बुधवार, 29 जनवरी 2020

सीएएः दबाव में प्रशासन बैकफुट पर आया

प्रदर्शनकारीयों के भारी दबाव से एक बार फिर पुलिस प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए,एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हो रहे सत्याग्रह मे सुबहा सुबहा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी और धरना समाप्त कराने की अटकलों के फैलते ही हज़ारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा।दो लारी पीएसी और सैकड़ो महिला पुलिस के साथ खुलदाबाद इन्सपेक्टर की मौजूदगी और पार्क के अन्दर प्रवेश करने को लेकर वहाँ मौजूद लोगों से तीखी झड़प भी हुई।गो बैक के नारे लगने और योगी की पुलिस वापिस जाओ से थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।भारी जनआक्रोष को देखते हुए पुलिस बैकफुट पर आ गई और तत्काल वहाँ से वापिस हो गई।धरना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था की जब धरना पुरी तरहा शान्तिपूर्वक चल रहा है तो पुलिस लोगों को उकसाने की खातिर बार बार क्यूँ आती है।वहीं मंसूर अली पार्क मे आज १८ वें दिन भी धरना जारी रहा।वाट्सऐप और दूसरे माध्यम से पुलिस के पहोँचने और धरना समाप्त कराने की मंशा के विड्यो वायरल होने की खबर फैलते ही करैली,दरियाबाद,दायरा शाह अजमल,रानीमण्डी,शाहगंज,बैदनटोला,बख्शी बाज़ार,रसूलपुर अटाला,समदाबाद,हिम्मतगंज,कोलहनटोला,मिन्हाजपुर,हटिया,बहादुरगंज सहित शहर के आस पास के इलाक़ो से हज़ारों लोगों का हुजूम मंसूर अली पार्क की सड़को और गलियों मे उमड़ पड़ा ।सभी में पुलिस प्रशासन के रवय्ये को लेकर ज़बरदस्त आक्रोश था।सै०मो०अस्करी ने बताया की मंसूर अली पार्क में जहाँ महिलाएँ और युवतियाँ धरना जारी रखे थी वही गलियों में पुरुषों का जमावड़ा बराबर लगा रहा।तमाम राजनितिक दलों के लोग धरना स्थल पर डटे रहे।सबीहा मोहानी,सायरा अहमद,अब्दुल्ला तेहामी,पार्षद रमीज़ अहसन,शोएब अन्सारी,सै०मो०अस्करी,इरशाद उल्ला,अरशद अली,अब्दुल सलाम,कुतुबउद्दीन,शेख तौक़ीर अहमद,अक़ीलूर्रहमान,मो०ज़ाहिद आदि मौजूद रहे। 
 पुलिस की मौजूदगी की खबर पर सैकड़ो वकीलों ने मंसूर पार्क मे डाला डेरा
मंसूर अली पार्क में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे प्रर्दशन में पुलिस की मौजूदगी और धरना समाप्त कराने की बात फैलते ही बड़ी संख्या में सैकड़ों वकील धरनास्थल पर पहोँच गए।वकीलों के समूह ने प्रदर्शनकारीयों को सम्बोधित करते हुए प्रशासन को यह चेतावनी भी दी की प्रशासन कोई ऐसी हिमाक़त न करे जिस्से शान्तिपूर्वक धरना हिन्सात्मक हो जाए।हम अपने हक़ की लड़ाई लड़ रही अपनी माँ बहनों के साथ खड़े हैं।और प्रदर्शन पचरी तरहा संविधान के अनूसार शान्तिपूर्वक चल रहा है लेकिन सरकार हमारे आन्दोलन को अगर पुलिस प्रशासन के दम पर कुचलने की कोशिश करेगी तो इसके गम्भीर परिणाम सामने आ सकते हैं।अधिवक्ता विजय यादव,मो०ज़ैद,शंकरगढ़ से आदिवासी महिलाएँ भी पहोँची प्रदर्शन में एनपीआर,एनआरसी और सीएए के खिलाफ मंसूर अली पार्क में चल रहे धरने में आज बड़ी संख्या में शंकरगढ़ से आदिवासी महिलाएँ भी पहोँचीं।शंकरगढ़ के डेरावाड़ी से अनारकली के नेत्रित्व में राजकुमारी,मिथलेश कुमारी,कमला देवी,धानवती,कलावती,चन्दा,मूलचन्द,श्याम कली,सोमवारीया वहीं बरगढा से मुन्नीदेवी,शिवकली,सचसराजी कुमारी ने काले क़ानून के विरोध में आवाज़ बुलन्द करते हुए काले क़ानून को रद करने की मांग की। 


बृजेश केसरवानी


बीजेपी को 'अकाली दल' का समर्थन

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव न लड़ने का फैसला करने वाली शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने वापसी करते हुए बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी। यह घोषणा बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल की मुलाकात के बाद की गई। अकाली दल ने कहा कि उनका गठबंधन कभी टूटा ही नहीं कुछ गलतफहमियां थीं जो अब दूर हो गई हैं।


