गुरुवार, 23 जनवरी 2020

महिला के पेट से निकाला, 5 किलो का 'ट्यूमर'

सरायपाली। भारती हास्पिटल सरायपाली में एक 32 वर्षीय महिला सुरूति चौहान ग्राम केशरपुर का ऑपरेशन करके 5 किलो ओरिवन ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया, होस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर उक्त महिला आई थी, महिला के पास जांच के लिए भी पैसे नही थे तथा महिला कई जगह से इलाज कराने के बाद भी दर्द से निजात नही पा रही थी,
जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसका निशुल्क जांच कराया जहां भारती हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर वशिष्ठ ने सोनोग्राफी कर बताया उसके पेट मे बड़े आकार 15×12 सेंटीमीटर आकार का ट्यूमर है, जिसके डॉ.वशिष्ट ने मरीज का सिटी स्कैन किया जिसके रिपोर्ट में महिला मरीज को ओवरियन ट्यूमर होने की पुष्टि हुई, जो आगे जा के कैंसर का रूप धारण कर सकता था ।


हिंदी भवन में आयोजित होगा 'भव्य कार्यक्रम'

गाजियाबाद। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई महत्वपूर्ण बैठक संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद में हिंदी भवन लोहिया नगर में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं जो नए मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं उन्हें पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिन बीएलओ के द्वारा अच्छा कार्य किया क्या गया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी-भीड़

वाहनों का लंबी कतार से मंदिर के आस-पास अस्त-व्यस्त रहा। जबकि न्यास समिति के अध्यक्ष अरुण यादव, सचिव जगधर यादव, डाक एवं कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत आदि के द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा का उचित प्रबंध किया गया। यहां एक दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया!इस मौके पर अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज के दिन मंदिर में एक दिवसीय मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है नये न्यास परिषद के गठन के बाद से मंदिर व्यवस्था सदृढ़ होता जा रहा है एवं परिसर में आकस्मिक सेवा हेतु संसाधन उपलब्ध रखा गया है। विधि व्यवस्था हेतु स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है। श्रद्धालुओं ने भी बातचीत में व्यवस्था में उत्तरोतर सुधार की बात कही वहीं ऐनी से रीतु देवी, मधेपुरा के सुनीता देवी, खगड़िया से अभय कुमार, सहरसा के उगन सिंह आदि ने बताया कि आज के दिन महादेव के उपासना एवं पूजन से महादेव सारे बुरे कर्म को खत्म कर देते हैं।


आरसीसी ने बर्फ हटाने का कार्य किया

बीआरओ की 94 आरसीसी ने लाहुल स्पीति के उदयपुर से कारगा की तरफ से संपर्क सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू


अमित शर्मा


चंडीगढ़। बीआरओ की 94 आरसीसी ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर से कारगा की तरफ से संपर्क सड़क मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है ताजा जानकारी के अनुसार उदयपुर से रुडिंग तक  संपर्क सड़क मार्ग को साफ कर दिया गया है जबकि क्रूटटी नाला व अन्य कुछ नालों में ग्लेशियर आने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना बीआरओ के जवानों व मशीनरी को करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कारगा से चंद्रा घाटी तक का संपर्क सड़क मार्ग बीआरओ के जवानों ने साफ कर दिया है व घाटी के अंधर अन्य संपर्क मार्गों की वहाली के लिए भी बीआरओ के 94 आरसीसी ततपर है ।


पलवाड़ा के जंगल में लगी भीषण आग

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ,
रिंकू सैनी रिपोर्टर        


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के जंगल में लगी भीषण आग
 गन्ने का खेत जल  हुआ राख लगभग बताया जा रहा है कि 15 से 20 वी के जलकर राख हो चुकी है। थाना बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थाना बहादुरगढ का मामला


