बुधवार, 29 जनवरी 2020

ऑस्ट्रेलियाः कोरोना वायरस का इलाज संभव

नई दिल्ली। चीन में पनपे जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) का डर अब भारत में भी दिखने को मिल रहा है। चीन में कोरोना वायरस से लगभग 132 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने इस खतनाक वायरस पर जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने चीन के बाहर एक सैंपल बनाया है जिसके जरिए जल्द ही कोरोना वायरस से फ़ैल रही बीमारी का ईलाज हो सकेगा।


इस वैज्ञानिकों ने मरीज के सेल जांच के दौरान कोरोना वायरस का सैंपल विकसित किया। जिसकी जानकारी जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से शेयर की जाएगी। इससे एंटीबॉडी (Anti Body) जांच विकसित किया जा सकता है।इसका फायदा ये रहेगा कि वे मरीज भी इस वायरस की उपस्थिति का पता लगा सकते हैं जो लक्षण सामने नहीं आने के कारण इसकी चपेट में आने की बात से अनजान हैं। बता दें, चीन के अलावा भारत के कई शहरों में इस वायरस के संदिग्ध मरीज मिले हैं। मंगलवार को मोहाली (Mohali) से भी एक मामला सामने आया था। बताया गया था कि मरीज कुछ हफ्ते पहले ही चीन से लौटा था। हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...