसे बात नहीं करता है और फिर तुम मुझे मित्र किस प्रकार समझती हो? क्या तुम्हें लगता है कि मैं कभी तुम्हारे किसी काम आ सकूंगी? मुझे तो ऐसा नहीं लगता है कि मैं कभी तुम्हारे किसी काम आ सकूं। बल्कि मैं तो यह भी समझती कि मैं तुम्हें कभी किसी प्रकार की शांत्वना भी ना दे सकूं। हां इतना जरूर जानती हूं मैं हमेशा तुम्हारे लिए संकट और बाधा ही साबित रहूंगी। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है तुम मुझे अपनी मित्रता से अलग कर दो। मैं इसी योग्य हूं। तुम इस योग्य हो तुम बहुत कुछ कर सकती हो। तुम्हें ईश्वर ने देवी के जैसा स्वरूप दिया है। मैं तो एक दुखी हूं अच्छी लड़की की मेरी अहमियत नहीं है।
 जया उठकर अपने कपड़ों को झड़ते हुए बोली- सौ का तोड़ एक ही है।
( जैसे जया ने कल्पना का अभिप्राय समझ लिया था) कल्पना बैठे-बैठे ही बोली- पता है कभी-कभी अपनी बहनों को देखकर सोच लेती हूं। काशः मेरी बहने पढ़ती-लिखती, साफ-सुंदर रहती। जानती हो क्यों? क्योंकि जब से तुम्हारा साथ मिला है तुम्हारे संग का असर मेरे सर पर सवार हो गया है। जबकि मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है। लेकिन मैं फिर भी सोचती हूं और असफल हो जाती हूं। बेकार में ही इस प्रकार के विचार आते हैं और हताश होकर चले जाते हैं।
 जया कौर ने स्नेह पूर्ण सहानुभूति पूर्वक कहा- सुनो तुम्हें व्याकुल होने की आवश्यकता नहीं है। दूसरी सबसे विशेष बात यह है कि हम दोनों मित्र हैं और मित्र एक दूसरे के दुख-सुख के साथी होते हैं। यहां-वहां की बातें ना किया करो। अगर तुम्हें लगता है कि मेरी और तुम्हारी मित्रता में कहीं कोई समस्या है। इससे तुम्हें कष्ट होता है। परंतु मित्रता मन से होती है जिसे हम चाह कर भी तोड़ नहीं सकते। तुम बुद्धिमान हो और अच्छे-बुरे को अच्छे से समझती हो। यही बात मुझे बहुत अच्छी लगती है और तुम्हें मुझ पर विश्वास रखना चाहिए। हां अपनी इच्छाओं को भी सीमित रखना चाहिए। क्योंकि किसी से भी अगर तुम्हें बराबरी करनी है तो सद्गुणों की करो। ऐसे ही किसी प्रकार की होड करना अनुचित है और इस प्रकार के मनुष्य खोखले होते हैं। जो किसी भी प्रकार की होड़ में हिस्सा ले लेते हैं। जिनमें आत्मविश्वास होता है वे लोग जो चाहे वह पा सकते हैं। आत्मविश्वास मनुष्य का सबसे बड़ा साथी है और मुझे लगता है किसी ने तुम्हें मेरे खिलाफ भड़काया है। और मैं तुम्हारी इस चिंता को भी दूर किये देती हूं। अभी जल्दी ही पढ़ाई के लिए 5 वर्षों के लिए मैं मेरठ जा रही हूं। वहीं पर रहना, पढ़ना-लिखना, खाना-पीना सब वहीं पर होगा।


कृतः- चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


आरोपी ने 5 मवेशी को जहर देकर मार डाला

रायपुर। जहर देकर पांच मवेशियों को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम सोनहा की है। प्रार्थी केशव यदू निवासी गांधी ग्राम नकटा मंदिरहसौद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात आरोपी ने 18 जनवरी 2020 की देर रात में उसकी पांव मवेशी को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 429 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...