भारत में पहली बार महिला को फांसी

भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी! देखें कौन है वो


अमित शर्मा


नई दिल्ली। महिला क्या मौत की देवी कहो- इस महिला ने अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या की है|नाम है शबनम|दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है|शबनम यहीं रहती थी|सलीम नाम के एक लड़के से उसके प्रेम संबंध थे|शबनम ने एक दिन ये बात अपने परिवार को बताई लेकिन परिवार वालों को उसकी ये बात रास न आई|मतलब परिवार उसके प्रेम संबंध के विरुद्ध खड़ा हो गया|परिवार को इन दोनों का ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था।वहीँ, अपने प्रेम संबंध में अपने परिवार को रोड़ा बनता देख शबनम ने मौका देखकर प्लानिंग कर परिवार के 7 लोगों की हत्या कर डाली|बताया जाता है कि, शबनम जब हत्याओं को अंजाम दे रही थी तब उसका प्रेमी सलीम भी उसके साथ था| शबनम और उसका प्रेमी सलीम बताया जाता है कि, शबनम ने सलीम के साथ की गई प्लानिंग के अनुसार सबके खाने में कुछ मिलाया जिसे खाने के बाद सब बेहोश हो गए|जिसके बाद शबनम ने एक धारदार कुल्हाड़ी से एक के बाद एक, पूरे परिवार की हत्या कर दी।हालाँकि दोनों पुलिस से नहीं बच पाए|दोनों पकडे गए|जहां जांच के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया| पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां इस तरह बेहद संगीन जुर्म के चलते दोनों को कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की| दोनों ने फांसी की सजा को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की लेकिन यहां से भी इन्हे निराशा हाथ लगी| सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबड़े ने आज 7 लोगों की हत्या दोषी शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सजा के खिलाफ दायर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई की और अंत में रिव्यू पिटिशन को ख़ारिज कर दिया| चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा- “हर चीज़ के लिए लड़ाई नहीं की जानी चाहिए।दोषी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि मौत की सज़ा के फ़ैसले को वह जब चाहे चुनौती दे सकता है जैसा कि आज कल बहुत केसों में हो रहा है।हमारी ज्जमेंट का सम्मान होना चाहिए। मौत की सज़ा के फ़ैसले को स्वीकार किया जाना चाहिए|चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम निचली अदालत द्वारा दी गई फांसी की सज़ा को बरकरार रखते हैं| बतादें कि, शबनम और सलीम ने सुप्रीम कोर्ट से हताश होने के बाद राष्ट्रपति से सज़ा माफ़ी की गुहार लगाई, लेकिन घटना की वीभत्‍सता को देखते हुए, वहां से भी सज़ा माफ़ नहीं हुई|शबनम फांसी की सज़ा पाने वाली आज़ाद भारत की पहली महिला होगी।


संगठन को और मजबूत करने का किया दावा

प्रधानमंत्री मोदी से मिले नड्डा, संगठन को और मजबूत करने का दावा किया


अमित शर्मा


नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। एक ओर जहां उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया वहीं संगठन को आगे बढ़ाने की बात कही। नड्डा ने कहा कि भाजपा के काम औऱ कार्यशैली को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। नड्डा ने कहा कि जिस गति के साथ भाजपा पिछले कुछ सालों में पूरे देश में आगे बढ़ी है उसी गति को और अधिक रफ्तार देने का प्रयास वे अपने इस कार्यकाल में करेंगे। याद रहे कि 20 फ़रवरी को जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। उनका कार्यकाल 2022 तक रहने वाला है।


सीएम बोले: बर्फबारी से दिक्कत

2 महीने से लापता शुभम पर बोले सीएम, बर्फबारी से आ रही थी दिक्कत


अमित शर्मा


शिमला। शिमला के रोहड़ू का रहने वाला लापता शुभम 2 महीने बाद अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका ठीकरा बर्फबारी पर फोड़ दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के वज़ह से तलाशी अभियान में समस्या आ रही है। पुलिस शुभम की तलाश में जुटी है और संदेह के आधार पर ग़िरफ्तारी भी हुई है। अब मामला अदालत में भी है इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। हां मामले में जो भी प्रशासन के करने का है उस पर सख्त आदेश दिए गए है। वहीं, डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि जिस आरोपी को पकड़ा था उसका पोल्योग्राफी टेस्ट हो चुका है और वे बेल पर है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई आगे नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने सही कहा कि बर्फबारी से दिक्कतें आ रही हैं लेकिन जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा। याद रहे कि शुभम पिछले 2 महीने से ग़ायब है। इसी संबंध में बीते कल कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था औऱ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 1100 हेल्पलाइन पर बोले सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 महीने में 5 हजार 111 कॉल्स रिसीव हुए हैं। इसमें बहुत से कंप्लेंट्स हुई है लेकिन साथ ही साथ लोगों ने अपनी क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में बताया है। कई समस्याओं का समाधान किया जा चुका है औऱ आगे भी जारी रहेगा।


हरीश बने दिल्ली चुनाव के 'स्टार प्रचारक'

देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नेशनल कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। जिस लिस्ट में उत्तराखण्ड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्टार प्रचारक बनाया गया है।


बताते चलें कि, कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्य पदाधिकारियों में कांग्रेस के विभिन्न प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कीर्ति आजाद, शत्रुघन सिन्हा, नवजोत सिद्धू, सचिन पायलट सरीखे स्टार नेताओं को भी स्थान दिया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की जारी लिस्ट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा व 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। दिल्ली के 1.46 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। वहीं दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोमवार (6 जनवरी) को दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची जारी की। इसी सूची के आधार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान होगा। बीते एक साल में दिल्ली में कुल 9.96 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है। इसमें 2.08 लाख मतदाता ऐसे है, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। वर्तमान में दिल्ली में 80.55 लाख पुरुष और 66.35 लाख महिला मतदाता हैं।