अकाली चीफ सुखबीर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘अकाली-बीजेपी गठबंधन महज राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह भावनाओं, से जुड़ा है और पंजाब व देश की जनता की शांति, भविष्य व हित के लिए है। पहले कुछ गलतफहमिया थीं जो दूर हो गई हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने कभी गठबंधन तोड़ा ही नहीं। हमने सिर्फ चुनाव अलग लड़ने का फैसला किया था। हम शुरुआत से ही नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे हैं। हमने राजनाथ सिंह और अमित शाह से मुलाकता कर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित हुए सिखों को नागरिकता देने की मांग की थी।’


उधर, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘देश की देश की आवश्यकता पर अकाली दल हमेशा आगे आता रहा है और बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल होता रहा है। मैं अकाली दल का आभार जताता हूं जिसने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय किया है।’
उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को अकाली दल ने कहा था कि सीएए पर सहयोगी बीजेपी द्वारा उसका रुख बदलने के लिए कहे जाने के कारण वह अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी। अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि पार्टी की दिल्ली इकाई का वही स्टैंड है जो सुखबीर सिंह बादल का है। CAA में सभी धर्मों को शामिल करना चाहिए।


अनिल को ग्रोवर के खिलाफ सौपे दस्तावेज

राणा ओबराय

चर्चित बलराज कुंडु ने गृहमंत्री अनिल विज को पूर्व मंत्री ग्रोवर के खिलाफ सौंपे दस्तावेज


चंडीगढ़। मंगलवार को महम विधायक बलराज कुंडू ने गृह मंत्री अनिल विज को पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ दस्तावेजों का पुलिंदा सौंप दिया। महम विधायक कुंडू आजकल सरकार और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व सीएम के पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव जैन के खिलाफ लगातार आरोप लगाने के कारण चर्चित हो गए हैं।


रात में दो मंदिरों पर बदमाशों का हल्ला

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हथियारो के बल पर हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में मंदिरों पर बदमाशों का हल्ला बोल एक ही रात में दो मंदिरों को बनाया निशाना


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने दो मंदिर को बनाया निशाना गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्र हिरणपुरा मै मंदिर शिव मंदिर और लोदिपुर मै सोभन संकटमोचक हनुमान मंदिर को बनाया निशाना वहीं हिरणपुरा शिव मंदिर मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर कर ₹50000 लेकर हुए फरार शिव मंदिर का तीन राउंड की फायरिंग और लोदिपुर सोभन संकटमोचक हनुमान मंदिर पर पुजारी को  बंधक बनाकर 25 से 30 किलो चांदी और ₹35000 लेकर आसानी से हुए फरार वहीं पर आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा का दौरा है। वहीं पुलिस प्रशासन चारों तरफ से फेल नजर आ रहा है।


ऑस्ट्रेलियाः कोरोना वायरस का इलाज संभव

नई दिल्ली। चीन में पनपे जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) का डर अब भारत में भी दिखने को मिल रहा है। चीन में कोरोना वायरस से लगभग 132 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने इस खतनाक वायरस पर जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने चीन के बाहर एक सैंपल बनाया है जिसके जरिए जल्द ही कोरोना वायरस से फ़ैल रही बीमारी का ईलाज हो सकेगा।


इस वैज्ञानिकों ने मरीज के सेल जांच के दौरान कोरोना वायरस का सैंपल विकसित किया। जिसकी जानकारी जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से शेयर की जाएगी। इससे एंटीबॉडी (Anti Body) जांच विकसित किया जा सकता है।इसका फायदा ये रहेगा कि वे मरीज भी इस वायरस की उपस्थिति का पता लगा सकते हैं जो लक्षण सामने नहीं आने के कारण इसकी चपेट में आने की बात से अनजान हैं। बता दें, चीन के अलावा भारत के कई शहरों में इस वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं। मंगलवार को मोहाली (Mohali) से भी एक मामला सामने आया था। बताया गया था कि मरीज कुछ हफ्ते पहले ही चीन से लौटा था। हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया था।


एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

बेमेतरा। बेमेतरा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। घटना बेमेतरा के नावागढ़ के रनबोड़ गांव की बतायी जा रही है। घटना दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच की बतायी जा रही है। हत्या उस वक्त हुई, जब पति, पत्नी और दो बेटे खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान रिश्तेदारों ने ही पूरे परिवार पर हमला कर दिया। टंगिया से किये हमले में मां- पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बड़ा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 


जानकारी के मुताबिक चचेरे भाईयों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार दोनों परिवार में विवाद हो चुका था। आज दोपहर में ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। ये हमला उस वक्त हुआ जब संतु अपने बेटे फूबन, कोमल और पत्नी निर्मला के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान जोहन, मोहन और केजू हाथों में टंगिया और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। संतु, फूबन और निर्मला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कोमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी रिश्ते में चाचा के लड़के बताये जा रहे है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।


सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया

हैमिल्टन। भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई हो गया था और अब मैच का फैसला सुपरओवर से हुआ।


सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए वहीं, रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के चलते भारत ने 6 गेंदों पर 20 रन बनाकर जीत अपने नाम की। रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों पर शानदार दो छक्के लगाए। इससे पहले हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाए 179 रन बनाए।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...