डीएम और एसएसपी ने ली हाई लेवल मीटिंग

DM  SSP आने वाली 24 तारीख मोनी अमावस्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए ली हाई लेवल मीटिंग



प्रयागराज। भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में 24 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान पर्व के पूर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्टेªटों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने-अपने तैनाती वाले जगहों पर पूरी तैयारी के साथ ड्यूटी पर तैनात करेंगे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। किसी भी परिस्थति में कोई भी मजिस्टेªट ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित नहीं मिलना चाहिए तथा उच्चाधिकारियों के सहयोग से स्नानार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करेंगे। उन्होंने इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया कि एक समय में अनावश्यक भीड़ रेवले स्टेशनों पर न इकट्ठा हो पाये तथा उन्हें स्टेशन से कुछ दूरी पर टुकड़ों में बाट कर स्टेशन की तरफ छोड़े, जिससे कि भीड़ नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थति में भीड़ हमेशा चलायमान रहनी चाहिए अन्यथा शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने रेलवे क्रांसिंगों पर लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में लोग रेलवे ट्रैक के माध्यम से स्टेशन पर न पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने माघ मेले में कार्यरत सभी अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग के लिए पुलिस बल हमेशा आपके साथ उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी असामान्य परिस्थिति के दौरान वे कंट्रोल रूम को सूचित करें, जिससे तत्काल उचित व्यवस्था कराकर परिस्थितियों को सामान्य बनाया जा सके। उन्होंने हर प्रकार की पुलिस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।


रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


महावारी में स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान

माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे महिलाएं: डा. ऋचा
‘संवेदना’ अभियान के तहत भुट्ठी में जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित


अमित शर्मा


कुल्लू। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने महिलाओं और किशोरियों से अपील की है कि वे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सेनेटरी नेपकिन का प्रयोग करें। मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए कुल्लू जिले में आरंभ किए गए ‘संवेदना’ अभियान के तहत वीरवार को लगघाटी के गांव भुट्ठी में आयोजित जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने यह अपील की। जिला प्रशासन और जिला रैडक्राॅस सोसाइटी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगघाटी के दूरदराज गांवों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि महीने के उन दिनों के दौरान महिलाएं अगर स्वच्छता का ध्यान रखें तथा सेनेटरी नेपकिन का प्रयोग करें तो वे कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में हाल ही में करवाए गए एक सर्वे के दौरान कुछ चैंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सर्वे के मुताबिक जिले में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नेपकिन का प्रयोग ही नहीं कर रही हैं, जोकि बहुत ही खतरनाक है। नेपकिन का प्रयोग न करने पर महिलाओं में संक्रमण की आशंका कई गुणा बढ़ जाती है। इस संक्रमण से महिलाओं व किशोरियों को बांझपन और गर्भाशय के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि संवेदना अभियान के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों के लिए जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मासिक धर्म स्वच्छता पर व्यापक जानकारी के साथ-साथ महिलाओं का मेडिकल चैकअप भी किया जाएगा तथा माहवारी के संबंध में उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था की जाएगी। आशा वर्करों और आंगनबाड़ी कर्मचारियों के माध्यम से भी सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
  डा. ऋचा ने कहा कि प्रयोग के बाद सेनेटरी नेपकिनों के सही निष्पादन पर भी विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए कुछ पंचायतों या महिला मंडलों को पारंपरिक तंदूर जैसे ईको-फ्रेंडली इंसीनरेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे नेपकिनों का सही निष्पादन सुनिश्चित होगा।  
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की कैंसर केयर यूनिट की प्रभारी डा. डेंचिन वांगमों और बीडीओ डा. जयवंती ठाकुर ने भी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्त्री रोगों और पोषण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान भूषण सिंह, चैपाड़सा की प्रधान विमला ठाकुर, डा. नम्रता विद्यार्थी, डा. रीमा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


पंजाब में पुराने थ्री व्हीलरो पर लगाया बैन

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 15 साल पुराने थ्री व्हीलरों पर लगाया बैन


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बुधवार को ऐसे तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, जो 15 साल या इससे अधिक पुराने हैं और जीवाश्म ईंधन से चलते हैं। इन वाहनों की जगह अब इलेक्ट्रिक या कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) इंजन वाले वाहन सड़कों पर उतरेंगे।
तंदरुस्त पंजाब मिशन के निदेशक के. एस. पन्नू ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में तिपहिया वाहन 15 साल से अधिक समय से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले ही अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में डीजल या पेट्रोल से चलने वाले नए तिपहिया वाहनों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पटियाला और बठिंडा जिलों में ऑटो पर प्रतिबंध चल रहा है। पंजाब के प्रमुख शहरों में सीएनजी आपूर्ति स्टेशन स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को पुराने ऑटो को हटाने के लिए पर्याप्त उपाय करने के लिए कहा गया है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...